ITI Turner Trade Theory Question Paper
आज की इस Post में ITI Turner Trade Theory के बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट दिया गया है. जिनकी मदद से आप अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इस वीडियो में आपको Turner Theory के काफी इंपॉर्टेंट Question दिए गए हैं तो सभी Question को ध्यान से हल करें. तो बिना टाइम गवाएं चलिए वीडियो को शुरू करते हैं.
निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोमीटर गियर के दाँतों की थिकनेस मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) आउटसाइड माइक्रोमीटर(B) इनसाइड माइक्रोमीटर
(C) फ्लैंज माइक्रोमीटर
(D) डेप्थ माइक्रोमीटर
एक होल जिसकी न्यूनतम विचलन जीरो होती है, को बेसिक होल कहते हैं। बेसिक होल के लिए निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर प्रयोग किया जाता है
(A) E(B) G
(C) F
(D) H
कोर्स पिच वाली आई. एस. ओ. मिट्रिक थ्रेड को जब काटा जाता है तब कम्पाउंड रेस्ट को स्विवल करना चाहिए
(A) 15°(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
एक्सटर्नल थ्रेड्स काटने से पहले वर्कपीस के निम्नलिखित में से किस डायमीटर की टर्निंग करनी चाहिए
(A) मेजर डायमीटर(B) कोर डायमीटर
(C) पिच डायमीटर
(D) हेड डायमीटर
निम्नलिखित में से कौनसा कारण टेप टूटने के लिए जिम्मेदार नहीं होता है
(A) टेप पर कोर्स चूड़ियाँ होना(B) टेपिंग करते समय अधिक डाउनवर्ड प्रेशर लगाना
(C) कटिंग ऑयल का प्रयोग न करना
(D) टेपिंग होल का छोटा होना ।
किसी असेम्बली से डॉवल पिन को बाहर निकालने के लिए निम्नलिखित में से किस पंच का प्रयोग करते हैं
(A) प्रिक इंच(B) डॉट पंच
(C) सेंटर पंच
(D) ड्रिफ्ट पंच
आउटसाइड माइक्रोमीटर में फिक्स्ड मेजरिंग फेस कौनसा है?
(A) स्लीव(B) थिम्बल
(C) ऐन्विल
(D) स्पिण्डल
यदि लीड स्क्रू पर 6 दाँते प्रति इंच है और चेजिंग डायल पर 4 नम्बरों वाले डिवीजन्स हो तो डायल का वर्म व्हील निम्नलिखित में से कितने दाँतों वाला होगा?
(A) 48 दाँते(B) 24 दाँते
(C) 18 दाँते
(D) 12 दाँते
सिंगल प्वाइंट कटिंग टूल का प्रयोग करते हुए लेथ पर थ्रेड काटते समय टूल द्वारा चले गए रास्ते को कहते हैं
(A) इपिसायक्लाइड(B) सायक्लाइड
(C) रेक
(D) हेलिक्स
निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर को थिम्बल व स्लीव ग्रेजुएशनें आउटसाइड माइक्रोमीटर की ग्रेजुएशनों के विपरीत दिशा में होती हैं
(A) इनसाइड माइक्रोमीटर(B) डेप्थ माइक्रोमीटर
(C) ट्यूब माइक्रोमीटर
(D) फ्लॅज माइक्रोमीटर
निम्नलिखित में से कौनसी थ्रेड फार्म ऐसे बोल्टों और नटों पर पाई जाती है जो कि साधारण कार्यों के लिए प्रयोग किए जाते हैं?
(A) ‘वी’ थ्रेड्स(B) स्क्वायर थ्रेड्स
(C) नक्कल थ्रेड्स
(D) सॉ टूथ थ्रेड्स
निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोमीटर जॉब के किसी विशेष व्यास को चेक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) फ्लेंज माइक्रोमीटर(B) बाल माइक्रोमीटर
(C) ट्यूब माइक्रोमीटर
(D) स्टिक माइक्रोमीटर
कुछ स्ट्रोकों के बाद कभी-कभी नया हेक्सा ब्लेड ढीला हो जाता है। निम्नलिखित में से कौनसा कारण हो सकता है
(A) ब्लेड का पिच उपयुक्त न होना(B) ब्लेड पर दाँतों की सेटिंग उपयुक्त न होना
(C) ब्लेड में तनाव के कारण
(D) ब्लेड को फ्रेम में सही न बांधना
धातु की हार्डनेस बढ़ने से निम्नलिखित में से कौनसा गुण बढ़ता
(A) ब्रिटलनेस(B) टफनेस
(C) मैलिएबिलिटी
(D) टेनासिटी
गोलाई में बने रूट और क्रेस्ट वाली थ्रेड का नाम है
(A) बटरैस थ्रेड(B) ‘वी’ थ्रेड
(C) नक्कल थ्रेड
(D) ऐक्मी श्रेड
लेथ के लीड स्क्रू पर कितने स्टार्ट की चूड़ियाँ बनी होती हैं
(A) सिंगल स्टार्ट(B) डबल स्टार्ट
(C) ट्रिपल स्टार्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किस थ्रेड में ट्रांसमिशन के दौरान प्रेशर थ्रेड के एक फ्लैंक पर ही पड़ता है
(A) ‘वी’ थ्रेड(B) स्क्वायर थ्रेड
(C) नक्कल थ्रेड
(D) बटरैस थ्रेड
ड्रिल जिग पर प्रयोग किए गए जाने वाले किस बुश में विभिन्न व्यासों के कटिंग टूल्स का प्रयोग किया जा सकता है
(A) प्रेस फिट बुशेज(B) रिन्युवेबल बुशेज (स्लिप)
(C) फिक्स्ड रिन्युवेबल बुशेज
(D) लाइनर बुशेज
मशीन रीमर के द्वारा होल की रीमिंग करने के लिए कटिंग स्पीड और फीड का चयन कई साधनों पर निर्भर करता है। चयन करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा साधन नहीं हैं
(A) वर्कपीस का मेटीरियल(B) रीमर का मेटीरियल
(C) रीमर का व्यास
(D) फिक्स्चर की सुदृढ़ता
निम्नलिखित में से किस धातु के द्वारा लेथ की स्टेडी रेस्ट के पैंड बनाए जाते हैं
(A) हाई स्पीड स्टील(B) माइल्ड स्टील
(C) ब्रास
(D) टिन
निम्नलिखित में से टेप टूटने का मुख्य कारण क्या है
(A) टेपिंग होल छोटा होना(B) टेपिंग होल बड़ा होना
(C) कम फीड देना
(D) इनमें से कोई नहीं
स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ाने से
(A) हार्डनेस बढ़ती है(B) मैलिएबिलिटी बढ़ती है
(C) डक्टिलिटी बढ़ती है
(D) सॉफ्टनेस बढ़ती है
निम्नलिखित में से कौनसा स्ट्रक्चर अधिक स्ट्रॉग होता है
(A) फेराइट(B) पीयरलाइट
(C) सिमेंटाइट
(D) आस्टेनाइट
निम्नलिखित में से कौनसा क्विंचिंग माध्यम अधिक तेजी से ठण्डा करता है
(A) ब्राइन घोल(B) कम्प्रेस्ड ऐअर
(C) तेल
(D) इनमें से कोई नहीं
लेथ टूल पर रेक ऐंगल किस लिए दिया जाता है
(A) चिप्स को निकालते समय गाइड करने के लिए(B) अच्छी सरफेस फिनिश लाने के लिए
(C) अच्छी दिखावट के लिए
(D) लम्बे चिप्स को तोड़ने के लिए
निम्नलिखित में से कौनसा टेपर इंडियन-स्टैण्डर्ड के अंतर्गत डिजाइन की गई मशीनों पर दिया जाता है
(A) मोर्स टेपर(B) ब्राउन और शार्प टेपर
(C) मीट्रिक टेपर प्रश्नावली
(D) जानॊ टेपर
स्पायरल फ्लूटिड टेप के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(A) स्टॉल वाले सुराखों की टेपिंग के लिए प्रयोग किया जाता(B) यह टेप चिप्स को आगे की ओर धकेलता है
(C) यह ओवर साइज सुराखों की टेपिंग के लिए प्रयोग किया जाता है
(D) यह वर्क मेटीरियल की डिसप्लेसिंग करके ड्रड बनाता है
निम्नलिखित में से किस फरनेस में पिग आयरन से रॉट आयरन बनाया जाता है
(A) ब्लास्ट फरनेस(B) क्युपोला फरनेस
(C) पुडलिंग फरनेस
(D) क्रूसिबल फरनेस
एलाय स्टील में कुछ निश्चित गुणों में सुधारने के लिए मिश्रण तत्व मिलाए जाते हैं। निम्नलिखित में से किस मिश्रण तत्व में प्रसार का निम्नतम गुणांक होता है
(A) क्रोमियम(B) निकल
(C) वेनेडियम
(D) टंगस्टन
माइल्ड स्टील के वर्कपीस के होल में 10 millimeter गहराई में टेप टूट गया है। निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके उसे बाहर निकाला जाएगा
(A) पंच और हैमर द्वारा(B) चीजल और हैमर द्वारा
(C) प्रत्यक्षतः ड्रिलिंग द्वारा
(D) एनीलिंग, ड्रिलिंग और एक्सट्रैक्टर के प्रयोग द्वारा
तो आज की इस Post में इतना ही अगर किसी अन्य परीक्षा से संबंधित आपको टेस्ट चाहिए तो Post के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं और यह Post अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें. turner questions and answers pdf english turner trade theory objective questions pdf in english iti turner 1st semester question paper turner question and answer in hindi