भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ से सबंधित प्रश्न उत्तर
भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ से सबंधित प्रश्न उत्तर
Major Dams And River Projects – सभी कॉम्पीटिशन जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey आदि एग्जाम के समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर बांध एवं नदी परियोजनाएँ से जरुर पूछे जाते है क्योकि बांध एवं नदी परियोजनाएँ समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है और बांध एवं नदी परियोजनाएँ रिलेटेड बहुत ज्यादा प्रश्न बनते है जैसेः गंगासागर परियोजना किस नदी पर है और किस राज्य में और सबसे बडी नदी परियोजना ऐसे बहुत से प्रश्न बंटे है इसलिए कोई भी उमीदवार जो किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसे बांध एवं नदी परियोजनाएँ से रिलेटेड जानकारी होनी चाहिए तभी वाह समान्य ज्ञान के सेक्शन को अच्छी तरह से और जल्दी कर सकता है तो आज हम बांध एवं नदी परियोजनाएँ से संबधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बतायेंगे जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है |
भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ
1. नागार्जुनसागर परियोजना (Nagarjuna Sagar Project) उत्तर कृष्णा नदी, आन्ध्र प्रदेश
2. तिलैया परियोजना (Tilaiya Project) उत्तर बराकर नदी, झारखंड
3. टिहरी बाँध परियोजना (Tehri Dam Project) उत्तर भागीरथी नदी, उत्तराखण्ड
4. कोलडैम परियोजना (Koldam project) उत्तर सतलुज नदी, हिमाचल प्रदेश
5. माताटीला परियोजना (Matatila project ) उत्तर बेतवा नदी, उत्तर प्रदेश
6. सरदार सरोवर परियोजना (Sardar Sarovar Project) उत्तर नर्मदा नदी, गुुजरात
7. तुलबुल परियोजना (Tulbul Project) उत्तर झेलम नदी, जम्मू और कश्मीर
8. इडुक्की परियोजना (Idukki Dam) उत्तर पेरियार नदी, केरल
9. भाखड़ा नांगल परियोजना (Bhakra Nangal Project) उत्तर सतलज नदी, हिमाचल प्रदेश
10. हारंगी परियोजना (Harangi Reservoir) उत्तर हारंगी नदी, कर्नाटक
11. गंगासागर परियोजना (Ganga Sagar project) उत्तर चम्बल नदी, मध्य प्रदेश
12. बाणसागर परियोजना (Bansagar project) उत्तर सोन नदी, मध्य प्रदेश
13. नाथपा झाकरी परियोजना (Nathpa Jhakri project) उत्तर सतलज नदी, हिमाचल प्रदेश
14. भीमा परियोजना (Bhima Project) उत्तर पवना नदी, तेलंगाना
15. दुलहस्ती परियोजना (Dul Hasti Project ) उत्तर चिनाब नदी, जम्मू और कश्मीर
16. हिराकुड बाँध परियोजना (Hirakud Dam Project) उत्तर महानदी, ओडीशा
17. नागपुर शक्ति गृह परियोजना (Nagpur Power Station Project) उत्तर कोराडी नदी, महाराष्ट्र
18. जवाहर सागर परियोजना (Jawahar Sagar Project) उत्तर चम्बल नदी, राजस्थान
19. काकड़ापारा परियोजना (Kakrapar project) उत्तर ताप्ती नदी , गुुजरात
20. रंजीत सागर बांध परियोजना (Ranjit Sagar Dam Project ) उत्तर रावी नदी, जम्मू और कश्मीर
21. सतलज परियोजना (Sutlej Project) उत्तर चिनाब नदी, जम्मू और कश्मीर
22. जायकवाड़ी परियोजना (Jayakwadi project ) उत्तर गोदावरी नदी, महाराष्ट्र
23. उकाई परियोजना (Ukai Project) उत्तर ताप्ती नदी, गुुजरात
24. हिडकल परियोजना (Hidkal project) उत्तर घाटप्रभा परियोजना, कर्नाटक
25. भाद्रा बाँध परियोजना (Bhadra Dam) उत्तर भाद्रा नदी, कर्नाटक
26. दुर्गापुर बैराज परियोजना (Durgapur Barrage Project) उत्तर दामोदर नदी, पश्चिम बंगाल
27. फरक्का परियोजना (Farakka project) उत्तर गंगा नदी, पश्चिम बंगाल
28. राणा प्रताप सागर परियोजना (Rana Pratap Sagar Project ) उत्तर चम्बल नदी, राजस्थान
29. पोचम्पाद परियोजना (Pochampad project) उत्तर महानदी, कर्नाटक
30. पंचेत बांध (Panchet Dam) उत्तर दामोदर नदी, झारखंड
नदी घाटी परियोजनाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- कोयना परियोजना, कोयना नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है !
- शराबती परियोजना, शराबती नदी पर कर्नाटक में स्थित है !
- घाटप्रभा परियोजना व हिडकल परियोजना, घाटप्रभा नदी पर कर्नाटक में स्थित है !
- कांगसाबती परियोजना, कांगसाबती नदी पर पश्चिम बंगाल में स्थित है !
- कुण्डा परियोजना, कुण्डा नदी पर तमिलनाडु में स्थित है !
- पराम्बिकुलम परियोजना केरल की 8 छोटी – छोटी नदियों पर स्थित है !
- गिरना परियोजना, गिरना नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है !
- गंडक परियोजना, गंडक नदी पर बिहार व नेपाल की संयुक्त परियोजना है !
- बार्गी परियोजना, बार्गी नदी पर मध्यप्रदेश में स्थित है !
- मयुराक्षी परियोजना, मयुराक्षी नदी पर पश्चिम बंगाल में स्थित है !
- पूर्णा परियोजना, पूर्णा नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है !
- तुंगभद्रा परियोजना, तुंगभद्रा नदी पर आंध्र प्रदेश व कर्नाटक की संयुक्त परियोजना है !
- पनामा परियोजना, पनामा नदी पर गुजरात में स्थित है !
- रामगंगा परियोजना, रामगंगा नदी पर उत्तर प्रदेश में स्थित है !
- दामोदर नदी घाटी परियोजना स्वतंत्र भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना है , इस परियोजना को अमेरिका की टिनेसी योजना के माडल के आधार पर बनाया गया था ! दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है !
- पंजाब में सतलज नदी पर स्थित भाखडा नांगल बांध परियोजना भारत की सबसे बडी परियोजना है ! भूकम्पीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध है ! इसकी सहायक इंदिरा गांधी परियोजना के तहत राजस्थान तक इंदिरा नहर का विकाश किया गया है, जो भारत की सबसे बडी नहर प्रणाली है !
- बिहार का शोक माने जानी बाली कोसी नदी पर भारत ब नेपाल की संयुक्त परियोजना कोसी परियोजना स्थित है !
- हीराकुंड बांध उडीसा व छ्त्तीसगढ की सीमा पर महानदी पर बना भारत का सबसे लंबा बांध है (4.8 KM)