ITIOnline Test

MP SI Question Paper in hindi

MP SI Question Paper in hindi

MP भर्ती बोर्ड के द्वारा हर साल police की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Bihar police SI की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन दिए गये है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर कर सकते हैं |

झेलम, चेनाब, रावी, व्यास और सतलुज………..की सहायक नदियाँ हैं |
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु
Answer
सिंधु
मध्य प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) ओम प्रकाश कोहली
(B) राम नरेश यादव
(C) बलराम दास टंडन
(D) सीताशरण शर्मा
Answer
ओम प्रकाश कोहली
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए |
1, 8, 9, 36, 25, 216, 49 . . .
(A) 36
(B) 49
(C) 9
(D) 216
Answer
36
यदि HONESTY को INODTSZ से कोडित किया जाता है, तो WORSHIP को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) XNSRIHQ
(B) XNSRJHQ
(C) XPSTIJQ
(D) XPTSIHQ
Answer
XNSRIHQ
यदि VIJAYA को VJLDCF से कोडित किया जाता है, तो DEEPALI को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) DFGSEQO
(B) DFGSEPO
(C) DFGSQO
(D) DFGTEQO
Answer
DFGSEQO
कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। प्रतीक बाएँ से पन्द्रहवाँ है और राहुल दाएँ से दसवाँ है। यदि प्रतीक और राहुल के बीच में पाँच लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 29
(B) 31
(C) 33
(D) 30
Answer
30
मध्य प्रदेश में बैंक नोट मुद्रणालय (प्रिंटिंग) कहाँ स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) नेपानगर
(C) होशंगाबाद
(D) देवास
Answer
देवास
वह राष्ट्रपति कौन हैं, जिनका सबसे लंबी अवधि का कार्यकाल रहा है ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) एस राधाकृष्णन
(D) हामिद अंसारी
Answer
राजेन्द्र प्रसाद
सेबी का अध्यक्ष कौन है ?
(A) अजय त्यागी
(B) एस जयशंकर
(C) सी. बी. भावे
(D) यू. के. सिन्हा
Answer
अजय त्यागी
जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है |
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
Answer
इंदौर
भारत में कितनी अनुसूचित भाषाएँ मान्यता प्राप्त है ?
(A) 20
(B) 28
(C) 22
(D) 35
Answer
22
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र मध्य प्रदेश में नहीं है ?
(A) बघेलखण्ड
(B) महाकौशल
(C) मालवा
(D) छोटा नागपुर
Answer
छोटा नागपुर
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (एमजीएनआरईजीए) के तहत वर्ष 2015 में उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नांकित में से किस राज्य ने 10वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) अप्रैल 23
(B) जून 21
(C) सितम्बर 21
(D) जुलाई 21
Answer
जून 21
वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए केन्द्रीय मंत्री कौन हैं ?
(A) सुरेश प्रभु
(B) राजनाथ सिंह
(C) नितिन गडकरी
(D) कलराज मिश्र
Answer
नितिन गडकरी
वह पवित्र नदी जो सिंहस्थ कुंभ मेलों का स्थल है |
(A) नर्मदा
(B) शिप्रा
(C) सिंधु
(D) गंगा
Answer
शिप्रा
ताप्ती नदी कहाँ जाकर मिलती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) हिंद महासागर
Answer
खम्भात की खाड़ी
संविधान में परिकल्पना किये गये अनुसार लोकसभा में अधिकतम…….सदस्य हो सकते हैं।
(A) 552
(B) 250
(C) 546
(D) 525
Answer
552
साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) टेबल टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) शतरंज
Answer
बैडमिंटन
‘कोरबा थर्मल प्लांट’ निम्न राज्य में स्थित है
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
Answer
छत्तीसगढ़
वर्ष……..में भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल हुआ था।
(A) 2011
(B) 1998
(C) 2016
(D) 2007
Answer
2016
1526 में, पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और इनके बीच लड़ी गई थी।
(A) राणा सांगा
(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
Answer
इब्राहिम लोदी
महाराष्ट्र ने 2016 में …………का अल्पसंख्यक दर्जा स्वीकृत किया था।
(A) पारसियों
(B) सिखों
(C) यहूदियों
(D) पेशवाओं
Answer
यहूदियों
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए |
8, 24, 12,…………….18,54
(A) 24
(B) 36
(C) 42
(D) 48
Answer
36
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए |
36, 28, 24, 22,..
(A) 20
(B) 21
(C) 18
(D) 22
Answer
21
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए |
28, 33, 31, 36,…………….39
(A) 38
(B) 34
(C) 35
(D) 33
Answer
34
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है |
कथन :
कोई नदी समुद्र नहीं है।
सभी समुद्र महासागर हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी नदी महासागर हैं।
II. कोई नदी महासागर नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है |
कथन :
कोई जंजीर अँगूठी नहीं है।
सभी अँगुठियाँ चूड़ियाँ हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ चूड़ियाँ अँगुठियाँ हैं।
II. कुछ जंजीर अँगुठियाँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Answer
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है |
कथन :
कुछ सारस हंस हैं।
सभी हंस बतख हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ सारस बतख हैं।
II. कुछ बतख सारस हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
Answer
निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
उस विकल्पं का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है |
कथन :
सभी घर बंगले हैं।
कुछ बंगले फ्लैट हैं।
निष्कर्ष :
I सभी घर फ्लैट हैं।
II सभी बंगले घर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रथम महिला सेनानी पायलट को औपचारिक रूप से………. में प्रमाणित किया था।
(A) 2012
(B) 2008
(C) 2016
(D) 2010
Answer
2016
यदि CENTURION को 325791465 और RANK को 18510 से कोडित किया जाता है, तो 78510 को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) TAKE
(B) BANK
(C) TANK
(D) SANK
Answer
TANK
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए |
0, 4, 9, 16, 25
(A) 0
(B) 25
(C) 9
(D) 4
Answer
0
यदि महेश, सुरेश से 6 वर्ष बड़ा है और उनकी आयु का अनुपात 9 :7 है, तो महेश की आयु ज्ञात करें |
(A) 21
(B) 28
(C) 27
(D) 30
Answer
27
राम और रवि किसी कार्य को क्रमश: 10 और 15 दिनों में कर सकते हैं। यदि वे दोनों साथ मिलकर कार्य करें, तो कितने दिनों में कार्य पूर्ण होगा ?
(A) 5 दिन
(B) 10 दिन
(C) 16 दिन
(D) 6 दिन
Answer
6 दिन
एक संख्या इस प्रकार है कि इसके अंकों का गुणनफल 12 है। जब उस संख्या में 36 जोड़ा जाए तो उसके अंक प्रतिलोमित हो जाते हैं। वह संख्या क्या है ?
(A) 43
(B) 26
(C) 34
(D) 62
Answer
26
किसी निश्चित धनराशि पर 5% प्रतिवर्ष पर 3 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर ₹ 6,100 है। प्रारंभिक राशि क्या है ?
(A) ₹5,00,000
(B) ₹5,000
(C) ₹8,000
(D) ₹8,00,000
Answer
₹8,00,000
वर्तमान में निरंजन और दीपक की आयु का अनुपात 4 : 3 है। 6 वर्षों के पश्चात् निरंजन की आयु 26 वर्ष होगी। दीपक की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21वर्ष
Answer
15 वर्ष
तीन क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 5 है। तीनों संख्याओं में से उच्चतम संख्या को ज्ञात करें |
(A) 7
(B) 11
(C) 5
(D) 9
Answer
7
एक दुकानदार ने कुछ गेहूँ को ₹35,000 में खरीदा गोदाम में रिसाव होने के कारण कुल गेहूँ का सातवाँ भाग खराब हो गया । यदि वह अच्छे गेहूँ को 10% के लाभ पर और खराब गेहूँ को 25% की हानि पर बेचे, तो उसकी लाभ या हानि क्या होगी ?
(A) 7%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 6%
Answer
5%
A एक कार्य को 15 दिनों में और B 20 दिनों में कर सकता है। वे दोनों 5 दिनों के लिए कार्य करते हैं। तब बचा हुआ कार्य है |
(A) 5/12
(B) 1/3
(C) 5/6
(D) 7/12
Answer
5/12
दो रेल, जो कि प्रत्येक 100 मीटर लम्बी है, विपरीत दिशा में चल रही हैं और 12 सेकण्ड में एक-दूसरे को पार करती हैं। यदि एक, दूसरी से दुगनी तेजी से चल रही है तो तेज चलने वाली रेल की गति……….है।
(A) 30 किमी प्रति घंटा
(B) 20 किमी प्रति घंटा
(C) 24 किमी प्रति घंटा
(D) 40 किमी प्रति घंटा
Answer
40 किमी प्रति घंटा
प्रमोद 15 प्रश्न पत्रों की परीक्षा में 60% के औसत अंक प्राप्त करता है। उनमें से पाँच में वह केवल 40% औसत ही प्राप्त करता है। शेष प्रश्न पत्रों में औसत अंक क्या हैं ?
(A) 100%
(B) 80%
(C) 65%
(D) 70%
Answer
70%
एक कार 500 मीटर की दूरी को 20 सेकण्ड में तय करती है और एक बस 30 किमी की दूरी को 45 मिनट में तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या होगा ?
(A) 6:9
(B) 9:4
(C) 4:9
(D) 9:6
Answer
9:4
स्थिर जल में नाव 10 किमी प्रति घंटा की चाल से यात्रा करती है। धारा की चाल 4 किमी प्रति घंटा है। धारा की विपरीत दिशा में 30 किमी की यात्रा के लिए नाव कितना समय लेगी ?
(A) 3 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 300 मिनट
(D) 500 मिनट
Answer
300 मिनट
एक क्रिकेट खिलाड़ी विभिन्न मैचों में 20, 30 और 40 रन बनाता है। खिलाड़ी का औसत स्कोर ज्ञात करें |
(A) 40
(B) 50
(C) 45
(D) 30
Answer
30
यदि दो त्रिभुजों की ऊँचाई 3 : 2 अनुपात में है, और उनके आधार 2 : 5 अनुपात में है, तब दोनों त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 3 : 2
(B) 3 : 4
(C) 15 : 4
(D) 3 : 5
Answer
3 : 5
यदि दो त्रिभुजों की ऊँचाई 3 : 2 अनुपात में है, और उनके आधार 3 : 5 अनुपात में है, तब दोनों त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 3 : 2
(B) 3 : 4
(C) 15 : 4
(D) 9 : 10
Answer
9 : 10
औसत निकालिये 29, 34, 39, 44, 49 और 57 ।
(A) 42
(B) 39
(C) 37
(D) 46
Answer
42
यदि एक संख्या का 3/5, उसी संख्या के 40% से 40 अधिक है, तो वह संख्या क्या है ?
(A) 100
(B) 400
(C) 150
(D) 200
Answer
200
A, B, और C के बीच में ₹ 1,800 को बाँटा गया । यदि A ने B का तिगुना और B ने C का दुगना प्राप्त किया है, तो A का हिस्सा क्या है ?
(A) ₹ 1,400
(B) ₹ 1,200
(C) ₹ 1,300
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
₹ 1,200
1.2 का कितना प्रतिशत 1/5 है ?
(A) 16.67%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 15%
Answer
16.67%
मोहम्मद ने एक टीवी सेट को ₹ 12,000 में खरीदा और बाद में इसे ₹ 10,000 में बेचं दिया। उसका हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) 16.5%
(B) 17.5%
(C) 14.5%
(D) 18.5%
Answer
16.5%
एक पिता अपने पुत्र से 30 वर्ष बड़ा है। 5 वर्ष बाद वह अपने पुत्र से केवल तिगुना बड़ा होगा। पिता की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 40 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
40 वर्ष
यदि एक संख्या का 75%, 75 में जोड़ा जाता है तो परिणाम वही संख्या होती है। उस संख्या को ज्ञात करें |
(A) 350
(B) 250
(C) 300
(D) 280
Answer
300
दिया गया आलेख उन छात्रों की संख्या को निरूपित करता है जिन्होंने 30 की कक्षा में विभिन्न विषयों को उत्तीर्ण किया है। गणित का उत्तीर्ण प्रतिशत है 9 छात्रों की संख्या अंग्रेजी हिंदी
(A) 50%
(B) 45%
(C) 40%
(D) 35%
Answer
50%
आयत ABCD के विकर्ण O पर मिलते हैं। यदि ZBOC = 44′, तब ZOAD =
(A) 64°
(B) 58°
(C) 68°
(D) 78°
Answer
68°
x + 1 = 194, तब x + 2 का मान है |
(A) 50
(B) 46
(C) 54
(D) 52
Answer
52
44 सेमी -18 सेमी आयताकार कागज की शीट को उसकी लम्बाई के साथ घुमाया जाता है और एक बेलन का निर्माण होता है। बेलन का आयतन है |
(A) 2700 सेमी
(B 2727 सेमी
(C) 2772 सेमी
(D) 792 सेमी
Answer
2772 सेमी
जब @’ (2x-3)=(2x+3), तब @ किसका प्रतीक है |
(A) 4×2 + 12x +9
(B) 4×2-9
(C) 4×2 – 12x +9
(D) 1
Answer
4×2-9
यदि AB, BC और CD केन्द्र 0 के समान वृत्त .. की जीवाएँ हैं एवं AD व्यास है, तब LAOB
(A) 60°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 45°
Answer
60°
एक शिक्षक एक क्षेत्र में 6000 छात्रों की अधिकतम संभावित संख्या को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहता है कि पंक्तियों की संख्या स्तम्भों की संख्या के समान हो। यदि व्यवस्था के बाद 71 छात्र छूट गए थे, तो पंक्तियों की संख्या ज्ञात करें |
(A) 80
(B) 77
(C) 78
(D) 76
Answer
77
एक कार 48 लीटर पेट्रोल में 432 किमी की यात्रा करती है। 20 लीटर पेट्रोल में कितनी दूर तक यात्रा करेगी ?
(A) 176 किमी
(B) 200 किमी
(C) 180 किमी
(D) 144 किमी
Answer
180 किमी
₹ 1000000 की लागत से निर्मित फ्लैट के मूल्य का प्रतिवर्ष 10% की दर से अवमूल्यन हो रहा है। निर्माण के 3 वर्ष के पश्चात् इसका मूल्य होगा |
(A) ₹729000
(B) ₹875000
(C) ₹750000
(D) ₹700000
Answer
₹ 729000
एक समलम्ब की समानांतर भुजाएँ x + 3 और 2x +7 के समान हैं और उसकी ऊँचाई 18 सेमी है। उस समलम्ब का क्षेत्रफल 144 सेमी2 है। उसकी समानांतर भुजाओं का अन्तर है :
(A) 7 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 5 सेमी
Answer
6 सेमी
निम्नलिखित में से किसके नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया से गुजरने की संभावना है ?
(A) थोरियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) ड्यूटेरियम
(D) यूरेनियम
Answer
ड्यूटेरियम
वे वस्तुएं जो अपना प्रकाश स्वयं उत्सर्जित करती हैं ………… कहलाती हैं।
(A) अलंकृत वस्तुएँ
(B) परावर्ती वस्तुएँ
(C) अपारदर्शी वस्तुएँ
(D) दीप्त वस्तुएँ
Answer
दीप्त वस्तुएँ
जब आप स्वयं के तन पर इत्र लगाते हैं, तो आप ठंडा महसूस करते हैं, क्योंकि
(A) इत्र को निम्न तापमान में रखा जाता है |
(B) आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर इत्र आसानी से संघनित हो जाता है
(C) इत्र में उपस्थित विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता है |
(D) इत्र का विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता
Answer
इत्र में उपस्थित विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता है |
कोशिका के भीतर की छोटी संरचनाएँ जो एक साथ कार्य करती हैं, …………. कहलाती हैं।
(A) नाभिक
(B) कोशिकांग
(C) समावेश
(D) साइटोप्लाज़्म
Answer
कोशिकांग
निम्न में से कौन-सा एक सीमित संसाधन है ?
(A) कोयला
(B) वर्षा अवक्षेपण
(C) वायु
(D) ज्वारीय ऊर्जा
Answer
कोयला
गलत युग्म को चिह्नित करें।
(A) आंत-अनैच्छिक
(B) हस्त पेशी-ऐच्छिक
(C) कंठ पेशी-ऐच्छिक
(D) वायु मार्ग-ऐच्छिक
Answer
वायु मार्ग-ऐच्छिक
पेशी, अस्थि से …………… के द्वारा संयोजित होती है।
(A) उपास्थि
(B) केवल स्नायु
(C) स्नायु और कंडरा दोनों
(D) केवल कंडरा
Answer
केवल कंडरा
मोमबत्तियाँ और सौंदर्य प्रसाधन इससे बने होते हैं |
(A) पैराफिन मोम
(B) बिटूमेन
(C) केरोसिन
(D) डीजल
Answer
पैराफिन मोम
हाइड्रा इसके द्वारा प्रजनन करता है-
(A) मुकुलन
(B) द्विविखंडन
(C) क्लोनिंग
(D) इन विट्रो निषेचन
Answer
मुकुलन
सर्दियों के दौरान हम काले रंग के कपड़ों में अधिक सहज महसूस करते हैं, क्योंकि
(A) गहरे रंग के कपड़े अच्छे दिखते हैं
(B) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को परावर्तित करते हैं
(C) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं
(D) गहरे रंग के कपड़े बहुत ही शीतल होते हैं
Answer
गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(i) एक रैखिक युग्म का निर्माण करते कोण पूरक हैं।
(ii) एक रैखिक युग्म का निर्माण करने वाले दोनों कोण ही न्यून कोण हो सकते हैं।
(iii) एक ही रेखा के समानांतर दो रेखायें एक दूसरे के समानांतर होती हैं।
(iv) एक ही रेखा के लम्बवत् दो रेखायें एक दूसरे के लम्बवत् होती हैं।
(A) केवल (iii)
(B) (i) केवल (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) केवल (i)
Answer
(i) केवल (iii)
जब किसी शक्तिशाली चुम्बक के छोर के निकट धातु लाई जाती है, तो यह इसे प्रतिकर्षित करता है। यह धातु निम्न है |
(A) अचुम्बकीय
(B) लौहचुम्बकीय
(C) प्रतिचुम्बकीय
(D) अनुचुम्बकीय
Answer
प्रतिचुम्बकीय
अरविंद अपने पास की धनराशि से 50 कलम या 150 पेंसिल खरीद सकता है। उसने 10% टैक्सी किराए के लिए अलग रख दिया और शेष धनराशि से 54 पेंसिल और n कलम खरीदे n का मान है |
(A) 27
(B) 25
(C) 29
(D) 30
Answer
27
उन दो कोशिकांगों के नाम बताइए, जिनमें उनकी स्वयं की आनुवंशिक सामग्री होती है।
(A) डीएनए एवं आरएनए
(B) माइटोकॉन्ड्रिया एवं लवक
(C) राइबोसोम एवं गॉल्जी काय
(D) जालिकाय तथा अंतर्द्रव्यी जालिका
Answer
माइटोकॉन्ड्रिया एवं लवक
निम्न वर्णित अनावृतबीजी के बारे में विशेषताओं में से एक गलत है। उसकी पहचान करें
(A) बीज फल के अन्दर नहीं होते हैं।
(B) शंकु प्रजनन संरचनाएं हैं
(C) इनमें अधिकतर सदाबहार पेड़ शामिल होते
(D) इनमें रंगीन फूल आते हैं
Answer
इनमें रंगीन फूल आते हैं
श्वसन के दौरान 0, अंदर ली जाती है और CO, निर्मुक्त होती है। इस विनिमय में यह भौतिक प्रक्रम मदद करता है |
(A) परासरण
(B) अधिशोषण
(C) अवशोषण
(D) विसरण
Answer
विसरण
तारों तथा पृथ्वी के बीच की दूरी को में मापा जाता है।
(A) मीटर
(B) प्रकाश वर्ष
(C) किलोमीटर
(D) मेगा इकाईयाँ
Answer
प्रकाश वर्ष
यदि 3048625 = 3375 x 729, तो 3048625 का घनमूल है |
(A) 135
(B) 45
(C) 225
(D) 75
Answer
135

Bihar police परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MP SI Puestion Paper in hindi mp si question paper 2019 pdf in hindi mp si practice set in hindi mp si previous year question papers with answers pdf mp si syllabus in hindi mp si question paper 2016 mp si previous year cut off mp si solved paper book mp si previous year question paper book से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button