Online Test

Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper in Hindi

Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र – Rajasthan BSTC की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper दिया गया है तो अगर आपने Rajasthan BSTC के लिए आवेदन किया है तो आप भी हमारी आज की इस पोस्ट से बहुत लाभ उठा सकते है और ऐसे ही प्रश्नों से सम्बन्धित हमने हमारी वेबसाइट पर पहले भी बहुत से मोक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट पेपर दिए है तो आप वहां से भी तैयारी कर सकते है अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

BSTC Previous Year Question Paper pdf Download

निर्देश (प्रश्न 1-3)—दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या को चुनिए

1. कालीन : फर्श : : परदा?
(A) नकाब
(B) आवरण
(C) लटकन
(D) खिड़की

Answer
खिड़की

2. U TS : EDC : : WVU : ?
(A) RPO
(B) SJM
(C) WXY
(D) XWV

Answer
XWV

3. 224 : 15 :: 624 : ?
(A) 35
(B) 22
(C) 34
(D) 25

Answer
25

विकल्पों में दी गई संख्याओं के चार समुच्चयों में से संख्याओं का वह समुच्चय चुनिए जिसके दिए गए समुच्चय (12, 20, 27) होने की अधिक संभावना है
(A) 9, 17, 27
(B) 12, 19, 26
(C) 15, 23, 30
(D) 17, 25, 30

Answer
15, 23, 30

दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता HINDUSTAN
(A) STAND
(B) DUST
(C) INDUS
(D) INDIA

Answer
INDIA

दिए गए समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चित्रों के स्थान पर प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्न का सही क्रम समूह चुनिए 15*15*12*2* 6
(A) ÷ + = x
(B) + ÷ = x
(C) ÷ – + =
(D) – + = x

Answer
– + = x

दिव्यांश का जन्मदिन रविवार 16 जुलाई को है। यदि शान का जन्म 1 अगस्त को हुआ था, तो उसी वर्ष शान का जन्मदिन सप्ताह में किस दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार

Answer
मंगलवार

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। SCALDING
(A) DICES
(B) SNAIL
(C) ALIGN
(D) CLANG

Answer
DICES

यदि OUTLINE को किसी कोड में QwVNKPG लिखा जाता है, तो MAN को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?
(A) FVQ
(B) RNE
(C) OCP
(D) RKX

Answer
OCP

यदि कोड भाषा में ‘+’का मतलब ‘x’ है, ‘-‘ का मतलब ‘+’ है, ‘x’ का मतलब ” है और ” का मतलब ” है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर क्या है? 50 + 3 125 x 5 – 25 = ?
(A) 31
(B) 17
(C) 150
(D) 55

Answer
150

‘A’ एक लड़का है। उसके पिता की आय ‘A’ की आयु से दोगुनी है और उसके दादाजी की आयु ‘A’ की आयु की तिगुनी है। यदि उन तीनों की आय का योग 144 है, तो ‘A’ के पिता की आयु क्या है?
(A) 50
(B) 48
(C) 52
(D) 46

Answer
48

श्याम उत्तर की ओर 7 किमी यात्रा करता है, फिर दायीं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह फिर दायीं ओर मुड़कर 7 किमी आगे जाता है। श्याम अपनी यात्रा के प्रारम्भिक स्थान से कितने किमी दूर है?
(A) 7 किमी
(B) 3 किमी
(C) 6 किमी
(D) 14 किमी

Answer
3 किमी

एक 4 इंच वाले ठोस धन के विपरीत फलकों के जोड़े लाल, हरे और काले रंग हुए हैं। इसे फिर एक इंच ब्लाकों (घनों) का काटा गया है।
(A) 8
(B) 16
(C) 24
(D) 32

Answer
24

यदि एक कूट भाषा में HOUSE लिखा जाता है। ABCDF और HOME लिखा जाता है। ABJF, तो उसी कूट भाषा में MOUSE किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) JBCDF
(B) JBCAF
(C) DBCFA
(D) JBCFC

Answer
JBCDF

यदि 26# 14 = 80; 5#3 = 16; 6#5 = 22; तो 14#5 = ? का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 38
(C) 4
(D) 9

Answer
38

एक आदमी के पास तीन थैलियाँ हैं। पहली थैली में 5, दूसरी थैली में 6 और तीसरी थैली में 4 अलग-अलग रंग के गुटके हैं। दो रंग ऐसे हैं, जो केवल पहली व दूसरी थैली में हैं और एक रंग ऐसा है, जो तीनों में शामिल है। तीनों थैलियों में मिलाकर कितने विभिन्न रंग हैं?
(A) 11
(B) 10
(C) 14
(D) 12

Answer
11

वर्ष 1992 में स्वतन्त्रता दिवस सोमवार को मनाया गया। वर्ष 1993 में यह किस दिन मनाया गया?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) शनिवार

Answer
मंगलवार

एक पंक्ति में A पीछे से 26वें स्थान पर है, जबकि B आगे से 16वें स्थान पर है। इन दोनों के बीचों-बीच है। यदि C से आगे 10 व्यक्ति और हों, तो उसका पीछे से कौन-सा स्थान है?
(A) 20वाँ
(B) 21वाँ
(C) 22वाँ
(D) 23वाँ

Answer
21वाँ

किसी विशिष्ट कोड भाषा में “DURING” को “GRUFOD” लिखा जाता है इस कोड भाषा में “PICKED” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) SAFFIIA
(B) TGFHHA
(C) SFFHHA
(D) SFHFHA

Answer
SFFHHA

निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? _n_p_no_m_ _p
(A) mmoopp
(B) mommpo
(C) mompon
(D) mompno

Answer
mompno

एक आदमी 10 किमी पश्चिम की ओर चलता है और फिर वह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़कर 20 किमी चलता है। उसके बाद वह फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। यदि उसके आरम्भिक बिन्दु को मूल बिन्दु माना जाए, तो अब वह किस दिशा की ओर है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Answer
उत्तर-पूर्व

एक महिला की ओर संकेत करते हुए अंजु कहती है, “वह मेरे भाई की माँ की बहन है,” वह महिला, अंजु से कैसे सम्बन्धित
(A) सास
(B) भांजी
(C) चाची/मौसी
(D) बहन

Answer
चाची/मौसी

निम्नलिखित में से कौन-सा कौशल शिक्षण कौशल का उदाहरण है?
(A) प्रश्न पूछना
(B) विन्यास प्रेरणा
(C) पुनर्बलन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

शिक्षण का वह प्रतिमान जिसके सर्वाधिक प्रयोग भाषा व व्याकरण शिक्षण हेतु उपयोगी है? शिक्षण अभिक्षमता
(A) आगमन प्रतिमान
(B) संप्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिमान
(C) पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
(D) विकासात्मक प्रतिमान

Answer
संप्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिमान

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button