Samanya Gyan

NEET नीट क्या होता है

NEET नीट क्या होता है

हम सभी आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए हम अपनी पसंद के क्षेत्र को चूनते हैं ताकि हम अपने पसंद का कैरियर बना सके इसके लिए हमें जमकर पढ़ाई करनी पड़ती है ताकि हमारे अच्छे अंक प्राप्त हो और हम आगे बढ़ सके आगे बढ़ कर कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई लेखक बनना चाहता है कोई मैकेनिक बनना चाहता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कुछ तो कोई कुछ बनने के बारे में सोचता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो आप में से बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे और उसके लिए कौनसा process (प्रक्रिया) follow किया जाता है यह जानना चाहते होंगे तो इसी लिए आज हम आप से शेयर करेगे की डॉक्टर बनने के लिए आपको क्या – क्या करना पडेगा यानी NEET की परीक्षा से कैसे आप डॉक्टर बन सकते है

NEET क्या है

NEET की फुल फॉर्म होती है National Eligibility cum Entrance Test और ये भारत में मेडिकल शिक्षा से जुड़े Courses (पाठ्यक्रम) MBBS और BDS में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम एक Qualify (योग्य) Entrance Test (प्रवेश परीक्षा) इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को इन Courses (पाठ्यक्रम) में Admission (प्रवेश) मिल जाता है NTA (National Testing Agency) NEET की परीक्षा को आयोजित करती है और NEET की परीक्षा दो स्तर (Level) पर होती है UG और PG NEET UG स्तर (Level) में MBBS और BDS जैसे मेडिकल Courses (पाठ्यक्रम) के लिए Entrance Test होता है जबकि NEET PG स्तर (Level) में M.S. और M.D. जैसे मेडिकल Courses (पाठ्यक्रम) के लिए Entrance Test होता है.

यह परीक्षा हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज Admission (प्रवेश) के लिए आयोजित किया जाता है
अब आपके लिए यह जाना भी जरूरी है कि NEET की जरूरत क्यों पड़ी इससे पहले भी मेडिकल Courses में एडमिशन के लिए Entrance Test टेस्ट हुआ करते थे तो इसका जवाब यह है कि NEET से पहले भारत में मेडिकल Courses में एडमिशन लेने के लिए अलग – अलग 90 परीक्षा हुआ करती थी इनमें से AIPMT, CBSE (Central Board of Secondary Education) के द्वारा Entrance Test करवाया जाता था और हर राज्य में भी अलग-अलग मेडिकल Entrance Test करवाता था तो इस स्थिति में हर उम्मीदवार को लगभग 7 से 8 Entrance Test देने पड़ते थे.

इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों ना केवल बहुत पढना पड़ता था बल्कि हर परीक्षा के साथ एप्लीकेशन फीस और Entrance Test में appear होने के लिए बहुत ज्यादा खर्चा हुआ करता था तो इसलिए उम्मीदवारों को इन सभी खर्चों और समय खर्च से बचाने के लिए NEET की परीक्षा लायी गयी तो अलग-अलग परीक्षा को पास करने के लिए और अलग-अलग सलेबस को पूरा करने के लिए तनाव को भी NEET की परीक्षा से दूर कर दिया है क्योंकि अब मेडिकल Courses में एडमिशन लेने के लिए एक परीक्षा यानी कि NEET को ही पास करने की जरूरत है तो इस प्रकार से NEET ने AIPMT और राज्य स्तर CET जैसे Delhi – PMT, MHCET, R-PMT, WBJEE, EAMCET को बदल दिया है

NEET से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

NEET (UG) – 2019, 5 मई 2019 को और 5 जून 2019 को इसका परिणाम घोषित कर दिया NEET एक सिंगल स्टेज परीक्षा है और ये ऑफलाइन होता है आने वाले सालो में ये परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन ये अभी तक तय नहीं है और लगभग आगे आने वाले समय में यह परीक्षा एक बार होने की बजाय दो बार हो सकती हैं और यह परीक्षा 3 घंटे की होती है और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं और नेगेटिव मार्किंग भी होती है इस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास 12वीं में आपके पास Physics, Chemistry और Biology/Bio – Technology विषय होने चाहिए और इस परीक्षा में Physics, Chemistry और Biology (Botany, Zoology) विषय के प्रश्न शामिल होते है.

NEET में Appear होने के लिए Math होना जरुरी नहीं होता है इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम स कम 17 साल होनी चाहिए जबकि इस परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है इस परीक्षा में Appear होने के लिए Unreserved Category के उम्मीदवारो के 12वीं में Physics, Chemistry और Biology/Bio – Technology विषय में मिनिमम अंक 50% होना बहुत जरुरी है जबकि OBC, SC और ST उम्मीदवार के लिए ये 40% है इस परिक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार कितने भी Attempt ले सकता है उम्मीदवार का भारतीय होना बहुत जरुरी है.

नीट एग्जाम सिलेबस

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने निम्नांकित राष्ट्रीय योग्यता योग्यता परीक्षा के लिए सिलेबस का अनुसरण एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया है, जो देश के विभिन्न राज्य सिलेबियों की समीक्षा के बाद देश भर में सीबीएसई, एनसीईआरटी और सीओबीएसई द्वारा जारी किए गए हैं। यह चिकित्सा शिक्षा में विभिन्न क्षेत्रों की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए देश में एकरूपता स्थापित करने के लिए है।

PHYSICS

S. No. CLASS XI CLASS XII
1. Physical world and measurement Electrostatics
2. Kinematics Current Electricity
3. Laws of Motion Magnetic Effects of Current and Magnetism
4. Work, Energy and Power Electromagnetic Induction and Alternating Currents
5. Motion of System of Particles and Rigid Body Electromagnetic Waves
6. Gravitation Optics
7. Properties of Bulk Matter Dual Nature of Matter and Radiation
8. Thermodynamics Atoms and Nuclei
9. Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory Electronic Devices
10. Oscillations and Waves

CHEMISTRY

S. No. CLASS XI CLASS XII
1. Some Basic Concepts of Chemistry Solid State
2. Structure of Atom Solutions
3. Classification of Elements and Periodicity in

Properties

Electro chemistry
4. Chemical Bonding and Molecular Structure Chemical Kinetics
5. States of Matter: Gases and Liquids Surface Chemistry
6. Thermodynamics General Principles and Processes of Isolation of Elements
7. Equilibrium p- Block Elements
8. Redox Reactions d and f Block Elements
9. Hydrogen Coordination Compounds
10. s-Block Element (Alkali and Alkaline earth

metals)

Haloalkanes and Haloarenes
11. Some p-Block Elements Alcohols, Phenols and Ethers
12. Organic Chemistry- Some Basic Principles and

Techniques

Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
13. Hydrocarbons Organic Compounds Containing Nitrogen
14. Environmental Chemistry Biomolecules
15. Polymers
16. Chemistry in Everyday Life

BIOLOGY

S. No. CLASS XI CLASS XII
1. Diversity in Living World Reproduction
2. Structural Organisation in Animals and Plants Genetics and Evolution
3. Cell Structure and Function Biology and Human Welfare
4. Plant Physiology Biotechnology and Its Applications
5. Human physiology Ecology and environment

तो यदि आप भी डॉक्टर बनाते हैं तो अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करे और इस परीक्षा के लिए आपको 12वीं की परीक्षा को भी अच्छे देना होगा ताकि उसमें भी आपके अच्छे नंबर आए तो अभी से लग जाए अपनी NEET की परीक्षा की तैयारी में और अभी से लगने का मतलब यह नहीं है की आप अपने आप को एक कमरे में बंद करके रात और दिन लगे रहे तो ऐसा ना करे क्योंकि ऐसा करने से आप बीमार भी हो सकते है तो इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे और यदि आप पहले NEET की परीक्षा में फैल हो चुके हें तो आप ध्यान दे की पिछली बार आप किस गलती के कारण फैल हुए थे तो वह गलती आप आगे ना दोहराए.

नीट परीक्षा क्या है नीट फीस नीट का फुल फॉर्म नीट की तैयारी कैसे करे नीट एग्जाम सिलेबस neet को परिभाषित करो नीट का फुल फॉर्म इन हिंदी नीट सिलेबस इन हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button