ITIOnline Test

ITI Turner Theory Question and Answer in Hindi

ITI Turner Theory Question and Answer in Hindi

आईटीआई टर्नर थ्योरी प्रश्न और उत्तर – आईटीआई टर्नर ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले सभी विद्यार्थियों को टर्नर ट्रेड थ्योरी से संबंधित पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं या एग्जाम देने जाते हैं तो आपसे वहां पर टर्नर ट्रेड से संबंधित ही काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब शायद आपको ना पता हो तो टर्नर से संबंधित किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू के लिए इस पोस्ट में आपको टर्नर ट्रेड थ्योरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी टर्नर ट्रेड थ्योरी से संबंधित एग्जाम और परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.

1. पूर्व-निर्मित छिद्र (Hole) की अन्दरूनी सतह को परिष्कृति और फिटिंग यथार्थता किसके द्वारा दिया जाना सम्भव है?

• रीमर
• टैप
• हथौड़ा
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रीमर

2. वर्नियर हाइट गेज द्वारा मीट्रिक प्रणाली में ……… मिमी तक सूक्ष्ममाप में मार्किंग कर सकते हैं।

• 0.02
• 0.001
• 0.01
• 0.2
उत्तर. 0.02

3. टेल स्टॉक निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

• यह ड्रिल अथवा रीमर को धारण करता है।
• यह कार्यखण्ड को धारण करता है।
• यह टेपर टर्निग करने में काम आता है।
• यह कार्यखण्ड को सपोर्ट करने के लिए डैड सेन्टर लगाने के काम आता है।
उत्तर. यह टेपर टर्निग करने में काम आता है।

4. निम्न में से किस ड्रिल की कटिंग एजेज (Cutting Edge) ड्रिल के सेन्टर तक नहीं होती हैं?

• काउण्टर बोर ड्रिल
• टेपर शैंक कोर डिल
• ऑयल होल ड्रिल
• मल्टी डायमीटर ड्रिल
उत्तर. टेपर शैंक कोर डिल

5. सोल्डर की सहायता से जोड़ कितने तापक्रम पर लगाया जाता है?

• 200°C से 350°C
• 150°C से 300°C
• 100°C से 300°C
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 200°C से 350°C

6. जब बेसिक साइज में टॉलरेन्स एक ही साइड में दी जाती है, तो उसे कहते हैं।

• बेसिक टॉलरेन्स
• वाईलेटरल टॉलरेन्स
• यूनिलेटरल टॉलरेन्सयूनिलेटरल टॉलरेन्स
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. यूनिलेटरल टॉलरेन्स

7. फॉलोअर स्टडी को निम्न में से किस पर पकड़ा जाता है?

• कैरिएज
• लेथ बैड
• स्पिण्डल
• टेल स्टॉक
उत्तर. कैरिएज

8. वर्नियर बेवेल प्रोट्रैक्टर के द्वारा हम किसी भी कोण को एक डिग्री के कितने भाग की परिशुद्धता में माप सकते हैं?

• 1°/12
• 5 मिनट
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ‘A’ और ‘B’ दोनों

9. नलिंग करने में ••••••••• प्रक्रिया होती है।

• शियरिंग
• फॉर्मिंग
• टर्निग
• प्रैसिंग
उत्तर. फॉर्मिंग

10. वर्नियर कैलीपर किस धातु के बने होते हैं?

• वेनेडियम स्टील
• मृदु इस्पात
• हाई-कार्बन स्टील
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वेनेडियम स्टील

11. निम्न में से कौन वर्नियर कैलीपर नहीं है?

• डिजिटल वर्नियर कैलीपर
• वर्नियर गियर टूथ कैलीपर
• वर्नियर माइक्रोमीटर
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वर्नियर माइक्रोमीटर

12. वर्नियर बेवेल प्रोट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है।

• किसी कोण को अधिक परिशुद्धता में मापने के लिए
• लम्बाई को मापने के लिए
• फ्लैटनैस ज्ञात करने के लिए
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. किसी कोण को अधिक परिशुद्धता में मापने के लिए

13. माइक्रोमीटर के एनविल किस धातु के बने होते हैं?

• टंगस्टन कार्बाइड
• हाई स्पीड स्टील
• हाई-कार्बन स्टील
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. टंगस्टन कार्बाइड

14. ………..: प्रायः डॉवेल पिनों के तौर पर मशीन पार्ट्स को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।

• स्टैण्डर्ड पिन टेपर
• मोर्स टेपर
• जनों टेपर
• ब्राउन एवं शार्प टेपर
उत्तर. स्टैण्डर्ड पिन टेपर

15. फिक्स्चर का प्रकार नहीं है।

• मिलिंग फिक्स्चर
• ग्राइण्डिग फिक्स्चर
• ब्रोचिंग फिक्स्चर
• सिग फिक्स्चर
उत्तर. सिग फिक्स्चर

16. निम्न में से कौन-सा ट्विस्ट ड्रिल का लाभ नहीं है?
• ट्विस्ट ड्रिल का जीवन अधिक होता है।
• इस ड्रिल में कटिंग एज की कूलिंग आसानी से हो जाती है।
• इस ड्रिल को बार-बार ग्राइण्ड करना पड़ता है।
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. इस ड्रिल को बार-बार ग्राइण्ड करना पड़ता है।

17. चक अथवा फेस प्लेटों को स्पिण्डल पर निम्न के द्वारा चढ़ाया जाता है।

• इन्टरचेंजेबिल स्पिण्डल नोज का प्रयोग करके
• तीन में से किसी एक प्रकार की स्पिण्डल नोज का प्रयोग करके
• सॉकेट हैड कैप स्क्रू तथा प्लेट द्वारा
• एक प्रकार की असेम्बली द्वारा
उत्तर. तीन में से किसी एक प्रकार की स्पिण्डल नोज का प्रयोग करके

18. रोज मशीन रीमर के निचले सिरे को ………… पर चैम्फर कर दिया जाता है।

• 30°
• 60°
• 90°
• 45°
उत्तर. 45°

19. उचित रीडिंग के लिए ::::::::: का प्रयोग करना चाहिए।

• मैग्नीफाइंग ग्लास
• साधारण ग्लास
• चुम्बकीय
• उपरोक्त सभी
उत्तर. मैग्नीफाइंग ग्लास

20. सेन्टर ड्रिलिंग करते समय, ड्रिल के टूटने का कारण है।

• बहुत अधिक फीड देने पर
• बहुत अधिक स्पीड होने पर
• चिप्स के उलझ जाने पर
• स्पीड व फीड दोनों कम होने पर
उत्तर. बहुत अधिक फीड देने पर

21. निम्न में कौन-सा कम्पाउण्ड लिक्विड कार्बराइजिंग की बाथ में प्रयोग नहीं होता?

• सोडियम कार्बोनेट
• सोडियम सल्फेट
• सोडियम साइनाइड
• बेरियम क्लोराइड
उत्तर. सोडियम सल्फेट

22. निम्न में से किस टेक्स्चर को वेवीनैस भी कहा जाता है?

• प्राइमरी टेक्स्च र को
• सेकेण्डरी टेक्स्चर को
• ‘A’ और ‘B’ दोनों को
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सेकेण्डरी टेक्स्चर को

23. निम्न में से किस चक द्वारा असमान सतहों के जॉब को सेन्टर पर नहीं पकड़ा जाता?

• फोर-जाँ चक
• श्री-जाँ चक
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ‘A’ और ‘B’ दोनों

24. ढलवाँ लोहे की कटिंग के लिए कौन-सा स्नेहक प्रयोग में लाया जाता है?

• लार्ड ऑयल
• पानी
• मिट्टी का तेल
• शुष्क हवा
उत्तर. शुष्क हवा

25. विविध कार्य के लिये प्रयोग में लाया जाने वाला कोड है।

• F
• G
• M
• N
उत्तर. M

26. हैड स्टॉक निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

• यह ड्राइव मैकेनिज्म को धारण करता है।
• यह फेस प्लेट, चक आदि को धारण करता है।
• यह ड्रिल अथवा रीमर आदि को धारण करता है।
• इसके द्वारा विभिन्न गतियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।
उत्तर. यह ड्राइव मैकेनिज्म को धारण करता है।

27. सोल्डरिंग, वेल्डिंग एवं ब्रेजिंग के लिए उपयुक्त तापमान हैं?

• 350°C/650°C
• 250°C/450°C
• 150°C/450°C
• 450°C/600°C
उत्तर. 350°C/650°C

28. स्वचालित लेथ मशीन में स्लाइडों को विस्थापन दिया जाता है।

• कैम द्वारा
• लीवर द्वारा
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• हैड स्टॉक द्वारा
उत्तर. ‘A’ और ‘B’ दोनों

29. स्टील के ऑस्टेनाइट स्ट्रक्चर को शीघ्रता से ठण्डा करने पर निम्न स्ट्रक्चर बनता है।

• माटेंनसाइट
• पिअरलाइट
• सीमेन्टाइट
• ऑस्टेनाइट
उत्तर. माटेंनसाइट

30. निम्न में से सबसे अधिक प्रयोग होने वाला टेपर है।

• ब्राउन एण्ड शार्प टेपरे
• मोर्स टेपर
• जनों टेपर
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मोर्स टेपर

31. कैल्सियम कार्बाइड एवं जल की रासायनिक प्रतिक्रिया में कौन-सी गैस बनती है?

• हाइड्रोजन
• कार्बन डाइऑक्साइड
• मीथेन
• एसीटिलीन
उत्तर. एसीटिलीन

32. मल्टी स्टार्ट चूड़ियाँ निम्न उद्देश्य से बनाई जाती हैं।

• थोड़े रोटेरी मोशन के द्वारा अधिक अक्षीय विस्थापन प्राप्त करने के लिए
• विभिन्न प्रकार के बलों को सहन करने के लिए
• चूड़ियों का घर्षण (Friction) कम करने के लिए
• अधिक रोटेरी मोशन के द्वारा कम अक्षीय विस्थापन प्राप्त करने के लिए।
उत्तर. थोड़े रोटेरी मोशन के द्वारा अधिक अक्षीय विस्थापन प्राप्त करने के लिए

33. क्विक रिलीज टेपर निम्न में से किस अनुपात पर कटा होता है?

• 7:25
• 7:21
• 7:24
• 7:23
उत्तर. 7:24

34. प्रोट्रैक्टर हैड के द्वारा किसी कार्यखण्ड का कोण कितने डिग्री तक चैक कर सकते हैं?

• 1°
• 4°
• 6°
• 9°
उत्तर.

35. निम्न में से चूड़ी चेजिंग की कौन-सी विधि ब्रिटिश लेथ पर मीट्रिक चूड़ी काटने के लिए प्रयोग की जाती है?

• चेजिंग डायल का उपयोग करके
• मशीन को विपरीत दिशा में घुमाकर
• कैरिएज को वापस बैड पर लगे निशान पर लाकर
• हैड स्टॉक तथा लीड स्क्रू पर लगे चिह्न पर वापस लाकर
उत्तर. मशीन को विपरीत दिशा में घुमाकर

36. निम्न में से कौन-सी विधि छोटी लम्बाई के टेपर देने के लिए सर्वोत्तम है?

• फॉर्म टूल के प्रयोग द्वारा।
• कम्पाउण्ड स्लाइड के प्रयोग द्वारा
• टेपर टर्निंग अटैचमेन्ट के प्रयोग द्वारा
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फॉर्म टूल के प्रयोग द्वारा।

37. निम्न में से कौन-सा कार्बराइजिंग पदार्थं नहीं है?

• अमोनिया
• पेट्रोल
• कैरोसीन
• लकड़ी का कोयला
उत्तर. अमोनिया

38. कटिंग टूल की धार के कारण किसी सतह पर बनी रूक्ष्ता को क्या कहते हैं।

• मैक्रो ज्यामितीय त्रुटि
• माइक्रो ज्यामितीय त्रुटि
• शून्य त्रुटि
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. माइक्रो ज्यामितीय त्रुटि

39. वर्नियर हाइट गेज में बीम बेस के साथ ………… पर जुड़ा होता है।

• 45°
• 90°
• 65°
• 75°
उत्तर. 90°

40. निम्न में से किस विधि में अधिक समय लगता है तथा चूड़ी पकड़ने में अधिक कठिनाई होती है?

• चेजिंग डायल का उपयोग करके
• मशीन को वापस विपरीत दिशा में घुमाकर
• कैरिएज को वापस बैड पर पहले से लगे निशान पर लाकर
• हैड स्टॉक तथा लीड स्क्रू पर लगे निशान पर वापस लाकर
उत्तर. हैड स्टॉक तथा लीड स्क्रू पर लगे निशान पर वापस लाकर

41. चूड़ी काटते समय टूल को कब पीछे करते हैं?

• कार्यखण्ड को रोककर
• जब टूल ग्रूव में पहुँच जाए
• जब टूल मैटल काट रहा हो
• कभी भी
उत्तर. जब टूल ग्रूव में पहुँच जाए

42. सर्फेस गेज निम्न कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है।

• जॉब को टू (True) करने के लिए
• समकोण चैक करने के लिए
• साइज चैक करने के लिए।
• मार्किंग करने के लिए।
उत्तर. जॉब को टू (True) करने के लिए

43. माइक्रोमीटर की अल्पतम माप कितने माइक्रोन होती है?

• 1
• 10
• 100
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 10

44. स्विवेल प्लेट डायल प्लेट के बीच में लगी धुरी प्रायः””””” के चारों ओर घूमती है।

• पिवेट
• स्कू
• क्लैम्पिग
• बोल्ट
उत्तर. स्कू

45. मानक गति को ध्यान में रख निरीक्षण के सिद्धान्त के आलोक में कार्मिक के सम्बन्धित कार्य की दर का आकलन ही . . . . है?

• रेटिंग
• तत्त्व
• कार्यचक्र
• योग्य श्रमिक
उत्तर. रेटिंग

46. सॉफ्ट सोल्डरिंग निम्न ताप पर किया जाता है।

• 350°C से कम पर
• 450°C से अधिक पर
• 1000°C से अधिक पर
• 700°C से 900°C तक
उत्तर. 350°C से कम पर

47. निम्न में से कौन-सा पदार्थ अर्द्धठोस स्नेहकों की श्रेणी में आता है?

• लार्ड
• ग्रेफाइट
• ग्रीस
• मोबिल ऑयल
उत्तर. ग्रीस

48. जॉब को एंगिल प्लेट पर सहारने के लिए …..’ खाँचे बनाए जाते हैं।

• त्रिभुजाकार
• आयताकार
• वर्गाकार
• चतुर्भुजाकार
उत्तर. आयताकार

49. NC मशीन का पूर्ण रूप है।

• Numeric Control
• Natural Control
• National Control
• Neutral Control
उत्तर. Numeric Control

50. जॉब को बाँधने तथा खोलने के बाद चक-की (Chuck-Key) को

• चक में लगा छोड़ देते हैं।
• चक के साथ लॉक कर देते हैं।
• जॉब के साथ ही बाँध देते हैं।
• तुरन्त चक से निकाल लेते हैं।
उत्तर. तुरन्त चक से निकाल लेते हैं।

51. कैरिएज निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

• टूल को फीड देने के काम आता है।
• इसके साथ सैडिल, क्रॉस स्लाइड, कम्पाउण्ड स्लाइड आदि जुड़े होते हैं।
• इसके द्वारा विभिन्न गतियाँ प्राप्त की जाती हैं।
• टेपर टर्निग में काम आता है।
उत्तर. इसके द्वारा विभिन्न गतियाँ प्राप्त की जाती हैं।

52. स्टील की नाइट्राइडिंग निम्न ताप पर की जाती है।

• 400°C-450°C
• 450°C-500°C
• 500°C-550°C
• 550°C-600°C
उत्तर. 500°C-550°C

53. छोटे साइज की डिलों को ड्रिल मशीन के स्पिण्डल में सीधे न पकड़े जा सकने के मूल में क्या कारण है?

• छोटे साइज की (15 मिमी) ड्रिलों के शैक सीधे होने के कारण
• छोटे साइज की ड्रिलों के सैंक तिरछे होने के कारण
• छोटे साइज की ड्रिलों के शैक टेपर होने के कारण
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. छोटे साइज की (15 मिमी) ड्रिलों के शैक सीधे होने के कारण

54. ”लेथ एक ऐसी मशीन है, जिस पर किसी जॉब को स्पिण्डल अक्ष पर घुमाया जाता है। कटिंग टूल रेखीय गति करते हुए उस अक्ष के समान्तर लम्बवरूप या किसी कोण पर कटिंग प्रक्रिया करते हैं।” इस कटिंग प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

• मिलिंग
• टर्निंग
• शेपिंग
• होनिंग
उत्तर. टर्निंग

55. कॉपीइंग मशीनों पर उत्पाद की ::::::::::’ के अनुरूप टेम्प्लेट तैयार की जाती है।

• प्रोफाइल
• लम्बाई
• चौड़ाई
• ऊँचाई
उत्तर. प्रोफाइल

56. एक ऊष्मा उपचार प्रक्रम में स्टील को फर्नेस में एक निश्चित ताप तक गर्म करके उसमें ही ठण्डा होने के लिए छोड़ दिया जाता है। उस प्रोसेस को निम्न कहते हैं।

• टैम्परिंग
• हार्डनिंग
• नॉर्मलाइजिंग
• अनीलिंग
उत्तर. अनीलिंग

57. असमान कार्य को फेस प्लेट पर बाँधने पर निम्न उद्देश्य के लिए बैलैन्सिग की जाती है।

• स्पिण्डल की गति बढ़ाने के लिए।
• टूल पर पड़ने वाले कटिंग प्रेशर को कम करने के लिए
• कार्यखण्ड को समान गति पर घुमाने के लिए
• बिजली की खपत कम करने के लिए
उत्तर. कार्यखण्ड को समान गति पर घुमाने के लिए

58. BIS सिस्टम में फिट्स के तीन मुख्य प्रकार हैं।

• लूज फिट, टाइट फिट तथा श्रिंकेज फिट
• राउण्ड फिट, फ्लैट फिट तथा एक्सपैन्शन फिट
• पुश फिट, स्लाइडिंग फिट तथा मीडियम फिट
• क्लीयरैन्स फिट, ट्रांजीशन फिट तथा इण्टरफीयरेन्स फिट
उत्तर. क्लीयरैन्स फिट, ट्रांजीशन फिट तथा इण्टरफीयरेन्स फिट

59. निम्न में से कौन-सा वेल्डिंग दोष है?

• डिस्टॉर्शन
• कम पेनीट्रेशन
• विकृत
• ये सभी
उत्तर. ये सभी

60. ब्रेजिंग प्रक्रम का फिलर मैटल क्या है?

• सोल्डर
• स्पैल्टर
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्पैल्टर

61. लैपिंग द्वारा 0.005 मिमी से ”””” तक धातु की परत हटाई जा सकती है।

• 0.05 मिमी
• 0.04 मिमी
• 0.02 मिमी
• 0.01 मिमी
उत्तर. 0.01 मिमी

62. फेस प्लेट बनाई जाती हैं।

• ढलवाँ लोहे की
• पिटवाँ लोहे की
• स्टील की
• एल्युमीनियम की
उत्तर. ढलवाँ लोहे की

63. नम्बरों पर आधारित ड्रिलों की कुल संख्या निम्न प्रकार होती है।

• 50
• 60
• 70
• 80
उत्तर. 80

64. किसी होल में बोरिंग करने के लिए बोरिंग टूल निम्न प्रकार चुना जाता है।

• अधिक-से-अधिक लम्बा टूल
• छोटे-से-छोटा परन्तु उपयुक्त लम्बाई काछोटे-से-छोटा परन्तु उपयुक्त लम्बाई का
• छोटा तथा अनुपयुक्त लम्बाई का
• लम्बा तथा मोटा।
उत्तर. छोटे-से-छोटा परन्तु उपयुक्त लम्बाई का

65. निम्न में कौन-सी ड्रिल 16.0 मिमी व्यास तक ही पाई जाती है?

• टेपर शैंक ड्रिल
• स्ट्रेट शैंक ड्रिल
• टू-फ्लूट ड्रिल
• रैचेट शैंक ड्रिल
उत्तर. स्ट्रेट शैंक ड्रिल

66. CNC मशीन पर X,Y एवं 2 तीनों अक्षों का माप लेने के लिए बिन्दु का प्रयोग किया जाता है, उसे ‘ कहते हैं।

• वर्क जीरो बिन्दु
• मशीन जीरो बिन्दु
• कॉमन जीरो बिन्दु
• ये सभी
उत्तर. ये सभी

67. उत्पादन लागत अधिक होती है।

• टॉलरेन्स अधिक होने से
• टॉलरेन्स कम होने से
• उत्पादन अधिक संख्या में करने से
• उत्पादन कम संख्या में करने से
उत्तर. टॉलरेन्स कम होने से

68. स्क्वायर हैड द्वारा कितने डिग्री के कोण बनाए जा सकते हैं?

• 45°
• 90°
• A’ और ‘B’ दोनों
• 30°
उत्तर. A’ और ‘B’ दोनों

69. बोरिंग टूल में सेकण्डरी क्लीयरैन्स एंगिल निम्न उद्देश्य के लिए दिया जाता है।

• टूल की हील को जॉब की अन्दरूनी सतह पर रगड़ने से बचाने के लिए।
• टूल की कटिंग एज को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए
• टूल को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिए
• टूल को अधिक लम्बाई प्रदान करने के लिए
उत्तर. टूल की हील को जॉब की अन्दरूनी सतह पर रगड़ने से बचाने के लिए।

70. लेथ मशीन पर रफ टर्निग टूल निम्न कार्य के लिए प्रयोग होता है।

• जब अच्छी सतह परिष्करण की आवश्यकता हो
• जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो।
• जब स्पिण्डल की चाल अधिक हो
• जब मुलायम धातु की कटाई करनी हो
उत्तर. जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो।

इस पोस्ट में आपको turner objective question paper in hindi iti turner trade question paper pdf turner theory question paper pdf turner trade theory objective questions pdf Turner ITI Most Important Question Answer आईटीआई टर्नर ट्रेड के मोस्ट प्रश्नोत्तर और नोट्स टर्नर थ्योरी आईटीआई क्वेश्चन पेपर iti turner mcq pdf iti turner theory pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button