Medieval Indian Previous year Questions for SSC

Medieval Indian Previous year Questions for SSC

0 299

Medieval Indian Previous year Questions for SSC

SSC के लिए मध्यकालीन भारतीय पिछले वर्ष के प्रश्न – जो उम्मीदवार SSC के एग्जाम की तैयारी कर रहा है उसे आज इस पोस्ट में Medieval Indian के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है. उम्मीदवार को बतादे की  SSC exam में Medieval Indian History के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .और नीचे दिए गए प्रश्न SSC की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSC के एग्जाम के लिए आवेदन किया उन्हें इस पोस्ट में मध्यकालीन भारतीय इतिहास क्विज SSC Medieval History Questions दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से देखे .

बहमनी राजाओं की राजधानी क्या थी
(1) गुलबर्गा
(2) बीजापुर
(3) बेलगाम
(4) रायचूर
Answer
गुलबर्गा
हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि में मंदिरों के सामने की ओर बने हुए ‘रायगोपुरम’ का निर्माता कौन था?
(1) विद्यारण्य
(2) कृष्णदेवराय
(3) हरिहर
(4) राजराज
Answer
कृष्णदेवराय
विजयनगर के शासकों में सबसे महान किसे माना जाता है?
(1) कृष्णदेव राय
(2) वीर नरसिंह
(3) सदाशिव राय
(4) राम राय
Answer
कृष्णदेव राय
विजयनगर के मध्यकालीन नगर को आजकल क्या कहते हैं
(1) चन्द्रगिरि
(2) हलेबिदु
(3) हम्पी
(4) र्कोडाविडु
Answer
हम्पी
विजयनगर के शासकों ने किसको प्रोत्साहित किया
(1) हिंदी, मराठी और संस्कृत को
(2) मलयालम, तमिल और संस्कृत को
(3) तमिल, तेलुगु और संस्कृत को
(4) तेलुगु, उर्दू और संस्कृत को
Answer
तमिल, तेलुगु और संस्कृत को
कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे?
(1) शेरशाह
(2) हुमायूँ
(3) बाबर
(4) अकबर
Answer
बाबर
विजयनगर के गौरव के भग्नावशेष और इसकी वास्तु शैली के ऐतिहासिक महत्व का स्थान अब कहाँ देखा जा सकता है ?
(1) बेलूर
(2) हम्पी
(3) श्रीरंगपट्नम्
(4) तन्जौर
Answer
हम्पी
विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ सन्धि की ?
(1) हरिहर
(2) बुक्का
(3) देवराय द्वितीय
(4) कृष्णदेव राय
Answer
कृष्णदेव राय
विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(1) कावेरी
(2) कृष्णा
(3) बाणगंगा
(4) तुंगभद्रा
Answer
तुंगभद्रा
तराईन का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?
(1) 1526
(2) 1757
(3) 1191
(4) 1857
Answer
1191
निम्नलिखित में से कौन सी बात भक्ति आंदोलन और सूफ़ी आंदोलन में साँझी नहीं है?
(1) ईश्वर के प्रति निजी प्रेम
(2) मूर्ति पूजा
(3) रहस्यवाद
(4) तीर्थ स्थानों की यात्रा
Answer
मूर्ति पूजा
सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) दिल्ली
(2) वाराणसी
(3) मथुरा
(4) हैदराबाद
Answer
वाराणसी
महाराष्ट्र का महानतम भक्ति कवि कौन था ?
(1) रामदास
(2) तुकाराम
(3) नामदेव
(4) एकनाथ
Answer
तुकाराम
मेवाड़ के राजघराने से संबंधित प्रसिद्ध भक्ति सन्त कौन था/थी
(1) चैतन्य
(2) आंडाल
(3) मीराबाई
(4) रमाबाई
Answer
मीराबाई
शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ किसके द्वारा स्थपित किए गए थे
(1) रामानुज द्वारा
(2) अशोक द्वारा
(3) आदि शंकराचार्य द्वारा
(4) माधव विद्यारण्य द्वारा
Answer
आदि शंकराचार्य द्वारा
भारत में चिश्ती आंदोलन को किसने संस्थापित किया?
(1) निजामुद्दीन औलिया
(2) सलीम चिश्ती
(3) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती
(4) हमिदुद्दीन नागौरी
Answer
शेख मोइनुद्दीन चिश्ती
अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है?
(1) बाबा फरीद
(2) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(3) मुइनुद्दीन चिश्ती
(4) ख्वाजा बहाउद्दीन
Answer
मुइनुद्दीन चिश्ती
भारत में सबसे प्रमुख सूफ़ी पूजागृह कहाँ पर है ?
(1) पंडुआ
(2) बीदर
(3) अजमेर
(4) शाहजहाँनाबाद
Answer
अजमेर
निम्नलिखित में से किसका संबंध सूफी संतों के साथ है?
(1) त्रिपिटक
(2) दखमा
(3) खानकाह
(4) सिनागॉग
Answer
खानकाह
सूफी परंपरा में ‘पीर’ से क्या आशय है?
(1) सर्वोच्च ईश्वर
(2) सूफियों का गुरु
(3) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
(4) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परंपरावादी शिक्षक
Answer
सूफियों का गुरु
निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था?
(1) महमूद गजनी
(2) मुहम्मद गोरी ।
(3) इल्तुतमिश
(4) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer
महमूद गजनी
कृष्णदेवराय ने हम्पी में कृष्णस्वामी मंदिर बनवाया था। यह इस समय किस राज्य में स्थित है?
(1) कर्नाटक
(2) कलकत्ता
(3) जम्मू और कश्मीर
(4) केरल
Answer
कर्नाटक
निम्नलिखित में से दिल्ली का अंतिम सुल्तान कौन था?
(1) सिकंदर लोदी
(2) दौलत खान लोदी
(3) राणा सांगा
(4) इब्राहिम लोदी
Answer
इब्राहिम लोदी
तराईन के प्रथम युद्ध में किसको पृथ्वीराज चौहान ने हराया था?
(1) बलबन
(2) मुहम्मद गोरी
(3) महमूद गजनी
(4) इल्तुतमिश
Answer
मुहम्मद गोरी
भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने, निम्नलिखित प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था?
(1) बंगला
(2) बृजभाषा
(3) अवधी
(4) असमिया
Answer
असमिया
‘अमुक्तमाल्यद’ किसकी रचना है?
(1) कृष्णदेव राय
(2) वाच्चाराज
(3) खारवेल
(4) अल्लासानी पेद्दन्ना
Answer
कृष्णदेव राय
पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था?
(1) तराईन, 1191 ई. में
(2) तराईन, 1192 ई. में
(3) चंदावर, 1193 ई. में
(4) रणथंभौर, 1195 ई. में
Answer
तराईन, 1192 ई. में
तालिकोटा की प्रसिद्ध लड़ाई कब हुई थी?
(1) 1565 ई.
(2) 1575 ई.
(3) 1585 ई.
(4) 1570 ई.
Answer
1565 ई.
अधिकांश मंगोलियाई आक्रांता किसके शासन काल में आए?
(1) फिरोज तुगलक
(2) अलाउद्दीन खिलजी
(3) मुहम्मद बिन तुगलक
(4) बलबन
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र माँगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
(1) इल्तुतमिश
(2) बलबन
(3) फिरोज तुगलक
(4) अलाउद्दीन खिलजी
Answer
इल्तुतमिश

इस पोस्ट में Medieval Indian History Questions (MCQs) for UPSC, SSC Important Medieval History Quiz Questions for SSC medieval history questions for ssc cgl medieval indian history objective questions and answers pdf in hindi मध्यकालीन भारतीय इतिहास के फ्री ऑनलाइन टेस्ट  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.