Samanya Gyan

Profit And Loss Shortcut Tricks In Hindi

Profit And Loss Shortcut Tricks In Hindi

लाभ और हानि शॉर्टकट ट्रिक्स हिंदी में – सभी कॉम्पीटिशन के एग्जाम के अन्दर शोर्ट ट्रिक बहुत जरुरी है क्योकि कॉम्पीटिशन एग्जाम में टाइम बहुत कम होता है और एक मैथ का प्रश्न के लिए 30 से 35 सेकंड मिलती है इसलिए यदि कोई भी Question पुरे  फार्मूला के साथ डिटेल्स से करे तो बहुत टाइम लगता है इसलिए दो क्शन के अन्दर जैसेः Math Reasoing बहुत ट्रिक चलती है और शोर्ट ट्रिक का सबसे बड़ा फायदा जो सवाल को करने में करीब 1 मिनट लगती है उसे 20 से 30 सेकंड किया जा सकता है और किसी भी कॉम्पीटिशन एग्जाम में 1 सेकंड की बहुत कीमत होती है इसलिए शोर्ट ट्रिक बहुत जरुरी है आज हम इस पोस्ट में लाभ हानि और बट्टा चैप्टर की कुछ  फार्मूला, शोर्ट ट्रिक बतायेंगे.

लाभ हानि और बट्टा: फार्मूला, शोर्ट ट्रिक

क्रय मूल्य Cost Price:) कोई भी वस्तु जिस मूल्य पर खरीदी जाती है तो उस मूल्य को उस वस्तु का लागत-मूल्य या क्रय-मूल्य कहते हैं।
विक्रय-मूल्य (Selling Price) कोई भी वस्तु जिस मूल्य पर बेची जाती है तो उस मूल्य को उस वस्तु का विक्रय-मूल्य कहते हैं।
लाभ(Profit) जब किसी वस्तु का विक्रय-मूल्य वस्तु के क्रय-मूल्य से अधिक होता है तो उस वस्तु पर लाभ होता है।
लाभ = विक्रय-मूल्य – क्रय-मूल्य
प्रतिशत लाभprofit-loss-f-h-11119.png
हानिः जब किसी वस्तु का क्रय-मूल्य, वस्तु के विक्रय-मूल्य से अधिक होता है तो उस वस्तु पर हानि होती है।
∴ हानि = क्रय-मूल्य – विक्रय-मूल्य
प्रतिशत हानिprofit-loss-f-h-11125.png
उदाहरण 1. यदि एक किताब का क्रय-मूल्य Rs 15 तथा विक्रय-मूल्य Rs 40 हो तो उस पर होने वाले लाभ और लाभ प्रतिशत की गणना करें।
हल: दिया हुआ हैः
क्रय-मूल्य = Rs 15
विक्रय-मूल्य = Rs 40
लाभ = विक्रय-मूल्य – क्रय-मूल्य = (40 – 15) = Rs 25
लाभ को लाभ प्रतिशत में व्यक्त करने पर,
लाभ प्रतिशत profit-loss-f-h-11132.png प्रतिशत
profit-loss-f-h-11139.png प्रतिशत = 166.7 प्रतिशत
उदाहरण 2. यदि एक किताब का क्रय-मूल्य Rs 150 तथा विक्रय-मूल्य Rs 137.50 हो तो उस पर होने वाली हानि और हानि प्रतिशत की गणना करें।
हल: यहाँ क्रय-मूल्य = Rs 150
विक्रय-मूल्य = Rs 137.50
∴ हानि = 150 – 137.50 = Rs 12.50
हानि प्रतिशत profit-loss-f-h-11151.png profit-loss-f-h-11145.png प्रतिशत
⇒ profit-loss-f-h-11157.png8.33 प्रतिशत

प्रश्नों को हल करने की संक्षिप्त विधियाँ

जब किसी वस्तु का क्रय-मूल्य और प्रतिशत लाभ दिया हो तब,
विक्रय-मूल्य = क्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11163.png
उदाहरण 3. एक कुर्सी को Rs 470 में खरीदा जाता है और 10 प्रतिशत के लाभ पर बेचा जाता है। कुर्सी का विक्रय-मूल्य ज्ञात कीजिए।
हल: दिया हुआ हैः
क्रय-मूल्य = Rs 470
और लाभ प्रतिशत = 10 प्रतिशत
∴ विक्रय-मूल्य = क्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11171.png
= 470 profit-loss-f-h-11184.png
profit-loss-f-h-11178.png = Rs 517
जब किसी वस्तु का क्रय-मूल्य और प्रतिशत हानि दिया हो तब,
विक्रय-मूल्य = क्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11191.png
उदाहरण 4. एक व्यक्ति ने एक मेज Rs 420 में खरीदी और उसे 15 प्रतिशत की हानि पर बेच दिया, तो मेज का विक्रय-मूल्य ज्ञात कीजिए।
हल: मेज का क्रय-मूल्य = Rs 420
हानि: = 15 प्रतिशत
∴ मेज का विक्रय-मूल्य = क्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11198.png
= 420 profit-loss-f-h-11204.png
= Rs 357
जब किसी वस्तु का विक्रय-मूल्य और प्रतिशत लाभ दिया गया हो तब,
क्रय-मूल्य = विक्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11217.png
उदाहरण 5. एक कुर्सी को Rs 517 में बेचने पर 10 प्रतिशत का लाभ होता है। बताइये कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना होगा?
हल: क्रय-मूल्य = विक्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11223.png
= 517 × profit-loss-f-h-11229.png = Rs 470
जब कोई दुकानदार अपने माल को क्रय-मूल्य पर बेचने का दावा करता हो किन्तु वह माप के दौरान कम वाट का प्रयोग करता हो तब, उसका प्रतिशत लाभ
profit-loss-f-h-11235.png
उदाहरण 6. एक दुकानदार प्रति किलोग्राम चावल को क्रय-मूल्य पर बेचता है किन्तु वह एक किलोग्राम वाट के स्थान पर इससे कम वाट का प्रयोग करता है। इससे दुकानदार को 100/8 प्रतिशत का लाभ होता है। वह एक किलोग्राम की जगह कितने ग्राम वाट का प्रयोग करता है?
हल: लाभ प्रतिशत
profit-loss-f-h-11241.png
profit-loss-f-h-11253.pngprofit-loss-f-h-11247.png
अतः वाट में कमी = 0.11 किग्रा = 111.11 ग्राम
दुकानदार द्वारा प्रयोग किया गया वाट का मान
= 1000 – 111.11 = 888.89 ग्राम
जब किसी वस्तु का विक्रय-मूल्य और प्रतिशत हानि दी गई हो तब,
क्रय-मूल्य = विक्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11268.png
उदाहरण 7. राम ने एक घड़ी Rs 376 में बेची। यदि उसे 6 प्रतिशत की हानि हुई हो तो घड़ी का क्रय-मूल्य ज्ञात करें।
हल: क्रय-मूल्य = विक्रय-मूल्य profit-loss-f-h-11278.png
= 376 × profit-loss-f-h-11284.png = Rs 400
जब दो वस्तुएँ एक ही मूल्य पर बेची जाएँ, एक वस्तु पर निश्चित प्रतिशत लाभ तथा दूसरी वस्तु पर उतने ही प्रतिशत हानि हो तो उस स्थिति में हमेशा हानि होगी। अर्थात्, प्रतिशत हानि
profit-loss-f-h-11293.png
उदाहरण 8. एक व्यक्ति अपने दो मकानों में से प्रत्येक को Rs 2365000 में बेचता है, एक मकान पर उसे 6 प्रतिशत लाभ तथा दूसरे पर उसे 6 प्रतिशत हानि होती है, पूरे लेन-देन में उसे क्या मिलता है?
हल: ऐसे प्रश्नों में सदैव हानि होती है, विक्रय-मूल्य कुछ भी हो।
हानि प्रतिशत = profit-loss-f-h-11305.png profit-loss-f-h-11299.png
= (0.6) ² प्रतिशत = 0.36 प्रतिशत

स्मरणीय सूत्र (Formulas)

लाभ = profit-loss-f-h-11311.png
हानि = profit-loss-f-h-11317.png
विक्रय-मूल्य = profit-loss-f-h-11324.png × क्रय-मूल्य
विक्रय-मूल्य = profit-loss-f-h-11331.png × क्रय-मूल्य
क्रय-मूल्य = profit-loss-f-h-11338.png
क्रय-मूल्य = profit-loss-f-h-11344.png

जब माल क्रमिक तौर से गुजर रहा है

जब दो क्रमिक लाभ a% और b% होता हो, तो परिणामी लाभ होगा,
profit-loss-f-h-11351.png
जब किसी सौदे में a% लाभ और b% की हानि होती हो, तो परिणामी लाभ या हानि प्रतिशत
profit-loss-f-h-11357.png
क्रमशः धनात्मक या ऋणात्मक चिह्न के अनुसार होगा।

जब क्रय-मूल्य और विक्रय-मूल्य में समान राशि (A) की कटौती की जाए और लाभ में वृद्धि हो, तब क्रय-मूल्य
profit-loss-f-h-11364.png

उदाहरण 9. एक टेबल को 20 प्रतिशत लाभ पर बेचा गया। यदि क्रय-मूल्य और विक्रय-मूल्य Rs 200 कम होता तो लाभ 8 प्रतिशत ज्यादा होता। क्रय-मूल्य ज्ञात करें।
हल: सूत्र द्वारा,
क्रय-मूल्य = Rsprofit-loss-f-h-11377.png
= Rs 28 × 25 = Rs 700.
यदि वस्तु x का क्रय-मूल्य, वस्तु x के विक्रय-मूल्य के बराबर हो तब लाभ/हानि प्रतिशत क्रमशः धनात्मक या ऋणात्मक चिह्न के अनुसार होगा,
profit-loss-f-h-11383.png
उदाहरण 10. यदि 15 टेबल का क्रय-मूल्य, 20 टेबल के विक्रय-मूूल्य के बराबर हो तो हानि प्रतिशत ज्ञात करें।
हल: सूत्र के द्वारा, लाभ/हानि प्रतिशत
profit-loss-f-h-11389.png = -25% हानि, [चूँकि यह ऋणात्मक है।]

बट्टा (Discount)

किसी वस्तु के अंकित मूल्य में दी गई छूट, बट्टा कहलाता है।
जब बट्टा नहीं दिया गया हो तो ‘विक्रय-मूल्य’ और ‘अंकित मूल्य’ बराबर होता है।
बट्टा = अंकित मूल्य × बट्टा की दर
विक्रय-मूल्य = अंकित मूल्य – बट्टा
बट्टाprofit-loss-f-h-11395.png

उदाहरण 11. किसी वस्तु के क्रय-मूल्य में कितना प्रतिशत जोड़ा जाए जिससे 10% का बट्टा देने के बाद अंकित मूल्य पर 20% लाभ हो।
हल:  माना क्रय-मूल्य = Rs 100, तब विक्रय-मूल्य = Rs 120
फिर, माना अंकित मूल्य Rs X है, तब
x का 90% = 120
⇒ profit-loss-f-h-11404.png
∴ अंकित मूल्य Rs profit-loss-f-h-11411.png होना चाहिए।
या अंकित मूल्य, क्रय-मूल्य से profit-loss-f-h-11417.png ज्यादा होगा

यदि X वस्तु के क्रय पर Y वस्तु मुफ्त में दी जाती हो यानी X के मूल्य पर (X + Y) वस्तु बेचा जाता है, तो बट्टा प्रतिशत = profit-loss-f-h-11425.png × 100.

क्रमिक बट्टा

क्रमिक बट्टा में, अंकित मूल्य में से प्रथम बट्टा को घटाया जाता है जिससे प्रथम बट्टा के बाद कुल मूल्य प्राप्त होता है। अब इस मूल्य को अंकित मूल्य मानकर द्वितीय बट्टा की गणना की जाती है और इसे अंकित मूल्य में घटाया जाता है जिससे द्वितीय बट्टा के बाद कुल मूल्य प्राप्त होता है। इस तरह से हमें मुख्य रूप से कुल विक्रय-मूल्य प्राप्त होता है।
यदि क्रमिक बट्टा a% और b% हो, तो प्रभावी बट्टा profit-loss-f-h-11431.png होगा।

उदाहरण 12. उस एकल बट्टे को ज्ञात करें जो क्रमिक बट्टे 15% और 20% के समतुल्य है?
हल: सूत्र द्वारा,
एकल बट्टाprofit-loss-f-h-11447.png
profit-loss-f-h-11441.png = 32%
यदि किसी वस्तु का अंकित मूल्य दिया गया हो और इस पर बट्टा क्रमशः d₁ और d₂ हो तो,
अंतिम मूल्य = अंकित मूल्य profit-loss-f-h-11453.png
उदाहरण 13. किसी वस्तु का अंकित मूल्य Rs 65 है। एक ग्राहक इस वस्तु को Rs 56.16 में खरीदता है क्योंकि इस पर उसे दो क्रमिक बट्टा मिलता है जिसमें से प्रथम बट्टा 10% है। दुकानदार द्वारा दिया गया दूसरे बट्टे की दर क्या है?
हल: पहले बट्टे के बाद वस्तु का मूल्य
65 – 6.5 = Rs 58.5
अतः, दूसरा बट्टा
profit-loss-f-h-11460.png

हमने इस पोस्ट में लाभ और हानि फार्मूले लाभ और हानि के सवाल pdf लाभ हानि प्रश्न उत्तर लाभ हानि से संबंधित प्रश्न लाभ हानि के सवाल pdf profit and loss shortcut tricks pdf profit and loss tricks in hindi profit and loss formula and tricks profit and loss formula pdf profit and loss formulas and examples discount percentage formula marked price profit formula math discount formula in hindi लाभ हानि के प्रश्न pdf क्रय मूल्य विक्रय मूल्य से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण संख्याएं: फार्मूला, ट्रिक, उदहारण दिए है   जो सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के मैथ सेक्शन में बहुत काम आती है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button