Samanya Gyan

List of Miss Universe Winners in Hindi

List of Miss Universe Winners in Hindi

मिस यूनिवर्स 2019 विजेता – कोई भी कॉम्पीटिशन एग्जाम हो सभी के अन्दर समान्य ज्ञान जरूर पूछी  जाती है और और आज के एग्जाम के अंदर करंट समान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है और ये प्रश्न किसी भीमिस यूनिवर्स से सबंधित हो सकते है इसलिए यदि कोई उमीदवार  किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तेयारी  कर रहा है तो उसे समान्य ज्ञान ज्ञान होना चाहिए इसलिए आज हम यंहा मिस यूनिवर्स विजेताओं  के बारे  में बतायेंगे  यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको मिस यूनिवर्स विजेताओं  से सबंधित जानकारी होनी चाहिए इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है |

मिस यूनिवर्स

ब्रह्माण्ड सुन्दरी (मिस यूनिवर्स) मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित किया जाने वाली एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है। वर्ष 2017 में मिस यूनिवर्स का खिताब दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता है। डेमी-ले नेल-पीटर्स को वर्ष 2016 की मिस यूनिवर्स इरिस मितेनाएरे ने ताज पहनाया। अपने प्रतिद्वंद्वी प्रतियोगिताओं: मिस वर्ल्ड और मिस अर्थ – की तरह दुनिया की सबसे अधिक प्रचारित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।

मिस यूनिवर्स का इतिहास

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को 1952 में कैलिफोर्निया स्थित कपड़ा कंपनी पेसेफिक मिल्स द्वारा स्थापित किया गया था। पहली ब्रह्माण्ड सुन्दरी प्रतियोगिता लांग बीच, कैलिफोर्निया में सन 1952 मे आयोजित की गयी थी। फिनलैंड की अर्मि कूसेला ने प्रथम ब्रह्माण्ड सुन्दरी खिताब जीता था। सी.बी.एस. ने 1960 से ब्रह्माण्ड सुन्दरी और अमरीकी सुन्दरी का संयुक्त प्रसारण करना शुरु किया। यह प्रतियोगिता कैसर-रोथ और बाद में गल्फ एंड वेस्टर्न इण्डस्ट्रीज का हिस्सा बनी। 1965 से सी.बी.एस. ने अलग-अलग प्रसारण करना शुरु किया। वर्ष 1996 में इसे डोनाल्ड ट्रम्प ने अधिग्रहित कर लिया। सन 2003 में एन.बी.सी ने प्रतियोगिता के टेलिविज़न अधिकार खरीद लिए।

वर्ष 1952 से अब तक की सभी मिस यूनिवर्स विजेताओं की सूची:-

वर्ष विजेता का नाम देश
2018  कैटरियोना ग्रे (Catriona Gray) फिलीपींस (Philippines)
2017 डेमी-ले नेल-पीटर्स दक्षिण अफ्रीका
2016 इरिस मितेनाएरे फ्रांस
2015 पिया वुर्ट्ज़बाक फिलीपींस
2014 पोलीना वेगा कोलम्बिया
2013 गैब्रिएला इसलऱ़ वेनेजुएला
2012 ओलिविया कुलपो संयुक्त राज्य अमरीका
2011 लीला लोपेज अंगोला
2010 जिमेना नावारेती मेक्सिको
2009 स्‍टेफानिया फर्नाडिस वेनेजुएला
2008 डायना मेंडोजा वेनेजुएला
2007 रियो मोरी जापान
2006 जुलेेका रिवेरा प्यूर्टो रिको
2005 नैताली ग्‍लेबोवा कनाडा
2004 जेनिफर हॉकिंस ऑस्ट्रेलिया
2003 एमीलिया वेगा डोमिनिकन गणराज्य
2002 ओक्‍साना फेदोरोवा रूस
2002 जस्टिन पेसेक पनामा
2001 डेनिस एम. क्विनोनेस प्यूर्टो रिको
2000 लारा दत्‍ता भारत
1999 मपुले क्बिलागोब बोत्सवाना
1998 वेडी फित्‍जविलियम ट्रिनिडाड और टोबैगो
1997 ब्रु‍क ली संयुक्त राज्य अमरीका
1996 एलिसिया मेकाडो वेनेजुएला
1995 चेल्‍सी स्मिथ संयुक्त राज्य अमरीका
1994 सुष्मिता सेन भारत
1993 डेयनारा टोरेेस प्यूर्टो रिको
1992 मिसेल मैकलीन नामीबिया
1991 लुपिटा जोन्स मेक्सिको
1990 मोना ग्रुड नार्वे
1989 एन्‍जडेजा विस्‍सेर नीदरलैंड्स
1988 पोर्नटिक नखीरून कुनॉक थाईलैण्‍ड
1987 सेसिला बोलोको चिली
1986 बारबरा पेलेसिओ टेडे वेनेजुएला
1985 डेब्रो कार्थी ड्यू् प्‍यूर्टोरिको
1984 य्वोंने रायडिंग स्वीडन
1983 लोरेन डौन्स न्यूजीलैंड
1982 केरेन डायन बाल्डविन कनाडा
1981 आइरीन सायस वेनेजुएला
1980 शॉन वेथर्ली संयुक्त राज्य अमरीका
1979 मेरिज सायलेरो वेनेजुएला
1978 मार्गरेट गार्डिनर दक्षिण अफ्रीका
1977 जनेले कमिशनग ट्रिनिडाड और टोबैगो
1976 रीना मेसेंंजर इजराइल
1975 ऐनी मरि पोटामो फ़िनलैंड
1974 ऐम्‍पारो मूूनस स्पेन
1973 मार्गरिटा मोरांन फिलीपींस
1972 केरी एनी वेल्स ऑस्ट्रेलिया
1971 जॉर्जीना रिज़्क़ लेबनान
1970 मारिसोल मालरेट प्यूर्टो रिको
1969 ग्लोरिया डियाज़ फिलीपींस
1968 मरथा वास्कोनसेलोस ब्राज़ील
1967 सिल्विया हिचकॉक संयुक्त राज्य अमरीका
1966 मार्गरेटा अवित्‍सन स्वीडन
1965 अपार्स होंगसकुला थाईलैंड
1964 कोरिना सपे ग्रीस
1963 अडिया मरिया वागस ब्राज़ील
1962 नोर्मा नोलन अर्जेंटीना
1961 मार्लेन समिड्ट जर्मनी
1960 लिंडा बेमेन्ट संयुक्त राज्य अमरीका
1959 अकिको कोजिमा जापान
1958 लूज़ मरीना ज़ुलुग कोलंबिया
1957 ग्लेडिस जेंडर पेरू
1956 कैरोल मोरिस संयुक्त राज्य अमरीका
1955 हिल्लेवी रोम्बीन स्वीडन
1954 मिरियम स्टीवेंसन संयुक्त राज्य अमरीका
1953 क्रिस्टियाने मार्टल फ्रांस
1952 आर्मी कूसेला फ़िनलैंड

 

हमने इस पोस्ट में मिस इंडिया यूनिवर्स 1999 विजेता miss universe list in hindi miss world list in hindi miss india list in hindi miss universe 2019 in hindi miss world winners list with pictures miss universe 2017 in hindi list of miss india 1964 to 2017 2019 ki miss universe kaun hai  मिस world 2018 विजेता मिस यूनिवर्स 2017 विजेता मिस यूनिवर्स लिस्ट india मिस यूनिवर्स लिस्ट इंडिया मिस यूनिवर्स 2018 india  से संबंधित  जानकारी दी हैऔर आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button