Htet Sample Papers With Answers In Hindi

0 2,259

Htet Sample Papers With Answers In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Htet की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Htet का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

अशुद्ध शब्द छांटिए –
• निशाचर
• केलें
• पढ़ना
• ऋषि
Answer
केलें
समास जिसमे कोई पद प्रधान नहीं होता –
• बहुब्रीहि
• द्वंद्व
• कर्मधारय
• द्विगु
Answer
बहुब्रीहि
भारतीय आर्य-भाषा परिवार की भाषा नहीं है –
• संस्कृत
• बंगाली
• कन्नड़
• हिंदी
Answer
कन्नड़
मोहन ने सोहन को किताब दी, में कारक है –
• संप्रदान
• कर्ता
• कर्म
• अधिकरण
Answer
संप्रदान
शब्दकोष में सही शब्द-क्रम चुनिए –
• पवन, पंकज, पंच
• नलिनी, मलिन, नीलम
• कागज, कोचीन, कुर्ता
• कंगन, कपड़ा, क्षत्रिय
Answer
कंगन, कपड़ा, क्षत्रिय
अल्पप्राण सघोष व्यंजन छांटिए –
• च
• घ
• ठ
• ब
Answer
‘मैं यह काम अपने आप कर सकता हूँ’, में सर्वनाम है –
• निजवाचक सर्वनाम
• पुरुषवाचक सर्वनाम
• मध्यम पुरुष सर्वनाम
• संबंधवाचक सर्वनाम
Answer
निजवाचक सर्वनाम
‘तुमने अधूरी कहानी सुनाई’, में विशेषण है –
• सार्वनामिक
• संख्यावाचक
• गुणवाचक
• परिमाणवाचक
Answer
परिमाणवाचक
’सत्य बोलो परंतु कटु सत्य न बोलो’ है –
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
• उपवाक्य
• सरल वाक्य
Answer
संयुक्त वाक्य
‘क्रूर’ शब्द है
• संज्ञा
• सर्वनाम
• विशेषण
• क्रिया
Answer
विशेषण
‘कुसुम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
• फूल
• कमल
• पुष्प
• प्रसून
Answer
कमल
व्याकरण की समझ को संदर्भपरक प्रश्नों के माध्यम से आंकना
• पूर्णत: असंभव है
• पूर्णत: उचित है
• आंशिक रूप से उचित है
• बिलकुल अनुचित है
Answer
पूर्णत: उचित है
‘राजन’ का स्त्रीलिंग है
• राजनी
• रानी
• राज्ञी
• राजिन
Answer
राज्ञी
प्रत्यय के योग से बना शब्द नहीं है
• पीछे
• बुढ़ापा
• भूखा
• अगला
Answer
पीछे
‘नौका झील में डूब गई’ रेखांकित पद में कारक है
• कर्म
• अधिकरण
• कारण
• अपादान
Answer
अधिकरण
‘यथाक्रम’ किस समास का उदाहरण है
• बहुब्रीहि
• कर्मधारय
• अव्ययी भाव
• तत्पुरुष
Answer
अव्ययी भाव
‘अपनी प्रशंसा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
• आत्मश्लाघी
• आत्मवादी
• आत्मभू
• आत्मदृष्टा
Answer
आत्मश्लाघी
‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
• विभूषण
• अलंकार
• हार
• भूषण
Answer
हार
‘तद्रूप’ में संधि का प्रकार है
• स्वर यण
• स्वर गुण
• विसर्ग
• व्यंजन
Answer
व्यंजन
‘फिट’ और ‘इंसान’ शब्द हैं
• आगत
• देशज
• तत्सम
• तद्भव
Answer
आगत
‘बुद्धिमानी’ शब्द है
• क्रिया
• विशेषण
• संज्ञा
• सर्वनाम
Answer
संज्ञा
प्राथमिक स्तर पर आधारभूत कौशल हैं
• पढ़ना और लिखना
• लिखना और बोलना
• पढ़ना और सुनना
• सुनना और बोलना
Answer
सुनना और बोलना
बच्चों की लेखन क्षमता के आकलन में सबसे कम महत्वपूर्ण है
• मानक-वर्तनी
• मौलिकता
• विचारों की स्पष्टता
• कल्पनाशीलता
Answer
मानक-वर्तनी
. भाषा ——-, ——– और ——– का एक उत्तम साधन है
• पढने, लिखने, सम्प्रेषण
• पढने, लिखने, समझने
• सोचने, महसूस करने, समझने
• सुनने, बोलने, सोचने
Answer
पढने, लिखने, सम्प्रेषण
किस शब्द में ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हो सकता
• अध्यात्म
• नीति
• कला
• अर्थ
Answer
कला
‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है
• सनातन
• शाश्वत
• नश्वर
• अमर
Answer
शाश्वत
‘हतभागी’ का स्त्रीलिंग है
• हतभाग्यवती
• हतभागनी
• हतभागु
• हतभाग्या
Answer
हतभाग्या
‘गर्मियों में खूब नहाया जाता है’ में वाच्य है
• कर्मवाच्य
• कृतवाच्य
• भाववाच्य
• कोई नहीं
Answer
कर्मवाच्य
‘नीरोग’ का संधि-विच्छेद है
• नीर + रोग
• नि: + रोग
• नी: + रोग
• निर + रोग
Answer
नि: + रोग
अशुद्ध शब्द छांटिए
• आज्ञाकारीणी
• आज्ञाकारी
• आज्ञाकारिणी
• आज्ञा
Answer
आज्ञाकारीणी

Leave A Reply

Your email address will not be published.