Samanya Gyan

Indian Air Force Group X and Y physics notes pdf

धन किरणें चुम्बकीय तरंगें होती हैं या नहीं-
• हाँ
• नहीं
• दोनों
• इनमे से कोई नहीं
Answer
हाँ
सामान्य ताप एवं दाब 1 × 105 N/M2 पर एक आदर्श गैस के आयतन में 2.4 × 10-4 M3 की कमी करने में कितना कार्य करना पड़ेगा?
• 25 J
• 28 J
• 27 J
• 24 J
Answer
24 J
हीरे के चमकने का प्रमुख कारण है ?
• विसरण
• परावर्तन
• पूर्ण आंतरिक परावर्तन
• विवर्तन
Answer
पूर्ण आंतरिक परावर्तन
न्यूटन की गति का दूसरा नियम किसकी परिभाषा को अभिव्यक्त करता है ?
• गति
• बल
• त्वरण
• संवेग
Answer
संवेग
काँच की एक समान आन्तरिक त्रिज्या (R) की नलिका में वाल्व द्वारा दो समरूप सिरों को पृथक् रखा गया है। प्रारम्भ में वाल्व कसकर लगा है। सिरे 1 पर R त्रिज्या का अर्द्धगोलीय साबुन का बुलबुला है। वाल्व को खोले जाने के ठीक पश्चात्
• वायु का प्रवाह सिरे 1 से सिरे 2 की ओर होता है। सिरे 1 पर साबुन के बुलबुलों का आयतन घटता हैं
• वायु प्रवाह सिरे 1 से सिरे 2 की ओर होता है। साबुन के बुलबुलों का आयतन परिवर्तित नहीं होता है
• वायु प्रवाह सिरे 2 से सिरे 1 की ओर होता है। सिरे 1 पर साबुन के बुलबुलों का आयतन बढ़ेगा
• कोई परिवर्तन नहीं होता
Answer
वायु का प्रवाह सिरे 1 से सिरे 2 की ओर होता है। सिरे 1 पर साबुन के बुलबुलों का आयतन घटता हैं
X किरण समान है ?
• एल्फा किरण के
• कैथोड किरण के
• गामा किरण के
• न्यूट्रॉन किरण के
Answer
गामा किरण के
‘R’ त्रिज्या की गोलाकार गेंद ‘Η’ श्यानता वाले द्रव में ‘V’ वेग से गिर रही है। गेंद पर कार्यरत मंदक श्यान बल
• त्रिज्या ‘R’ व वेग ‘V’ दोनों के समानुपाती होगा
• त्रिज्या ‘R’ के व्युत्क्रमानुपाती व वेग ‘V’ के समानुपाती होगा
• त्रिज्या ‘R’ के समानुपाती व वेग ‘V’ के व्युत्क्रमानुपाती होगा
• त्रिज्या ‘R’ व वेग ‘V’ दोनों के व्युत्क्रमानुपाती होगा
Answer
त्रिज्या ‘r’ व वेग ‘v’ दोनों के समानुपाती होगा
कमरे के ताप (27°C) पर हाइड्रोजन को नियत दाब पर कितने ताप तक गर्म किया जाए कि उसके अणुओं की वर्ग माध्य मूल चाल आरम्भिक मान की दोगुनी हो जाए?
• 108°C
• 1200°C
• 600°C
• 927°C
Answer
927°C
रेडियो एक्टिवता का मात्रक है ?
• क्यूरी
• हटर्ज
• वोल्ट
• वाट
Answer
क्यूरी
जहरीली शराब से होने वाली अत्यधिक मौतों का कारण है –
• कार्बोनिक अम्ल की उपस्थिति
• शराब में बुरे योगिक की उपस्थिति
• एथिल एल्कोहल की उपस्थिति
• मैथिल एल्कोहल की उपस्थिति
Answer
मैथिल एल्कोहल की उपस्थिति
वह ताप जिस पर वायु में ध्वनि की चाल उसकी 0°C पर चाल की दोगुनी हो जाती है, होगा
• 0 K
• 273 K
• 546 K
• 1092 K
Answer
1092 K
एक कण ‘F’ आवर्त से सरल आवर्त दोलन कर रहा है। इसकी गतिज ऊर्जा के दोलन की आवृत्ति होगी
• F
• F/2
• 2f
• 4f
Answer
2f
एक सेण्टीग्रेड एवं एक फॉरेनहाइट थर्मामीटर को उबलते पानी में डुबोया गया है। पानी का ताप तब तक गिराया जाता है, जब तक कि फॉरेनहाइट तापमापी 140°F नोट करता है। सेण्टीग्रेड थर्मामीटर द्वारा नोट की गयी ताप में गिरावट है
• 30°
• 40°
• 60°
• 80°
Answer
40°
एक वस्तु का ताप एवं उसके परिवेश का ताप समान है, तब
• यह परिवेश से जितनी ऊष्मा अवशोषित करती है, उससे कम उत्सर्जित करती है
• यह ऊष्मा उत्सर्जित नहीं करती है
• यह परिवेश जितनी ऊष्मा अवशोषित करती है उससे आयतन उत्सर्जित करती है
• यह जितनी ऊष्मा अवशोषित करती है उतनी ही उत्सर्जित कर देती है
Answer
यह जितनी ऊष्मा अवशोषित करती है उतनी ही उत्सर्जित कर देती है
एक गेंदबाज 25 मीटर/सेकण्ड की चाल से गेंद फेंकता है। जब गेंद धरातल को स्पर्श करती है, यह अपनी 1.5 किग्रा-मीटर ऊर्जा खो देती है। यदि गेंद का भार 225 ग्राम है, तब यह किस चाल से बल्ले से टकराएगी
• 44.4 मीटर/सेकण्ड
• 2.22 मीटर/सेकण्ड
• 22.2 मीटर/सेकण्ड
• 4.44 मीटर/सेकण्ड
Answer
22.2 मीटर/सेकण्ड
यदि किसी पिंड का संवेग 50% बढ़ जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी –
• 50%
• 100%
• 125%
• 150%
Answer
125%
पानी के भरे गिलास के नीचे से पेपर गिलास के बिना गिरे झटके से निकल जाता है। यह न्यूटन की गति के किस नियम पर आधारित है –
• तृतीय
• द्वितीय
• प्रथम
• कोई नहीं
Answer
प्रथम
शक्ति का विमीय सूत्र है —
• MLT-2
• ML-1T-2
• ML2L-2
• ML2T-3
Answer
ML2T-3
मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) रोग के निवारण के लिए चश्में में लैंस का प्रयोग किया जाता है।
• अवतल
• उत्तल
• गोलिय
• द्वीफोक्सी
Answer
अवतल
लिफ्ट में बैठे व्यक्ति का भार अधिकतम होगा जब लिफ्ट –
• नीचे की ओर गतिमान हो
• ऊपर की ओर गतिमान हो
• स्वतन्त्र पूर्वक गिरे
• स्थिर हो
Answer
ऊपर की ओर गतिमान हो
पानी को 0० C से 10०C तक गर्म करने पर इसका आयतन
• परिवर्तित नहीं होता
• पहले बढ़ता है बाद में घटता है
• घटता है
• पहले घटता है बाद में बढ़ता है
Answer
पहले घटता है बाद में बढ़ता है
ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपान्तरित करने वाला यन्त्र है।
• ऊष्मा ईंजन
• डायनामों
• ऊष्मा जनित्र
• मोटर
Answer
ऊष्मा ईंजन
जूल तथा अर्ग किसके मात्रक है।
• ऊर्जा
• कार्य
• कार्य तथा ऊर्जा के
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ऊर्जा
30० C पर 1 ग्राम पानी को 100० C भाप में बदलने पर ऊष्मा की आवश्यकता होगी –
• 540 कैलोरी
• 470 कैलोरी
• 610 कैलोरी
• 570 कैलोरी
Answer
610 कैलोरी
ठोस पदार्थों में ध्वनि का वेग वायु की अपेक्षा
• कम होता है
• ज्यादा होता है
• बराबर होता है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ज्यादा होता है
ट्रांजिस्टर बनाये जाते हैं।
• कुचालकों से
• धातुओं से
• मिश्रित अर्ध्दचालकों से
• उपरोक्त सभी
Answer
मिश्रित अर्ध्दचालकों से
सोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगे हैं –
• ध्वनि तरंगे
• पराध्वनि तरंगे
• सूक्ष्म तरंगे
• अवरक्त तरंगे
Answer
पराध्वनि तरंगे

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button