School

Physics Objective Question In Hindi For Class 10

physics objective question in hindi For class 10

कक्षा 10 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जो विद्यार्थी कक्षा 10 में पढाई कर रहे हैं वो हमारे इस पोस्ट से भौतिक विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी  कक्षा 10 भौतिक विज्ञान विषय के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में कक्षा 10 भौतिक विज्ञान विषय के प्रश्न उत्तर सरल एवं सहज रूप में उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.

1.अवतल लेन्स हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं?
(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(B) आभासी प्रतिबिम्ब
(C) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब
(D) लेन्स की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब

Answer
आभासी प्रतिबिम्ब
2.उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है, क्योंकि :
(A) उसकी तिर्यक् आँखें होती हैं b) उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं
(C) उसकी आँखों में प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रकाश के बल्ब होते हैं
(D) वह अवश्रव्य ध्वनि पैदा करता है

Answer
उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं
3.प्रकाश तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं क्योंकि उन्हें
(A) परावर्तित किया जा सकता है
(B) अपवर्तित किया जा सकता है
(C) विवर्तित किया जा सकता है
(D) ध्रुवित किया जा सकता है

Answer
ध्रुवित किया जा सकता है
4.फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से होते हैं?
(A) लाल, नीला, पीला
(B) लाल, पीला, हरा
(C) लाल, नीला, हरा
(D) नीला, पीला, हरा

Answer
लाल, नीला, पीला
5.सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है:
(A) कार्निया
(B) एक्विअस ह्यूमर
(C) लेन्स
(D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

Answer
लेन्स
6.दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किसके पीछे का सिद्धांत है?
(A) दूरबीन
(B) सिनेमा
(C) परिदर्शी
(D) कैमरा

Answer
सिनेमा
7.’दीर्घ दृष्टि’ को निम्नलिखित में से किसके प्रयोग द्वारा ठीक किया जा सकता है ?
(A) द्विफोकसी लेन्सों द्वारा
(B) बेलनाकार लेन्सों द्वारा
(C) अवतल लेन्सों द्वारा
(D) उत्तल लेन्सों द्वारा

Answer
उत्तल लेन्सों द्वारा
8.परिदर्शी (पेरिस्कोप) किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) अपवर्तन
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
9.वाहन-चालन हेतु पार्श्व दृश्य दर्पण होता है
(A) साधारण
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) प्रतिलोमित

Answer
उत्तल
10.एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है?
(A) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(B) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(C) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक
(D) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक

Answer
ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
11.निम्नलिखित में से किन तरगों को निर्वात के माध्यम से संचरित नहीं किया जा सकता है?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) ऊष्मा तरंगें
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

Answer
ध्वनि तरंगें
12.प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मापक है?
(A) चाल
(B) वेग
(C) दूरी
(D) समय

Answer
दूरी
13.जब किसी दर्पण से कोई प्रकाश तरंग परावर्तित होती है, तब परिवर्तन होता है :
(A) उसकी आवृति में
(B) उसके आयाम में
(C) उसके तरंगदैर्ध्य में
(D) उसके वेग में

Answer
उसके आयाम में
14.प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है?
(A) कांच से जल
(B) जल से कांच
(C) वायु से जल
(D) वायु से कांच

Answer
कांच से जल
15.हीरे की चमक का कारण है
(A) प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) प्रकाश का व्यतिकरण
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का अपवर्तन

Answer
प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
16.निम्नलिखित में से क्या न्यूटन के रंग चक्रिका परीक्षण की कार्य प्रणाली के लिए उत्तरदायी है?
(A) विशुद्ध स्पेक्ट्रम के निर्माण
(B) अशद्ध स्पेक्ट्रम के निर्माण
(C) दृष्टि के स्थायित्व
(D) पूरक रंग के सिद्धांत

Answer
दृष्टि के स्थायित्व
17.चंद्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय, आकाश दिखाई देगा
(A) हल्का पीला
(B) नीला
(C) नारंगी
(D) काला

Answer
काला
18.वह पिंड, जो ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है, निम्नलिखित में से कौन-सा गुण वाला भी होता है?
(A) अच्छा परावर्तक
(B) पूर्वानुमान संभव नहीं
(C) अच्छा विकिरक
(D) बुरा विकिरक

Answer
अच्छा विकिरक
19.पानी में हवा का बुलबुला व्यवहार करता है :
(A) उत्तल लेंस की भाँति
(B) अवतल लेंस की भाँति
(C) उत्तल दर्पण की भाँति
(D) अवतल दर्पण की भाँति

Answer
अवतल लेंस की भाँति
20.वर्णान्ध व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अन्तर नहीं कर सकते हैं ?
(A) पीला और सफेद
(B) हरा और नीला
(C) लाल और हरा
(D) काला और पीला

Answer
लाल और हरा
21.कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो :
(A) काला और खुरदरा
(B) काला और मसृण
(C) सफ़ेद और खुरदरा
(D) सफ़ेद और मसृण

Answer
काला और खुरदरा
22.प्रतिदीप्ति नलिका (ट्यूब) में प्रारम्भ में उत्पन्न विकिरण होता है
(A) अवरक्त
(B) पराबैंगनी
(C) सूक्ष्मतरंगे
(D) एक्स-किरणें

Answer
पराबैंगनी
23.आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है?
(A) समतल-अवतल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

Answer
उत्तल लेंस
24.टेलीविजन पर बिम्ब आकृति की तीक्ष्णता को कहा जाता है
(A) स्पष्टता (क्लेरिटी)
(B) रंग (कलर)
(C) वियोजन (रिजोलूशन)
(D) ग्राफिक्स

Answer
वियोजन (रिजोलूशन)
25.अधिक जैविक क्षति किससे होती है?
(A) एक्स किरणे/एक्सरे
(B) गामा किरणें
(C) बीटा किरणें
(D) अल्फा किरणें

Answer
गामा किरणें
26.एक्स-रे क्षेत्र स्थित है
(A) पराबैंगनी और दृश्य क्षेत्र के बीच
(B) दृश्य और अवरक्त क्षेत्र के बीच
(C) गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच
(D) लघु रेडियो तरंगों और दीर्घ रेडियो तरंगों के बीच

Answer
गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच
27.हजामत का शीशा कौन-सा है?
(A) कॉनवेक्स (उत्तल)
(B) कॉन्केव (अवतल)
(C) प्लेन (समतल)
(D) पैराबॉलिक (परवलयी)

Answer
कॉन्केव (अवतल)
28.संबंधित माध्य युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण पर सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) समग्र आंतरिक परावर्तन

Answer
समग्र आंतरिक परावर्तन
29.ई.एन.टी. डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हेड-मिरर किस प्रकार का होता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) समतल-उत्तल

Answer
अवतल
30.फोटॉन की कण बनने की प्रकृति निम्नलिखित में से किस पर टिकी होती
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(D) व्यतिकरण

Answer
प्रकाश वैद्युत प्रभाव
31.प्रकाशिक रूप से समतल पृष्ठ निम्नलिखित में से किस रूप में प्रकाश किरण पुंज को परावर्तित करता है?
(A) एक ही दिशा में समानान्तर किरणपुंज के रूप में
(B) सभी दिशाओं में विसरित किरणपुंज के रूप में
(C) सभी दिशाओं में समानान्तर किरणपुंज के रूप में
(D) एक ही दिशा में विसरित किरणपुंज के रूप में

Answer
सभी दिशाओं में विसरित किरणपुंज के रूप में
32.जब कोलाइडी विलयन से प्रकाश का प्रबल किरण पुंज गुजारा जाए, तो प्रकाश
(A) छितरा जाएगा।
(B) उसी रूप में पार कर जाएगा।
(C) अवशोषित हो जाएगा।
(D) परावर्तित हो जाएगा।

Answer
छितरा जाएगा।
33.ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
(A) केवल निम्न तरंगदैर्ध्य
(B) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्ध्य
(C) केवल उच्च तरंगदैर्ध्य
(D) सभी तरंगदैर्ध्य

Answer
सभी तरंगदैर्ध्य
34.जब किसी तालाब के शान्त जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठाने वाली लहरें होती हैं :
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(D) लहरें पैदा नहीं होती

Answer
अनुप्रस्थ
35.दूरदर्शन (टी.वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं :
(A) आयाम माडुलित
(B) आवृति माडुलित
(C) अमाडुलित
(D) वेग माडुलित

Answer
आवृति माडुलित
36.परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा:
(A) आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती
(B) आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है
(C) आपतन कोण के बढ़ने के साथ घटती है
(D) आपतन कोण 45° के बराबर होने पर अधिकतम हो जाती है

Answer
आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है
37.एक साधारण सूक्ष्मदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक, ह्रासित तथा प्रतिलोमित
(B) वास्ताविक, आवर्धित तथा प्रतिलोमित
(C) आभासी, आवर्धित तथा उर्ध्वशीर्षी
(D) आभासी, ह्रासित तथा उर्ध्वशीर्षी

Answer
आभासी, आवर्धित तथा उर्ध्वशीर्षी
38.जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं परंतु न्यूनताप नहीं, वे कहलाते हैं
(A) अतिचालक
(B) धात्विक चालक
(C) अर्धचालक
(D) विद्युत-रोधी

Answer
अर्धचालक
39.सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है। हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा दिखाई देगा?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला

Answer
काला
40.दर्पण के पीछे के पृष्ठ पर निम्नलिखित में से किसकी पतली परत लेपित होती है ?
(A) पारद
(B) सिल्वर
(C) रेड ऑक्साइड
(D) सिल्वर नाइट्रेट

Answer
सिल्वर
41.प्रकाश के विद्युत-चुंबकीय स्वरूप की खोज किसने की?
(A) स्नेल
(B) न्यूटन
(C) मैक्सवेल
(D) यंग

Answer
मैक्सवेल
42.किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है?
(A) पदार्थ की चमक
(B) फोटोग्राफर के कौशल
(C) पदार्थ की निकटता
(D) पदार्थ का आकार

Answer
पदार्थ की चमक
43.सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है?
(A) 8 घंटे बीस सेकण्ड
(B) 8 मिनट बीस सेकण्ड
(C) 8 सेकण्ड
(D) 20 सेकण्ड

Answer
8 मिनट बीस सेकण्ड
44.निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है?
(A) X-किरणें
(B) D-किरणें
(C) J-किरणें
(D) E-किरणें

Answer
J-किरणें
45.तार केबिलों के स्थान पर प्रकाशिक तन्तुओं (ऑप्टिक फाइबर) का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(A) वे प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं
(B) वे चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नहीं करते हैं
(C) उन्हें वर्धन की आवश्यकता नहीं होती है
(D) वे अधिक सस्ते (किफायती) होते हैं

Answer
वे प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं
46.वह गुण कौन-सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता है, पर ध्वनि-तरंग में नहीं दिखता?
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) व्यतिकरण

Answer
ध्रुवण
47.रात में तथा कुहासे और कुहरे में फोटोग्राफी करना निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए सम्भव है ?
(A) पराबैंगनी विकिरण
(B) अवरक्त विकिरण
(C) सूक्ष्मतरंगी विकिरण
(D) गामा विकिरण

Answer
अवरक्त विकिरण
48.प्रकाश तरंगें हैं
(A) वैद्युत तरंगें
(B) चुंबकीय तरंगें
(C) विद्युतचुंबकीय तरंगें
(D) स्थिर वैद्युत तरंगें

Answer
विद्युतचुंबकीय तरंगें
49.मोटरकारों में हेडलाइट की चौंध को हटाने के लिए
(A) पतली परतें (फिल्में) प्रयुक्त की जाती हैं
(B) फिल्टर (निस्तंदक) प्रयुक्त किए जाते हैं
(C) पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
(D) काँच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं

Answer
पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
50.सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखना खतरनाक होता है,क्योंकि
(A) सूर्य से निकलने वाली अवरक्त विकिरणें हमारे दृष्टिपटल को जला देती हैं
(B) सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी विकिरणें हमारे दृष्टिपटल को जला देती हैं
(C) सूर्य से निकलने वाली सभी प्रकार की विकरणों से आँखों में रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है
(D) सूर्य ग्रहण के दौरान अधिक संख्या में अंतरिक्ष किरणें आँखों तक पहुँचती हैं

Answer
सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी विकिरणें हमारे दृष्टिपटल को जला देती हैं

इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान कक्षा 10 ,भौतिक विज्ञान में 10 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल ,10th physics objective question in hindi pdf ,physics in hindi physics question in hindi pdf, physics question in hindi pdf download, 10th class physics objective questions in hindi,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 10th से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

  1. Thank you sir aapke website pr visit krke boht khusi hui kyunki jo mujhe chahiye tha wo mujhe yha mil gya thanks a lot for providing notes sir aasha krta hu ki aap aage bhi aesi hi notes provide krte rhe jai hind jai bharat😍😍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button