Online Test

Railway Group D Gk Question In Hindi

railway group d gk question in hindi

Railway Recruitment Board द्वारा हर साल Group D की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे RRB Group D की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

मनुष्य में मेरुदंड में कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है.
• 12
• 13
• 31
• 33
Answer
31
येरूसलम किसका पवित्र शहर है
• यहूदियों
• साबुन
• मुस्लिमों
• इन सभी का
Answer
इन सभी का
एलमुनियम का अयस्क कौनसा है.
• लियोनाइट
• फेरस ऑक्साइड
• सीडेराइट
• बॉक्साइट
Answer
बॉक्साइट
पृथ्वी की तीन सकेंदरी परतो के ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है. सियाल उत्तर:- सीमा निफे इनमें से कोई नहीं
• सियाल
• निफे
• सीमा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सीमा
भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन सा है
• चमड़ा उद्योग
• हथकरघा उद्योग
• लकड़ी उद्योग
• चीनी उद्योग
Answer
हथकरघा उद्योग
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी
• औटोहान
• जेम्स चैडविक
• न्यूटन
• फैराडे
Answer
जेम्स चैडविक
सूफी संत मखदूम सरफुद्दीन मनेरी का संबंध किस संप्रदाय से है
• चिश्ती
• मदारी
• सुहरावर्दी
• फिरदौसी
Answer
फिरदौसी
देश का पहला हेल्थ मॉल कहां शुरू किया गया था.
• चंडीगढ़
• नई दिल्ली
• मुंबई
• अहमदाबाद
Answer
चंडीगढ़
विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है.
• भारत
• मलेशिया
• इंडोनेशिया
• थाइलैण्ड
Answer
थाइलैण्ड
दिल्ली में विजय घाट किसकी समाधि को कहते हैं.
• महात्मा गांधी
• राजेंद्र प्रसाद
• लाल बहादुर शास्त्री
• जवाहरलाल नेहरू
Answer
लाल बहादुर शास्त्री
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं.
• अपमार्जक
• स्नेहक
• विरंजक
• अपचायक
Answer
अपमार्जक
लेह किस नदी के तट पर है.
• झेलम
• चिनाब
• सिंध
• रावी
Answer
सिंध
मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है.
• 140-180 Mg%
• 180-200 Mg%
• 80-120 Mg%
• 120-140 Mg%
Answer
120-140 mg%
आदि शंकर जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म कहां हुआ था.
• कश्मीर में
• केरल में
• आंध्र प्रदेश में
• पश्चिम बंगाल में
Answer
केरल में
विश्व का सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है.
• हिमालय
• आल्पस
• एंडीज
• पामीर
Answer
एंडीज
स्फिग्मो-मैनोमीटर किसमें रक्तदाब को मापता है.
• शिराओं
• धमनियां
• आखों
• श्लेषक
Answer
आखों
किस देश को वनों का देश कहा जाता है.
• रूस
• सूरीनाम
• ब्राजील
• कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र
Answer
कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र
पंडित विश्व मोहन भट्ट किससे संबंधित है
• वायलिन
• वीणा
• तबला
• पखावज
Answer
वीणा
पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार कब किया.
• सन 1500
• सन 1508 में
• सन 1510 में
• सन 1512
Answer
सन 1510 में
समुद्र में स्नान के पश्चात हमें ठंड लगती है इसका कारण
• संवहन धाराएं है
• शरीर पर नमक का जमाव
• हमारे शरीर द्वारा जल का वाष्पन होता है
• थल व समुद्रिक तापों का अंतर
Answer
हमारे शरीर द्वारा जल का वाष्पन होता है
किस हवा को हिम भक्षणी के नाम से जाना जाता है.
• सिरोक्को
• खमसिन
• ब्लिजार्ड
• चिनूक
Answer
चिनूक
अमेरिका में व्यवसायिक पायलट लाइसेंस प्राप्त करने वाली भारतीय मूल की प्रथम महिला कौन है
• चन्द्रा बुधमत्ती
• प्रोतिमा
• रामश्री
• दीपा महेता
Answer
चन्द्रा बुधमत्ती
मधुशाला किसकी कृति है
• हरिवंश राय बच्चन
• जयशंकर प्रसाद
• महादेवी वर्मा
• सुमित्रानंदन पंत
Answer
हरिवंश राय बच्चन
अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में था
• जहांगीर
• अकबर
• शाहजहां
• बहादुरशाह
Answer
अकबर
अजंता की अप्सरा किस काल की उत्कृष्ट चित्रावली है.
• मौर्य काल
• कुषाण काल
• गुप्त काल
• सातवाहन काल
Answer
गुप्त काल

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button