ITI

माइक्रोमीटर क्या होता है इसके भाग और प्रकार

माइक्रोमीटर क्या होता है इसके भाग और प्रकार

Micrometer in Hindi : माइक्रोमीटर द्वारा हम किसी जॉब की छोटी-से-छोटी 0.01 मिमी तथा 0001″ तक की माप ले सकते हैं। माइक्रोमीटर द्वारा मापी जा सकने । वाली न्यूनतम तथा अधिकतम माप को माइक्रोमीटर की रेंज कहते हैं। बाजार में विभिन्न रेंजों में माइक्रोमीटर उपलब्ध हैं; जैसे-0-25 मिमी, 25-50 मिमी, 50-75 मिमी तथा 75-100 मिमी.

माइक्रोमीटर के मुख्य भाग

माइक्रोमीटर के मुख्य भाग निम्नलिखित हैं.

1.फ्रेम : फ्रेम को ड्रॉप फोर्ड इस्पात या आघातवर्धनीय ढलवाँ लोहे का बनाया जाता है।

2.बैरल/स्लीव : बैरलास्लीव फ्रेम पर लगा होता है। इस पर डॉटम रेखा और अंश (graduations) बने होते हैं। यह क्रोमियम स्टील का बना होता है।

3.थिम्बल : थिम्बल पर स्पिण्डल को लगाया जाता है। इसकी बैवेल्ड सतह पर अंश बने होते हैं।

4.स्पिण्डल : स्पिण्डल के एक सिरे पर मापक फलक व दूसरे सिरे पर चूड़ी काटकर नट को फिट जाता है। स्पिण्डल कठोर व ग्राइण्ड किया हुआ क्रोमियम स्टील का बना होता है।

5.एनविल : एनविल को फ्रेम के बाएँ सिरे पर बैरल की अक्ष रेखा पर फिट किया गया जाता है। नए एनविल कार्बाइड टिप व पुराने एनविल क्रोमियम स्टील के बने होते हैं।

6.स्पिण्डल लॉक नट : किसी कार्यखण्ड की माप मशीन पर लेते समय कभी-कभी स्पिण्डल कई बार घूम जाता है, जिससे पाठ्यांक में त्रुटि हो जाती है। इस त्रुटि को दूर करने व स्पिण्डल को लॉक करने के लिए लॉक नट का प्रयोग किया जाता है।

माइक्रोमीटर के प्रकार

माइक्रोमीटर निम्न प्रकार के होते है.

आउटसाइड माइक्रोमीटर

यह माइक्रोमीटर,जॉब की बाहरी माप लेने के काम आता है. फोटो मे दिखाया गया माइक्रोमीटर एक आउटसाइड माइक्रोमीटर है. इसमें एक स्टील का ‘U’ फ्रेम होता है. जिसके एक सिरे पर एक हाई कार्बन स्टील या टंगस्टन कार्बाइड की टिप लगा हुआ Anvil होता है. ‘U’ फ्रेम के दूसरे सिरे पर Spindle,Sleeve,Thimble,लॉक नट तथा Ratchet आदि फिट किए रहते है. स्लीव के अंदर के भाग में स्पिण्डल के लिए चूड़ियां (Threads) बनी होते है. तथा ये फ्रेम के साथ जुडी होती है. ऊपरी भाग पर एक मिमी तथा आधा मिमी के निशान बने होते है.

बडा इनसाइड माइक्रोमीटर

इनसाइड माइक्रोमीटर का इस्तेमाल जॉब कि आंतरिक माप लेने के लिए किया जाता है. इसके द्वारा 2″ या 50 मिमी से छोटी माप नही ली जा सकती इसके स्लीव पर 1/2″ या 10 मिमी के भाग में निशान होते है. अधिक लम्बे साइज की माप लेने के लिए इसके साथ में एक्सटेंशन रॉड लगाई जा सकती है. आउटसाइड माइक्रोमीटर के बराबर होता है. इसमे ‘U’ फ्रेम तथा Ratchet नहीं होता स्लीव के ऊपर थिम्बल होता है. इसकी अल्पतम माप भी माइक्रोमीटर के समान ही होती है. थिम्बल के ऊपर रैचेट के स्थान पर स्थिर एनविल होता है. तथा स्पिण्डल के दूसरे सिरे के स्थान पर बॉडी रहती है. जिस पर आवश्यकतानुसार एक्सटेंशन बार लगाकर क्लैम्प किया जा सकता है.

छोटा इनसाइड माइक्रोमीटर

आउटसाइड माइक्रोमीटर के आकार में थोड़ा परिवर्तन करके छोटा इनसाइड माइक्रोमीटर बनाया गया है. इसमें वर्नियर के समान एक जबड़ा स्पिण्डल में लगाया गया है. जो चल जबड़े का कार्य करता है. तथा दूसरा स्थिर जबडा स्लीव पर थिम्बल को घुमाने से स्पिण्डल के साथ जबड़ा भी चलता है. दोनों जो जबड़ों की एक निश्चित मोटाई को (5 मिमी) को बाहर से गोलाई में बना दिया जाता है. जिससे ये कम-से-कम 5 मिमी की आंतरिक माप को सकें

डैप्थ माइक्रोमीटर

इसका इस्तेमाल किसी ग्रूव की गहराई मापने के लिए किया जा सकता है. इसमें माइक्रोमीटर कि तरह ही ग्रेजुएटेड बैरल या थिम्बल काम करते है. थिम्बल को घुमाने पर स्पिण्डल आगे को बढता है. तथा इसमें अंतर केवल इतना होता है. कि इसकी बैरल या थिम्बल पर ग्रेजुएशन ऊपर से नीचे कि ओर होती है. डैप्थ गेज को पूरा ऊपर तक खोलने के पश्चात स्पिण्डल को आधार से मिला दिया जाता है. इसके बाद मे गहराई मापी जाती है. इसकी रेंज 1″या 25 मिमी होती है. इससे अधिक गहरे ग्रुव कि माप लेने के लिए इसके साथ एक्सटेंशन रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार इनसाइड माइक्रोमीटर में एक्सटेंशन रॉड लगाकर हम बडे बोर कि माप लेते है.

स्क्रू थ्रैड माइक्रोमीटर

स्क्रू थ्रैड माइक्रोमीटर आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान होता है. जिसके स्पिण्डल का सिरा फ्लैट कि जगह पर शंक्वाकार होता है. दूसरे स्थिर एनविल में एक V ग्रुव होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है. जिससे कि दोनो चूडी गहराई में जड में बैठ सके,जैसा कि फोटो मे दिखाया गया है. इसके थ्रैड की गहराई या पिच – डायमीटर मापा जा सकता है.

डिजिटल माइक्रोमीटर

यह साधारण आउटसाइड माइक्रोमीटर को और ज्यादा आसान करने के उद्देश्य से बनाया गया है. माइक्रोमीटर से माप लेने के लिए अच्छे स्किल व ज्ञान कि आवश्यकता रहती है. तथा कुछ गणना भी करनी पडती है. इसमें त्रुटि होने कि सम्भावना रहती है. डिजिटल माइक्रोमीटर में लॉक स्क्रू के नीचे एक डिजिटल काउण्टर होता है. एनविल के साथ स्पिण्डल को मिलाकर इसमें शून्य सेट कर दिया जाता है. अब थिम्बल को घुमाकर स्पिण्डल पीछे हटाने पर काउण्टर रीडिंग देना शुरु कर देता है. क्योंकि इसका सम्बंध गरारियों द्वारा स्पिण्डल से स्थापित रहता है. इसकी अल्पतम माप 0.01 मिमी 0.001″ रहती है.

ट्यूब माइक्रोमीटर

ट्यूब माइक्रोमीटर का उपयोग, पाइप या पाइपनुमा कार्यखण्डों की दीवार की मोटाई मापने के लिए किया जाता है। इसमें फिक्स्ड एनविल स्पिण्डल से 90° पर रहता है। इसका फ्रेम कास्ट स्टील से सैक्टर के आकार में बनाया जाता है।

फ्लैंज माइक्रोमीटर

फ्लैंज माइक्रोमीटर के दोनों एनविल फ्लैंज की शेप (shape) के होते हैं. इसके किनारे पतले होने के कारण इसको गियर के दाँते की कॉर्डल मोटाई (Chordal Thickness) मापने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसलिए इसको  गियर टूथ माइक्रोमीटर भी कहते हैं। इसका प्रयोग सिलेण्डर पर बने फिन्स की मोटाई मापने के लिए भी किया जाता है।

बॉल माइक्रोमीटर

बॉल माइक्रोमीटर में एनविल व स्पिण्डल के बीच अर्द्ध-गोलाकार गेंद लगी होती है। इस प्रकार के माइक्रोमीटर द्वारा गोल माप आसानी से ली जा सकती है।

स्टिक माइक्रोमीटर

इस प्रकार के माइक्रोमीटर का उपयोग बड़ी आन्तरिक लम्बाई के मापन में किया जाता है। इस प्रकार के माइक्रोमीटर का फेस गोलाकार होता है। एक्सटेंशन रॉड का प्रयोग लम्बाई बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक्सटेंशन रॉड व मापन इकाई को यान्त्रिक जोड़ द्वारा जोड़ा जाता है। एक्सटेंशन रॉड प्रायः खोखली होती है। एक्सटेंशन रॉड का न्यूनतम व्यास 14 मिमी होना चाहिए। स्टिक माइक्रोमीटर द्वारा यथार्थ मापन के लिए जोड़ की पर्याप्त चाल होना आवश्यक है।

की-वे डेप्थ माइक्रोमीटर

की-वे डेप्थ माइक्रोमीटर, बनावट में डेप्थ माइक्रोमीटर के समान ही होता है अन्तर मात्र यह है कि इसमें 120° पर झुकी बटिंग सतह होती है, जो बेलनाकार जॉब को परिधि पर टिकी होती है। इस प्रकार के माइक्रोमीटर का उपयोग शॉफ्ट की-वे गहराई मापन के लिए किया जाता है।

सावधानियां

1. माइक्रोमीटर का इस्तेमाल करने से पहले ही उसकी अल्पत माप तथा शून्य त्रुटि का पता कर लेना चाहिए.
2. इनसाइड माइक्रोमीटर को माप लेते समय बोर के समानांतर पकड़ना चाहिए टेढ़ा होने से माप अधिक मापी जाएगी.
3. घुमती अवस्था में जॉब को नहीं मापना चाहिए.
4. गहरी माप लेने के लिए इनसाइड माइक्रोमीटर को हैण्डिल में चूड़ियां भली-भांति कसकर इस्तेमाल करनी चाहिए.
5. मापक यंत्रों को कभी भी अन्य हस्त औजारों के साथ में नहीं रखना चाहिए.
6. इस्तेमाल करने के पश्चात माइक्रोमीटर को साफ करके हल्का तेल लगाकर इसके डिब्बे में रखने चाहिए.

इस पोस्ट में आपको माइक्रोमीटर किस धातु का बना होता है माइक्रोमीटर पढ़ने माइक्रोमीटर माप माइक्रोमीटर परिभाषा माइक्रोमीटर का उपयोग माइक्रोमीटर की परिभाषा  संबधित पूरी जानकारी दी गयी .आगा इसके बारे में कोई भी सवाल या  होतो नीचे कमेंट करके पूछे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button