MP जेल प्रहरी के एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

MP जेल प्रहरी के एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

मध्य प्रदेश हर साल अलग अलग क्षेत्र में नौकरियां निकलती रहती है .मध्य प्रदेश के लिए बहुत से उम्मीदवार हर साल आवेदन करते और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .अब पीछे सी मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी के लिए नौकरी निकाली थी .जिसकी परीक्षा अब सितंबर में आयोजित की है .इसलिए जी उम्मीदवार ने MP जेल प्रहरी के लिए आवेदन किया था ,उसे यहाँ MP व्यापम जेल प्रहरी का पीछे आया हुआ पेपर दिया है .इससे उम्मीदवार को अंदाजा हो जाएगा की इसकी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए यहाँ दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढिए .क्योंकि यह प्रश्न मध्य प्रदेश की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए आपके लिए फायदेमंद हो सकते है

1. कन्‍याकुमारी को और किस नाम से जाना जाता है उत्तर –कैप कमोरिन
2. दीनदयाल अंत्‍योदय योजना किसके लिए है उत्तर –गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले के लिए
3. स्‍ट्रेट फ्रॉम द हार्ट पुस्‍तक के रचियता कौन है उत्तर –कपिल देव
4. ज्‍योतिषशास्‍त्र की प्रसिद्ध भारतीय पुस्‍तक पंचसिंद्धांतिका के रचियता कौन है उत्तर –वराहमिर
5. राष्ट्रीय युवा दिवस बम बनाया जाता है उत्तर –12 जनवरी को
6. भारतीय भूउत्तर भाग का दक्षिण में अंतिम बिंदु क्‍या हे उत्तर –इंदिरा पॉइंट
7. भारत के कितने प्राकृतिक स्‍थल यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूंची में है उत्तर – 6
8. रैमन मैग्‍सेस अवार्ड प्राप्‍त करने वाला पहला भारतीय व्‍यक्ति कौन था उत्तर –आचार्य विनोभा भावे
9. भारत की उत्‍तरी सीमा किससे घिरी है उत्तर –हिमालय
10. भारत की सबसे तेज ट्रेन कौनसी है उत्तर –शताब्‍दी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से भोपाल के बीच

11. लाईफ ऑफ पाई पुस्‍तक के लेखक कौन है उत्तर –यान मार्टल
12. खनिज संपदा में मध्‍यप्रदेश का कौन सा स्‍थान है उत्तर –तीसरा
13. ऑरेंज राष्‍ट्रीय उद्यान कहा स्थित है उत्तर –आसाम
14. भारतीय संग्रहालय किस शहर में स्थित है उत्तर –कोलकाता
15. भारत का समपूर्ण विश्‍व में कौन सा स्‍थान है उत्तर –सातवां
16. भारतीय तटरक्षक बल का मुख्‍यालय कहॉं स्थित है उत्तर –नई दिल्‍ली में
17. माधव राष्‍ट्रीय उद्यान उपस्थित है उत्तर –शिवपुरी में
18. स्‍वामी दयानंद सरस्‍वती का मूल नाम क्‍या था उत्तर –मूला शंकर
19. 26 जनवरी 1950 से जब संविधान लागू किया गया तब भारतीय गणराज्‍य की वास्‍तविक संवैधानिक स्थिति क्‍या थी उत्तर –एक स्‍वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्‍य
20. वर्तमान में मध्‍यप्रदेश में कितने राष्‍ट्रीय अभ्‍यारण है उत्तर –25

21. भारत के किस गवर्नर जनरल ने इलाबाद और कारा को अवध के नवाब के हाथो बेच दिया था उत्तर –रॉबर्ट क्‍लाइव
22. भारतीय गणराज्‍य के पहले राष्‍ट्रपति कौन थे उत्तर –राजेंद्र प्रसाद जी
23. विश्‍व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है उत्तर 5 जून को
24. स्‍वतंत्र भारत का पहला विदेश मंत्री कौन था उत्तर –पं जवाहर लाल नेहरू
25. मध्‍यप्रदेश में 1857 की क्रांति की पहली चिंगारी कहा पर भडकी थी उत्तर –नीमच छावनी
26. सीमांत गांधी किसका उपनाम था उत्तर –खान अब्‍दुल गफफार खान
27. भारत की प्रथम पेपर मिल कहा स्‍थापित की गई है उत्तर –नेपानगर में
28. कांग्रेस का सातवां अधिवेशन कहा आयोजित हुआ था उत्तर –नागपुर में 1891 में
29. वायु सेना अकादमी कहा पर स्थित है उत्तर –तेलंगाना
30. भारत की यात्रा करने वाला पहला चीनी यात्री कौन था उत्तर –फाहियान

31. मोदी एक्‍सप्रेस बस की शुरूआत किस देश ने की है उत्तर –ब्रिटन ने
32. अर्थशास्‍त्र में नोबल पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला पहला भारतीय व्‍यक्ति कौन था उत्तर –अमर्त्‍य सेन
33. स्‍वतंत्र भारत के राष्‍ट्रीयध्‍वज की डिजाईन किसने तैयार की थी उत्तर –पिंगले वैकैया
34. दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार किस छेत्र में प्रदान किया जाता है । उत्तर – सिनेमा के
35. तमिलनाडु में निम्‍न में से कौन सा परमाणु संयंत्र स्थित है उत्तर – कुंदन कुलम
36. बिजनेस स्‍पीड ऑफ थॉट के लेखक कौन है उत्तर –बिल गेट्स
37. मध्‍यप्रदेश में डीजल इंधन संयंप्‍ कहां स्थित है उत्तर –इंदौर में
38. दि कंपनी ऑफ वूमेंन के लेखक कौन है उत्तर –खुशवंत सिंह
39. दीनदयाल रोजगार योजना का उद्देश्‍य क्‍या है उत्तर –शिक्षित बेरोजगारों को राजगार प्रदान कराना
40. चंदोली राष्‍ट्रीय पार्क कहा पर स्थित है उत्तर –महाराष्‍ट्र

इस पोस्ट में आपको जेल प्रहरी एग्जाम पेपर mp जेल प्रहरी पेपर 2017 जेल प्रहरी ऑनलाइन पेपर जेल प्रहरी एग्जाम पेपर mp MP Jail prahari exam paper MP जेल प्रहरी प्रीवियस ईयर पेपर MP Jail Prahari Exam VYAPAM Previous year Questions jail prahari exam paper 2019 mp mp jail prahari old paper 2019 mp jail prahari question paper pdf  mp jail prahari model paper in hindi MP Jail Prahari Model papers, Old Question papers with Solutions  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.