Samanya Gyan

Indian Air Force Group X and Y physics notes pdf

Indian Air Force Group X and Y physics notes pdf

Indian Air Force physics Notes In Hindi : अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Indian Air Force  Group X and Y जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने Indian Air Force physics से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले Indian Air Force Group X ,Y  की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

चार चिकनी स्टील की समान द्रव्यमान की गेंदे विरामावस्था में हैं तथा घर्षण रहित एक सीधी रेखा के अनुदिश गति करने हेतु स्वतंत्र हैं। प्रथम गेंद को 0.4 मी/से वेग दिया जाता है, तो यह दूसरी गेंद के साथ प्रत्यक्ष प्रत्यास्थ संघट्ट करती है, ठीक इसी प्रकार दूसरी गेंद तीसरी गेंद से टकराती है, तथा तीसरी गेंद चौथी गेंद से टकराती है। अंतिम गेंद का वेग होगा
• 0.05 मी/सेकण्ड
• 0.2 मी/सेकण्ड
• 0.4 मी/सेकण्ड
• 0.1 मी/सेकण्ड
Answer
0.4 मी/सेकण्ड
यदि किसी बन्द पात्र में भरी गैस का ताप 1°C बढ़ाने पर उसके दाब में वृद्धि 0.4 % होती है तो प्रारम्भिक ताप होना चाहिए
• 250 K
• 2500 K
• 250°C
• 25°C
Answer
250°C
एक द्वि-परमाण्विक आदर्श गैस को कार्नो इंजन मर कार्यकारी पदार्थ के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। चक्र के स्थिरौष्म प्रसार वाले भाग में गैस का आयतन V से 32 V हो जाता है। इंजन की दक्षता है
• 0.99
• 0.75
• 0.25
• 0.5
Answer
0.75
दो समरूप (Identical) चालक छड़े प्रारम्भ में दो बर्तनों से अलग-अलग जुड़ी हैं, एक बर्तन में 100°C पर पानी एवं दुसरे बर्तन में 0°C पर बर्फ रखा है। बाद में दोनों छड़ों के सिरों को आपस में जोड़कर दिए गए दो बर्तन से जोड़ा जाता है। यदि इन दोनों स्थितियों में बर्फ के पिघलने की दर क्रमशः Q1 एवं Q2 G/S हो तो Q1/Q2 का मान है
• 1/2
• 1/4
• 2/1
• 4/1
Answer
4/1
धातु के बने R, 2R, 3R त्रिज्या वाले तीन खोखले संकेन्द्री गोलों को क्रमशः Q1 , Q2 , Q3 आवेश दिए जाते है। तीनों गोलों की बाहरी सतहों पर आवेश के घनत्व बराबर पाए जाते हैं। तब दिए गए आवेशों का अनुपात Q1 : Q2 : Q3 होगा
• 1 : 8 : 18
• 1 : 2 : 3
• 1 : 3 : 5
• 1 : 4 : 9
Answer
1 : 3 : 5
केशनली के एक प्रयोग में, एक 30 Cm लम्बी केशनली पानी में डुबोई जाती है। केशिकत्व के कारण पानी 10 Cm ऊँचाई तक चढ़ता है। यदि यही प्रयोग एक स्वतन्त्रता पूर्वक गिरते हुए ऐलीवेटर में सम्पन्न कराया जाए तो जल-स्तम्भ की ऊँचाई होगी
• 30 Cm
• 20 Cm
• 10 Cm
• शून्य
Answer
30 cm
जब एक प्रोटॉन 1V के माध्यम से तेज हो जाता है, तो इसकी गतिशील ऊर्जा होगी
• 1 EV
• 13.6 EV
• 1840 EV
• 0.54 EV
Answer
1 eV
पानी में नाव की गति 5 किमी / घंटा है। यह 15 मिनट में सरल रस्ते से 1 किमी की एक नदी पार करती है। नदी के पानी का वेग है –
• 5 किमी / घंटा
• 4 किमी / घंटा
• 3 किमी / घंटा
• 1 किमी / घंटा
Answer
3 किमी / घंटा
यदि V वोल्ट स्रोत से एक N समानांतर कैपेसिटर जुड़ा हैं, तो संग्रहीत ऊर्जा बराबर है
• ½CV²
• CV
• ½NCV²
• NCV²
Answer
½CV²
निम्न में से कौन सा पैरामीटर पदार्थ की थर्मोडायनामिक स्थिति की विशेषता नहीं है?
• काम
• आयतन
• तापमान
• दबाव
Answer
काम

एक लड़का 10 मीटर की अधिकतम ऊंचाई तक एक पत्थर फेंकता है। लड़का पत्थर को कितनी अधिकतम क्षैतिज दूरी तक फेंक सकता है ?
• 10 मीटर
• 20√2 मीटर
• 10√2 मीटर
• 20 मीटर
Answer
20 मीटर
Li++, He+ तथा H में 2 → 1 संक्रमण के लिए तरंग-दैर्ध्य का अनुपात है ?
• 4 : 9 : 36
• 1 : 4 : 9
• 1 : 2 : 3
• 3 : 2 : 1
Answer
4 : 9 : 36
सूर्य से उत्सर्जित और विकिरण 6000 K ताप वाली कृष्ण वस्तु से उत्सर्जित विकिरण के समान है। अधिकतम तीब्रता लगभग 48000 Å तरंगदैर्ध्य पर उत्सर्जित होती है। यदि सूर्य 6000 K से 3000 K तक ठण्डा होता है, तो अधिकतम तीब्रता, किस तरंगदैर्ध्य पर उत्सर्जीत होगी ?
• 4800 Å
• 6400 Å
• 7200 Å
• 9600 Å
Answer
9600 Å
ताप को निम्न में से किस व्युत्पन्न मात्रक के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है ?
• द्रव्यमान और समय
• लम्बाई और द्रव्यमान
• लम्बाई, द्रव्यमान और समय
• उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer
उपयुक्त में से कोई नहीं
एक 36 Ω प्रतिरोध के धारामापी को 4 Ω प्रतिरोध से शन्ट किया जाता है। कुल धारा का कितना प्रतिशत भाग धारामापी से प्रवाहित होगा ?
• 9%
• 8%
• 10%
• 91%
Answer
10%
एक वर्ग के विपरीत कोनों में प्रत्येक पर एक आवेश Q रखा है। दुसरे दो विपरीत कोनों पर आवेश Q रखा है। यदि Q पर परिणामी विद्युत बल शून्य है, तब Q / Q का मान है
• -1
• -2√2
• -1/√2
• 1
Answer
-2√2
एक धातु के गोले की धारिता 1 ΜF हो, तो इसकी त्रिज्या लगभग होगी
• 10 M
• 9 Km
• 1.11 M
• 1.11 Cm
Answer
9 km
एक तार का प्रतिरोध इसमें प्रवाहित होने वाली धारा और इस पर लगायी गयी वोल्टता अन्तर के मापन से प्राप्त किया जाता है। यदि धारा और वोल्टता अन्तर प्रत्येक के मापने में प्रतिशत त्रुटि 3% है, तब तार के प्रतिरोध में त्रुटि का मान है
• 3%
• 6%
• 1%
• शून्य
Answer
6%
1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है
• 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
• 1 जूल
• 1 वॉट
• 1 अर्ग
Answer
1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
एक कण कोणीय संवेग L से एकसमान वृत्तीय गति कर रहा है। यदि कण की गति की आवृत्ति दोगुनी एवं गतिज ऊर्जा आधी कर दी जाए तो कोणीय संवेग होगा
• L/2
• 2 L
• 4 L
• L/4
Answer
L/4
M द्रव्यमान एवं R त्रिज्या वाली एक पतली वृत्ताकार वलय किसी क्षैतिज तल में इसके केन्द्र से गुजरने वाले एवं तल के लम्बवत् अक्ष के परितः कोणीय वेग Ω से घूर्णन कर रही है। यदि समान आकार परन्तु M/4 द्रव्यमान की एक अन्य वलय पहली वाली वलय पर समाक्षीय रख दी जाए तो निकाय का नया कोणीय वेग है
• 2/3 Ω
• 3/2 Ω
• 4/5 Ω
• 5/4 Ω
Answer
4/5 ω
M द्रव्यमान का कण एक बल F के प्रभाव में है। यह बल F = – Kx + F0 द्वारा दिया जाता है। यहाँ X विस्थापन जबकि K तथा F0 नियतांक हैं। कण को साम्यावस्था से विस्थापित करने पर यह कम्पन करेगा
• X = F0 / K के परितः तथा Ω = √K/M
• X = 0 परितः तथा Ω ≠ √K/M
• X = 0 परितः तथा Ω = √K/M
• X = F0 / K के परितः Ω ≠ √K/M
Answer
x = F0 / k के परितः तथा ω = √k/m
100 ग्राम द्रव्यमान का एक गुटका एक खुरदुरे क्षैतिज सतह पर फिसल रहा है। यदि गुटके की चाल 10 M/S से 5 M/S तक घट जाए तो इस प्रक्रम में उत्पन्न उष्मीय ऊर्जा होगी
• 37.5 J
• 3.75 J
• 0.75 J
• 0.375 J
Answer
3.75 J
एक कार में 20 Cm फोकस दूरी का पाश्र्व-दर्शन उत्तल दर्पण लगा हुआ है। 2.8 M पीछे एक दूसरी कार, पहली कार को 15 M/S की आपेक्षित चाल से गति कर पकड़ती है। पहली कार के दर्पण में देखी गयी दूसरी कार के प्रतिबिम्ब की चाल है
• 1/15 M/S
• 1/10 M/S
• 10 M/S
• 15 M/S
Answer
1/15 m/s
एक इलेक्ट्रॉन एवं एक प्रोटॉन समान संवेग से किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में अभिलम्बवत् प्रवेश करते हैं, तो
• प्रोटॉन का पथ इलेक्ट्रॉन के पथ से कम वक्रीय होगा
• प्रोटॉन का पथ इलेक्ट्रॉन के पथ से ज्यादा वक्रीय होगा
• दोनों के पथ सरल रेखीय होंगे
• दोनों के पथ समान वक्रीय होंगे
Answer
दोनों के पथ समान वक्रीय होंगे
एक X-किरण नलिका में, उत्सर्जित X-किरण पुँज की तीव्रता बढ़ायी जाती है
• फिलामेन्ट-धारा घटाकर
• फिलामेन्ट-धारा बढ़ाकर
• लक्ष्य विभव-बढ़ाकर
• लक्ष्य विभव-घटाकर
Answer
फिलामेन्ट-धारा बढ़ाकर
यदि रदरफोर्ड प्रयोग में, 90° कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्या 28/मिनट है। तो 60° तथा 120°कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्याएँ होंगी
• 50/मिनट , 12.5/मिनट
• 100/मिनट, 200/मिनट
• 112/मिनट, 12.5/मिनट
• 117/मिनट, 25/मिनट
Answer
112/मिनट, 12.5/मिनट

1 2 3 4Next page

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button