आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहा जाता है लाइसोसोम आत्मघाती थैली लवक कहां पाए जाते हैं कोशिका के किन्हीं दो अंगो के नाम लिखिए जिसमें डीएनए पाया जाता है कोशिका का पावर हाउस किसे कहते हैं Atmahatya Ki Thaili Kya Hai
1 Answers
लाइसोसोम्स झिल्लियों से ढकी हुई छोटी थैलियां है। जिनमें एन्जाइम्स विद्यमान रहता है जो प्रोटीन तथा लिपिडज को तोड़ने में सक्षम है। लाइसोसोम्स में पाये जाने वाले एन्जाइम्स विघटनकारी होने के कारण विभिन्न पदार्थों का पाचन करते हैं. यहां तक कि कुछ एन्जाइम्स तो अपनी कोशिका के कोशिकांगों का ही पाचन कर देते है, जिससे स्वयं कोशिका ही नष्ट हो जाती है। इसी कारण से लाइसोसोम्स या लयनकाय को आत्महत्या का थैला (Suicide Bag) भी कहते हैं।