Basic ComputerOnline Test

Ms Excel Objective Questions And Answers In Hindi

Ms Excel Objective Questions And Answers In Hindi

Ms एक्सेल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर – RSCIT की परीक्षा के लिए MS Excel से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए RSCIT परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को MS Excel से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. RSCIT की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको RSCIT से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

MS Excel Questions and Answers pdf In Hindi
MS PowerPoint Objective Questions And Answers In Hindi
MS Word Online Test in Hindi

1. एक्सेल 2010 के अनुसार वर्कशीट के नाम में अधिकतम कितने अक्षर हो सकते हैं?
• 25
• 28
• 31
• 29

Answer
31
2. किस कमाण्ड द्वारा चुनी हुई सेल रेन्ज को प्रिन्ट क्षेत्र के रूप में परिभाषित करते हैं?
• Print Area
• SetPrint Area
• ClearPrintArea
• Print Preview

Answer
SetPrint Area
3. पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्सट को…………. ….कहते हैं।
• फुटर
• कॉलम
• हैडर
• पैराग्राफ

Answer
हैडर

4. एक्सेल 2010 में किस ऑप्शन द्वारा डेटा और सूचनाओं को आसानी से समझने या आकर्षक तरीके से विजुअल रूप में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?

• चार्ट
• टेबल
• पिक्चर
• ग्राफिक

Answer
चार्ट
5. एक्सेल फाइल को वर्ड डॉक्यूमेन्ट में इन्सर्ट करते समय डेटा.. ………… होता है?
• हाइपरलिंक
• वर्ड टेबल
• लिंक्ड
• एम्बेडिड फॉर्म

Answer
वर्ड टेबल
6. एक्सेल के एक सेल में अधिकतम…….कैरेक्टर प्रदर्शित हो सकते हैं?
• 1024
• 256
• 512
• 65536

Answer
256
7. एक्सेल 2010 में कौन सा ऑप्शन पेज सैटअप डायलॉग बॉक्स पर नहीं होता?
• स्केलिंग
• ओरियंटेशन
• प्रिन्टर का चुनाव
• प्रिन्ट टाइटल

Answer
प्रिन्टर का चुनाव
8. एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट में कितनी रॉ होती हैं?
• 65535
• 650250
• 158965
• 1048576

Answer
1048576

9. एक्सेल में……………बटन द्वारा सेलों के मान या डेटा को जोड़ सकते हैं।

• Auto Fill
• AutoCorrect
• Auto Sum
• Auto Format

Answer
Auto Sum
10. Sort कमाण्ड के द्वारा किस प्रकार से डेटा को शॉर्ट कर सकते हैं?
• Ascending
• Descending
• अ व ब दोनों
• Top, Buttion

Answer
अ व ब दोनों

11. “Qtr 1,Qtr2, Qtr3” आदि किसके उदाहरण हैं?

• फॉर्मूला
• फंक्शन
• श्रृंखला
• सिन्टेक्स

Answer
श्रृंखला

12. आप दैनिक आधार पर शेयर बाजार की प्रगति को चार्ट द्वारा प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसके लिए किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करेगें?

• Pie Chart
• Line Chart
• ColumnChart
• Row Chart

Answer
Line Chart
13. सेल एड्रेस E21 प्रदर्शित करता है?
• 21 वा कॉलम, E रॉ
• E रॉ, 12 वा कॉलम
• E कॉलम, 21 रॉ
• उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
E कॉलम, 21 रॉ
14. आप वर्कशीट के सेल में किस प्रकार के डेटा को एंटर कर सकते हैं?
• Labels, Values & Formulas
• Labels and values only
• values and formulas only
• Formulas only

Answer
Labels, Values & Formulas

15. यदि आप अपनी वर्कशीट में किसी सेल डेटा को सीधे एडिट नहीं करना चाहते हैं। तो आप……………..का उपयोग कर उसे एडिट कर सकते हैं।

• फॉर्मूला बार
• टाइटल बार
• मेन्यू बारे
• स्पेस बार

Answer
फॉर्मूला बार

16. एक्सेल विण्डों को कौनसा क्षेत्र सेल के मान एवं सूत्र को प्रदर्शित करता है?

• टाइटल बार
• मैन्यू बार
• फॉर्मूला बार
• नेम बॉक्स

Answer
फॉर्मूला बार

17. Value Entryकिनसे मिलकर बनती है?

• संख्याएँ
• गणितिए चिन्ह्
• दशमलव अंक
• उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
18. एक्सेल 2010 में बनी हुई फाइल के प्रत्येक पेज को कहते हैं।
• बुक
• स्लाइड
• वर्कशीट
• पृष्ठ

Answer
वर्कशीट
19. निम्न में किसके द्वारा रेडी टू यूज के रूप में फाइल प्रदान की जाती है?
• टैम्पलेट्स
• रिपोर्ट
• बुक
• शीट

Answer
टैम्पलेट्स

20. एक अलग शीट में स्थित सेल से डेटा प्राप्त करने को…………..कहा जाता है।

• एक्सेसिंग
• रेफरेंसिंग
• अपडेटिंग
• फंग्सनिंग

Answer
रेफरेंसिंग
21. निम्न में कौन एक्सेल का डेटा टाइप नहीं है?
• नम्बर
• कैरेक्टर
• टेक्सट
• डेट

Answer
कैरेक्टर
22. एक्सेल वर्कशीट में एक सेल उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार विण्डोज ग्राफिकल युजर इन्टफेस में ……………कार्य करता है।
• ऑप्शन बटन
• लिस्ट बॉक्स
• कॉम्बो बॉक्स
• टेक्सट बॉक्स

Answer
टेक्सट बॉक्स
23. एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट में कितने कॉलम होते हैं?
• 16384
• 512
• 512
• 1024

Answer
16384
24. निम्न में से कौन वैध सेल एड्रेस नहीं है?
• UX25
• A1
• XFD1
• 1B

Answer
1B

25. एक्सेल में एक रॉ की अधिकतम ऊँचाई हो सकती है।

• 409
• 500
• 255
• कोई नहीं

Answer
409
26. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में सेल प्वॉइन्टर को प्रथम कॉलम और प्रथम सेल (A1) पर लाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
• F2
• F3
• Ctrl+Home
• Alt+Home

Answer
Ctrl+Home
27. एक्सेल में आप किस प्रकार सम्पूर्ण कॉलम सलेक्ट कर सकते हैं?
• कॉलम के हैडर पर क्लिक करके
• कॉलम में क्लिक करके
• कॉलम कमाण्ड पर क्लिक करके
• उपरोक्त सभी

Answer
कॉलम के हैडर पर क्लिक करके
28. एक्सेल स्क्रीन को अधिकतम कितनी संख्या तक जूम किया जा सकता है?
• 10%
• 200%
• 300%
• 400%

Answer
400%
29. दो से अधिक सेलों के चुनाव को कहा जाता है।
• बुक
• शीट
• टेबल (रेंज)
• फाईल

Answer
टेबल (रेंज)
30. कंडीशनल फॉर्मेटिंग में अधिकतम कितनी शर्ते दे सकते हैं?
• 2
• 3
• 5
• कोई नहीं

Answer
3

1 2 3Next page

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button