Online Test

MP Police Constable Old Paper PDF Download in Hindi

MP Police Constable Old Paper PDF Download in Hindi

एमपी पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर पीडीएफ – MP Police ने अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे. MP Police Constable लिखित परीक्षा आयोजित की है . इसलिए जो भी MP Police Constable exam की तैयारी कर रहे हैं उन्हें हमेशा पुराने question paper को देखना चाहिए .अगर आप भी MP Police Constable की तैयारी कर रहें हैं तो यहां से आप MP Police Constable old paper को download कर सकते हैं। इस लेख में हमने जो भी paper शेयर किये हैं आप उन्हें अपने आप से solve करने की कोशिश कर सकते हैं.इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .

भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन-सा हैं?
(A) भारत रत्न
(B) पद्म विभूषण
(C) परम वीर चक्र
(D) ज्ञानपीठ

Answer
भारत रत्न
हाल ही में किस मेट्रो ने भारत की पहली मोबाइल टिकट प्रणाली प्रारम्भ की थी?
(A) कोलकाता मेट्रो
(B) मुंबई मेट्रो
(C) बेंगलुरू मेट्रो
(D) कोच्चि मेट्रो

Answer
मुंबई मेट्रो
52 पत्तों के बंडल से फेस कार्ड (चेहरे वाला पत्ता) के निकालने की प्रायिकता क्या है?
(A) 3/13
(B) 2/13
(C) 1/4
(D) 1/2

Answer
3/13
भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल

Answer
तमिलनाडु
यदि PLACIDA को OKZBHCZ से कोडित किया जाता है, तो HONGKONG को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) GNMFJMNF
(B) GNMFJNMF
(C) GNMEJNMF
(D) GNMFJOMF

Answer
GNMFJNMF
बनारस में केन्द्रीय हिन्दू विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) काशीनाथ तेलंग
(B) भगवान दास
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) एनी बेसेन्ट

Answer
एनी बेसेन्ट
महाराष्ट्र किस प्रदेश से अपनी सीमाओं को .. साझा करता है?
(A) तेलंगाना
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) केरल

Answer
तेलंगाना
वातावरण के दो मुख्य गैसीय अवयव ऑक्सीजन एवं ………… हैं।
(A) ऑर्गन
(B) अमोनिया
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Answer
नाइट्रोजन
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) श्री लाल बहादुर शास्त्री
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) नंदन नीलेकनी
(B) अरुण शौरी
(C) जे सत्यनारायणा
(D) रवि गुप्ता

Answer
नंदन नीलेकनी
26 जनवरी 1950 को सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के समय भारत के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
(A) सर मॉरिस ग्वायर
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) एच जे कानिया
(D) एम. पतंजलि शास्त्री

Answer
एच जे कानिया
किन्हें 2015 के लिए हिन्दी कविता हेतु 25वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया?
(A) तारा सिंह
(B) सुनीता जैन
(C) प्रसून जोशी
(D) अशोक चक्रधर

Answer
सुनीता जैन
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम .. पुर
(A) झाबुआ
(B) शिवपुर
(C) अलीराजपुर
(D) बरवानी

Answer
अलीराजपुर
दिल्ली में रेस कोर्स रोड, जहाँ प्रधानमंत्री निवास है, का नाम परिवर्तित कर ………… रखा गया है। ………… में
(A) अरबिंदो मार्ग
(B) जन सेवा मार्ग
(C) लोक कल्याण मार्ग
(D) प्रधानमंत्री मार्ग

Answer
लोक कल्याण मार्ग
प्रसिद्ध गीत “सारे जहाँ से अच्छा” की रचना इन्होंने की थी।
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद इकबाल

Answer
मोहम्मद इकबाल
भारत में प्रथम नदी द्वीप जिला है
(A) माझुली
(B) दीवर
(C) ओमकारेश्वर
(D) खंडवा

Answer
माझुली
सुंदर महल एक पर्यटन स्थल है जो स्थित है।
(A) कंदरिया
(B) मांडू
(C) ओरछा
(D) खजुराहो

Answer
ओरछा
2010 में ………… को भारतीय रेलवे के 17वें जोन का दर्जा प्रदान किया गया था।
(A) उत्तर पश्चिम रेलवे
(B) उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे
(C) पश्चिम मध्य रेलवे
(D) मेट्रो रेलवे, कोलकाता

Answer
मेट्रो रेलवे, कोलकाता
2016 में 8वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आयोजित हुआ था।
(A) गोवा
(B) नई दिल्ली
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Answer
गोवा
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ……………. स्थान पर स्थित है।
(A) राँची
(B) भोपाल
(C) हैदराबाद
(D) देहरादून

Answer
हैदराबाद
यदि CONDITION को NOITIDNOC से कोडित किया जाता है, तो SITUATION को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) NOITAUTIS
(B) NOITUATIS
(C) NOITATUIS
(D) NOITAUITS

Answer
NOITAUTIS
यदि पुनरावृति की अनुमति नहीं है तो ‘AMERICA’, शब्द के अक्षरों का उपयोग करके सात अक्षरों के कितने विभिन्न शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 5040
(C) 2520
(D) 1260

Answer
2520
एक प्रदेश में किस मुख्यमंत्री ने सबसे लंबी अवधि के लिए कार्यकाल सम्भाला?
(A) ममता बनर्जी
(B) बीजू पटनायक
(C) ज्योति बसु
(D) नरेन्द्र मोदी

Answer
ज्योति बसु
निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों के कुछ समूह दिए गए हैं। उन सभी में केवल एक को छोड़कर, आम समानता है, जबकि एक अलग है। उनमें से विषम का चयन कीजिए
(A) PQ
(B) MO
(C) TU
(D) DE

Answer
MO
श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए ABBZ, CDDY, EFFX, …….., ?
(A) GHHW
(B) GHHY
(C) GHHX
(D) HGGW

Answer
GHHW
एक विषम ज्ञात कीजिए. . 18, 27, 45, 63, 72, 117
(A) 117
(B) 18
(C) 45
(D) 72

Answer
72
1857 के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली जनजाति है।
(A) गोंड
(B) भील
(C) बैगा
(D) कोरकू

Answer
भील
यदि MPOEPO को LONDON से कोडित किया जाता है, तो IVOHSZ को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) HONDUS
(B) MEXICO
(C) HUNGRY
(D) HOLAND

Answer
HUNGRY
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए p….qp….rpqqr….pp….qp
(A) r, p, q, r
(B) r, I, P, q
(C) q, q, r,r
(D) r, q, r, q

Answer
r, p, q, r
लुप्त संख्या श्रृंखला को पूरा कीजिए 2, 20, …………, 380, 1532
(A) 82
(B) 90
(C) 70
(D) 92

Answer
92
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 3,……….., 9, 15, 23,33
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 8

Answer
5
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 4, 11, 25, ……….., 109, 221
(A) 40
(B) 58
(C) 50
(D) 53

Answer
53
एक खास कोड भाषा में, students are crazy को ast munol gokon लिखा जाता है और teachers are great 77 silal fesp ast foret जाता है। तो are को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) ast
(B) silal
(C) munol
(D) fesp

Answer
ast
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 3, 7, 11, 16, 19, 23
(A) 16
(B) 7
(C) 11
(D) 19

Answer
16
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 5, 15, 49, 104, 181
(A) 181
(B) 104
(C) 5
(D) 15

Answer
15
एक खास कोड भाषा में, abra la dabra का अर्थ balck magic lamp site ula la olelo ohl अर्थ magic inside bottle होता है। तब इस कोड भाषा में lα के लिए शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) inside
(B) black
(C) magic
(D) bottle

Answer
magic
दों पाइप P और Q किसी टैंक को क्रमशः 8 और 10 घंटे में भर पाते हैं। यदि दोनों पाइप दो घंटे एकसाथ खुले हों और उसके बाद पहले पाइप को बंद कर दिया जाए तो दूसरा पाइप टैंक को कितनी देर में भर पायेगा?
(A) 5.5 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 6.5 घंटे

Answer
5.5 घंटे
दो वर्गों के क्षेत्रफल का योग 25 वर्ग सेंटीमीटर है। वर्गों के आधार का अंतर 1 सेमी. है। बड़े वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 4 वर्ग मीटर
(B) 16 वर्ग मीटर
(C) 25 वर्ग मीटर
(D) 9 वर्ग मीटर

Answer
16 वर्ग मीटर
कितनी राशि 20% की चक्रवृद्धि वार्षिक दर से दो वर्ष के लिए व्यापार में लगाने पर ₹ 720 हो जाएगी?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 560
(C) ₹ 1,036.8
(D) ₹ 890

Answer
₹ 500
9 महीने के लिए 18% प्रति वर्ष की दर से ₹ 600 पर साधारण ब्याज है
(A) ₹ 108
(B) ₹ 150
(C) ₹ 81
(D) ₹ 91

Answer
₹ 81
₹ 1500 A, B और C में कुछ इस प्रकार विभाजित किया गया है कि A : B = 5 : 2 और B : C = 7 : 13 है, तो B को कितने प्राप्त होंगे?
(A) ₹ 700
(B) ₹ 500
(C) ₹ 280
(D) ₹ 350

Answer
₹ 280
दो प्रतिभागियों के चुनाव में 60% वोटिंग हुई। विजेता को 6000 वोटों से जीता जोकि कुल वोटों का 48% था, हारने वाले को कितने वोट मिले?
(A) 1500
(B) 138000
(C) 144000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
1500
A और B की आयु का अनुपात 1 : 2 है और B और C की आयु का अनुपात 2 : 3 है। A और C की आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 1 : 3
(B) 3 : 2
(C) 1 : 2
(D) 1 : 1

Answer
1 : 3
किसी वस्तु पर 30% की छूट और दो अन्य 20% और 10% की क्रमिक छूटों का अंतर ₹ 144 है, तो उसका अंकित मूल्य होगा –
(A) ₹ 7,200
(B) ₹ 8,200
(C) ₹ 6,200
(D) ₹ 9,200

Answer
₹ 7,200
11 : 22 :: 28 : ?
(A) 62
(B) 58
(C) 56
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
56
एक टोकरी में 10 सेब और 15 संतरे हैं। एक सेब का मूल्य ₹ 9 है तथा एक संतरे का मूल्य ₹ 5 है। 10 सेबों और 15 संतरों का औसत मूल्य कितना होगा?
(A) ₹ 34
(B) ₹ 32
(C) ₹ 33
(D) ₹ 6.6

Answer
₹ 6.6
सोली की आयु उसकी बहन की आयु से 5 गुनी है। 10 साल बाद, उसकी आयु उसकी बहन से 3 गुनी होगी। सोली की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 40 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer
50 वर्ष
A किसी काम को 20 दिन में कर सकता है। B की क्षमता, A से 25% अधिक है। उसी काम को B कितने दिन में पूरा करेगा?
(A) 16
(B) 18
(C) 15
(D) 25

Answer
16
एक ट्रेन की चाल 40 किमी/घं है, 150 मिनट में यह कितनी दूरी तय करेगी? –
(A) 60 किमी
(B) 120 किमी
(C) 80 किमी
(D) 100 किमी

Answer
100 किमी
किसी घर के मूल्य का 2/7 प्रतिशत, ₹2,80,000 है। तो घर का मूल्य निम्न है
(A) ₹ 12,00,000
(B) ₹ 10,00,000
(C) ₹ 8,00,000
(D) ₹ 9,80,000

Answer
₹ 9,80,000
A, C से दोगुना है और B, C से 5 गुना है। दो वर्ष पूर्व, B, A और C से दोगुना बड़ा था । इन सबकी वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 21,32,8
(B) 24, 32, 6
(C) 30, 21,6
(D) 12, 30, 6

Answer
12, 30, 6
एक कक्षा में 27 लड़कियों की औसत आयु 13 है। अध्यापक की आयु 41 वर्ष है। अध्यापक को साथ में मिला लेने पर औसत कितना होगा?
(A) 34
(B) 20
(C) 27
(D) 14

Answer
14
8 संख्याओं का औसत 12 है। यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए, तो नया औसत कितना होगा?
(A) 13
(B) 14
(C) 17
(D) 15

Answer
15
105 मी. लम्बी एक ट्रेन 50 किमी/घं की चाल से चल रही है। यदि एक व्यक्ति ट्रेन की विपरीत दिशा में 4 किमी/घं की चाल से चल रहा है तो ट्रेन इसे कितनी देर में पार करेगी?
(A) 7 से
(B) 10 से
(C) 5 से
(D) 12 से

Answer
7 से
999 + 99 + 9999 = ?
(A) 19997
(B) 11187
(C) 11097
(D) 10097

Answer
11097
एक संख्या अपने अंकों के योग की 8 गुनी है। यदि उस संख्या से 45 घटा दिए जाए, तो इसके अंकों के स्थान परस्पर बदल जाते हैं। वह संख्या क्या होगी?
(A) 23
(B) 27
(C)32
(D) 72

Answer
72
औसत निकालिये। 29, 33, 37, 41, 45 और 49
(A) 31
(B) 39
(C) 37
(D) 35

Answer
39
(x2 – 4)
(A) (x + 2) (x – 2)
(B) (x + 4) (x – 4)
(C) (x – 4) (x + 4)
(D) (x – 1) (x + 1)

Answer
(x + 2) (x – 2)
यदि अंकित मूल्य ₹750 है और विक्रय मूल्य ₹ 690 है, तो छूट का % है
(A) 9%
(B) 10%
(C) 7%
(D) 8%

Answer
8%
निम्नलिखित में से कौन मरुस्थल जलवायु का संक्षेप में वर्णन करता है?
(A) गर्म तथा आर्द्र
(B) गर्म तथा शुष्क
(C) गर्म तथा गीला
(D) शुष्क तथा आर्द्र

Answer
गर्म तथा शुष्क
वो लघुतम संख्या कौन-सी है जिसे जब 10584 से गुणित किया जाए, तो एक पूर्ण घन कां परिणाम देगी?
(A) 8
(B) 7
(C) 9
(D) 4

Answer
7
17 सेमी. की त्रिज्या के साथ केंद्र ‘O’ वाले वृत्त की जीवा की लम्बाई 30 सेमी. है, केन्द्र से उसकी दूरी है
(A) 9 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 14 सेमी

Answer
8 सेमी
56 और 57 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों के बीच कितनी प्राकृतिक संख्याएँ होती हैं? .
(A) 114
(B) 112
(C) 124
(D) 142

Answer
112
एक घन, जिसका किनारा 15 सेमी. है, उसमें से कितने 3 सेमी. के घन काटे जा सकते हैं? .
(A) 115
(B) 130
(C) 125
(D) 150

Answer
125
सौर सेल इसे रूपांतरित करता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(D) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

Answer
प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
बीजों के अंकुरण में श्वसन को प्रदर्शित कर रहे प्रयोग में, पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है
(A) बीजों द्वारा प्रयुक्त होने वाली ऑक्सीजन की अवमुक्ति के लिए
(B) बीजों द्वारा अवमुक्त जलवाष्प अवशोषित करने के लिए
(C) अंकुरित होने वाले बीज द्वारा निर्मित कार्बन डाइ-ऑक्साइड अवशोषित करने के लिए
(D) फ्लास्क में उपलब्ध ऑक्सीजन अवशोषित करने के लिए

Answer
अंकुरित होने वाले बीज द्वारा निर्मित कार्बन डाइ-ऑक्साइड अवशोषित करने के लिए
एक सामूहिक बारंबारता वितरण में, समान कक्षा आकार का उपयोग करते हुए डाटा को प्रस्तुत किया जाता है और सातवीं कक्षा 3035 (जहाँ 35 सम्मिलित नहीं है) है, तो दूसरी कक्षा अंतराल की निम्न सीमा है-.
(A) 15
(B) 10
(C) 20
(D) 5

Answer
5
जीव विज्ञान की शाखा जोकि ऊतकों और उनके संगठन के अध्ययन से संबंधित है, …… ……… कहलाती है।
(A) वर्गीकरण विज्ञान
(B) ऊतक विज्ञान
(C) कोशिका विज्ञान
(D) आकृति विज्ञान

Answer
ऊतक विज्ञान
एक स्थाई चुम्बक के निर्माण के लिए उपयुक्त धातु निम्न है
(A) मुदु लोहा
(B) ताँबा
(C) रेडियो धातु
(D) स्टील

Answer
स्टील
इंद्रधनुष का निर्माण एक उदाहरण है, इसका
(A) ध्रुवण
(B) विकीर्णन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन

Answer
विकीर्णन
हमें गर्म कॉफी की गंध एक दूरी से प्राप्त हो जाती है, पर ठंडी कॉफी की नहीं। यह इसलिए क्योंकि
(A) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते
(B) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च स्थितिज ऊर्जा होती है तथा वे दूर तक जा सकते
(C) उच्च तापमान पर अणु शीघ्र विलयित हो जाते हैं तथा चारों ओर फैल जाते हैं
(D) उच्च तापमान पर अणुओं की अधिक संख्या विलयित होती है

Answer
उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते
पैकेट जिनमें विनाशात्मक एंजाइम उपस्थित होते हैं
(A) तारककाय
(B) गॉल्जी काय
(C) लयनकाय
(D) राइबोसोम

Answer
लयनकाय
वह प्रसिद्ध आन्दोलन जिसे टिहरी गढ़वाल में वृक्षों के कटान के विरुद्ध, अडवानी ग्राम की महिलाओं द्वारा आरम्भ किया गया था?
(A) बहुगुणा आन्दोलन
(B) एपिको आन्दोलन
(C) बिश्नोई आन्दोलन
(D) चिपको आन्दोलन

Answer
चिपको आन्दोलन
निम्न में से कौन-सी एक अनुपयुक्त प्रक्रिया है?
(A) नाभिक समस्त चपापचयी गतिविधियों को नियंत्रित करता है
(B) परॉक्सीसोम पाचकं थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं
(C) केन्द्रक प्रोटीन संश्लेषण के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है
(D) राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होते हैं

Answer
परॉक्सीसोम पाचकं थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं
घेघा इसकी कमी के कारण होता है-
(A) आयोडीन
(B) विटामिन C
(C) फ्लोरीन
(D) विटामिन A

Answer
आयोडीन
…………. आवेगों को तंत्रिकोशिका के कोशिका पिंड की ओर लाते हैं।
(A) पार्श्वणतन्तु
(B) पेशी
(C) तंत्रिका
(D) तंत्रिकाक्ष

Answer
पार्श्वणतन्तु
इस उपकरण का इस्तेमाल मैदान से खरपतवार. हटाने के लिए किया जाता है
(A) कुल्हाड़ी
(B) हल
(C) कुदाल
(D) कल्टिवेटर

Answer
कुदाल
यद्यपि ऊनी स्वेटरों में छोटे छिद्र होते हैं, पर ये हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि छिद्रों में अंतर्निहित होता है
(A) वायु, जो ऊष्मा की सुचालक है
(B) वायु, जो ऊष्मा की कुचालक है
(C) नमी, जो हमें गर्म रखती है
(D) ऊनी कपड़े प्रकृति में गर्म होते हैं

Answer
वायु, जो ऊष्मा की कुचालक है
समलम्ब का क्षेत्रफल 96 सेमी2 है और उसकी लम्बाई 8 सेमी. है। यदि समान्तर भुजाओं में से “एक, दूसरे की 3 गुना है तो दीर्घ भुजा की लम्बाई है
(A) 13 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 16 सेमी
(D) 18 सेमी

Answer
18 सेमी
निम्न में से कौन-सा एक प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) धूप
(B) हवा
(C) बिजली
(D) पानी

Answer
बिजली
ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और उसके विकर्ण AC और BD, ‘O’ पर मिलते हैं। यदि AO = 6 सेमी. है और BD,AC से 2 सेमी. कम है, तो BO = ……..
(A) 4.5 सेमी
(B) 5.5 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 4 सेमी

Answer
5 सेमी
एक निश्चित धनराशि 2 वर्ष में 4% प्रतिवर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 10816 होती है। धनराशि ज्ञात करें।
(A) ₹ 10100
(B) ₹ 10000
(C) ₹ 9980
(D) ₹ 9890

Answer
₹ 10000
यदि (x + y) = 15 और xy = 16, तो x2 + y का मान है
(A) 193
(B) 197
(C) 189
(D) 206

Answer
193
मान ज्ञात करें – 8– 2 x 34/26
(A) 81
(B) 0
(C) 192
(D) 168

Answer
81
यदि समचतुर्भुज के विकर्ण 16 सेमी. और 12 सेमी. हैं, तो उसकी भुजा की लम्बाई है
(A) 5 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 4 सेमी

Answer
10 सेमी

इस पोस्ट में आपको mp police constable question answer mp police question paper with solution hindi MP Police Constable Mock Test 2021 MP Police Constable Important Questions with Answer एमपी पुलिस कांस्टेबल पिछला पेपर पीडीएफ डाउनलोड मप्र पुलिस मैथ्स क्वेश्चन पेपर मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर MP Police Constable Old Paper with Answer ,MP Police Constable Previous Paper 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button