ITI

ITI Electrician Theory Notes In Hindi

ITI Electrician Theory Notes In Hindi

आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड को सबसे पॉपुलर ट्रेड माना जाता है इलेक्ट्रीशियन से संबंधित बहुत सारी सरकारी नौकरियां निकाली जाती है और कई अलग-अलग विभागों में इलेक्ट्रिशियन की नौकरियां निकाली जाती है इसलिए इलेक्ट्रिशियन करने वाले ज्यादा स्टूडेंट होते हैं अगर आप भी इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इलेक्ट्रीशियन थोरी के बारे में पता होना चाहिए कि इलेक्ट्रीशियन थ्योरी में आपको किस किस विषय पर जानकारी दी जाएगी.

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 2 साल में पूरी करवाई जाती है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं. हर एक सेमेस्टर में अलग-अलग विषय पर पढ़ाई करवाई जाएगी नीचे आपको सभी विषय के बारे में बताया गया है कि कौन से सेमेस्टर में किस किस विषय पर पढ़ाई करवाई जाएगी.

Semester 1

सबसे पहले सेमेस्टर में आपको इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित जानकारी दी जाएगी और इलेक्ट्रिसिटी से होने वाली दुर्घटना और उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया जाएगा साथ ही आपको औजारों के बारे में बताया जाएगा यहां पर आपको अलग-अलग औजारों के बारे में बताया जाएगा कि कौन सा औजार किस लिए उपयोग किया जाता है. और इसी के साथ आपको फेस और वायरिंग सिस्टम के बारे में बताया जाएगा. तो पहले सेमेस्टर में जिस जिस विषय पर आपको पढ़ाई करवाई जाएगी इसकी सूची आपको नीचे दी गई है.

1.विद्युत परिचय एवम् सुरक्षा संबंधी सावधानियाँ
2. इलैक्ट्रीशियन औजार उनके रख-रखाव एवम् सावधानियाँ
3. मौलिक मापक इकाईयाँ और महतवपूर्ण परिभाषाएँ
4. चालक, कुचालक एवम् तारें
5. विद्युत परिपथ- ओह्म का नियम ती किरचौफ का नियम
6. विद्युत सामग्री और कैपेसिटर
7. विद्युत के प्रभाव एवम् सैल
8. ऐलाईड़ ट्रेड़ एंव शीट मैटल
9. चुम्बकता और विद्युत चुम्बकता
10. ए. सी. परिभाषाएँ तथा सर्किट
11..बहुफेजी प्रणाली
12. विद्युत वायरिंग एवम् अर्थिंग
13. इलैक्ट्रोनिक्स

Semester 2

पहले सेमेस्टर में आपको बेसिक इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित जानकारी दी जाएगी लेकिन दूसरे सेमेस्टर में आपको डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. और फिर आपको डीसी जनरेटर के बारे में बताया जाएगा कि डीसी जनरेटर किस लिए इस्तेमाल किया जाता है और कैसे डीसी जनरेटर के द्वारा डीसी सप्लाई बनाई जाती है. इसके बाद में आपको ट्रांसफार्मर के बारे में पढ़ाया जाएगा कि ट्रांसफार्मर क्या है ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते हैं और ट्रांसफार्मर के सभी भागों के बारे में आपको पूरी डिटेल में जानकारी दी जाएगी. और इस मास्टर के आखिर में आपको विद्युत मापक यंत्र ओं के बारे में जानकारी दी जाएगी कि कौन सा यंत्र क्या मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको किन किन सावधानियों को बरतना चाहिए.

14. डिजिटल इलेक्ट्रोनिक्स
15. डी. सी. जनरेटर
16. डी. सी. मोटर
17. ट्रांसफार्मर
18. विद्युत मापक यंत्र

Semester 3

पहले और दूसरे सेमेस्टर के मुकाबले तीसरे सेमेस्टर में आपको ज्यादा इलेक्ट्रिकल के बारे में जानने को मिलेगा इसमें आपको 3 पेज वाली एसी मोटर और सिंगल फेज वाली एसी मोटर के बारे में पढ़ाया जाएगा और उसके बाद में आपको अल्टरनेटर सिंक्रोनस मोटर के बारे में पढ़ाया जाएगा और साथ ही आपको इसमें वाइंडिंग और इंसुलेशन से संबंधित भी काफी जानकारी दी जाएगी तुम तीसरे सेमेस्टर में आपको जिस विषय पर जानकारी दी जाएगी उसकी सूची नीचे दी गई है.

19. ए. सी. तीन फेज़ मोटरें
20. ए. सी. सिंगल फेज मोटरें
21. अल्टरनेटर
22. सिंक्रोनस मोटर
23. ए. सी. को डी. सी. में बदलना
24. वांइडिंग .
25. इल्यूमिनेशन
26. आद्योगिक तथा व्यवसायिक वायरिंग

Semester 4

इसके आखिरी सेमेस्टर में आप को कंट्रोल वायरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी कि कैसे कंट्रोल वायरिंग की जाती है और कंट्रोल वायरिंग करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद में आपको हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले विद्युत उपकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी कि कौन सा उपकरण किस काम में लिया जाता है और उसकी बनावट कैसी है उसके भागों के बारे में आपको बताया जाएगा और कौन सा उपकरण कितने वोट की सप्लाई से चलता है. इसके बाद में आपको विद्युत उत्पादन और वितरण के बारे में बताया जाएगा कि विद्युत को बनाने के लिए किन-किन उपकरण की आवश्यकता होती है और इसे कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा जाता है और एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए किन किन गुणों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद में आपको गति नियंत्रण एवं ड्राइव के बारे में बताया जाएगा कि किसी भी मोटर की गति को नियंत्रित करने के लिए किस प्रकार की ड्राइव या उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है. और सबसे आखिर में आपको निवारक अनुरक्षण के बारे में बताया जाएगा.

27. कंट्रोल पैनल एवं वायरिंग
28. साधारण विद्युत उपकरण
29. विद्युत उत्पादन, संचारण तथा वितरण
30. गति नियत्रंण एंव ड्राइव
31. निवारक अनुरक्षण

तो चारों सेमेस्टर में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाएगा इसके बारे में आपको ऊपर जानकारी दी गई है तो यहां पर आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि पहले सेमेस्टर में जो भी आपको पढ़ाया जाए उसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है क्योंकि वह इलेक्ट्रिशियन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है हालांकि वह जानकारी बेसिक जानकारी होगी लेकिन एक इलेक्ट्रिशियन को वह जानकारी पता होना बहुत ही जरूरी है तो पहले सेमेस्टर में आप को ध्यान पूर्वक सभी जानकारी को ध्यान में रखना है ताकि आगे जब आप अगले सेमेस्टर में पढ़ाई करेंगे तो आपको वह सभी टॉपिक आसानी से याद रखें और सभी टॉपिक अच्छे से आपको क्लियर हो सके.

ITI Electrician Questions Answers in Hindi

प्रश्न. छैनी बनायी जाती है?
उत्तर. उच्च कार्बन इस्पात से
प्रश्न. “किसी एक बिंदु पर मिल रहे सारे करंट का योग शून्य होता है, यह किसका नियम है?
उत्तर. किचौंफ का करंट नियम
प्रश्न. वह अधिकतम विपरीत वोल्टता जो कोई डायोड सह सकता है, कहलाती है?
उत्तर. शिखर विपरीत वोल्टता (peak inverse Voltage)
प्रश्न. बैटन पर क्लिप्स का प्रयोग कर स्विच-बोर्ड के लिए केबल स्थापित करना है। लाइन तथा उपकरण के बीच 3-6 मी. की दूरी है। केबिल को अनुप्रस्थ (horizontal) रूप से लगाने के लिए कितने क्लिप्स की आवश्यकता होगी?
उत्तर. 37
प्रश्न. किसी जनित्र के चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान किसी चालक की गति दिशा को विपरीत करने का धारा प्रवाह पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उत्तर. धारा प्रवाह की दिशा भी विपरीत हो जायेगी
प्रश्न. सार्वजनिक इमारतों (ऑफिस) में आम तौर पर कौनसा वायर सिस्टम लगाया जाता है?
उत्तर. कोंडूइट वायरिंग
प्रश्न. प्रवेश्यता (एडमिटेंस) का मात्रक है?
उत्तर. सिमेन्स
प्रश्न. वोल्टमापी की सुग्राहिता (sensitivity) को व्यक्त किया जाता है?
उत्तर. ओह्म/वोल्ट में
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा, ऋणात्मक पुनर्निवेश (फीडबैक) का लाभ नहीं है?)
उत्तर. लाभ (गेन) में वृद्धि
प्रश्न. बिजली कट जाने के बाद किस प्रकार की रिले अपने संपर्को को स्थिति में रखता है?
उत्तर. लैचिंग रिले
प्रश्न. उच्च आवृत्तियों पर (MHz रेंज में) कार्य करने हेतु अभिकल्पित (designated) ट्राँसफॉर्मर में किस प्रकार की क्रोड़ प्रयोग की जाती है?
उत्तर. वायु क्रोड़
प्रश्न. केलास युक्त दोलित्र का उपयोग प्रेषित्रों (transmitters) में किया जाता है, इसका कारण है इसका/इसकी
उत्तर. आवृत्ति स्थिरता
प्रश्न. सीलिंग फैन के स्वीप (sweep) को निम्नलिखित सन्दर्भ में प्रकट किया जाता है।
उत्तर. ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र की दुगुनी दूरी
प्रश्न. वैद्युतिक परिपथ में प्रतिरोधक प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. धारा का प्रवाह रुद्ध करने के लिए
प्रश्न. रेडियो रिसीवर की स्वचालित ध्वनि-प्रबलता नियंत्रण (A.V.C.) प्रणाली में प्रयुक्त होता है?
उत्तर. ऋणात्मक फीडबैक
प्रश्न. ट्राँसफॉर्मर का मुख्य गुण यह है कि यह ए. सी. संकेत के वोल्टता स्तर को परिवर्तित करता है।
उत्तर. बिना उसकी शक्ति, आवृत्ति तथा आकृति परिवर्तित किये
प्रश्न. एक प्रत्यावर्तक के लिए पिच गुणक तथा वितरण गुणक के मान क्रमश- 0.9 तथा 0-8 हैं। एक पूर्ण-पिच और सान्द्रित वाइन्डिंग की अपेक्षा इन गुणकों के कारण विकसित वि. वा. ब. ….. गुना कम उत्पन्न होगा?
उत्तर. 0.72
प्रश्न. सिनक्रोनस मोटर का प्रयोग पॉवर फैक्टर के संशोधन उपकरण के रूप में कब किया जा सकता है?
उत्तर. जब लीडिंग पावर फैक्टर पर चल रहा हो।
प्रश्न. हाई टेन्शन लाइनों में प्रयुक्त कन्डक्टर्स को तार पर तार चढ़ा कर (stranded) रखा जाता है, क्योंकि …….
उत्तर. हैंडलिंग में आसानी के लिये
प्रश्न. एक कंक्रीट दीवार तथा छत पर पेंच को लगाने के लिए किस वस्तु का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. रावल प्लग
प्रश्न. एक एटॉमिक मास यूनिट (amu) ………… के बराबर होता है?
उत्तर. 931.4 MeV
प्रश्न. किसी PNP ट्रांजिस्टर में निम्नलिखित में से कितने PN जंक्शन होते हैं?
उत्तर. 2

प्रश्न. बल्ब के किसी सीरियल सेट में, फ्लैशर का प्रयोग होता है। फ्लैशर का क्या कार्य है?
उत्तर. परिपथ को तोड़ने व बनाने के लिये किन्तु यह कोई प्रकाश नहीं देता है।
प्रश्न. तंतु के ठंडे प्रतिरोध के निम्नतर मान की क्षतिपूर्ति करने के लिये सीरियल सेट के साथ श्रेणीक्रम में निम्नलिखित में से कौनसा संपर्कत किया जाता है?
उत्तर. NTC थर्मिस्टर
प्रश्न. डी सी जनरेटर से उत्पन्न होने वाले ई एम एफ . . . . . . . .प्रभावित ई एम एफ़ है?
उत्तर. गतिशील
प्रश्न. प्रदीपन के अध्ययन के अन्तर्गत आता है?
उत्तर. लाइटिंग सिस्टम की डिजाइन तैयार करना
प्रश्न. यदि किसी फीडबैक परिपथ में एमीटर प्रतिरोधक को एक संधारित्र के द्वारा उपमार्ग प्रदान न किया जाए तो परिपथ कहलाता है?
उत्तर. धारा फीडबैक परिपथ
प्रश्न. एल्युमीनियम के लिये निम्नलिखित में से कौनसा गुण कों तांबे की अपेक्षा अधिक मान देते हैं?
उत्तर. विद्युत प्रतिरोधकता
प्रश्न. यदि दो अमीटर्स X तथा Y को पूर्ण पैमाना विक्षेप के लिए क्रमश- 40 mA और 50 mA धारा की आवश्यकता होती है तो-
उत्तर. यंत्र X अधिक सुग्राही (sensitive) है।
प्रश्न. एकल लूप जनित्र की निर्गत वोल्टता होती है?
उत्तर. स्पन्दित ए.सी.
प्रश्न. गिर्डरों और भारी बनावट सम्बंधी कार्यों के लिए निम्नलिखित में से किस रिवेट का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. काउंटरसंक हैड रिवेट
प्रश्न. किसी केलास के दो अभिमुख पाश्र्वो के आर-पार एक प्रत्यावर्ती वि.वा.ब. विकसित हो जाता है जब-
उत्तर. उनके मध्य सम्पीडन और विस्तार (compression and expansion) घटित होता है।
प्रश्न. मेन से आपूर्ति को अनेक शाखाओं में ले जाने के लिए, वायरिंग प्रणाली तीन प्रकार से प्रयुक्त की गई है। IE नियमानुसार प्रत्येक मंजिल क्षेत्रफल तथा उसके भाग के लिए ‘रिंग मुख्य परिपथ’ होना आवश्यक है। यह क्षेत्रफल कितना है?
उत्तर. 100 वर्ग मी.
प्रश्न. निम्नलिखित में ………. में सबसे अधिक ग्रिड स्थापित करने की क्षमता होती है।
उत्तर. पवन
प्रश्न. ताँबे के तार को एल्यूमीनियम तार के साथ संयोजित करते समय प्रयोग करें?
उत्तर. द्विधात्विक सार्वत्रिक P.G. क्लैम्प
प्रश्न. 5 अश्व-शक्ति की प्रेरण मोटर को चालू करने के लिए D.O.L. स्टार्टर के प्रयोग से बचने की सलाह दी जाती है। क्योंकि
उत्तर. मोटर प्रारम्भन में पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी धारा आहरित करेगी।
प्रश्न. किसी CRO में ट्रेस की शार्पनेस को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा नियंत्रण स्विच का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. इनटेन्सिटी नियंत्रण स्विच
प्रश्न. ACRS कन्डक्टर में स्टील तार का कार्य होता है …….
उत्तर. अतिरिक्त यांत्रिक सामर्थ्य प्रदान करना
प्रश्न. गैस-विसर्जन लैम्प कुछ समयान्तर के बाद पूरी दीप्ति से जलते हैं। नीचे उल्लिखित लैम्पों में से किस लैम्प में अन्य लैम्पों की अपेक्षा अधिक समय विलम्ब होता है?
उत्तर. नियोन लैम्प
प्रश्न. निम्नलिखित रिवेटों में से किस का प्रयोग साधारण स्ट्रक्चरल कार्य के लिए किया जाता है?
उत्तर. पैन हैड रिवेट
प्रश्न. एक 4-ध्रुव प्रत्यावर्तक में 36 खाँचे हैं और कुण्डली-विस्तार (coil span) 1 से 8 है। यह वाइन्डिंग, ……. वैद्युतिक अंश कम पिच वाली होगी?
उत्तर. 40
प्रश्न. ISI के अनुसार विद्युत जल तापक पिंड (water heater body) और योजक केबल के बीच विद्युत प्रतिरोध क्या होना चाहिए?
उत्तर. 0-5 मैगा ओह्म से कम नहीं

प्रश्न. सार्वत्रिक (universal) मोटर की घूर्णीय गति नियंत्रित की जा सकती है?
उत्तर. उपर्युक्त वर्णित किसी भी एक विधि से
प्रश्न. चपटी ठण्डी छैनी की कर्तन धार को थोड़ा-सा उन्नतोदर (convex) बनाया जाता है जिससे कि
उत्तर. कर्तन में कम शक्ति लगे और इसकी धार जॉब में फंसे नहीं
प्रश्न. किस रंग की तरंग दैर्ध्य पीले तथा नीले रंग के प्रकाश के मध्य होती है?
उत्तर. हरा
प्रश्न. यदि किसी पम्प की प्रेरण मोटर को 30& कम आपूर्ति वोल्टता पर प्रचालित किया जाये तो क्या होगा?
उत्तर. वह गर्म हो जाएगी और अनन्त- खराब हो जायेगी
प्रश्न. थर्मल पॉवर प्लांट में कूलिंग टॉवर का प्रयोग ……. के लिए होता है।
उत्तर. घनीभूत होने वाले वाष्प के लिए ठंडे पानी का प्रयोग कंडेन्सर में होता है
प्रश्न. कोरोना कम कर सकते हैं………
उत्तर. चालक के प्रभावी व्यास को बढ़ा कर
प्रश्न. कौन मोटर हाई पावर फैक्टर संचालित होगा?
उत्तर. कैपेसिटर रन मोटर
प्रश्न. प्रतिरोध मापन का मौलिक मात्रक है?
उत्तर. ओह्म
प्रश्न. लैप वाइडिंग में …….. समानान्तर पथ होते हैं?
उत्तर. ध्रुव संख्या के तुल्य
प्रश्न. डी० सी० शंट मोटर की घूर्णन गति को उसकी पूर्ण गति से अधिक किया जा सकता है?
उत्तर. क्षेत्र धारा घटाने से
प्रश्न. संधारित्र-प्रारम्भ तथा संधारित्र-प्रारम्भ संधारित्र-चाल मोटर में प्रयुक्त होता है?
उत्तर. कागज अथवा अध्रुवीय विद्युत अपघटनी संधारित्र
प्रश्न. सिंगल फेस वाली मोटरों में, प्रयोग किए जाने केपेसिटरों का उद्देश्य होता है?
उत्तर. रोटेटिंग चुम्बकीय फील्ड का सृजन करने के लिए,फेसों को स्पिलट करना।
प्रश्न. ओवरहैड लाइनों में तांबे के स्थान पर ACSR कन्डक्टर प्रयुक्त किये जाते हैं, क्योंकि
उत्तर. यह सस्ते होते हैं।
प्रश्न. प्रतिरोध की इकाई होती है ………।
उत्तर. ओम्
प्रश्न. कॉलपिट दोलित्र पैदा करता है?
उत्तर. ज्या तरंग
प्रश्न. एक किलोग्राम प्राकृतिक यूरेनियम ……. के बराबर ऊर्जा देता है।
उत्तर. 10,000 किग्रा. कोयला

इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रीशियन प्रश्न उत्तर pdf इलेक्ट्रीशियन प्रश्न उत्तर pdf download इलेक्ट्रीशियन थ्योरी इन हिंदी पीडीएफ इलेक्ट्रीशियन थ्योरी बुक इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी pdf आईटीआई बुक्स इलेक्ट्रीशियन इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button