Online Test
HTET PRT Level-1 Online Practice Set In Hindi
HTET PRT Level-1 online practice set in hindi
जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Haryana परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में H TET परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं H TET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपागम कौनसा है?
• सृजनवादी उपागम• व्यवहारवादी उपागम
• संरचनात्मक उपागम
• मानवतावादी उपागम
कक्षा-कक्ष का वातावरण होना चाहिए?
• शोरगुल से भरा• शान्त
• अनुशासन से पूर्ण
• मित्रतापूर्ण
‘प्रयोजना विधि’ के प्रतिपादक हैं।
• प्लेटो• दुर्वीम
• किलपैट्रिक
• सुकरात
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 ने 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु के विद्यालय कभी न गए अथवा विद्यालयी शिक्षा अधूरी छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु
• विशेष प्रशिक्षण लागू करने पर जोर दिया है।• विशेष पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया है।
• अलग से विद्यालय खोलने की बात कही है।
• अलग से शिक्षक नियुक्त करने की बात कही है।
एक कक्षा में बहुभाषी विद्यार्थी है; यह स्थिति उत्पन्न करती है?
• विद्यार्थियों के मध्य सामंजस्य की समस्या• शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बाधा
• अध्यापक में कुण्ठा
• सीखने के समृद्धसाधन
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 की संस्|• तुतियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
• ज्ञान को बाह्य जीवन से जोड़ना• विश्वविद्यालयों को राजनीति से मुक्त रखना
• राष्ट्र के प्रजातान्त्रिक मूल्यों का सम्मान
• परीक्षाओं में लचीलापन
यदि आपकी कक्षा का कोई बच्चा प्रायः चुप रहता है, तो आप क्या करेंगे?
• उसकी किसी मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएँगे• उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे
• उसके चुप रहने के कारण को जानने का प्रयास करेंगे
• उसके माता-पिता के बात करेंगे।
यदि कक्षा में पढ़ाते समय आपको महसूस होता है। कि अचानक सभी बच्चे पढ़ने में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो आप क्या करेंगे?
• पढ़ाना बन्द कर देंगे• कोई ध्यान नहीं देंगे और पढ़ाना जारी रखेंगे
• बच्चों को ध्यान देने को कहेंगे
• कारण जानने की कोशिश करेंगे
बच्चों के भाषायी विकास के लिए जरूरी है कि
• भाषायी कौशलों के विकास हेतु गतिविधियाँ आयोजित की जानी चाहिए• उनको अधिक-से-अधिक अपने विचार व्यक्त करने के अवसर देने चाहिए।
• लिखना, पढ़ना, बोलना तथा सुनने का अभ्यास करना चाहिए।
• उपरोक्त सभी
शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की दृष्टि से एक अच्छा शिक्षक वह है, जो
• बाते करने वालों को दण्डित करता है।• कक्षा में बातचीत रोकने में सफल हो जाता है।
• उदासीन है।
• जो सोचता है कि बातचीत को सीखने के संसाधन के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
परीक्षा में विद्यार्थियों से किस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए?
• वस्तुनिष्ठ एवं विषयगत• स्मृति एवं समझ आधारित
• समझ एवं अनुप्रयोग आधारित
• केवल वस्तुनिष्ठ
“प्रतिभाशाली बालक वह है, जो अपने उत्पादन की मात्रा, दर तथा गुणवत्ता में विशिष्ट होता है। यह कथन दिया गया है।
• कैरल एवं मार्टिन्स द्वारा• टर्मन एवं ओडन द्वारा
• आर डब्ल्यू टेलर द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
अन्तवैयक्तिक बुद्धि से तात्पर्य है।
• दूसरों को अभिप्रेरित करने का कौशल• स्वयं की क्षमताओं एवं कमजोरियों की पहचान करना
• विभिन्न व्यक्तियों को समझने का कौशल
• दूसरों के साथ बातचीत करने का कौशल
सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन से तात्पर्य है।
• सीखने की प्रक्रिया के दौरान शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्रों की नियमित रूप से आकलित करना• नियमित रूप से मासिक परीक्षा लेना
• नियमित रूप से कक्षा में गतिविधियाँ आयोजित करना
• अंक या ग्रेड प्रदान करना
यदि कोई बच्चा विद्यालय में हमेशा देर से पहुँचता है, तो आप क्या करेंगे?
• प्रधानाचार्य को बताएँगे• उसे डाँटेंगे ताकि वह यह गलती दोबारा ना दोहराए।
• उसके माता-पिता से सम्पर्क करेंगे
• बच्चे से बातचीत करके कारण जानने का प्रयास करेंगे
उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक को क्रियात्मक शोध का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि वे
• अपना स्वयं का विकास कर पाएँगे• इसके माध्यम से बच्चों की समस्या की पहचान कर सुधार करने का कौशल विकसित कर पाएँगे
• बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ा पाएँगे
• शोध करने का कौशल विकसित कर पाएँगे
वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है?
• सुगमकर्ता की• ज्ञान देने वाले की
• मित्र की
• प्रबन्धक की
यदि आपकी कक्षा में कोई बच्चा अधिगम अक्षम हो, तो आप क्या करेंगे?
• उसकी अक्षमता किस प्रकार की है यह जानकर उसको सिखाने का प्रयास करेंगे• उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे
• उसकी अतिरिक्त कक्षा लेंगे
• उसकी बैठक व्यवस्था कक्षा के बुद्धिमान बच्चों के साथ करेंगे।
कठोर शिल्प उपागम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
• इन्जीनियरिंग• औद्योगिक
• व्यावसायिक
• अनुदेशन
स्कूलों में अधिकतर शिक्षकों में अपने छात्रों के लिए किसका सर्वाधिक अभाव पाया जाता है?
• क्रोध• स्नेह
• दोषारोपण
• घृणा
‘भूख’ और ‘प्यास’ हैं?
• जन्मजात प्रेरक• व्यक्तिगत प्रेरक
• सामाजिक प्रेरक
• अर्जित प्रेरक
निष्पत्ति लब्धि (AQ) का सूत्र होता है।
• AQ = .100 EA CA• AQ = 100 CA MA
• AQ = 100 CA EA
• AQ = 100 MA EA
कक्षा-कक्ष में शिक्षक व विद्यार्थियों के मध्य सम्प्रेषण होना चाहिए?
• विद्यार्थी केन्द्रित• पाठ्य-पुस्तक केन्द्रित
• शिक्षक केन्द्रित
• उद्देश्य केन्द्रित
मूल्यांकन प्रक्रिया के तीन महत्वपूर्ण बिन्दु हैं।
• छात्र, अध्यापक व उद्देश्य• उद्देश्य, अधिगम अनुभव व मूल्यांकन के उपकरण
• छात्र, समाज व अधिगम के अनुभव
• छात्र, परीक्षा व परिणाम
बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के दौरान, वे उस कार्य को किस प्रकार से कर रहे हैं, इसकी जानकारी इन्हें
• कार्य करते समय सतत् रूप से दी जानी चाहिए• कार्य समाप्त होने के पश्चात् दी जानी चाहिए
• कार्य के बीच में एक बार दी जानी चाहिए
• इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।