National Sports Awards 2019 list In Hindi

National Sports Awards 2019 list In Hindi

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 – आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन में राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार से सबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है क्योकि राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है इसलिए यदि कोई उमीदवार  किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तेयारी  कर रहा है तो उसे समान्य ज्ञान ज्ञान होना चाहिए इसलिए आज हम यंहा राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार से सम्मानित के बारे  में बतायेंगे  यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार से सम्मानित व्यक्तियों से सबंधित जानकारी होनी चाहिए इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है |

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार हर वर्ष खेल में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वालों को दिए जाते हैं। राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार चार साल की अवधि के दौरान किसी भी खेल में अत्‍यंत शानदार और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी़ को दिया जाता है। इसी तरह अर्जुन पुरस्‍कार चार साल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को दिए जाते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्रतिष्ठित अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को दिया जाता है। ध्‍यानचंद पुरस्‍कार खेलों के विकास में जीवनपर्यन्‍त सर्वश्रेष्‍ठ योगदान करने वाले व्‍यक्ति को दिया जाता है तथा राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार कारर्पोरेट संस्‍थाओं (निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र) और व्‍यक्तिगत स्‍तर पर उन लोगों को दिया जाता है  जिन्‍होंने खेलों के संवर्द्धन एवं विकास के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई हो। अंतर-विश्‍वविद्यालीय टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले विश्‍वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2018 के विजेताओं की सूची

राजीव गांधी खेल रत्न 2018
क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. सुश्री एस मिराबाई चानू भारोत्तोलन (Weight Lifting))
2. श्री विराट कोहली क्रिकेट
द्रोणाचार्य पुरस्कार 2018
क्र. सं. कोच का नाम खेल
1. सुबेदार चेनंदा अचैया कुट्टप्पा मुक्केबाज़ी
2. श्री विजय शर्मा भारोत्तोलन
3. श्री ए श्रीनिवास राव टेबल टेनिस
4. श्री सुखदेव सिंह पन्नू एथलेटिक्स
5. श्री क्लेरेंस लोबो हॉकी (लाइफ टाइम)
6. श्री तारक सिन्हा क्रिकेट (लाइफ टाइम)
7. श्री जीवन कुमार शर्मा जुडो (लाइफ टाइम)
8. श्री वी.आर. बीडू एथलेटिक्स (लाइफ टाइम)
अर्जुन पुरस्कार – 2018
क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. श्री नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स
2. नाइब सुबेदार जीन्सन जॉनसन एथलेटिक्स
3. सुश्री हिमा दास एथलेटिक्स
4. सुश्री नीलकुर्ति सिक्की रेड्डी बैडमिंटन
5. सूबेदार सतीश कुमार मुक्केबाज़ी
6. सुश्री. स्मृति मंधना क्रिकेट
7. श्री शुभंकर शर्मा गोल्फ़
8. श्री मनप्रीत सिंह हॉकी
9. सुश्री सविता हॉकी
10. कर्नल रवि राठौर पोलो
11. सुश्री रही सरनोबत निशानेबाज़ी
12. श्री अंकुर मित्तल निशानेबाज़ी
13. मस. श्रेयसी सिंह निशानेबाज़ी
14. सुश्री मनिका बत्रा टेबल टेनिस
15. श्री जी. साथिया टेबल टेनिस
16. श्री रोहन बोपन्ना टेनिस
17. श्री सुमित कुश्ती
18. सुश्री पूजा कादियन वुशु
19. श्री अंकुर धामा पैरा एथलेटिक्स
20. श्री मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन
ध्यान चंद पुरस्कार 2018
क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. श्री सत्यदेव प्रसाद तीरंदाजी
2. श्री भरत कुमार छेत्री हॉकी
3. सुश्री बॉबी अलॉयसियस एथलेटिक्स
4. श्री चौगले दादू दत्तात्रे कुश्ती
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2018
क्र. सं. वर्ग इकाई का नाम
1. उभरते और युवा प्रतिभा की पहचान और पोषण राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
2. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेल को प्रोत्साहन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स
3. विकास के लिए खेल ईशा आउटरीच
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2017-18
1. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2017:

भारत सरकार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 29 अगस्त को वर्ष 2017 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। हर वर्ष खेलों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन को सम्‍मानित और पुरस्‍कृत करने के लिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए जाते है। राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार 4 साल की अवधि के दौरान किसी भी खेल में अत्‍यंत शानदार और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इसी तरह अर्जुन पुरस्‍कार 4 साल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को दिए जाते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्रतिष्ठित अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडियों के प्रशिक्षकों को दिया जाता है। ध्‍यानचंद पुरस्‍कार खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान करने वाले व्‍यक्ति को दिया जाता है।

वर्ष 2017 में 02 खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार, 07 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, 17 खिलाडियों को अर्जुन पुरस्‍कार तथा 03 व्‍यक्तियों को खेल विकास के क्षेत्र में जीवन भर योगदान के ध्‍यानचंद पुरस्‍कार के लिए चुना गया था।

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार चयन समिति के अध्‍यक्ष:

इस साल राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार और अर्जुन पुरस्‍कार की चयन समिति के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति सी.के. ठक्‍कर (उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश हिमाचल और बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश) थे। द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कारों की चयन समिति के अध्‍यक्ष श्री पुलेला गोपीचंद थे। 29 अगस्‍त, 2017 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्‍ट्रपति द्वारा पुरस्‍कृत खिलाडियों और व्‍यक्तियों को ये पुरस्‍कार प्रदान किये गए।

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार विजेता 2019 को मिलने वाली राशि:

राजीव गांधी खेल रत्‍न से सम्‍मानित खिलाडियों को पदक और अलंकरण के अलावा साढें सात-साढें सात लाख रुपये के नकद पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यान चंद पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रत्‍येक खिलाड़ी/व्‍यक्ति को प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 5-5 लाख रुपये नकद पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे।

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार विजेता 2019: (Winners of National Sports Awards 2019 in Hindi)

(ए) राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार

क्र.सं. स्पोर्ट्सपर्सन का नाम खेल
1 श्री बजरंग पुनिया कुश्ती
2 सुश्री दीपा मलिक पैरा एथलेटिक्स

(बी) द्रोणाचार्यपुरस्कार

नियमित श्रेणी

क्र.सं. कोच का नाम खेल
1 श्री विमल कुमार बैडमिंटन
2 श्री संदीप गुप्ता टेबल टेनिस
3 श्री मोहिंदर सिंह ढिल्लों एथलीटिक्स

जीवन-पर्यन्त श्रेणी

क्र.सं. कोच का नाम खेल
1 श्री मरज़बान पटेल हॉकी
2 श्री रामबीर सिंह खोखर कबड्डी
3 श्री संजय भारद्वाज क्रिकेट

(सी) अर्जुन पुरस्कार

क्र.सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1 श्री तजिंदरपाल सिंह तूर एथलीटिक्स
2 मोहम्मद अनस याहिया एथलीटिक्स
3 श्री एस भास्करन बॉडी बिल्डिंग
4 सुश्री सोनिया लाथेर मुक्केबाज़ी
5 श्री रवींद्र जडेजा क्रिकेट
6 श्री चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम हॉकी
7 श्री अजय ठाकुर कबड्डी
8 श्री गौरव सिंह गिल मोटर स्पोर्ट्स
9 श्री प्रमोद भगत पैरा स्पोर्ट्स (बैडमिंटन)
10 सुश्री अंजुम मौदगिल शूटिंग
11 श्री हरमीत राजुल देसाई टेबल टेनिस
12 सुश्री पूजा ढांडा कुश्ती
13 श्री फौआद मिर्ज़ा घुड़सवारी
14 श्री गुरप्रीत सिंह संधू फ़ुटबॉल
15 सुश्री पूनम यादव क्रिकेट
16 सुश्री स्वप्ना बर्मन एथलीटिक्स
17 श्री सुंदर सिंह गुर्जर पैरा स्पोर्ट्स (एथलेटिक्स)
18 श्री भमिदीपति साई प्रणीत बैडमिंटन
19 श्री सिमरन सिंह शेरगिल पोलो

(डी) ध्यानचंद पुरस्कार

क्र.सं. नाम खेल
1 श्री मैनुअल फ्रेड्रिकस हॉकी
2 श्री अरूप बसक टेबल टेनिस
3 श्री मनोज कुमार कुश्ती
4 श्रीनितेनकिरतने टेनिस
5 श्री सी. लालरेमसंगा तीरंदाजी

(ई) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

क्र.सं. वर्ग राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार2019 के लिए सिफारिश की गई
1 उभरती हुई और युवा प्रतिभा की पहचान और पोषण
  1. गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन
  2. गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन
2 कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन
3 ‘खिलाड़ियों को रोजगार और अन्य कल्याणकारी उपाय’
4 विकास के लिए खेल रायलसीमा विकास ट्रस्ट

(एफ)  मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी2019 : पंजाब विश्वविद्यालयचंडीगढ़

हमने इस पोस्ट में  national sports awards wikipedia kabaddi awards list arjuna award committee 2018 awards in sports 2019 list of winners of dronacharya award list of dronacharya award winners 2017 international sports awards 2019 खेल पुरस्कार के नाम राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 ध्यानचंद पुरस्कार 2017 , 2019 द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता 2017 अर्जुन पुरस्कार विजेता 2019  द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है ध्यान चाँद अवार्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार किस से संबंधित जानकारी दी हैऔर आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.