Samanya Gyan

Indian Geography GK Important Questions in Hindi

Indian Geography GK Important Questions in Hindi

भारतीय भूगोल जीके महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में – भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.भारत के भूगोल से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है.अगर कोई उम्मीदवार भारत के भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में भारत का भूगोल जीके प्रश्न ,Indian Geography GK Questions with Answers ,Indian Geography GK Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो  पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा को बहेतर बनाए .

1. माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम

Answer
असम
2. भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है?
(a) कन्याकुमारी
(b) कालिमियर पॉइन्ट
(c) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
(d) तिरुवनन्तपुरम में स्थित कोवलम

Answer
निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
3. निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश

Answer
गुजरात
4. देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?
(a) भूटान, बांग्लादेश और चीन
(b) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन
(c) भूटान, चीन और म्यांमार
(d) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार

Answer
भूटान, चीन और म्यांमार
5. कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

Answer
असम
6. किस भारतीय राज्य की तट-रेखा सबसे लंबी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु

Answer
आंध्र प्रदेश
7. कश्मीर घाटी किस स्वरूप में स्थित है ?
(a) कंधरा
(b) दूषित नाली
(c) प्लेटो
(d) मैदानी

Answer
कंधरा
8. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फ्यू डोरजी
(c) ऑन सांग सु क्यी
(d) योको ओनो

Answer
बच्छेन्द्री पाल
9. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं मिलती है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैण्ड
(d) मणिपुर

Answer
असम
10. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं आता?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) खुर्जा
(d) मथुरा

Answer
मथुरा
11. मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़

Answer
छत्तीसगढ़
12.कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है?
(a) 580 किमी
(b) 760 किमी
(c) 940 किमी
(d) 1050 किमी

Answer
760 किमी
13.छोटानागपुर पठार क्षेत्र में देखे जाने वाला पैटस (धब्बा) क्या है?
(a) लैटराइट निक्षेप
(b) बंध
(c) अयोग्य भूमि
(d) खारी लक्षण

Answer
लैटराइट निक्षेप
14. अरब सागर के द्वीपों में से किस भाग को मिनीकोय द्वीपों के नाम से जाना जाता है?
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) पश्चिमी

Answer
दक्षिणी
15. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सेवन सिस्टर्स’ का सदस्य है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) उड़ीसा
(d) बिहार

Answer
त्रिपुरा
16. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार मरुस्थल
(d) सतपुड़ा पर्वतमाला

Answer
थार मरुस्थल
17. आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को कहते हैं:
(a) कोंकण
(b) कोरोमण्डल
(c) पूर्व तट
(d) मालाबार तट

Answer
कोरोमण्डल
18. आबू पहाड़ियों का ‘गुरु शिखर’ किस पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी
(a) सह्याद्रि
(b) पूर्वांचल
(c) आनमलई
(d) अरावली

Answer
अरावली
19. ‘डियागो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में है?
(a) प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) अन्ध (अटलान्टिक)
(d) उत्तरीध्रुव

Answer
हिन्द
20. निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?
(a) कोटा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) चूरु

Answer
कोटा
21. साइलेंट वैली स्थित है :
(a) असम में
(b) केरल में
(c) अफ्रीका में
(d) आंध्र प्रदेश में

Answer
केरल में
22. निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है ?
(a) असम-इटानगर
(b) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
(c) त्रिपुरा-अगरतला
(d) नगालैंड-शिलांग

Answer
त्रिपुरा-अगरतला
23. दीव एक द्वीप है:
(a) दमन से हट कर (गोवा से हट कर
(c) गुजरात से हट कर
(d) महाराष्ट्र से हट कर

Answer
गुजरात से हट कर
24. निम्नलिखित में से वह राज्य कौनसा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) असम
(d) मिज़ोरम

Answer
अरुणाचल प्रदेश
25. फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है ?
(A)हरदोई
(b) इटावा
(c) बदायूँ
(d) जालौन

Answer
हरदोई
26. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है ?
(a) देहरादून
(b) बंगलोर
(c) हैदराबाद
(d) श्रीनगर

Answer
बंगलोर
27. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी ……………….है।
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) कवारत्ती
(c) माहे
(d) आयजॉल

Answer
पोर्ट ब्लेयर
28. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है ?
(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) अरावली
(d) सह्याद्रि

Answer
अरावली
29. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी

Answer
उत्तरी और पूर्वी
30. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(a) कामेत
(b) कुनलुन
(c) नंगा पर्वत
(d) नंदा देवी

Answer
नंगा पर्वत
31. डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?
(a) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(b) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(c) उत्तरी और मध्य अंडमान
(d) अंडमान और निकोबार

Answer
दक्षिणी और लिटिल अंडमान
32.भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागाँग किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Answer
केरल
33. जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) उत्तरांचल
(d) गोवा

Answer
जम्मू और कश्मीर
34. निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है ?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) सतपुड़ा

Answer
अरावली
35. सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?
(a) लद्दाख में
(b) विंध्याचल के साथ
(c) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(d) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में

Answer
कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
36. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी भी नहीं मिलेंगी?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) तिरुअनंतपुरम
(d) श्रीनगर

Answer
श्रीनगर
37. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) देहरादून – उत्तर प्रदेश
(b) शिमला – हिमाचल प्रदेश
(c) दार्जलिंग – पश्चिम बंगाल
(d) पंचमढ़ी – मध्य प्रदेश

Answer
देहरादून – उत्तर प्रदेश
38. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है?
(a) खरडूंगला
(b) रोहतांग
(c) लिपू लिख
(d) नाथुला

Answer
नाथुला
39. नगा, खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं
(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(b) कराकोरम पर्वतमाला में
(c) जस्कर पर्वतमाला में
(d) हिमालय पर्वतमाला में

Answer
पूर्वांचल पर्वतमाला में
40. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक अंग था
(a) जुरासिक लैंड का
(b) अंगारा लैंड का
(c) आर्यावर्त का
(d) गोंडवाना लैंड का

Answer
गोंडवाना लैंड का
41. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है ?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) मेघालय

Answer
मेघालय
42. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है?
(a) नगालैंड
(b) म्यांमार
(c) असम
(d) त्रिपुरा

Answer
नगालैंड
43.खैबर दर्रे से कौन-से देश जुड़े हैं ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और अफगानिस्तान
(c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान

Answer
अफगानिस्तान और पाकिस्तान
44. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का………………. सबसे बड़ा देश है।
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ

Answer
सातवाँ
45. पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया उत्तरदायी है?
(a) पवन द्वारा अपरदन
(b) जल द्वारा अपरदन
(c) पवन द्वारा निक्षेपण
(d) जल द्वारा निक्षेपण

Answer
पवन द्वारा निक्षेपण
46. एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?
(a) नई मुद्रा युक्ति
(b) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(c) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(d) नया मनरो सिद्धांत

Answer
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
47.ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
(a) पंजाब
(b) उत्तरांचल
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान

Answer
उत्तरप्रदेश
48. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?
(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पंचमढ़ी
(d) अहमदाबाद

Answer
पटना
49. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है?
(a) महाबलेश्वर
(b) चेरापूँजी
(c) उधकमंडलम
(d) माउसिनराम

Answer
माउसिनराम
50. ‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(a) लेबनान
(b) अफगानिस्तान
(c) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(d) सीरिया

Answer
अफगानिस्तान

इस पोस्ट में आपको indian geography objective questions indian geography quiz with answers pdf indian geography mcq for upsc indian geography notes भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान PDF ,geography general knowledge pdf ,geography gk questions in hindi ,Indian Geography GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button