Online Test

Indian Navy Science Free Online Mock Test

एक अश्व शक्ति में कितने वाट होते हैं।
• 1000
• 746
• 847
• 646
Answer
746
परम शून्य ताप है।
• 0°C
• -273° C
• 273° C
• 459° C
Answer
0°C
60 वाट के बल्ब को 50 घण्टा जलाने पर कितनी ऊर्जा प्रयुक्त होगी –
• 6 Kwh
• 3 Kwh
• 10 Kwh
• .3 Kwh
Answer
3 kwh
किसी प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति 50 Hz है। धारा को शून्य से शिखर मान के 1/√2 गुना तक पहुँचने में कितना समय लगेगा?
• 1 से०
• 3.35 × 10-3 से०
• 2.5 × 10-3 से०
• इनमें से कोई नहीं
Answer
2.5 × 10-3 से०
फ़िल्टर पम्प निम्न में से किनका अनुप्रयोग है?
• बरनौली
• पास्कल
• वीन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बरनौली
एल्कोहॉल का हिमांक ताप क्या है।
• -180° C
• 100° C
• -130° C
• -125° C
Answer
-130° C
कैलोरी निम्न में किसकी मात्रक ईकाई है –
• शक्ति
• ताप क्रम व ऊष्मा
• ऊष्मा व ऊर्जा
• तापमान
Answer
ऊष्मा व ऊर्जा
हीरे को दहकते चारकोल में डालने पर क्या परिणाम होगा
• ग्रेफाइट बनता है
• कार्बन बन जाएगा
• CO2 में बदल जाता है
• कुछ नहीं
Answer
CO2 में बदल जाता है
यदि समान फोकस दूरी F के दो अभिसारी लेंस एक-दुसरे के संपर्क में रखें हों तो संयोग की फोकस दूरी होगी –
• F
• 2 F
• F / 2
• 3 F
Answer
f / 2
यदि आपको 2Ω के चार प्रतिरोध दिए जाएँ तो उनके संयोजन में न्यूनतम प्राप्त प्रतिरोध होगा –
• 2Ω
• 4Ω
• 1/2 Ω
• 1/4 Ω
Answer
1/2 Ω
भूकम्प को किस स्केल पर मापा जाता है?
• रिक्टर
• सिस्मोग्राफ
• मैनो मीटर
• टैक्नोमीटर
Answer
रिक्टर
कैलोरी निम्न में किसकी मात्रक ईकाई है –
• ताप क्रम व ऊष्मा
• शक्ति
• ऊष्मा व ऊर्जा
• तापमान
Answer
ऊष्मा व ऊर्जा
पीतल निम्न में किसका मिश्रण है
• Cu + Zn
• Al + Mg
• Tn + Pb
• Fe + Cr
Answer
Cu + Zn
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
• रदरफोर्ड
• चैडविक
• बोर
• डाल्टन
Answer
चैडविक
100μF धारिता वाले एक संधारित्र को 20V विभव तक आविष्ट किया जाता है। इसकी ऊर्जा है –
• 0.02 J
• 0.5 J
• 1 J
• 0.2 J
Answer
0.2 J
किसी प्रेक्षक को किस वेग से स्थिर ध्वनि स्त्रोत की ओर जाना चाहिए कि उसके द्वारा सुनी गयी आवृत्ति मूल आवृत्ति की दुगुनी हो जाएगी?
• 315 मी०/से०
• 345 मी०/से०
• 415 मी०/से०
• 330 मी०/से०
Answer
330 मी०/से०
जिस प्रक्रिया के द्वारा एक भारी नाभिक लगभग समान द्रव्यमान वाले दो हल्के नाभिकों में विभक्त हो जाता है, उसे कहते हैं –
• विखण्डन
• संलयन
• रेडियो एक्टिविटी
• प्रकाश विद्युत प्रभाव
Answer
विखण्डन
लाल और नीला रंग मिलाने पर कौन-सा रंग बनेगा
• कत्थई (Magenta)
• पीला
• गहरा नीला
• श्वेत
Answer
कत्थई (Magenta)
वायु में ध्वनि संचारित होती है।
• अनुप्रस्थ तरंगो के रूप में
• अनुदैर्ध्य तरंगो के रूप में
• आवृत्ति के रूप में
• आयाम के रूप में
Answer
अनुदैर्ध्य तरंगो के रूप में
शरीर में प्रोटीन का पाचन होता है।
• बड़ी आँत में
• छोटी आँत में
• यकृत में
• अग्नाशय में
Answer
बड़ी आँत में
लोहे का रासायनिक प्रतीक है।
• Hg
• Ag
• Au
• Fe
Answer
Fe
गैल्वेनीकरण एक क्रिया है
• लोहे पर चाँदी की परत चढ़ाना
• लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाना
• जस्ते पर चाँदी की परत चढ़ाना
• लोहे पर स्टेनलैस की परत चढ़ाना
Answer
लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाना
50 वाट का बल्ब 220 वोल्ट के साथ जोड़ा गया है धारा का मान ज्ञात करें।
• .22 एम्पियर
• 2.2 एम्पियर
• 3 एम्पियर
• 3 एम्पियर
Answer
.22 एम्पियर
जब चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को कुंडली से दूर ले जाया जाए तो कुंडली का नजदीक वाला भाग व्यवहार करेगा –
• दक्षिणी ध्रुव के समान
• उत्तरी ध्रुव की तरह
• उदासीन छोर के समान
• कोई निश्चित नहीं है
Answer
दक्षिणी ध्रुव के समान
निम्न में से सबसे मजबूत उपास्थि है –
• प्रत्यास्थ उपास्थि
• रेशेदार उपास्थि
• सरल उपास्थि
• काचाभ उपास्थि
Answer
रेशेदार उपास्थि

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button