Online Test

Navodaya Class 6 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Navodaya Class 6 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Navodaya Class VI Entrance Exam Question Papers 2021 – जो उम्मीदवार Navodaya Class 6 के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में Navodaya Class VI के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो JNVST Class 6 की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की NVS Class 6 के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में  JNVST Class 6 Entrance Exam paper navodaya question paper 2020 pdf class 6 navodaya vidyalaya previous question papers class 6 pdf  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृति को चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियों आकृतियाँ

Answer
D

Answer
C

Answer
C

Answer
D
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति दी गई है तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें समस्या आकृति छिपी है तथासही उत्तर, चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ

Answer
C

Answer
B

Answer
D

Answer
A
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार आकृतियाँ A, B, | C तथा D दी गई हैं। इन चार आकृतियों में से तीन आकृतियाँ कुछ हद तक सदृश हैं तथा एक अलग है। अलग आकृति को चुनकर संलग्न | उत्तर पत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

Answer
B

Answer
A

Answer
B

Answer
B

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

15 में कौन-सी छोटी-से-छोटी संख्या जोड़ने पर योगफल 2 से पूर्णतः विभाजित हो जायेगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
1
(25 – 25 का 25%) का मान है
(A) 17.75
(B) 18.75
(C) 19.75
(D) 24.00

Answer
18.75
दो संख्याओं का गुणनफल 84 है। यदि इन संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (म०स०) 2 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य (ल०स०) है
(A) 86
(B) 82
(C) 168
(D) 42

Answer
42
संख्या 4456 निकटतम हजारों में निम्न प्रकार से लिखी जाएगी
(A) 5000
(B) 4000
(C) 5500
(D) 4500

Answer
4000
एक रेलगाड़ी स्टेशन A से प्रातः 8:40 बजे छूटती है। अगली रेलगाड़ी स्टेशन A से 6 घण्टे बाद छूटती है। स्टेशन A से अगली रेलगाड़ी के छूटने का समय है
(A) प्रातः 2 : 40 बजे (a.m.)
(B) सायं 2 : 40 बजे (p.m.)
(C) प्रातः 4: 40 बजे (a.m.)
(D) सायं 4 : 40 बजे (p.m.)

Answer
सायं 2 : 40 बजे (p.m.)
एक व्यापारी ने 100 अंडे 75 पैसे प्रति अंडे की दर से खरीदे। उसमें से 20 अंडे चूजे निकल गए। शेष अंडे उसने 90 पैसे प्रति अंडे की दर से बेच दिए, तो उसे कितना प्रतिशत लाभ या हानि हुआ?
(A) 4% हानि
(B) 4% लाभ
(C) 3% हानि
(D) 3% लाभ

Answer
4% हानि
निम्नलिखित में से किसे अवरोही क्रम में सजाया गया है?
(A) 1.0001, 1.001, 1.01, 1.1, 1
(B) 1,1.1,1.01,1. 001, 1.0001
(C) 1.1,1.0001,1.001,1.01, 1
(D) 1.1, 1.01,1.001, 1.0001, 1

Answer
1.1, 1.01,1.001, 1.0001, 1
एक पार्टी में 10 छात्रों में से प्रत्येक ने एक-दूसरे को ₹ 10 की भेंट दी, भेंट में कुल दिया गया धन है
(A) ₹ 900
(B) ₹ 100
(C) ₹ 810
(D) ₹ 1000

Answer
₹ 900
6, 12, 18 तथा 24 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer
6
कृष्ण ने एक टी०वी० ₹ 5000 में खरीदा। उसने ₹ 1234 नकद दे दिए तथा शेष धन किस्तों में दिया। यदि प्रत्येक किस्त ₹ 470.75 की हो, तो उसने कितनी किस्तें दीं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer
8
50.005 x 0.06 = ?
(A) 3.03
(B) 3.0003
(C) 3.003
(D) 3.3

Answer
3.0003
₹ 1000 पर 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 146 दिन का साधारण ब्याज है
(A) ₹ 40 .
(B) ₹ 45
(C) ₹ 50
(D) ₹ 80

Answer
₹ 40 .
एक व्यक्ति 90 मिनट तक 14 किमी/घण्टा की चाल से चलता है और फिर 30 मिनट तक 16 किमी/घण्टा की चाल से चलता है। उसके द्वारा चली गई कुल दूरी है
(A) 22 किमी
(B) 27 किमी
(C) 29 किमी
(D) 37 किमी

Answer
29 किमी
एक घनाभ की ऊँचाई 2 मी है। उसकी चौड़ाई और लम्बाई क्रमशः उसकी ऊँचाई की दोगुनी और तिगुनी है। घनाभ का आयतन है
(A) 48 घन मी
(B) 7 घन मी
(C) 12 घन मी
(D) 24 घन मी

Answer
48 घन मी
किसी आयत की लम्बाई 6 सेमी है और उसका परिमाप 16 सेमी है। उस आयत का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है
(A) 96
(B) 60
(C) 48
(D) 12

Answer
12

अनुच्छेद-1

1761 ई० में पानीपत के युद्ध में अहमदशाह अब्दाली से मराठे हार गए। मराठों का सेनापति इब्राहीम गार्दी बन्दी हुआ। वह अन्त तक लड़ता रहा और घायल हो जाने के कारण पकड़ लिया गया। उस युद्ध में अवध का नवाब शुजाउद्दौला अहमदशाह अब्दाली की ओर से लड़ा था। घायल इब्राहीम गार्दी को शुजाउद्दौला के टीले में, जो अहमदशाह अब्दाली की छावनी के भीतर ही था, पकड़कर रख लिया गया। अब्दाली को इब्राहीम के नाम से घृणा थी। इब्राहीम के पकड़े जाने और शुजाउद्दौला के टीले में होने का समाचार उसको मिल गया था। इसलिए, उसने इब्राहीम को अपने समक्ष पेश किये जाने के लिए शुजाउद्दौला के पास दूत भेजा।

पानीपत के युद्ध में
(A) मराठे विजयी हुए थे
(B) मराठों की हार हुई थी
(C) अहमदशाह अब्दाली मराठों की ओर से लड़ा था
(D) अहमदशाह अब्दाली मैदान छोड़कर भाग गया था

Answer
मराठों की हार हुई थी
इब्राहीम गार्दी कौन था?
(A) मराठों का सेनापति
(B) मराठों का दुश्मन
(C) अहमदशाह अब्दाली का सेनापति
(D) अवध का नवाब

Answer
मराठों का सेनापति
इब्राहीम गार्दी को कहाँ रखा गया था?
(A) मराठों के किले के भीतर के तहखाने में
(B) अहमदशाह अब्दाली के किले में
(C) शुजाउद्दौला की छावनी के भीतर अहमदशाह के टीले में
(D) अहमदशाह अब्दाली की छावनी के भीतर शुजाउद्दौला के टीले में

Answer
अहमदशाह अब्दाली की छावनी के भीतर शुजाउद्दौला के टीले में
इब्राहीम गार्दी के पकड़े जाने का समाचार किसको मिल गया था?
(A) अहमदशाह अब्दाली को
(B) मराठों को
(C) शुजाउद्दौला को
(D) इब्राहीम गार्दी के पिता को

Answer
अहमदशाह अब्दाली को
अहमदशाह अब्दाली ने शुजाउद्दौला के पास किसलिए दूत भेजा था?
(A) बधाई देने के लिए
(B) इब्राहीम गार्दी को पेश करने के लिए
(C) मराठों से सन्धि करने के लिए
(D) उनकी सहायता के लिए

Answer
इब्राहीम गार्दी को पेश करने के लिए

अनुच्छेद-2

लगभग तीन सौ पचास वर्ष पूर्व भारत में शाहजहाँ नाम का एक सम्राट था। उसकी एक सुन्दर और समझदार रानी थी, जिसे वह बहुत प्यार करता था। उसका नाम था-मुमताज महल, इसके संक्षिप्त रूप ताजमहल का अर्थ है-‘महल का गौरव’। सन् 1630 में सम्राट् की प्रिय पत्नी का देहान्त हो गया। पत्नी के प्रति प्रेम के कारण सम्राट् ने उसके लिए एक बहुत सुन्दर मकबरा बनाने का निश्चय किया, जो अभी तक नहीं देखा गया हो। शाहजहाँ ने भारत, तुर्की, फारस और अरब के श्रेष्ठ कलाकारों और शिल्पियों को मकबरे की रूपरेखा बनाने के लिए एकत्रित किया। भारत की इस सर्वश्रेष्ठ इमारत ताजमहल के निर्माण में 20,000 से अधिक मजदूरों को 18 वर्ष से अधिक समय लगा।

ताजमहल के निर्माण का कारण था
(A) मुमताज महल के प्रति प्रेम
(B) मुमताज महल की बुद्धिमानी
(C) दुनिया को बताना कि मुमताज महल सुन्दर थी
(D) मुमताज महल की शत्रुओं से रक्षा

Answer
मुमताज महल के प्रति प्रेम
निम्नलिखित जोड़ों में से किसका सम्बन्ध इमारतों से नहीं है?
(A) रंगसाज और बढ़ई
(B) अध्यापक और चिकित्सक
(C) शिल्पी और इन्जीनियर
(D) राजमिस्त्री और नलसाज

Answer
अध्यापक और चिकित्सक
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य ‘वास्तुशिल्पी’ का है?
(A) राजा को परामर्श देना
(B) किसी महल का निर्माण
(C) किसी इमारत की रूपरेखा बनाना
(D) भोजन बनाने के कार्य की देखभाल

Answer
किसी इमारत की रूपरेखा बनाना
उस एक कथन की पहचान कीजिए, जो अनुच्छेद से मेल खाता हो ।
(A) शाहजहाँ अपने लिए एक महल बनाना चाहता था
(B) भारत के कलाकारों और शिल्पियों ने शाहजहाँ से अपने लिए काम माँगा
(C) ‘महल का गौरव’ कथन का अर्थ है ‘शाहजहाँ’
(D) शाहजहाँ ने अपनी प्रिय पत्नी के लिए एक सुन्दर मकबरा बनाने का निश्चय किया

Answer
शाहजहाँ ने अपनी प्रिय पत्नी के लिए एक सुन्दर मकबरा बनाने का निश्चय किया
लोग ताजमहल को मानते हैं
(A) एक बड़ी नदी
(B) भारत की सबसे सुन्दर इमारत
(C) एक बहुत ऊँची इमारत
(D) एक सम्राट् का स्मारक

Answer
भारत की सबसे सुन्दर इमारत

अनुच्छेद-3

उस समय की कल्पना बहुत कठिन है, जब मनुष्य के पास यात्रा के लिए अपने पैरों के अतिरिक्त और कुछ नहीं था। उसके पास न तो घोड़ा था और न ऊँट, और न कोई बैलगाड़ी थी। वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक दूर-दूर पैदल ही जाता था। पहिये के आविष्कार के बाद ही ठेला/छकड़ा बना होगा, किन्तु पहिये और ठेले/छकड़े से पहले मनुष्य ने यात्रा के लिए पशुओं को पालतू बनाना सीख लिया होगा। पहिये के आविष्कार से पहले मनुष्य ने शायद जल-परिवहन का उपयोग किया | होगा। संभव है, नदी में लकड़ी को तैरते हुए देखकर उसे जल-यात्रा का विचार सूझा होगा। हो सकता है कि उसने पहली नाव पेड़ के तने को खोखला करके बनाई हो।

मनुष्य आरंभ में यात्रा करता था
(A) नाव के द्वारा
(B) पैरों से
(C) घोड़े की पीठ पर
(D) बैलगाड़ी के द्वारा

Answer
पैरों से
मनुष्य ने पहली नाव बनाई थी
(A) लकड़ी को पानी पर तैरते हुए देखकर
(B) पशुओं को तैरते देखकर ।
(C) लकड़ी के टुकड़ों को एकसाथ बाँधकर
(D) पेड़ के तने को खोखला करके

Answer
पेड़ के तने को खोखला करके
मनुष्य ने पेड़ के तने को इसलिए खोखला बनाया, क्योंकि वह चाहता था एक
(A) ठेला/छकड़ा बनाना
(B) पहिया बनाना
(C) नाव बनाना
(D) झोंपड़ी बनाना

Answer
नाव बनाना
इनमें से पहले क्या घटित हुआ?
(A) मनुष्य द्वारा पशुओं को पालतू बनाना
(B) मनुष्य द्वारा पहिये का आविष्कार
(C) मनुष्य द्वारा ठेले/छकड़े का निर्माण
(D) मनुष्य द्वारा नाव का निर्माण

Answer
मनुष्य द्वारा पशुओं को पालतू बनाना
निम्नलिखित में से कौन-सा इस अनुच्छेद के मुख्य भाव को सबसे अच्छे ढंग से व्यक्त करता है?
(A) मनुष्य पशुओं को काफी समय से पालतू बना रहा है
(B) मनुष्य ने परिवहन के लिए अनेक साधनों का उपयोग किया है
(C) मनुष्य ने अनेक प्रकार की नावें बनाई हैं
(D) मनुष्य सदैव जल-परिवहन के साधनों की खोज करता रहता है

Answer
मनुष्य ने परिवहन के लिए अनेक साधनों का उपयोग किया है

अनुच्छेद-4

तुम सुबह से रात तक अपने आस-पास अनेक परिवर्तन होते हुए देखते हो। ये परिवर्तन तुम्हें घर, विद्यालय, खेल के मैदान अथवा किसी अन्य स्थान पर दिखाई देते हैं। उदाहरण के लिए कुछ ऐसे परिवर्तन दिखाई देते हैं, जैसे-मौसम में आकस्मिक परिवर्तन; पौधों पर फूल आना, बीजों का अंकुरित होना, फलों का पकना, वस्त्रों का सूखना, दिन-रात का परिवर्तन, बर्फ का पिघलना, पानी का भाप बनना, ईंधन का जलना, चावल को पकाना, चपाती बनाना, दूध से दही का बनना, लोहे में जंग लगना, आतिशबाजी का जलना, इत्यादि। परिवर्तन से वस्तुओं में विभिन्न प्रकार के प्रत्यावर्तन भी हो सकते हैं; जैसे-स्थिति, आकृति, आकार, रंग, अवस्था, तापमान, बनावट तथा संरचना में बदलाव। परिवर्तन का सदैव कोई-न-कोई कारण होता है।

तुम अपने आस-पास अनेक परिवर्तन देखते हो। इस वाक्य में “अपने आस-पास’ से तात्पर्य है
(A) केवल घर
(B) केवल विद्यालय
(C) केवल खेल का मैदान
(D) सभी स्थान

Answer
सभी स्थान
इस अनुच्छेद में जिन परिवर्तनों का उल्लेख किया गया है, उनमें ऐसे कारकों को सम्मिलित नहीं किया है,
जैसे
(A) स्थिति और आकृति
(B) आकार और रंग
(C) बनावट और संरचना
(D) कीमत और मूल्य

Answer
कीमत और मूल्य
परिवर्तन संभव नहीं है
(A) यदि वह आकस्मिक हो
(B) जब तक उसके लिए कोई भुगतान न किया गया हो
(C) जब तक कोई कारण न हो
(D) जब तक उसकी माँग न हो

Answer
जब तक कोई कारण न हो
हमारे आस-पास होने वाले परिवर्तनों में से नीचे किसका उल्लेख नहीं किया गया है?
(A) धातु में जंग लगना
(B) नदी का मार्ग
(C) पानी का भाप बनना
(D) भोजन पकाना

Answer
नदी का मार्ग
इस अनुच्छेद के लिए कौन-सा शीर्षक सबसे अधिक उपयुक्त है?
(A) परिवर्तन के कारण
(B) हमारे आस-पास होने वाले परिवर्तन
(C) वस्तुओं की आकृति में परिवर्तन
(D) विभिन्न प्रकार के प्रत्यावर्तन

Answer
हमारे आस-पास होने वाले परिवर्तन

इस पोस्ट में आपको NVS Class VI Entrance Exam Question Paper navodaya question paper 2021 pdf class 6 navodaya question paper 2020 class 6 in hindi NVST 6th Question Paper Navodaya Class 6 Previous Paper 2021 नवोदय में पूछे गए प्रश्न नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 2021 नवोदय विद्यालय क्लास 6th पेपर Jnvst class 6 Most important questions JNVST Class VI Admission Paper Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button