ITI फिटर थ्योरी इन हिंदी

ITI फिटर थ्योरी इन हिंदी

आईटीआई में अनेकों ट्रेड होती है जिनका अलग अलग कार्य होता है उसी प्रकार फिटर ट्रेड भी उनमें से एक विशेष ट्रेन है जिसके अंतर्गत एक विशेष कार्य करवाया जाता है इस पोस्ट में आपको फिटर ट्रेड थ्योरी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. बड़े-बड़े उद्योगों व कारखानों में मशीनों के निर्माण के दौरान विभिन्न प्रकार के कारीगरों की आवश्यकता होती है। जिसमें फिटर की अच्छी भुमिका होती है। फिटर एक ऐसा निपुण कारीगर होता है जो मशीनों के पूर्जा को इस प्रकार फिट करने में सक्षम होता है। कि मशीन स्वतन्त्रता – पूर्वक घूम सके।

एक फिटर मशीनों की मुरम्मत करने में कुशल होता है । फिटर मशीनों के द्वारा विभिन्न सक्रियाएँ (Operations) कर सकता है । फिटर द्वारा प्रयोग की जाने वाली मशीनें जैसे लेथ मशीन, ड्रिल – मशीन, प्लेनर, ग्राइडर, पावर – हैक्सा, वैल्डिंग मशीन तथा मिलिंग मशीन आदि । फिटर द्वारा निम्नलिखित दस्ती कार्य किए जाते हैं जैसे: – सभी सामान्य दस्ती औजारों का प्रयोग, हैक्साइंग, फाइलिंग, ग्राइण्डिंग, कटिंग, चिपिंग, रीमिंग, श्रेडिंग, टैपिंग, रिवेटिंग, ग्रिसिंग तथा मशीनों की असैम्बलिंग आदि।

फिटर के प्रकार

Types of Fitter In Hindi : कार्यों के अनुसार फिटर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :

1.बैंच फिटर
2.डाई फिटर
3.ऑटो फिटर
4.मशीन फिटर
5.खान फिटर
6.मेंटिनेंस फिटर
7.पाइप फिटर
8.विद्युत फिटर
9.टरबाइन फिटर
10. लोकोमेटिव फिटर
11.असेम्बली फिटर
12.पैट्रोल व डिजल फिटर

फिटर थ्योरी में क्या क्या पढ़ाया जाता है

फिटर ट्रेड का कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं तो आपको सेमेस्टर के हिसाब से ही इसमें पढ़ाई करवाई जाती है और अलग-अलग सेमेस्टर में अलग-अलग विषय पर पढ़ाई करवाई जाएगी जिसके बारे में हमने नीचे आपको सूची दी है कि कौन से विषय पर कौन से सेमेस्टर में पढ़ाई करवाई जाएगी .

SEMESTER 1

1. ट्रेड परिचय, सुरक्षा – सावधानियाँ
2. माप एवं मापी औजार
3. मार्किंग एवं मार्किंग औजार
4. साधारण दस्ती औजार
5 साधारण कर्त्तन औजार
6.सूक्ष्म मापी यंत्र
7. धातु विज्ञान
8. ड्रिल एवं ड्रिलिंग मशीन
9. फोर्जिंग
10. शीट मैटल

SEMESTER 2

11. वैल्डिंग
12. पेंच चूड़ियाँ
13. ग्राइंडर एवं ग्राइण्डिंग मशीन
14. गेज एवं इण्डिकेटर्स
15. लिमिट, फिट तथा टोलरेन्स
16. निवारक अनुरक्षण
17. बंधक

SEMESTER 3

18. खराद मशीन
19. सरफेस फिनिश, लैपिंग तथा होनिंग
20. बियरिंग
21. स्प्रिंग एवं प्लास्टिक
22. उष्मा उपचार

SEMESTER 4

23. जिग तथा फिक्सचरं
24. पाईप एवं पाईप फिटिंग
25. प्रोटैक्टिव कोटिंग
26. शक्ति संचालन
27. स्नेहक, शीतलक तथा घर्षण
28. भार उठाना

आईटीआई फिटर ट्रेड क्वेश्चन

1. निम्नलिखित में प्रमुख प्रकार की ड्रिलिंग मशीन है :

• सुग्राही अँच ड्रिलिंग मशीन
• खंभा ड्रिलिंग मशीन
• स्तं ड्रिलिंग मशीन
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

2. भेदना की परिभाषा निम्न में से है :

• जॉब तथा जोड़ सतह से वैल्ड
• जॉब तथा जोड़ सतह का संगलन माप ,
• जॉब तथा जोड़ सतह में वैल्ड के संगलन की गहराई
• जॉब तथा जोड़ सतह का परिधिय माप
उत्तर.जॉब तथा जोड़ सतह में वैल्ड के संगलन की गहराई

3. प्राय: ड्रिल का लिप क्लीयरेंस ऐंगल निम्न की ओर बढ़ता है :

• सेंटर से परीधी तक
• मार्जिन से प्वाइंट तक
• क व ख
• परीधी से सेंटर तक
उत्तर.परीधी से सेंटर तक

4. भट्टी का निम्न में से मुख्य कार्य निम्न में से है :

• धातु को ठंडा करना
• धातु को मुलायम बनाना
• धातु को तप्त करना
• धातु को स्थिर रखना
उत्तर.धातु को तप्त करना

5. पार्टिग ऑफ ऑपरेशन किस गति पर करना चाहिए?

• ऑटोमैटिक फीड
• उच्च स्पिण्डल टर्निग स्पीड
• निम्न स्पिण्डल स्पीड
• परिवर्तनीय स्पिण्डल स्पीड
उत्तर.निम्न स्पिण्डल स्पीड

6. मापी औजार प्रायः निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :

• उच्च कार्बन इस्पात
• माइल्ड इस्पात
• कास्ट इस्पात
• ढलवाँ लोहा
उत्तर.माइल्ड इस्पात

7. शैकल का आकार निम्न में से होता है :

• U
• V
• W
• X
उत्तर.U

8. वाइस के अत्याधिक कसने पर निम्न में से भाग खराब हो सकती है

• जबड़ा
• स्प्रिंग
• हैण्डिल
• स्पिण्डल
उत्तर.स्पिण्डल

9. निम्न में से ओवर हॉलिग की कितनी श्रेणियाँ है :

• एक
• दो
• तीन
• चार
उत्तर.दो

10. फोर्ज के अन्दर कोल को जलाने के लिए आवश्यक हवा एक विशेष पार्ट के द्वारा भेजी जाती है, जिसे ठण्डा रखने की व्यवस्था फोर्ज में ही होती है, उसे कहते हैं।

• एयर पाइप
• ब्लोअर
• पंखा
• ट्वायर्स
उत्तर.ट्वायर्स

11. साधारण कार्यों में प्रयुक्त रफनैस मानों को 12 ग्रेडों में किस प्रकार प्रदर्शित किया जाता है –

• 0 से 12
• N-0 से N-12
• 1 से 12
• N-1 से N-12
उत्तर.1 से 12

12. ब्रिटिश प्रणाली में वर्नियर हाइट गेज की अल्प माप का मान होता है।

• 0.01”
• 0.001”
• 0.0001”
• ये सभी
उत्तर.0.001”

13. तांबा निम्न में से अयस्क से बनाया जाता है :

• टंगस्टन
• कॉपर पाइराइट
• मैंगनीज
• कार्बोनेट
उत्तर.कॉपर पाइराइट

14. पिटवां लोहे से चेन की कड़ियाँ बनाई जाती है क्योंकि इनमें निमन में से गुण होता है :

• अघातवर्द्धनीय
• भंगुरता
• तन्यता
• कठोरता
उत्तर.तन्यता

15. पिल्लर ड्रिलिंग मशीन की ओदर हॉलिंग में किस आयल का प्रयोग होता है

• सर्वो वे 35 आयल
• सर्वो वे 2
• सर्वो वे 32 आयल
• कोई नहीं
उत्तर.सर्वो वे 32 आयल

16. सतह कठोरण के लिए प्रयुक्त इस्पात में निम्न में से प्रतिशत कार्बन की मात्रा होती है :

• 0.35% से 0.7% तक
• 0.30% से 0.8% तक
• 0.40% से 0.6% तक
• 0.32% से 0.11% तक
उत्तर.0.35% से 0.7% तक

17. प्लेन बीयरिंग की निम्न में से विशेषता बताओ।

• ये प्लेन बीयरिंग्स सिलेण्ड्रीकल आकार में होती है
• रोलर फिट करने में
• ये हाउसिंग में फिट होती है
• A और C
उत्तर.A और C

18. पैरैलल हैण्ड रीमर ”” धातु को काट सकता है।

• 0.05 से 0.115 मिमी
• 0.05 से 0.125 मिमी
• 0.05 से 0.135 मिमी
• 0.05 से 0.15 मिमी
उत्तर.0.05 से 0.125 मिमी

19. वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर की वर्नियर स्केल के इस भाग पर निम्न में से युक्ति लगी होती है :

• डायल
• स्टॉक
• ब्लेड
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर.डायल

20. जैनी कैलीपर की टांगे निम्न में से होती है :

• एक सीधी और एक मुड़ी हुई
• दोनों सीधी
• दोनों मुड़ी हुई
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर.एक सीधी और एक मुड़ी हुई

21. निम्न में से चूड़ी के दो पाश्र्वो को मिलाने वाली ऊपरी सतह होती है:

• रूट
• फ्लैंक
• गहराई
• शिखर
उत्तर.शिखर

22. बहु उत्पादन की हानि निम्न में से है

• विशेष प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ती है
• जिग एवं फिक्सचर की जरूरत पड़ती है
• प्रारंभिक खर्च काफी अधिक होता है
• उपरोक्त सभी
उत्तर.उपरोक्त सभी।

23. दस्ती हथौड़ी का लगभग भार निम्न में से होता है :

• 4 से 5 कि. ग्रा.
• 3 से 2 कि. ग्रा.
• 1 से 2 कि. ग्रा.
• 1 से 5 कि. ग्रा.
उत्तर.1 से 2 कि. ग्रा.

24. सही साइज बनाए रखने तथा सभी कोर के जोड़ की सामर्थ्य सुधारने के लिए निम्न में से जरूरी है

• लिमिट
• फिट
• टॉलरेन्स
• अलाऊस
उत्तर.अलाऊस

25. साधारण कैलीपर्स निम्न धातु के बनाए जाते हैं।

• माइल्ड स्टील
• हाई कार्बन रील
• टूल स्टील
• स्टेनलेस स्टील
उत्तर.माइल्ड स्टील

26. निम्न में से क्राउनिंग को परिभाषित किया जाता है :

• रस्से का विशेष भाग होता है जो गति संचालन में सहयोगी होता है
• यह जोकी पुल्ली है जो बैल्ट के तनाव में सहायक है।
• यह रस्सा होस्ट में गांठ न खुले यह सहायता करता है
• यह रस्से के सिरे को कुछ बड़ा करके रस्से के स्ट्रेंड को साफ, मजबूत तथा स्थाई बनाने की विधि है।
उत्तर.यह जोकी पुल्ली है जो बैल्ट के तनाव में सहायक है।

27. जब कटिंग ऑयल कूलेण्ट तैयार करते हैं; तब

• सोल्यूबल ऑयल और पानी को बारी-बारी मिलाना चाहिए
• साबुन और सोल्यूबल ऑयल को मिलाना चाहिए
• सोल्यूबल ऑयल को पानी में मिलाना चाहिए।
• पानी को सोल्यूबल ऑयल में मिलाना चाहिए
उत्तर.सोल्यूबल ऑयल को पानी में मिलाना चाहिए।

28. बहु उत्पादन के निम्न में से लाभ हैं :

• अवयवों के निर्माण का समय कम हो जाता है
• पूर्जा की लागत कम होती है
• अतिरिक्त पूर्जे आसानी से मिल जाते हैं
• उपरोक्त सभी
उत्तर.उपरोक्त सभी

29. निम्न में से माप की प्रचलित प्रणालियाँ है:

• ब्रिटिश और मीट्रिक
• ब्रिटिश
• मीट्रिक
• ब और स दोनों
उत्तर.ब और स दोनों

30. ”V” Block निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :

• हाई कार्बन स्टील
• कास्ट आयरन
• माइल्ड स्टील
• ब और स दोनों
उत्तर.हाई कार्बन स्टील

31. स्कू पिच गेज के प्रत्येक ब्लेड पर निम्न में से मि. मी. तक चूड़ी – रूप बनाया जाता है :

• 10 से 50 मि.मी.
• 25 मि.मी. से 30 मि.मी.
• 60 से 80 मि.मी.
• 90 मि.मी. से 100 मि.मी.
उत्तर.25 मि.मी. से 30 मि.मी.

32. निम्न में से एक माइक्रोन बराबर होता है :

• 1/100 मि. मी.
• 1/10 मि मी.
• 1/1000 मि. मी.
• /1000 मि. मी.
उत्तर./1000 मि. मी.

33. डिवाइडर निम्न में से प्रकार के होते हैं :

• स्प्रिंग टाइप
• दृढ़ जोड़
• उपरोक्त अ तथा ब
• कोई भी नही
उत्तर.उपरोक्त अ तथा ब

34. लेथ मशीन का स्पिण्डल ” मिश्रधातु का बना होता है।

• निकिल-क्रोम
• निकिल -वेनेडियम
• टंग्स्टन-क्रोम
• वेनेडियम-टंग्स्टन
उत्तर.निकिल-क्रोम

35. एंटी फिक्शन बीयरिंग निम्न में से किस धातु का बना होता है :

• पीतल
• ब्रास स्टील या प्लास्टिक
• एल्युमिनियम
• टीन
उत्तर.ब्रास स्टील या प्लास्टिक

36. रिवेट विभिन्न आकार वाले शीर्ष के रूप में एक निम्न में से छड़ है?

• वर्गाकार
• बेलनाकार
• चपटी
• मुड़ी हुई
उत्तर.बेलनाकार

37. निम्न में से बाइट की परिभाषा है :

• रस्सी के एक भाग को दूसरे भाग से जोड़ने को
• लूप के साइड को आगे मोड़कर बनता है
• रस्से को मोड़ने की विधि
• साइड को क्रॉस करके लूप या टर्म बनता है।
उत्तर.रस्से को मोड़ने की विधि

38. गहराई माइक्रोमीटर का अल्पसंख्यक निम्न में से है :

• 0.02 मि.मी.
• 0.2 मि.मी.
• 0.3 मि.मी.
• 0.1 मि.मी.
उत्तर.0.02 मि.मी.

39. हेलीकल टार्सन स्प्रिंग्स के निम्न में से उपयोग बताओ:

• जहाँ उच्च लोड की आवश्यकता हो तथा सीमित स्थान उपलब्ध हो
• ये स्प्रिंग टार्क का प्रतिरोध करने के लिए उपयोग किए जाते
• मैकेनिज्म में मोटिव पावर देने के लिए
• उपरोक्त सभी
उत्तर.उपरोक्त सभी

40. मशीनों की लेवलिंग :::::” के अनुसार करते हैं।

• गुरुत्व केन्द्र
• वजन
• स्प्रिट लेवल
• प्रचालन
उत्तर.स्प्रिट लेवल

41. वैल्डन करते समय वैल्डन रॉड का वैल्ड रेखा से उचित कोण निम्न में से हैं।

• 30°-45°
• 45-60°
• 60-70°
• 70-80°
उत्तर.70-80°

42. 1 मीटर में निम्न में से इंच होते हैं:

• 25.4
• 2.54
• 39.31
• 40
उत्तर.39.31

43. स्प्रिंग स्टील में कार्बन की मात्रा निम्न में से उपलब्ध होती है :

• 0.7%
• 0.3%
• 0.1%
• 0.4%
उत्तर.0.4%

44. समलम्बाकार चूड़ियों में फ्लैंक के बीच का कोण निम्न में से होता

• 60°
• 90°
• 30°
• 45°
उत्तर.30°

45. श्रेड, टोलरेंस लिमिट के अंदर है या नहीं ज्ञात करने के लिए निम्न में से मापी यन्त्र उपयोग किया जाता है :

• अंतिम सिरा
• ऊपरी सिरा
• ‘GO’-, ‘NO GO’ गेज
• मध्य सिरा उपयोग
उत्तर.‘GO’-, ‘NO GO’ गेज

46. पुल्ली, कॉलर आदि को शॉफ्ट के साथ जोड़ने में प्रयोग होने वाला स्कू कौन-सा है?

• ग्रब स्कू
• हैक्सागनल सॉकेट सेट स्कू
• राउण्ड हेड स्क्रू
• स्क्वायर सैट स्क्रू
उत्तर.हैक्सागनल सॉकेट सेट स्कू

47. इन साइड कैलीपर की दोनों टाँगे निम्न में से डिग्री पर मुड़ी होती

• 45-45”
• 60°
• 459
• 45”
उत्तर.45-45”

48. स्नैप हैड रिवेट की लम्बाई ज्ञात करने के लिए शॉप फ्लोर में प्रयोग किए जाने वाला सूत्र निम्न में से है:

• L=T+1.0d
• L=T+1.9d
• L=T+1.5d
• L= T+16d
उत्तर.L=T+1.5d

49. रोलिंग एलीमेंटस निम्न में से किस धातु का बना होता है :

• ढलवां लोहा
• कास्ट आयरन
• क्रोमियम या क्रोम निकिल स्टील
• हार्ड कार्बन स्टील
उत्तर.क्रोमियम या क्रोम निकिल स्टील

50. सरफेस की रचना का वह जॉब जिस पर रफनैस अधिक प्रभावित होती है, उसे क्या कहते हैं

• वेवीनैस
• सरफेस टेक्सचर
• ले
• सरफेस रफनैस
उत्तर.वेवीनैस

इस पोस्ट में आपको फिटर थ्योरी मॉडल पेपर फिटर थ्योरी इन हिंदी पीडीएफ download फिटर थ्योरी क्वेश्चन फिटर टूल्स नाम आईटीआई फिटर ट्रेड थ्योरी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड इन हिंदी फिटर ट्रेड क्वेश्चन फिटर प्रैक्टिकल आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ से संबधित पूरी जानकारी  दी गयी है .अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .

4 Comments
  1. Abhishek chandra says

    I do want download fitter theory PDF thanks

  2. dharmendra kumar says

    6392267145

  3. Vikash Kumar Maurya says

    Mujhe fitter ka pura pbf chahiye

  4. Vikash Kumar Maurya says

    Fitter subjects ka pura pbf chahiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.