Online Test

NDA Sample Paper with Solution

NDA Sample Paper with Solution

एनडीए नमूना पेपर पीडीएफ – UPSC हर साल NDA की परीक्षा आयोजित करता है। NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार NDA की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में NDA Sample Question Paper nda practice paper online nda sample papers pdf दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी NDA की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) स्विट्जरलैण्ड

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
बौद्ध तथा जैन दोनों धर्म विश्वास करते हैं कि
(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है

Answer
कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
हाइड्रोकार्बनों के स्रोतों की खोज तथा विकास से किसका सम्बन्ध है?
(A) नेशनल हाइड्रोकार्बन कॉर्पोरेशन
(B) ऑयल इण्डिया
(C) तेल तथा प्राकृतिक गैस कमीशन
(D) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया

Answer
तेल तथा प्राकृतिक गैस कमीशन
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लवणता सर्वाधिक है?
(A) हिन्द महासागर
(B) लाल सागर
(C) उत्तरी प्रशांत महासागर
(D) उत्तरी अंध महासागर

Answer
लाल सागर
ब्रह्म समाज, रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?
(A) तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने, लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी
(B) तीनों ही संगठनों का प्रादुर्भाव बंगाल में हुआ
(C) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों की शिक्षा इंग्लैण्ड में हुई
(D) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों ने राजनीति में सक्रिय भाग लिया

Answer
तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने, लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी
नई फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो

Answer
अमीर खुसरो
बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित करने वालों में से एक, आलम खान
(A) इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था
(B) इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था, उसे देश से निष्कासित कर दिया था
(C) दिलावर खान, जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला, के पिता थे
(D) पंजाब प्रान्त का एक उच्चाधिकारी जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असन्तुष्ट था

Answer
इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था
जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के आधार पर भारत के चार सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों का सही आरोही क्रम है
(A) बिहार, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, झारखण्ड
(B) अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान
(C) बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
(D) बिहार, राजस्थान, झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश

Answer
बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
हड़प्पा संस्कृति के स्थल एवं उनकी स्थिति सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) आलमगीरपुर – उत्तर प्रदेश
(B) बनावली – हरियाणा
(C) दायमाबाद – महाराष्ट्र
(D) राखीगढ़ी – राजस्थान

Answer
राखीगढ़ी – राजस्थान
निम्न में से कौन-सी नदी अफ्रीका में अधिकतम मात्रा में जल लाती है?
(A) नाइजर
(B) नील
(C) जैम्बेजी
(D) जायरे

Answer
जायरे
हाल के वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा सम्बन्धित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है?
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) विदेशी निजी बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

Answer
विदेशी निजी बैंक
2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जाँच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में शामिल हैं
(A) दोनों सदनों से प्रत्येक के 15 सदस्य
(B) 20 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से
(C) 18 सदस्य लोकसभा से तथा 12 सदस्य राज्यसभा से
(D) 16 सदस्य लोकसभा से तथा 14 सदस्य राज्यसभा से

Answer
20 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से
नागा लोगों के गाँवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ सन्तुलन को दर्शाती है?
(A) बाढ़ की आशंका का क्षेत्र
(B) शुष्क जलवायु
(C) सुरक्षा की आवश्यकता
(D) ये सभी

Answer
सुरक्षा की आवश्यकता
लन्दन में सम्पन्न हुए प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) राव बहादुर श्रीनिवास
(B) सर अकबर हैदरी
(C) सर ए.पी.पैट्रो
(D) के.टी.पाल

Answer
के.टी.पाल
अपने ‘मुक्ति संग्राम’ में योगदान के लिए निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में दिवंगत श्रीमती इन्दिरा गाँधी को देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है?
(A) दक्षिण सूडान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) स्लोवाकिया

Answer
बांग्लादेश
अधिकांश लौह-इस्पात संयन्त्र, कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं
(A) क्योंकि लौह-अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है
(B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके
(C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके
(D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए

Answer
ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके
‘मेरा जिला-मेरी योजना’ मिशन निम्नलिखित क्षेत्रों में से किससे सम्बन्धित है?
(A) शिक्षा
(B) पंचायत विकास
(C) स्वास्थ्य
(D) बाल टीकाकरण

Answer
शिक्षा
भारत सरकार ने निम्न में से किस राज्य/राज्य-समूह के लिए ‘विशेष हरित क्रान्ति परियोजना’ आरम्भ की है?
(A) उत्तर-पूर्वी राज्य
(B) बिहार व झारखण्ड
(C) पश्चिम बंग
(D) तमिलनाडु व केरल

Answer
उत्तर-पूर्वी राज्य
धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध भारत के संविधान का अनुच्छेद-15 एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा
(A) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(D) समता का अधिकार

Answer
समता का अधिकार
भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
(A) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान
(B) पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
(C) पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान
(D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात

Answer
पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
निम्नलिखित संशोधनों में से किस एक के द्वारा भारत के संविधान में मूल अधिकारों की सूची से सम्पत्ति का अधिकार हटाया गया?
(A) 73वाँ
(B) 23वाँ
(C) 44वाँ
(D) 76वाँ

Answer
44वाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है? बेनगुएला धारा
(A) ब्राजील के तट के साथ-साथ बहती है
(B) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(C) स्पेनी और उत्तरी अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट के साथ-साथ बहती है

Answer
दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
ऊर्ध्वाधर फेंके जाने पर एक वस्तु अपने उड्डयन काल में ‘d दूरी तय करती है। यदि गुरुत्व का प्रभाव न हो, तो इसी उड्डयन काल में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी होगी
(A) 0
(B) 4d
(C) 2d
(D) d

Answer
2d
लिफ्ट के फर्श पर खड़ा एक व्यक्ति एक सिक्का गिराता है। यदि लिफ्ट रुकी हुई है, तो सिक्का फर्श तक पहुँचने में ‘t समय लेता है और यदि लिफ्ट एकसमान रूप से ऊपर की ओर चलती है, तो सिक्के द्वारा लिया गया समय t2है। निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?
(A) t1 < t2
(B) t1 >t2
(C) t1 =t2
(D) t1व t2 का मान लिफ्ट के वेग पर निर्भर करेगा

Answer
t1 =t2
विरामावस्था में रखा हुआ एक कण अचानक बराबर द्रव्यमान के दो भागों में विभाजित हो जाता है, जोकि चलने लगते हैं। कण के दोनों भाग
(A) समान वेग से एक ही दिशा में चलेंगे
(B) समान वेग से एक-दूसरे से विपरीत दिशा में चलेंगे
(C) अलग-अलग वेगों से किन्हीं भी दो दिशाओं में चलेंगे
(D) अलग-अलग वेगों से विपरीत दिशाओं में चलेंगे

Answer
समान वेग से एक-दूसरे से विपरीत दिशा में चलेंगे
सरल रेखा में गतिमान एक कण का वेग-समय ग्राफ निम्न चित्र में दर्शाया गया है। 4 सेकण्ड में कण द्वारा तय की गई दूरी होगी
फोटो
(A) 60 मी
(B) 55 मी
(C) 25 मी
(D) 30 मी

Answer
55 मी
यदि किसी ग्रह पर गुरुत्व के कारण गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण के मान का 1/9 हो, तो उस ग्रह पर किसी सरल लोलक के दोलनों की आवृत्ति होगी
(A) 1/9भाग
(B) 9 गुना
(C) 1/3भाग
(D) 3 गुना

Answer
1/3भाग
यदि पृथ्वी अचानक अपनी धुरी पर घूमना बन्द कर दे, तो पृथ्वी के ध्रुवों पर किसी वस्तु का भार होगा
(A) पहले भारों के बराबर
(B) पहले से ज्यादा
(C) पहले से कम
(D) अक्षांश के अनुसार बदलेगा

Answer
पहले भारों के बराबर
रेलगाड़ी के पथ को मोड़ों पर अन्दर की ओर कुछ ढलाव (Banked on curves) दे देते हैं, क्योंकि ऐसा करने पर
(A) घर्षण बल पैदा नहीं होता है
(B) रेलगाड़ी का भार कम हो जाता है
(C) पृथ्वी द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेन्द्रीय बल प्राप्त होता है।
(D) पृथ्वी द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल प्राप्त होता है

Answer
पृथ्वी द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल प्राप्त होता है
जब एक पिघली हुई धातु का ताप केल्विन तथा फारेनहाइट तापमापी द्वारा मापा जाता है, तो दोनों तापमापियों में बराबर ताप आता है। सेल्सियस तापमापी पर धातु के ताप का मान होगा
(A) 232°C
(B) 276°C
(C) 301.25°C
(D) 574.25°C

Answer
301.25°C
जब प्रकाश की किरण काँच से वायु में जाती है, तो निम्न में से किस वर्ण के लिए क्रान्तिक कोण का मान न्यूनतम होगा?
(A) बैंगनी वर्ण
(B) हरा वर्ण
(C) पीला वर्ण
(D) लाल वर्ण

Answer
बैंगनी वर्ण
r त्रिज्या वाले वृत्त में घूमने वाली वस्तु पर लगने वाला बल F सदैव वस्तु के तात्क्षणिक वेग v के लम्बवत् होता है। एक चक्कर पूरा करने में बल F द्वारा वस्तु पर किया गया कार्य होगा
(A) शून्य
(B) F•v
(C) For
(D) F. 2πr

Answer
शून्य
दो छड़ चुम्बकों की लम्बाई, चौड़ाई और द्रव्यमान समान हैं। परन्तु चुम्बकीय आघूर्ण क्रमशः M और 2M हैं। इन्हें योग की स्थिति में दोलन चुम्बकत्वमापी में रखा जाता है, तो आवर्तकाल 3 सेकण्ड प्राप्त होता है। अन्तर की स्थिति में आवर्तकाल होगा
(A)√3 सेकण्ड
(B) 3√3 सेकण्ड
(C) 3 सेकण्ड
(D) 6 सेकण्ड

Answer
3√3 सेकण्ड
बाहरी चुम्बकीय प्रभाव से बचाने के लिए यन्त्रों के चारों तरफ किया जाना चाहिए
(A) काँच परिरक्षण
(B) लौह परिरक्षण
(C) रबर परिरक्षण
(D) ताम्र परिरक्षण

Answer
लौह परिरक्षण
यदि दो विद्युत बल्बों को, जिनके प्रतिरोधों का अनुपात 1:2 है, नियत विभव से समान्तर क्रम में जोड़ा जाए, तो उनके द्वारा क्षय होने वाली शक्तियों का अनुपात होगा
(A) 1:1
(B) 1:2
(C) 1:4
(D) 2 : 1

Answer
2 : 1
यदि किसी इलेक्ट्रॉन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाए, तो उसका वेग (लगभग) होगा
(A) 6 x 105 सेमी/से
(B) 6×105 मी/से
(C) 6X10-5 मी/से
(D) 4×10-5सेमी/से

Answer
6X10-5 मी/से
बोहर सिद्धान्त के अनुसार हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम कक्ष की त्रिज्या 0.528 Å है। हाइड्रोजन परमाणु के चतुर्थ कक्ष की त्रिज्या होगी
(A)1.23 Å
(B) 225Å
(C)8.45 Å
(D) 898 Å

Answer
8.45 Å
20 सेमी की फोकस दूरी वाले एक समतलोत्तल लेन्स के समतल भाग को यदि कलई कर दिया जाए, तो वह एक अभिसारी दर्पण की तरह कार्य करेगा, जिसकी फोकस दूरी होगी (लेन्स का अपवर्तनांक =1.5)
(A) 20 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 10 सेमी

Answer
10 सेमी
नाभिकीय संलयन प्रक्रिया के समय
(A) दो हल्के नाभिक संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाते हैं साथ ही अन्य उत्पाद भी प्राप्त होते हैं
(B) एक भारी नाभिक पर तापीय न्यूट्रॉनों की बमबारी की जाती है
(C) एक हल्के नाभिक पर तापीय न्यूट्रॉनों की बमबारी की जाती है
(D) एक भारी नाभिक स्वयं ही दो खण्डों में विभाजित हो जाता है

Answer
दो हल्के नाभिक संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाते हैं साथ ही अन्य उत्पाद भी प्राप्त होते हैं
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूचना का सर्वाधिक प्रभावी वाहक
(A) केबल
(B) सूक्ष्मतरंग
(C) रेडियो तरंग
(D) प्रकाशीय तन्तु (ऑप्टिकल फाइबर)

Answer
प्रकाशीय तन्तु (ऑप्टिकल फाइबर)
गतिमान इलेक्ट्रॉन की गति को निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रभावित नहीं करता?
(A) गति की दिशा में लगा विद्युत क्षेत्र
(B) गति की दिशा में लगा चुम्बकीय क्षेत्र
(C) गति की दिशा में लम्बवत् लगा विद्युत क्षेत्र
(D) गति की दिशा में लगा लम्बवत् चुम्बकीय क्षेत्र

Answer
गति की दिशा में लगा विद्युत क्षेत्र
एक सेकण्ड लोलक का आवर्तकाल (T) उसकी लम्बाई (I) के साथ कैसे परिवर्ती होता है?
(A) T∝ √I
(B) T ∝I√I2
(C) T∝I
(D) T, I पर निर्भर नहीं करता

Answer
T∝ √I
बन्द कमरे में एक मनुष्य जलते हुए कोयले के साथ सो जाता है। कुछ समय बाद वह मूर्छित हो जाता है, यह किसके कारण हुआ?
(A) कमरे में कार्बन डाइऑक्साइड का होना
(B) कोक
(C) रक्त में कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन उपस्थित होने के कारण
(D) चारकोल

Answer
रक्त में कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन उपस्थित होने के कारण
ग्रेफाइट में विभिन्न पर्ते किसके द्वारा जुड़ी रहती हैं?
(A) सहसंयोजक बन्ध
(B) आयनिक बन्ध
(C) हाइड्रोजन बन्ध
(D) वाण्डरवाल्स बल

Answer
वाण्डरवाल्स बल
प्रोड्यूसर गैस मिश्रण है
(A) वायु तथा जल का
(B) CO, H2तथा N2 का
(C) CO तथा N2 का
(D) CO तथा H2का

Answer
CO तथा N2 का
सही तथ्य का चयन करें
(A) सभी अयस्क, खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) खनिज, अयस्क नहीं हो सकता
(D) एक अयस्क, खनिज नहीं हो सकता

Answer
सभी अयस्क, खनिज होते हैं
रूबी एक लाल रंग का कीमती पत्थर है। इसके लाल रंग का कारण है
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) जिंक ऑक्साइड
(C) क्रोमियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम ऑक्साइड

Answer
क्रोमियम ऑक्साइड
कौन-सी धातु नाव बनाने में इस्तेमाल की जाती है, क्योंकि यह समुद्री जल में संक्षारित नहीं होती है?
(A) Cu
(B) Ni
(C) W
(D) Ti

Answer
Ti
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग अन्तर्दी में किया जाता है?
(A) प्रकाशिक रेशे
(B) काँच रेशे
(C) काँच तन्तु
(D) नायलॉन रेशे

Answer
प्रकाशिक रेशे
कौन-सा यौगिक अष्टक नियम का पालन नहीं करता है?
(A) CO2
(B) PCI3
(C) ICl
(D) CIF3

Answer
CIF3
परासरण के परिणामस्वरूप, विलयन का आयतन
(A) क्रमशः घटता है
(B) क्रमश: बढ़ता है
(C) प्रभावित नहीं होता है
(D) पहले बढ़ता है तथा फिर घटता है

Answer
क्रमश: बढ़ता है
निम्नलिखित में से कौन-सा बुनसन बर्नर में O2 को मुक्त नहीं करता है?
(A) MgO
(B) NaNO3
(C) Pb3O4
(D) KCIO3

Answer
MgO
कार्बोक्सिलिक अम्ल जो जल में अधिकतम विलेयता रखता है
(A) थैलिक अम्ल
(B) सक्सिनिक अम्ल
(C) मैलोनिक अम्ल
(D) सैलिसिलिक अम्ल

Answer
मैलोनिक अम्ल
भाप आसवन को किसके निष्कर्षण के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) आवश्यक तेलों
(B) वसीय अम्लों
(C) खनिज तेलों
(D) उच्चतर ऐल्केनों

Answer
आवश्यक तेलों
धातु जो सर्वाधिक आसानी से फोटोइलेक्ट्रॉन देती है,
(A) लीथियम
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) सीजियम

Answer
सीजियम
यौगिक जो आयनिक एवं सहसंयोजक दोनों बन्ध रखता है
(A) C2H4CI2
(B) CH3I
(C) KCN
(D) H2O2

Answer
KCN
एक सोडा वाटर बोतल pH रखती है
(A) <7
(B) >7
(C) =7
(D) बताया नहीं जा सकता है

Answer
<7
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन-सी एक में नाइट्रोजन का अपचयन नहीं होता है?
(A) NO2 → NO2
(B) NO3→ NO
(C) NO3 → NH4
(D) NH4 N2

Answer
NH4 N2
पालक में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) ऑक्सैलिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टारटेरिक अम्ल

Answer
ऑक्सैलिक अम्ल

 

निम्न में से कौन आँखों के लिए आवश्यक पोषक की पूर्ति के लिए आनुवांशिक रूप से बदला गया फसल उत्पाद है?
(A) सुनहरा चावल
(B) पदमा
(C) बीटी कपास
(D) फ्लैवर सैवर

Answer
सुनहरा चावल

NDA Mathematics Sample Paper

NDA English Sample Paper

इस पोस्ट में आपको NDA Online Test Series NDA Previous Year Question Paper PDF UPSC NDA NA Sample Question Paper 2022 NDA NA Practice Set 2022 nda sample paper 2021 pdf download nda question papers with answers free download pdf यूपीएससी एनडीए सैंपल पेपर्स पीडीएफ एनडीए का पेपर 2022 एनडीए का सॉल्व पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button