Basic ComputerOnline Test

Ms Excel Objective Questions And Answers In Hindi

61. सेल में दिया गया कॉमेन्ट कहलाता है?
• Smart Tip
• webTip
• CellTip
• Soft Tip

Answer
CellTip
62. एक्सेल 2010 के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
• एक सेल में आप अधिकतम 32767 कैरेक्टर एंटर कर सकते हैं।
• एक्सेल एक सेल में केवल 1024 कैरेक्टर ही प्रदर्शित कर सकता है।
• रॉ और कॉलम के कटाव को सेल कहते हैं जिसमें डेटा स्टोर होता है।
• सेल में आप ग्राफिक्स या पिक्चर नहीं रख सकते

Answer
सेल में आप ग्राफिक्स या पिक्चर नहीं रख सकते

63. डेटा को आसानी से समझने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का उपयोग करके उसे वर्कशीट में व्यवस्थित किया जाता है?

• ऑटो फॉर्मेटिंग
• स्टाइल लागु करना
• फॉण्ट बदलना
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

64. सामान्यतः ऑटो फिल फीचर

• श्रेणीबद्ध आंकड़ों के क्रम को विस्तृत करता है।
• सेल मानों के एक रेंज को स्वतः जोड़ लेता है।
• वर्तमान सेल के डाटा को कॉपी करता है।
• डेटा की श्रृंखला को स्वतः एक निश्चित क्रम में भरना

Answer
डेटा की श्रृंखला को स्वतः एक निश्चित क्रम में भरना
65. MS Excel 2010 के अनुसार कॉलम की डिफॉल्ट चौड़ाई होगी।
• 7.00Point
• 6.14Point
• 8.43Point
• 6.00Point

Answer
8.43Point
66. जब आप एक फार्मूला (Formula) कॉपी (Copy) करते हैं तो
• एक्सेल फार्मला की मूल प्रति मिटा देता है।
• एक्सेल NewlyCopied Formula में सेल रेफरेन्स एडिट करता है।
• एक्सेल Absolute सेल रेफरेन्स को समायोजित करता है।
• एक्सेल रिलेटिव सेल रेफरेन्स समायोजित नहीं करता है।

Answer
एक्सेल NewlyCopied Formula में सेल रेफरेन्स एडिट करता है।

67. एक्सेल में रॉ डेटा को कॉलम में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग करेंगें?

• Hyperlink
• Index
• Transpose
• Rows

Answer
Transpose
68. एक्सेल में चार्ट इन्सर्ट करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
• F11
• F12
• F5
• F10

Answer
F11

69. एक से अधिक क्रमिक सेलों का सलेक्शन करके एक सेल में बदलने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

• पोर्टेट
• मर्ज
• ऑरियन्टेशन
• उपरोक्त सभी

Answer
मर्ज
70. एक सेल में एंटर किए गए नम्बर तथा फॉर्मूले कहलाते हैं।
• न्यूमेरिक एंट्रीज
• इंटरसेक्शन
• लेबल्स
• टेक्स्ट

Answer
लेबल्स

71. Formula Entries दो प्रकार….

• Relative, Absolute
• Mixed, Absolute
• Mixed Relative
• कोई नहीं

Answer
Relative, Absolute

72. निम्न में से कौन सबसे पुराना स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है?

• Excel
• Lotus 1-2-3
• StarCale
• VisiCalc

Answer
VisiCalc

73. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं।

• सेल्स
• शीट्स
• ब्लॉक लाइन्स
• ग्रिडलाइन्स

Answer
ग्रिडलाइन्स
74. सेल में एंटर किए गए डेटा को स्वीकृत करने के लिए यह वैद्य तरीका नहीं है।
• ऐरो कुंजी का उपयोग
• टैब कुजी का उपयोग
• एस्केप कुंजी का उपयोग
• उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
एस्केप कुंजी का उपयोग
75. निम्न में कौन सा कथन एक्सेल के संदर्भ में सत्य नहीं है।
• रन विण्डो से एक्सेल चलाने के लिए Excel टाइप करें।
• एक्सेल 2003, 2007, 2010 को एक्सटेन्शन .xls, .xlsx, .xlsx होता है।
• एक्सेल 2010 में एक फाइल में बाईडिफॉल्ट 3 शीट होती हैं।
• सेल को एडिट करने हेतू F3 कुंजी का उपयोग किया जाता है

Answer
सेल को एडिट करने हेतू F3 कुंजी का उपयोग किया जाता है
76. एक्सेल में आपकी मासिक ऋण भुगतान (monthly Mortgage Payment) की गणना के लिए किस फंक्शन का उपयोग करेगें?
• PV
• PMT
• NPER
• NPV

Answer
PMT

77. पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए………………कमाण्ड का उपयोग किया जाता है?

• Insert Picture From File
• Drawing Tools Bar
• ClipArt
• SmartArt

Answer
Insert Picture From File
78. वर्कशीट में एक स्थान से फोर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दुसरे स्थान पर फोर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे?
• Home>Copy और Home>Paste कमांड
• CTRL+Cऔर CTRL+Vऑप्शन का उपयोग करके
• स्टैण्डर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग करके
• एक्सेल में फोर्मेटिंग कॉपी करने का कोई तरीका नहीं होता है

Answer
स्टैण्डर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग करके
79. पेस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है?
• एक Copiedvalue द्वारा Selection को Multiply करने हेतु
• सेल कमेंट्स द्वारा।
• Actual Formula की बजाय एक फार्मूला के परिणामस्वरूप वैल्यूज द्वारा
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
Actual Formula की बजाय एक फार्मूला के परिणामस्वरूप वैल्यूज द्वारा

80. एक पेपर पर तैयार की गई वर्कशीट और इलेक्ट्रोनिक वर्कशीट में अन्तर होता है?

• रॉ और कॉलम
• हैडिंग
• गति
• उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
गति

81. टेक्सट को टेबल के रूप में परिवर्तित करने की कमाण्ड होती है।

• Text to Table
• Text toColumn
• Convert
• कोई नहीं

Answer
Text toColumn

82. टेब स्क्रोलिंग बटन……………….का कार्य करता है।

• अलग अलग वर्कशीट देखने
• अतिरिक्त रॉ देखने
• अतिरिक्त कॉलम देखने
• अतिरिक्त शीट टैब देखने

Answer
अतिरिक्त शीट टैब देखने
83. एक्सेल 2010 में किस प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते है?
• Column, Line, Bar, Pie, Area
• XYScatter, Surface, Stock
• Bubble, Doughnut, Radar
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

84. एक्सेल 2010 में नेम बॉक्स होता है।

• नेम बॉक्स द्वारा किसी भी सेल को सक्रीय कर सकते हैं।
• यह फॉर्मूला बार के बांई तरफ प्रदर्शित होता है।
• एक्टीव सेल का एड्रेस प्रदर्शित करता है।
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
85. प्रत्येक एक्सेल फाइल को वर्कबुक कहते हैं क्योंकि
• इसमें टेक्स्ट और डेटा होता है।
• इसमें परिवर्तन कर सकते हैं।
• मल्टीपल वर्कशीट, चार्टशीट होती हैं
• तैयार करना आसान नहीं है

Answer
मल्टीपल वर्कशीट, चार्टशीट होती हैं
86. फाइल खोलने, सेव, क्लोज एवं प्रिन्ट करने की कमाण्ड किस टैब में होती है?
• व्यू
• फाईल
• इन्सर्ट
• रिव्यू

Answer
फाईल

87. एक्सेल में B1, B2और B3 सेल का औसत निकालने का सही सूत्र है।

• = AVERAGE(B1:B3)
• = COUNT(B1,B2,B3)/3
• = AVG(B1,82,83)
• उपरोक्त सभी

Answer
= AVERAGE(B1:B3)

88. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

• एक्सेल में ड्रग और ड्रॉप विधी से डेटा को कॉपी और मुव कर सकते हैं।
• सेल डेटा में कोई स्टाइल लागू या फॉण्ट स्टाइल बदल सकते हैं।
• एक्सेल में प्रत्येक रॉ को नम्बर और कॉलम को लैटर से परिभाषित करते हैं।
• रॉ और कॉलम को स्थाई करने के लिए & चिन्ह का उपयोग करते है.

Answer
रॉ और कॉलम को स्थाई करने के लिए & चिन्ह का उपयोग करते है.
89. एक्सेल में एक्टिव सेल के एड्रेस को स्क्रीन के किस भाग में प्रदर्शित किया जाता है?
• टाइटल बार
• मैन्यू बार
• फॉर्मूला बार
• नेम बॉक्स

Answer
नेम बॉक्स

RSCIT परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ms excel questions and answers pdf in hindi download ms excel objective question in hindi pdf ms excel mcq in hindi pdf download ms excel 2007 questions and answers in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button