Online Test

HTET Question Paper Pdf Download In Hindi

‘राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान (NIVH) स्थित है?
• कोलकाता में
• शिमला में
• देहरादून में
• दिल्ली में
Answer
देहरादून में
‘अनुरोध-आग्रह’ शब्द युग्म अनुरोध का अर्थ होता है विनयपूर्वक याचना करना, तो ‘आग्रह’ का आशय होगा?
• अधिकार-भावना से सहृदय याचना करना
• अधिकार-भावना से उद्भूत याचना
• अधिकार-भावना को स्वीकार करना
• अधिकार- भावना की कदापि उपेक्षा न करना
Answer
अधिकार-भावना से सहृदय याचना करना
प्रभावी और स्थायी शिक्षा ग्रहण करने के लिए। विद्यार्थी के पास होना चाहिए?
• योग्यता और अभिप्रेरणा का वांछित स्तर
• केवल शिक्षा प्राप्त करने के अवसर
• केवल उपयुक्त बौद्धिक स्तर
• केवल सीखने की योग्यता
Answer
योग्यता और अभिप्रेरणा का वांछित स्तर
निम्नलिखित विकल्पों में से ‘तद्भव शब्द है –
• आश्रय
• अगम
• अवगुण
• स्नेह
Answer
अगम
निम्नलिखित में प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है –
• भाषा
• बोली
• पिपासा
• अंकुर
Answer
अंकुर
कौन-सा शब्द ‘अव्यय नहीं है?
• कल
• आज
• इधर
• किसे
Answer
किसे
धातु में प्रत्यय जोड़ने से बने शब्द कहलाते हैं –
• कृदन्त
• विशेषण
• क्रिया
• तद्धितान्त
Answer
विशेषण
‘जो किसी बात या उक्ति को तुरन्त सोच ले’ के लिए एक शब्द होगा?
• कुशाग्रबुद्धि
• प्रतिभाशाली
• प्रत्युत्पन्नमति
• बुद्धिमान
Answer
प्रत्युत्पन्नमति
निम्नलिखित में ‘पुल्लिग’ शब्द है –
• जड़ता
• बुढ़ापा
• घटना
• दया
Answer
बुढ़ापा
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना नहीं है –
• रेणुका
• उर्वशी
• रश्मिरथी
• स्वर्णधूलि
Answer
स्वर्णधूलि
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘रा का पर्यायवाची नहीं है?
• शशक
• क्षपा
• शर्वरी
• यामिनी
Answer
शशक
निम्नलिखित में प्रत्यय युक्त शब्द है –
• सावधान
• सादर
• स्वभाव
• समझदार
Answer
समझदार
निम्नलिखित में लोकोक्ति कौन-सी है?
• उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
• आसमान पर थूकना
• गूलर का फूल होना
• कोढ़ में खाज होना
Answer
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
‘प्रागैतिहासिक’ का अर्थ है?
• आदि मानव की संस्कृति
• सभ्यता के विकास का इतिहास
• लिखित इतिहास के बाद का
• लिखित इतिहास के पहले का
Answer
लिखित इतिहास के पहले का
निम्न में तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
• धनंजय
• एकतरफा
• आत्मनिर्भर
• वक्रतुण्ड
Answer
आत्मनिर्भर
‘निषिद्ध’ शब्द का विलोम है –
• संदिग्ध
• विहित
• अनुपयोगी
• प्रतिबन्धित
Answer
विहित
‘निर्विवाद’ में समास है –
• अव्ययीभाव
• कर्मधारय
• तत्पुरुष
• बहुव्रीहि
Answer
अव्ययीभाव
निम्नलिखित विकल्पों में से ‘तत्सम’ शब्द है?
• उपरोक्त
• नारियल
• तुरन्त
• आलस्य
Answer
आलस्य
‘हरियाली’ है?
• समूहवाचक संज्ञा
• जातिवाचक संज्ञा
• भाववाचक संज्ञा
• विशेषण
Answer
भाववाचक संज्ञा
निम्नलिखित शब्द की सही वर्तनी कौन-सी है?
• ज्योत्स्ना
• ज्योत्सना
• ज्योतस्ना
• ज्योस्तना
Answer
ज्योत्स्ना
निम्नलिखित शब्दों में से ‘अग्नि’ का पर्यायवाची है?
• पावक
• पीयूष
• अम्बर
• मयंक
Answer
पावक
“चाँद का मुँह टेढ़ा है’ के लेखक हैं –
• नागार्जन
• यशपाल
• गजानन माधव मुक्तिबोध
• अमृतराय (: )
Answer
गजानन माधव मुक्तिबोध
‘गुडाकेश’ का सन्धि-विच्छेद है :
• गुडाके ! ईश
• गुडा ! केश
• गुडाका ! ईश
• गुड ! आकेश
Answer
गुडाका ! ईश
रीतिवाचक ‘क्रिया-विशेषण’ है?
• आजकल
• अत्यन्त
• कदाचित्
• बाहर
Answer
कदाचित्
The Thief………… Run Away Before The Police Came.
• Have
• Has
• Had
• Was
Answer
had

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button