ITI Electrician Last Year Question Paper In Hindi

0 403

ITI Electrician Last Year Question Paper In Hindi

इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रीशियन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी इलेक्ट्रीशियन की नॉलेज को बढ़ा सकते हैं. तो अगर आप आईटीआई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं जहां पर इलेक्ट्रीशियन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस प्रश्न पर पूरा हल करें.

ट्राई स्क्वायर (Try Square) क्या होता है?
(A) औजार को सुरक्षित रखने का तरीका
(B) विद्युत्कार के लिए सुरक्षा चक्र
(C) समकोण नापने वाला औजार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
समकोण नापने वाला औजार
वायरगेज के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) यह स्टील की बनी वृत्ताकार प्लेट होती है
(B) इन पर भिन्न-भिन्न नाप के खाँचे बने होते हैं
(C) इसका उपयोग तारों का व्यास नापने के लिए किया जाता
(D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer
उपर्युक्त सभी सत्य है
स्टेप अप ट्रांसफार्मर का प्रयोग करके निम्नलिखित में से किसे बढ़ाया जा सकता है?
(A) पॉवर
(B) वोल्टेज
(C) करेंट
(D) फ्रीक्वेंसी
Answer
वोल्टेज
स्ट्रीट लाइटों के लिए निम्नलिखित में से किस ट्रांसफार्मर का प्रयोग किया जाता है?
(A) कांस्टेंट करेंट ट्रांसफार्मर
(B) टैप्ड ट्रांसफार्मर
(C) ऑटो ट्रॉफार्मर
(D) पोटेंशल ट्रांसफार्मर
Answer
कांस्टेंट करेंट ट्रांसफार्मर
बड़ी इंडक्शन मोटर को स्टार्ट करने के लिए, निम्नलिखित में से किस ट्रांसफार्मर का प्रयोग किया जाता है?
(A) कांस्टेंट करेंट ट्रांसफार्मर
(B) ऑटो ट्रांसफार्मर
(C) पोटेंशल ट्रांसफार्मर
(D) स्टेप अप ट्रांसफार्मर
Answer
ऑटो ट्रांसफार्मर
बड़े आल्टरनेटर कार्य के लिए डैम्परों का प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण है?
(A) स्थिरता बढ़ाना
(B) आउटपुट बढ़ाना
(C) आउटपुट घटाना
(D) वोल्टेज के घटने बढ़ने को कम करना
Answer
स्थिरता बढ़ाना
आल्टरनेटर क्या है?
(A) यांत्रिक ऊर्जा द्वारा ए. सी. पैदा करने
(B) यांत्रिक ऊर्जा द्वारा डी.सी. पैदा करना
(C) (A) व (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
यांत्रिक ऊर्जा द्वारा ए. सी. पैदा करने
क्या ट्रान्सफॉर्मर डी.सी. पर कार्य नहीं करता?
(A) जी नहीं
(B) जी हाँ
(C) कुछ कहा नहीं जा सकता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
जी नहीं
स्लिप रिंग इन्डक्शन मोटर्स कितनी अश्व शक्ति तक बनायी जाती है?
(A) 100
(B) 1000
(C) 500
(D) 5000
Answer
1000
पानी की हीटर की बॉडी और कनेक्टिंग केबल के बीच आई. एस.आई. के अनुसार कितना रेसिस्टेंस होना चाहिए?
(A) 0.01 मेगा ओह्म
(B) 0.5 मेगा ओह्म से कम नहीं
(C) 1.0 किलो ओह्म
(D) 0.01 किलो ओह्म TAM AA
Answer
0.5 मेगा ओह्म से कम नहीं
पूरी तरह से जलने के लिए गैस-डिस्चार्ज लैम्प थोड़ा समय लेते हैं। निम्नलिखित में से कौनसा लैम्प पूरी तरह से जलने के लिए अपेक्षाकृत अधिक समय लेता है?
(A) ट्यूब लैम्प
(B) मर्करी वेपर लैम्प
(C) सोडियम वेपर लैम्प
(D) न्योन लैम्प
Answer
सोडियम वेपर लैम्प
निम्नलिखित में से कौन अग्निशामक यंत्र होते हैं?
(A) जलयुक्त यंत्र
(B) झाग पैदा करनेवाला यंत्र
(C) शुष्क पाउडर वाला यंत्र
(D) इनमें सभी होते है
Answer
इनमें सभी होते है
आधुनिक लघु आकार के अग्निशामक यंत्रों में कौनसा द्रव भरा होता है?
(A) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(B) ब्रोमो-क्लोरी-डि-फ्लोरो मीथेन
(C) (A) व (B) दोनों में कोई एक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
यदि एक 12 ओह्म रेजिस्टर को 60 V डी. सी. स्रोत के साथ जोड़ा जाता है, तो रेजिस्टर से निम्नलिखित में से कौनसा करेंट बहाव होता है?
(A) 4A
(B) 5A
(C) 10A
(D) 12A
Answer
5A
एक अज्ञात डी. सी. वोल्टेज को मापना है। निम्नलिखित में से पहले किस रेंज का चयन करना चाहिए?
(A) बहुत कम
(B) कम
(C) मध्यम
(D) उच्चतम
Answer
उच्चतम
जब इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑन होती है तब निम्नलिखित में से किस इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए?
(A) वाटमीटर और पॉवर फैक्टर मीटर
(B) फ्रीक्वेंसी मीटर और टोंग टेस्टर
(C) फेज सिक्वेंस और ऊर्जा मीटर
(D) ओह्म मीटर और मैगर
Answer
ओह्म मीटर और मैगर
प्रकाश तीव्रता का मात्रक क्या है?
(A) मीटर/सेकण्ड
(B) ल्यूमेन
(C) मीटर/सेकण्ड
(D) प्रकाश वर्ष
Answer
ल्यूमेन
सोडियम लैम्प किस वोल्टेज में बनाये जाते हैं?
(A) 45, 60
(B) 85, 140
(C) A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) व (B) दोनों
यदि एक मिलियन और एक मेगा ओह्म रेजिस्टरों को पैरेलल में जोड़ा जाता है तो निम्नलिखित में से कौनसा संयुक्त रेसिस्टेंस मान होता है?
(A) 0.5 ओह्म
(B) 0.5 किलो ओह्म
(C) 0.5 मिली ओह्म
(D) 0.5 मेगा ओह्म
Answer
0.5 मेगा ओह्म
यदि एक 24 ओह्म और एक 8 ओम रेजिस्टरों को पैरेलल में जोड़ा जाता है, तो संयुक्त रेसिस्टेंस क्या होता है?
(A) 3 ओह्म
(B) 6 ओह्म
(C) 12 ओह्म
(D) 32 ओह्म
Answer
6 ओह्म
एक मैग्नेट के चारों और फोर्स की लाइन के बहाव की दिशा निम्नलिखित में से कौनसी होती है?
(A) पूर्वी पोल के बाहर से पश्चिमी पोल के अन्दर
(B) पश्चिमी पोल के बाहर से पूर्वी पोल के अन्दर
(C) उत्तरी पोल के बाहर से दक्षिणी पोल के अन्दर
(D) दक्षिणी पोल के बाहर से पश्चिमी पोल के अन्दर
Answer
उत्तरी पोल के बाहर से दक्षिणी पोल के अन्दर
जब एक ट्यूब लेम्प का स्विच ‘आन’ किया जाता है, तो चौक से कुछ कम्पन ध्वनि आती है। निम्नलिखित में से इसके लिए क्या कारण हैं?
(A) चौक में लूज कनेक्शन होना
(B) कोर लूज होना
(C) वाइंन्डिंग के चक्कर लूज होना
(D) कॅवर स्क्रू लूज होना
Answer
कोर लूज होना
यदि कॉयल के रेसिस्टेंस 15 ओह्म और इम्पिडेंस 25 ओह्म हो तो निम्नलिखित में से इंडक्टिव रिएक्टेंस क्या होगा?
(A) 10 ओह्म
(B) 20 ओह्म
(C) 30 ओह्म
(D) 40 ओह्म
Answer
20 ओह्म
विद्युत धारा का मान किस इकाई में व्यक्त किया जाता है?
(A) कूलॉम
(B) एम्पियर्स
(C) फैराड
(D) न्यूटन/मीटर
Answer
एम्पियर्स

इस पोस्ट में आपको Iti Electrician Question Paper In Hindi Mock Test Iti Electrician Theory Paper In Hindi Iti Electrician Ed Question Paper In Hindi Iti Electrician Question Paper In English Iti Electrician Question Paper In Hindi Pdf Download Iti Model Paper 2020 Electrician Job Iti Electrician Job Iti Electrical Iti Electrician Theory Ka Paper से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछो

Leave A Reply

Your email address will not be published.