Samanya Gyan

Important Computer Questions For Mppsc In Hindi

Important Computer Questions For Mppsc In Hindi

MPPSC परीक्षा के लिए कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न – MPPSC के द्वारा हर साल Prelims And Mains की परीक्षा करवाती है . और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार MPPSC की तैयारी कर रहे है.उन्हें Computer सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.इसलिए आज इस पोस्ट में computer objective question computer ke important question computer gk in hindi objective questions pdf computer basic questions pdf  से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है. इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1.देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसैस करने के लिए स्टोरेज स्पेस ….
(A) कैश
(B) रजिस्टर
(C) RAM
(D) CPU

Answer
कैश
2.किस IPAddress में अधिकतम डिफाल्ट Address होते है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) A And B

Answer
A
3.किसी को फर्जी मेल भेजकर उसकी गप्त सूचनाओं को प्राप्त करने का तरीका क्या कहलाता है?
(A) हैकिंग
(B) क्रैकिंग
(C) स्पूफिंग
(D) कोई नहीं

Answer
स्पूफिंग
4.डिस्क के उस कन्टेन्ट को क्या कहते हैं जो विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता है?
(A) केवल-मेमरी
(B) केवल-राइट
(C) केवल-रीड
(D) केवल-रन

Answer
केवल-रीड
5.DOS का पूरा नाम क्या है?
(A) डिस्क ऑफ सिस्टम
(B) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
(C) डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर आपरेटिंग सिस्टम

Answer
डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
6.किसी कम्पनी के भीतर एक प्राइवेट नेटवर्क क्या कहलाता है?
(A) इंटरनेट A
(B) इंट्रानेट
(C) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
(D) आईएसपी

Answer
इंट्रानेट
7.वह फ्रीवेयर जो डाटा इनक्रिप्ट करता है?
(A) इनक्रिप्शन
(B) फायरवाल
(C) पीजीपी
(D) की (Key)

Answer
पीजीपी
8.सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है:
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा
(D) फोरट्रान भाषा

Answer
मशीनी भाषा
9.डीटीपी (DTP) क्या है?
(A) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(B) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग न टेक्नोलॉजी
(C) डिजीटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(D) कोई नहीं

Answer
डेस्कटॉप पब्लिशिंग
10.यदि किसी क्लाइंट की जरूरतें तेजी से बदलती रहती है, तो उसके लिए कौन-सा मॉडल उपयुक्त होगा?
(A) वाटरफाल मॉडल
(B) स्पाइरल मॉडल
(C) प्रोटोटाइप मॉडल
(D) रैड

Answer
प्रोटोटाइप मॉडल
11.वह जो व्यापार प्रक्रियाओं (Business Processes) को ऑटोमेट करता है?
(A) वर्कफ्लो
(B) एएसपी
(C) वर्कफ्लो सिस्टम
(D) ईआईपी

Answer
वर्कफ्लो सिस्टम
12.कम्प्यूटर का कौन-सा भाग अरिथमैटिक कैलकुलेशन करता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) रजिस्टर
(C) एएलयू
(D) सीपीयू

Answer
एएलयू
13.डीबीएमएस (DBMS) का पूरा नाम क्या है? A
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(B) डाटा मैनेजमेंण्ट सॉफ्टवेयर
(C) डाटा मेनीपुलेशन सॉफ्टवेयर
(D) कोई नहीं

Answer
डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
14.यूएमएल (UML) क्या है?
(A) यूनिफॉर्म मॉडलिंग लैंग्वेज
(B) यूनिट मॉडलिंग लैंग्वेज
(C) यूनिफाइड मॉडलिंग लैंग्वेज
(D) यूनिवर्सल मॉडलिंग लैंग्वेज

Answer
यूनिफाइड मॉडलिंग लैंग्वेज
15.नेटवर्क लेयर का प्राथमिक कार्य क्या है?
(A) एरर डिटेक्शन
(B) राउटिंग
(C) इनक्रिप्शन
(D) कोई नहीं

Answer
राउटिंग
16.टेलीफोन ब्रॉडकास्ट किस प्रकार के ट्रांसमिशन का उदाहरण
(A) सिमप्लेक्स
(B) हाफ डुप्लेक्स
(C) फुल-डुप्लेक्स
(D) ऑटोमेटिक

Answer
हाफ डुप्लेक्स
17.इनमें से कौन-सा पोर्टेबल कम्प्यूटर है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) एक लैपटॉप कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
18……. एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है।
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) एल्गोरिथ्म
(D) कोई नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर
19……. की-बोर्ड, सिंवाल्स का एक सेट और स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों का एक सेट है, जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों को संप्रेषित कर सकता है।
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(C) एसेंबल
(D) सिटैक्स

Answer
कम्प्यूटर प्रोग्राम
20.किसी वेब सर्वर पर उपस्थित वेब पेजों का समूह कहलाता है?
(A) हब
(B) वेब साइट
(C) स्टोरी
(D) टेम्पलेट

Answer
वेब साइट
21.किसी टेक्स्ट को इटैलिक में लिखने के लिये कौन-सा टैग इस्तेमाल किया जाता है?
(A) <Italic>
(B) <I>
(C) <Im>
(D) कोई नहीं

Answer
<I>
22.’ब्लैक हैट’ क्या है?
(A) जो किसी वेबसाइट को बाधित करे।
(B) सर्च इंजन के निर्देशों के अनुसार कार्य करना
(C) सर्च इंजन के नियमों का पालन ना करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर्च इंजन के नियमों का पालन ना करना
23.डिवाइड (Devide) और कांकर (Conquer) क्या है?
(A) इंनसर्शन सॉर्ट
(B) सिंपल सॉर्ट
(C) सिलेक्शन सॉर्ट
(D) मर्ज सॉर्ट

Answer
मर्ज सॉर्ट
24.दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) यूनीवैक (UNIVAC)
(B) एडवैक (EDVAC)
(C) एनीऐक (ENIAC)
(D) कोई नहीं

Answer
एनीऐक (ENIAC)
25.बैकअप क्या होता है?
(A) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(C) नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(D) टेप पर डाटा को एक्सेस करना

Answer
मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
26.एलसीडी (LCD) क्या है?
(A) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(B) लिक्विड कोर डिस्प्ले
(C) लिक्विड क्रिस्टल डाइग्राम
(D) कोई नहीं

Answer
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
27.लाइन दर लाइन (Line By Line) किसी प्रोग्राम का ट्रांसलेशन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) इंटरप्रेटर
(B) ट्रांसलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
इंटरप्रेटर
28.अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को …… कहते है ?
(A) प्राइसेस
(B) OCR
(C) स्कैनर्स
(D) बारकोडस

Answer
बारकोडस
29.ई-कॉमर्स क्या है?
(A) इनविजिबल कॉमर्स
(B) इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
(C) इमेज कॉमर्स
(D) कोई नहीं

Answer
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
30.निम्न में से कौन-सा स्थायी स्मृति है?
(A) SRAM
(B) DRAM
(C) ROM
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ROM
31.बेस बैण्ड सिस्टम क्या है?
(A) एक नेटवर्क सिस्टम
(B) जहां चैनल सिंगल डिजीटल सिग्नल सपोर्ट करता है?
(C) दोनों A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B)
32.निम्नांकित में से कौन-सा भाग कम्प्यूटर की मदरबोर्ड से संबंध रखता है?
(A) हार्डडिस्क
(B) वी.डी.यू.
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) मोडम

Answer
माइक्रोप्रोसेसर
33.डिस्प्ले कंट्रोलर 0 और 1 को किस रूप में बदलता है?
(A) टीवी मॉनीटर
(B) इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल
(C) विडियो सिग्नल
(D) कोई नहीं

Answer
विडियो सिग्नल
34.वर्चुअल फंक्शन का क्या मतलब होता है?
(A) ओवर लोडिंग
(B) ओवर राइडिंग
(C) स्टेटिक बाइडिंग
(D) डायनेमिक बाइडिंग

Answer
डायनेमिक बाइडिंग
35.इनमें से Vlink का क्या मतलब है?
(A) Visited Link
(B) Vlink
(C) Active Link
(D) कोई नहीं

Answer
Visited Link
36.इनमें से कौन-सा एक सही स्पेसिंग (Spacing) स्तर नही है।
(A) सिंगल
(B) डबल
(C) ट्रिपल
(D) मल्टीपल

Answer
ट्रिपल
37.अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है
(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(B) BASIC
(C) कोई भी भाषा
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer
अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
38.टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) प्रकाशीय
(B) माइक्रो
(C) सुपर मिनी
(D) मेन फेम

Answer
माइक्रो
39.कम्प्यूटर डाटा गैदर करते हैं इसका अर्थ है कि वे यूजर को डाटा ….. करने देते हैं।
(A) प्रेजेन्ट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) स्टोर

Answer
स्टोर
40.इनमें से कौन से नॉन लीनियर डाटा स्ट्रक्चर है?
(A) स्टैक
(B) क्यू
(C) लिंक्ड लिस्ट
(D) ट्री

Answer
ट्री
41.जब कोई विक्रेता किसी विक्रेता से ऑनलाइन खरीदारी करता ……. है, तो विक्रेता उस क्रेता की पहचान किस प्रकार से करता है?
(A) एमएसल से
(B) एसईटी
(C) ईडीआई
(D) कोई नहीं

Answer
एसईटी
42.ब्राडबैण्ड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है?
(A) लीज्ड लाइन कनेक्शन
(B) डायल-अप कनेक्शन
(C) और B दोनों
(D) ISDN कनेक्शन

Answer
डायल-अप कनेक्शन
43.स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किंग किसके लिए उपयोगी है?
(A) रेलवे
(B) बैंक
(C) व्यापारी
(D) मोटर-वाहन दफ्तर

Answer
व्यापारी
44.तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है?
(A) इलेक्ट्रॉनक टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इण्टिग्रेटड सर्किट
(D) एल एस आई

Answer
इण्टिग्रेटड सर्किट
45.निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट का एक माध्यम है?
(A) स्कैनर
(B) माउस
(C) प्रिंटर
(D) की-बोर्ड

Answer
प्रिंटर
46.वह बस जो सूचनाओं को प्रोसेसर में पेरीफेरल डिवाइसों के बीच स्थानान्तरित करती है। A
(A) डाटा बस
(B) कंट्रोल बस
(C) एड्रेस बस
(D) कोई नहीं

Answer
डाटा बस
47.कम्प्यूटर में आई.बी.एम. का पूरा नाम है
(A) इण्डियन ब्रेन मशीन
(B) इण्डियन विजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(D) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन

Answer
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
48.टर्नकी सिस्टम क्या है?
(A) हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर की पूर्णता है।
(B) साफ्टवेयर की पूर्णता
(C) भाषा की पूर्णता
(D) हार्डवेयर की पूर्णता

Answer
हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर की पूर्णता है
49.संबंधित फील्ड का समूह क्या कहलाता है?
(A) टपल
(B) स्कीमा
(C) रिकॉर्ड
(D) फाइल

Answer
रिकॉर्ड
50.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में …… दोष था।
(A) छोटा आकार
(B) बड़ा आकार
(C) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer
बड़ा आकार
51.किसी कोड को किसी दूसरे रूप में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) इनक्रिप्शन
(B) फायरवाल
(C) स्कैम्बल
(D) स्पूफिंग

Answer
इनक्रिप्शन
52.कम्प्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम कौन करता है?
(A) असेम्बलर
(B) कम्पाइलर
(C) इंटरप्रिंटर
(D) प्रोसेसर

Answer
असेम्बलर
53.माइक्रोप्रोग्राम सिक्वेंसर (Sequencer) कौन-सा कार्य करता है?
(A) रीड (Read)
(B) राइट (White)
(C) एक्जिक्यूट
(D) दोनों (A) और (B)

Answer
दोनों (A) और (B)
54.वह तथ्य जिसके द्वारा यह तय किया जाता है कि कोई उत्पाद या सिस्टम सही से कार्य करता है या नहीं है?
(A) फ्लेक्सिबिलिटी
(B) परफॉर्मेश
(C) कैपेसिटी
(D) बेंचमार्क

Answer
बेंचमार्क
55.आब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक
(A) ड्रैगिंग
(B) ड्रापिंग
(C) राइट क्लिक
(D) लेफ्ट क्लिक

Answer
राइट क्लिक
56.वह बाइनरी ट्री (Binary Tree) जिसमें हर एक नोड के शून्य (Zero) अथवा दो (Two) चाइल्ड हो?
(A) कम्पलीट बाइनरी ट्री
(B) बाइनरी सर्च ट्री
(C) एक्सटेंडेड बाइनरी ट्री
(D) कोई नहीं

Answer
एक्सटेंडेड बाइनरी ट्री
57.माइक्रोप्रोसेसर की स्मृति और माइक्रोकम्प्यूटर के अन्य भागों को जोड़ने के लिये किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) पथ (Bus)
(B) पता बस (Address Bus)
(C) मार्ग (Road)
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
पथ (Bus)
58.एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फॉण्ट (Font) साइज क्या होता है?
(A) टाइम्स न्यू रोमन
(B) एरियल
(C) प्रीती
(D) कोई नहीं

Answer
टाइम्स न्यू रोमन
59.डाटा इनपुट करने के लिए बार-बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता है?
(A) की बोर्ड
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) कर्सर
(D) सॉफ्टवेयर

Answer
की बोर्ड
60.साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है
(A) भौतिक पुर्जा
(B) प्रिंटेड पुर्जा
(C) प्रिंटेड आउटपुट
(D) आउटपुट डिवाइस

Answer
प्रिंटेड आउटपुट
61.यूपीएस (UPS) क्या करता है?
(A) कम्प्यूटर की क्षमता बढ़ाता है
(B) प्रोसेसर की स्पीड बढ़ाता है
(C) बैटरी बैकअप देता है
(D) कोई नहीं

Answer
बैटरी बैकअप देता है
62.IP Address का आखिरी Address क्या है?
(A) यूनीकास्ट एड्रेस
(B) नेटवर्क एड्रेस
(C) ब्राडकास्ट एड्रेस
(D) कोई नहीं

Answer
ब्राडकास्ट एड्रेस
63.कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार हैं?
(A) डिजीटल
(B) एनालॉग
(C) माइक्रो
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
64.प्वाईंटर डिक्लरेशन किसके लिए मेमोरी स्पेस रिजर्व रखता है?
(A) ऑब्जेक्ट
(B) प्वाईंटर
(C) दोनों (A) और B)
(D) कोई नहीं

Answer
प्वाईंटर
65.फ्री ई-मेल सेवा के जन्मदाता हैं
(A) बिल गेट्स
(B) सबीर भाटिया
(C) अजीम प्रेमजी
(D) बार्क

Answer
सबीर भाटिया
66.निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है?
(A) रैम
(B) डीवीडी
(C) फ्लॉपी
(D) चुम्बकीय टेप

Answer
रैम
67………. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है।
(A) 80586
(B) 80386
(C) 70508
(D) 70309

Answer
80386
68.कैश मेमोरी क्या घटाती है?
(A) मेमोरी की क्षमता
(B) मेमोरी एक्सेस टाइम
(C) सेकेण्डरी स्टोरेज क्षमता
(D) सेकेण्डरी स्टोरेज एक्सेस टाइम

Answer
मेमोरी एक्सेस टाइम
69.CPU का पूरा नाम है
(A) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) संचार प्रोसेसिंग यूनिट

Answer
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
70.इंटररिलेटेड (Interrelated) डाटा का कलेक्शन क्या कहलाता है?
(A) एमआईएस (MIS)
(B) स्प्रेडशीट
(C) डाटाबेस
(D) कोई नहीं

Answer
डाटाबेस

इस पोस्ट में आपको Computer Important MCQ in Hindi कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल ,कंप्यूटर के क्वेश्चन आंसर ,one liner computer question in hindi pdf, computer important question in hindi pdf ,computer quiz questions ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button