Samanya Gyan

भारत रत्न इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय

भारत रत्न इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय

भारत रत्न इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन में  सभी महान व्यक्ति से सबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है क्योकि सभी महान व्यक्ति से सबंधित प्रश्न समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है इसलिए यदि कोई उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उसे सभी महान व्यक्ति से सबंधित समान्य ज्ञान होना चाहिए इसलिए आज हम सभी महान व्यक्ति  के बारे में बतायेंगे यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सभी महान व्यक्ति से सबंधित जानकारी होनी चाहिए इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है|

इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय (Biography Of Indira Gandhi In Hindi)

इन्दिरा का जन्म 19 नवम्बर 1917 को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेहरू परिवार में हुआ था। इनके पिता जवाहरलाल नेहरू और इनकी माता कमला नेहरू थीं। इन्दिरा को उनका “गांधी” उपनाम फिरोज़ गाँधी से विवाह के पश्चात मिला था इनका मोहनदास करमचंद गाँधी से न तो खून का और न ही शादी के द्वारा कोई रिश्ता था। इनके पितामह मोतीलाल नेहरू एक प्रमुख भारतीय राष्ट्रवादी नेता थे। इनके पिता जवाहरलाल नेहरू भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के एक प्रमुख व्यक्तित्व थे और आज़ाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे।

1934–35 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात, इन्दिरा ने शान्तिनिकेतन में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा निर्मित विश्व-भारती विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ही इन्हे “प्रियदर्शिनी” नाम दिया था। इसके पश्चात यह इंग्लैंड चली गईं और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठीं, परन्तु यह उसमे विफल रहीं और ब्रिस्टल के बैडमिंटन स्कूल में कुछ महीने बिताने के पश्चात, 1937 में परीक्षा में सफल होने के बाद इन्होने सोमरविल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में दाखिला लिया। इस समय के दौरान इनकी अक्सर फिरोज़ गाँधी से मुलाकात होती थी, जिन्हे यह इलाहाबाद से जानती थीं और जो लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में अध्ययन कर रहे थे। अंततः 16 मार्च 1942 को आनंद भवन, इलाहाबाद में एक निजी आदि धर्म ब्रह्म-वैदिक समारोह में इनका विवाह फिरोज़ से हुआ। ऑक्सफोर्ड से वर्ष 1941 में भारत वापस आने के बाद वे भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल हो गयीं|

Quick Info about First Women Prime Minister of India:

नामइंदिरा गाँधीजन्म तिथि19 नवम्बर 1917जन्म स्थानइलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (भारत)निधन तिथि31 अक्टूबर 1984उपलब्धिप्रथम भारतीय महिला प्रधानमंत्रीउपलब्धि वर्ष1971

इंदिरा गाँधी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य: (Important Facts Related to Indira Gandhi)

  1. वर्ष 1959 और 1960 के दौरान इंदिरा चुनाव लड़ीं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गयीं।
  2. वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय भी इंदिरा गाँधी ही प्रधानमंत्री थी।
  3. 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमती गाँधी के आवास पर तैनात उनके दो सिक्ख अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
  4. इंदिरा गाँधी को (1983 -1984) में लेनिन शान्ति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था।
  5. इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था।
  6. इनके पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू और इनकी माता कमला नेहरू था।
  7. इनका पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी था।
  8. इंदिरा गाँधी के राज में 26 जून 1975 को संविधान की धारा- 352 के प्रावधानानुसार भारत में पहली बार आपातकालीन लगा।
  9. इंदिरा गाँधी को ‘लौह-महिला’ के नाम से भी जाना जाता है।
  10. इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में देश में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न पुरस्कार‘ से सम्मानित किया था। वे इस सम्मान को पाने पहली भारतीय महिला है।

हमने इस पोस्ट में indira gandhi in hindi essay indira gandhi biography in hindi pdf free download speech given by indira gandhi in hindi indira gandhi death biography indira gandhi chi mahiti quiz on indira gandhi in hindi important points about indira gandhi in hindi इंदिरा गांधी जीवन परिचय इंदिरा गांधी death इंदिरा गांधी ची माहिती इंदिरा गांधी जीवन परिचय मराठी इंदिरा गांधी निबंध इंदिरा गांधी शिक्षा फिरोज़ गांधी से संबंधित  जानकारी दी है , तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button