Online Test

NDA Maths Mock Test pdf in Hindi

NDA Maths Mock Test pdf in Hindi

एनडीए मैथ्स मॉक टेस्ट in hindi – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे Mathematics के प्रश्न जरुर पूछे जाते है अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. इसीलिए जो उम्मीदवार NDA परीक्षा की तैयारी कर रहे है , उसके लिए इस पोस्ट में हमने NDA Maths Mock Test एनडीए मैथ्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले भी NDA परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

संख्या 20 को ऐसे दो भागों में विभाजित कीजिए, कि इसके एक भाग और दूसरे भाग के घन का गुणनफल उच्चिष्ठ हो, तब वे दो भाग क्रमशः होंगे
(A) 4, 16
(B) 8, 12
(C) 5, 15
(D) 10, 10

Answer
5, 15
अन्तराल, जिसमें फलन f(x) = cot-1x + x वर्द्धमान फलन है, होगा
(A) (1, ∞)
(B) (-1, ∞)
(C) (-∞, ∞)
(D) (0, ∞)

Answer
(-∞, ∞)
फोटो
यदि सभी वास्तविक x पर सतत् हो, तो a का मान है।
(A) -1
(B)0
(C)1
(D) 2

Answer
1
यदि सभी वास्तविक x पर सतत् हो, तो b का मान है
(A) -1
(B) 0
(C)1
(D) 2

Answer
0
lim loge 1+3x/x का मान होगा
(A) 3
(B) 1
(C)2
(D) 0

Answer
3
यदि एक कण इस प्रकार गति करता है कि विस्थापन प्राप्त चाल के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है, तब त्वरण है
(A) S2 के अनुक्रमानुपाती
(B) 1/S2 के अनुक्रमानुपाती
(C) S के अनुक्रमानुपाती
(D) एक अचर

Answer
एक अचर
यदि f(x)= x1/x हो, तो f ‘(e) का मान होगा
(A) e1/e
(B) 0
(C) -e(1/e)-3
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
0
यदि x = ex/y तब dy/dx बराबर है
(A)x-y/xlog x
(B)y-x/log x
(C)y-x/xlog x
(D)x-y/log x

Answer
x-y/xlog x
यदि y = tan-1 a cosx – b sin x/b cos x + asin x तब dy/dx मान होगा
(A) 2
(B) -1
(C) a /b
(D)0

Answer
-1
यदि f(x) = (a – xn)1/n , a> 0 तथा n∈ N हो, तो (fof) (x) का मान होगा
(A) 1/x
(B) x
(C) (a -x)
(D) (x – a)

Answer
x
यदि 3f(x)-f (1/x) = loge x4, x>0 हो, तो F(ex) का मान होगा
(A) 1/e
(B) e
(C) x
(D)1/ex

Answer
x
f : [0,∞) → [0, ∞), f(x) = x/1 + xहै
(A) एकैक तथा आच्छादक
(B) एकैक परन्तु आच्छादक नहीं
(C) आच्छादक परन्तु एकैक नहीं
(D) न तो एकेक और न ही आच्छादक

Answer
एकैक परन्तु आच्छादक नहीं
यदि रेखा की दिक् कोज्याएँ (1/c ,1/c , 1/c ) हैं, तो
(A) c > 0
(B) c =± √3
(C) 0 < c <1
(D) c > 2

Answer
c =± √3
समीकरण ax2 + by2 + cz2 + 2 fyz + 2 gxz + 2hxy +2ux +2y+2wz +d = 0 एक गोला निरूपित करेगा, यदि
(A) a = b = c
(B) f =g=h= 0
(C) u = V = w
(D) a = b = c तथा f = g = h = 0

Answer
a = b = c तथा f = g = h = 0
दो समान्तर समतलों 2x + y+2z = 8 तथा 4x+2y+4z +5 = 0 के बीच की दूरी है कोण है
(A) 9/2
(B) 5/2
(C)7/2
(D) 3/2

Answer
7/2
यदि x = at2 तथा y = 2at, तब d2y/dx2 का मान t = 2 पर है
(A) 1/16a
(B) 1/16a
(C) 1/16
(D) 1/a

Answer
1/16a
फोटो
f(2) का मान क्या है?
(A) 1
(B)3
(C) 5
(D) 2

Answer
2
F(4) का मान क्या है?
(A) 6
(B)7
(C) 11
(D) 9

Answer
11
यदि f(x) = 1/1-x है, तब f[f {f(x)}] किसके बराबर है? 1
(A) 1/x
(B) x1
(C) 1/x2
(D) x

Answer
x
बिन्दुओं (0, 1), (3, 1) और (1, 3) की वृत्त
x2 + y2 – 2x -4y+3 = 0 के सापेक्ष स्थिति होगी
(A) तीनों बिन्दु वृत्त के अन्दर स्थित हैं
(B) तीनों बिन्दु वृत्त के बाहर स्थित हैं
(C) प्रथम बिन्दु वृत्त पर, द्वितीय बिन्दु वृत्त के बाहर तथा तृतीय वृत्त के अन्दर स्थित है
(D) तीनों बिन्दु वृत्त पर ही स्थित हैं

Answer
प्रथम बिन्दु वृत्त पर, द्वितीय बिन्दु वृत्त के बाहर तथा तृतीय वृत्त के अन्दर स्थित है
किसी समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण के शीर्ष (3, -4) तथा (-6, 5) हैं और तीसरा शीर्ष (5, 4) है, तब चौथे शीर्ष के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
(A) (8,3)
(B) (-8, 3)
(C) (8, -3)
(D) (-8, -3)

Answer
(-8, -3)

निर्देश : एक AABC में, यदि(√3 -1)a =2b, A = 3B हो, तब निम्न प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए।

∠B का मान होगा
(A) 15°
(B) 30°
(C) 45°
(D)75°

Answer
15°
∠A का मान होगा
(A) 15°
(B)30°
(C) 45°
(D) 75°

Answer
45°
∠C का मान होगा
(A) 15°
(B) 75°
(C) 105°
(D) 120°

Answer
120°
दो मीनारों के बीच की क्षैतिज दूरी 60 मी है तथा प्रथम मीनार के शीर्ष का, दूसरी मीनार के शीर्ष से अवनमन कोण 30° है। यदि दूसरी मीनार की ऊँचाई 150 मी हो. तो पहली मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
(A) 150 + 20 √3 मी
(B) 150 – 20 √3 मी
(C) 150 मी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
150 – 20 √3 मी
यदि 4na = π हो, तो cota . cot2a – cot3a…cot (2n -1)a का मान होगा
(A) 1
(B) 2
(C)3
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1
आव्यूह B’ AB सममित या विषम सममित होगा, यदि क्रमशः
(A) A विषम सममित या सममित हो
(B) A केवल सममित हो
(C) A केवल विषम सममित हो
(D) A सममित या विषम सममित हो

Answer
A सममित या विषम सममित हो
A और B दो वर्ग आव्यूह ऐसे हैं कि (A + B)2 = A2 + B2 यदि
(A) B = – A-1BA
(B) A = B-1AB
(C) B = A-1BA
(D) B = AB

Answer
B = – A-1BA
यदि log8 x + log64 (x + 2)2 = 1, तब x का मान है
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 64

Answer
2
चार वृत्त तथा चार सरल रेखाओं के अधिकतम प्रतिच्छेद बिन्दओं की संख्या होगी
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50

Answer
50
यदि n+2C8 : n-2P4 = 57 : 16, तो n का मान होगा
(A) 20
(B) 19
(C) 18
(D) 17

Answer
19
एक सर्कस में 10 जानवरों को रखने के लिए 10 पिंजरे हैं, इसमें से 4 पिंजरे इतने छोटे हैं कि 10 जानवरों में से 5 इसमें प्रवेश नहीं कर सकते हैं, तो 10 जानवरों को इन 10 पिंजरों में कितने प्रकार से रखा जा सकता है?
(A) 66400
(B) 86400
(C) 96400
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
86400

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button