Online Test

Online RPF Constable Exam Practice Test In Hindi

निम्न में से एक बरसाती नदी है?
• गंगा
• व्यास
• महानदी
• ब्रह्मपुत्र
Answer
व्यास
A और B एक कार्य को 15 दिन में कर सकते हैं वह B और C उसी कार्य को 10 दिन में करतें और A और C उसी कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं. उस कार्य को A , B और C मिलकर कितने दिन में करेंगे
• 4 दिन
• 5 दिन
• 8 दिन
• 9 दिन
Answer
8 दिन
भारत में निम्नलिखित में से कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है
• आर बी आई
• IDBI
• सेबी
• आईआरडीए
Answer
आईआरडीए
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करने में भागफल क्रमशः 2, 3, 5 है यदि अंतिम भाज्यक 45 है. तो छोटी संख्या क्या होगी
• 650
• 675
• 725
• इनमें से कोई नहीं
Answer
675
निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था
• जहांगीर
• बलबन
• औरंगजेब
• अकबर
Answer
अकबर
निम्न में से कौन सा ऐप उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है
• भरतनाट्यम
• कुचिपुड़ी
• कथकली
• कत्थक
Answer
कत्थक
सरकारी नौकरियों के लिए अवसर की समानता की गारंटी संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रदान करता है?
• अनुच्छेद 14
• अनुच्छेद 16
• अनुच्छेद 19
• अनुच्छेद 22
Answer
अनुच्छेद 16
कोंकण रेलवे जोड़ती है-
• रोहा – मंगलूरु को
• गोवा – मंगलूरु को
• कन्याकुमारी – मंगलूरु को
• कन्याकुमारी – मुम्बई को
Answer
रोहा – मंगलूरु को
मृदा का प्रयोग किए बिना भी पौधों को उगाया जाता है
• आसुत जल में
• लवण के घोल में
• शर्करा के घोल में
• पोषक घोल में
Answer
पोषक घोल में
एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या की महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है मेरठ पहुंचने पर बस से 10 पुरुष तथा 5 महिलाएं उतर जाती है बस में पुरुषों तथा महिलाओं की संख्या बराबर है प्रारंभ में दिल्ली से कुल कितने यात्री सवार हुए थे
• 36
• 45
• 15
• 30
Answer
45
निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है?
• सीसा
• ताँबा
• जिंक
• आयोडीन
Answer
सीसा
संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-
• WAN
• LAN
• VAN
• MAN
Answer
WAN
उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायधीश (मुख्य न्यायधीश को छोड़कर) हैं?
• 25
• 26
• 30
• 31
Answer
30
विशाल साम्राज्य हिंदुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है
• मौर्य
• मुगल
• गुप्त
• चोलो
Answer
गुप्त
शैवाल विज्ञान अध्ययन है
• शैवाल
• लाइकेन
• कवक
• जीवाणु
Answer
शैवाल
मानव शरीर के किस अंग से इंसुलिन का क्या होता है
• अग्नाशय
• गुर्दे
• ब्लेंडर
• यकृत
Answer
अग्नाशय
एक कार 72 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है 27 सेकंड में कितनी दूरी तय करेगी
• 540 मी
• 486 मी
• 432 मी
• 405 मी
Answer
540 मी
क्षेत्रीय रेलवे एवं उनके मुख्यालय की सूची में से किसका मिलान सही नहीं है?
• पूर्व रेलवे – कोलकाता
• पूर्व-मध्य रेलवे – हाजीपुर
• उत्तर रेलवे – नई दिल्ली
• मध्य रेलवे – इलाहाबाद
Answer
मध्य रेलवे – इलाहाबाद
क्रमशः क्रमशः 6 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर आंतरिक और बाह्य व्यास के एक खोखले गोलक को पिघलाकर 5 सेंटीमीटर व्यास का लंब वृत्तीय शंकु बनाया जाता है शंकु की ऊंचाई कितनी होगी
• 22.5 सेमी
• 23.5 सेमी
• 24.5 सेमी
• 25.5 सेमी
Answer
22.5 सेमी
निम्नलिखित में से कौन भारत की संसद का भाग नहीं है?
• राज्यसभा
• लोकसभा
• महान्यायवादी
• राष्ट्रपति
Answer
महान्यायवादी
महामंदी के कारण परिणाम स्वरुप आर्थिक प्रति लंबी के लिए नई व्यवस्था घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी
• J . F केनेडी
• बेंजामिन फ्रैंकलिन
• अब्राहम लिंकन
• रूजवेल्ट
Answer
रूजवेल्ट
लेजर शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था
• विलियम फ्रिज ग्रीन
• डेविड हसी
• गार्डन गोल्ड
• माइकल
Answer
गार्डन गोल्ड
रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे के सामने से 20 सेकंड में गुजरती है और 250 लम्बे प्लेटफार्म 39 सेकंड में गुजरती है रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात करें
• 400 मीटर
• 200 मीटर
• 250 मीटर
• 300 मीटर
Answer
250 मीटर
संसद द्वारा भारत के राष्ट्रपति का महाभियोग कब चलाया जा सकता है
• यदि वह किसी विवेदक पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हैं
• यदि वह रोग ग्रस्त हो
• यदि उस पर संहिता के उल्लंघन का आरोप हो
• यदि प्रधानमंत्री के राय ना दें
Answer
यदि उस पर संहिता के उल्लंघन का आरोप हो
‘टॉमाहॉक’ क्या है?
• मिसाइल
• रोबोट
• युद्धपोत
• खनिज
Answer
मिसाइल

आरपीएफ कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए उसकी तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी इस पोस्ट में online rpf constable test in hindi rpf constable online set practice in hindi online test for rpf constable in hindi online test rpf constable in hindi online test in hindi rpf constable से संबंधित काफी महत्वपूर्ण टेस्ट किया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो या इसके बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछे और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button