NDA Sample Paper with Solution
एनडीए नमूना पेपर पीडीएफ – UPSC हर साल NDA की परीक्षा आयोजित करता है। NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार NDA की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में NDA Sample Question Paper nda practice paper online nda sample papers pdf दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी NDA की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) स्विट्जरलैण्ड
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
(B) ऑयल इण्डिया
(C) तेल तथा प्राकृतिक गैस कमीशन
(D) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया
(B) लाल सागर
(C) उत्तरी प्रशांत महासागर
(D) उत्तरी अंध महासागर
(B) तीनों ही संगठनों का प्रादुर्भाव बंगाल में हुआ
(C) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों की शिक्षा इंग्लैण्ड में हुई
(D) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों ने राजनीति में सक्रिय भाग लिया
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो
(B) इब्राहिम लोदी का सम्बन्धी था, उसे देश से निष्कासित कर दिया था
(C) दिलावर खान, जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला, के पिता थे
(D) पंजाब प्रान्त का एक उच्चाधिकारी जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असन्तुष्ट था
(B) अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान
(C) बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
(D) बिहार, राजस्थान, झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश
(B) बनावली – हरियाणा
(C) दायमाबाद – महाराष्ट्र
(D) राखीगढ़ी – राजस्थान
(B) नील
(C) जैम्बेजी
(D) जायरे
(B) विदेशी निजी बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) 20 सदस्य लोकसभा से तथा 10 सदस्य राज्यसभा से
(C) 18 सदस्य लोकसभा से तथा 12 सदस्य राज्यसभा से
(D) 16 सदस्य लोकसभा से तथा 14 सदस्य राज्यसभा से
(B) शुष्क जलवायु
(C) सुरक्षा की आवश्यकता
(D) ये सभी
(B) सर अकबर हैदरी
(C) सर ए.पी.पैट्रो
(D) के.टी.पाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) स्लोवाकिया
(B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके
(C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके
(D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए
(B) पंचायत विकास
(C) स्वास्थ्य
(D) बाल टीकाकरण
(B) बिहार व झारखण्ड
(C) पश्चिम बंग
(D) तमिलनाडु व केरल
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(D) समता का अधिकार
(B) पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात
(C) पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान
(D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात
(B) 23वाँ
(C) 44वाँ
(D) 76वाँ
(B) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(C) स्पेनी और उत्तरी अफ्रीकी तट से नीचे बहती है
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट के साथ-साथ बहती है
(B) 4d
(C) 2d
(D) d
(B) t1 >t2
(C) t1 =t2
(D) t1व t2 का मान लिफ्ट के वेग पर निर्भर करेगा
(B) समान वेग से एक-दूसरे से विपरीत दिशा में चलेंगे
(C) अलग-अलग वेगों से किन्हीं भी दो दिशाओं में चलेंगे
(D) अलग-अलग वेगों से विपरीत दिशाओं में चलेंगे
फोटो
(B) 55 मी
(C) 25 मी
(D) 30 मी
(B) 9 गुना
(C) 1/3भाग
(D) 3 गुना
(B) पहले से ज्यादा
(C) पहले से कम
(D) अक्षांश के अनुसार बदलेगा
(B) रेलगाड़ी का भार कम हो जाता है
(C) पृथ्वी द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेन्द्रीय बल प्राप्त होता है।
(D) पृथ्वी द्वारा लगाए गए प्रतिक्रिया बल के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल प्राप्त होता है
(B) 276°C
(C) 301.25°C
(D) 574.25°C
(B) हरा वर्ण
(C) पीला वर्ण
(D) लाल वर्ण
(B) F•v
(C) For
(D) F. 2πr
(B) 3√3 सेकण्ड
(C) 3 सेकण्ड
(D) 6 सेकण्ड
(B) लौह परिरक्षण
(C) रबर परिरक्षण
(D) ताम्र परिरक्षण
(B) 1:2
(C) 1:4
(D) 2 : 1
(B) 6×105 मी/से
(C) 6X10-5 मी/से
(D) 4×10-5सेमी/से
(B) 225Å
(C)8.45 Å
(D) 898 Å
(B) 40 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 10 सेमी
(B) एक भारी नाभिक पर तापीय न्यूट्रॉनों की बमबारी की जाती है
(C) एक हल्के नाभिक पर तापीय न्यूट्रॉनों की बमबारी की जाती है
(D) एक भारी नाभिक स्वयं ही दो खण्डों में विभाजित हो जाता है
(B) सूक्ष्मतरंग
(C) रेडियो तरंग
(D) प्रकाशीय तन्तु (ऑप्टिकल फाइबर)
(B) गति की दिशा में लगा चुम्बकीय क्षेत्र
(C) गति की दिशा में लम्बवत् लगा विद्युत क्षेत्र
(D) गति की दिशा में लगा लम्बवत् चुम्बकीय क्षेत्र
(B) T ∝I√I2
(C) T∝I
(D) T, I पर निर्भर नहीं करता
(B) कोक
(C) रक्त में कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन उपस्थित होने के कारण
(D) चारकोल
(B) आयनिक बन्ध
(C) हाइड्रोजन बन्ध
(D) वाण्डरवाल्स बल
(B) CO, H2तथा N2 का
(C) CO तथा N2 का
(D) CO तथा H2का
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) खनिज, अयस्क नहीं हो सकता
(D) एक अयस्क, खनिज नहीं हो सकता
(B) जिंक ऑक्साइड
(C) क्रोमियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम ऑक्साइड
(B) Ni
(C) W
(D) Ti
(B) काँच रेशे
(C) काँच तन्तु
(D) नायलॉन रेशे
(B) PCI3
(C) ICl
(D) CIF3
(B) क्रमश: बढ़ता है
(C) प्रभावित नहीं होता है
(D) पहले बढ़ता है तथा फिर घटता है
(B) NaNO3
(C) Pb3O4
(D) KCIO3
(B) सक्सिनिक अम्ल
(C) मैलोनिक अम्ल
(D) सैलिसिलिक अम्ल
(B) वसीय अम्लों
(C) खनिज तेलों
(D) उच्चतर ऐल्केनों
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) सीजियम
(B) CH3I
(C) KCN
(D) H2O2
(B) >7
(C) =7
(D) बताया नहीं जा सकता है
(B) NO3→ NO
(C) NO3 → NH4
(D) NH4 N2
(B) ऑक्सैलिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टारटेरिक अम्ल
(B) पदमा
(C) बीटी कपास
(D) फ्लैवर सैवर
इस पोस्ट में आपको NDA Online Test Series NDA Previous Year Question Paper PDF UPSC NDA NA Sample Question Paper 2022 NDA NA Practice Set 2022 nda sample paper 2021 pdf download nda question papers with answers free download pdf यूपीएससी एनडीए सैंपल पेपर्स पीडीएफ एनडीए का पेपर 2022 एनडीए का सॉल्व पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.