HSSCOnline Test

HSSC Shift Attendant Solved Question Paper

FBB फेमिना मिस इंडिया-वर्ल्ड-2016 की ताजपोशी किसे की गई?
• नम्रता शर्मा
• प्रियदर्शिनी चैटर्जी
• पंखुरी गिडवानी
• सुश्रुति कृष्णा
Answer
प्रियदर्शिनी चैटर्जी
निम्ननांकित में से कौनसा निष्क्रिय घटक नहीं है?
• रेजिस्टर
• ट्रांजिस्टर
• कैपेसिटर
• इंडक्टर
Answer
ट्रांजिस्टर
हरियाणा में पक्की सड़कों की सबसे ज्यादा लम्बाई किस जिले में है?
• हिसार
• भिवानी
• कैथल
• पानीपत
Answer
भिवानी
चौधरी छोटूराम का जन्म स्थान कौनसा है?
• खेड़ी सांपला
• गढ़ी सांपला
• सांधी
• हसनगढ़
Answer
गढ़ी सांपला
हरियाणा का राजकीय पक्षी कौनसा है?
• बाज
• कबूतर
• काला तीतर
• मोर
Answer
काला तीतर
अंतर्जातीय विवाह करने वाले दम्पत्ति को हरियाणा में कितनी राशि दी जाती है?
• ₹ एक लाख
• ₹ पचहत्तर हजार
• ₹ पचास हजार
• ₹ कोई अनुदान नहीं
Answer
₹ एक लाख
“आधा तीतर आधा बटेर’ का सही अर्थ विकल्प चयन करें?
• दुविधा में रहना
• दोहरा व्यवहार करना
• नमक मिर्च लगाकर बात करना
• अनमेल मिश्रण
Answer
अनमेल मिश्रण
D.C. जनरेटर का आर्मेचर क्यो लेपित किया जाता है?
• समग्र द्रव्यमान को कम करने के लिए
• कोर का इन्सुलेट करने के लिए
• भंवर धारा क्षय को कम करने के लिए
• ये सभी
Answer
भंवर धारा क्षय को कम करने के लिए
उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू साहित्य में विशिष्टता के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
• मिर्जा गालिब पुरस्कार
• उर्दू साहित्य रत्न
• हाली पुरस्कार
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हाली पुरस्कार
इलेक्ट्रोलाइट की अशुद्धियों से होने वाली आंतरिक शार्ट-सर्किट स्थिति क्या कहलाती है?
• विध्रवण
• विद्युत अपघटन
• स्थानिक क्रिया
• ध्रुवण
Answer
स्थानिक क्रिया
किसी आयताकार भूखण्ड की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात 5:3 है। भू-स्वामी इसके चतुर्दिक सभी पार्यों से ₹ 7.50 प्रति मीटर की दर से घेरने के लिए ₹ 3000 खर्च करता है। इसकी लम्बाई व चौड़ाई में अंतर क्या है?
• 50 मी
• 100 मी
• 150 मी
• 200 मी
Answer
50 मी
काफूर होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
• तीव्र दर्द होना
• तेज़ दौड़ना
• गायब होना
• नींद में सोना
Answer
गायब होना
टर्मिनल के निकट वाले छोटे तारों और केबलों को काटने के लिए आमतौर पर किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
• इलेक्ट्रिशियन चाकू
• डायगनल कटिंग प्लायर
• संयुक्त प्लायर
• कैंची
Answer
डायगनल कटिंग प्लायर
कोशिका में निम्न में से कौनसी पाचन थैली (Digestive Bag) कहलाती है?
• गॉल्जीकार्य
• माइटोकॉण्ड्रिया
• राइबोसोम
• लाइसोसोम
Answer
लाइसोसोम
सर्किट में जीनर डायोड का संयोजन हमेशा होता है?
• श्रेणी में
• पश्च बायस
• अग्र बायस
• समानान्तर में
Answer
पश्च बायस
A.C. से D.C. में रूपान्तरण क्या कहलाता है?
• प्रवर्धन
• दिष्टकरण
• मॉडुलन
• गुणनखंडन
Answer
दिष्टकरण
आपने देखा कि मोटर चालू करते समय Dc मोटर झटके से चालू होती है, इसका क्या कारण हो सकता है?
• काफी उच्च लाइन वोल्टेज
• क्षेत्र कुंडलन में शार्ट-सर्किट
• गर्तित स्टार्टर का टर्मिनल से संपर्क
• गलत ग्रेड के कार्बन ब्रुश
Answer
गर्तित स्टार्टर का टर्मिनल से संपर्क
1857 की क्रांति में हरियाणा के किस जिले का योगदान रहा?
• गुड़गाँव
• रोहतक
• हिसार
• ये सभी
Answer
ये सभी
हरियाणा में कोथली उपहार किस अवसर पर दिया जाता है?
• होली
• तीज
• दीवाली
• मकर संक्रान्ति
Answer
होली
THEREFORE का TEEOERFRH से वहीं सबंध है जो HELICOPTER का इससे ?
• HELICORETP
• HLCPERTOIE
• RETPOCILEH
• RETPOCILHE
Answer
RETPOCILEH
वह सर्किट ब्रेकर क्या कहलाता है जिसमें सर्विस करने लायक कोई पुर्जा नहीं होता?
• ऑयल सर्किट ब्रेकर (OCB)
• मिनियेचर सर्किट ब्रेकर (MCB)
• एयर सर्किट ब्रेकर (ACB)
• एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर (ABCB)
Answer
मिनियेचर सर्किट ब्रेकर (MCB)
सीसा-ऐसिड सेल की तुलना में निकल-लोहा सेल का क्या लाभ है?
• इसमें उच्च दक्षता होती है
• इसमें कम रखरखाव की जरूरत होती है
• यह काफी सस्ता होता है
• यह उच्चतर E.M.F. देता है
Answer
इसमें कम रखरखाव की जरूरत होती है
दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या चुनिए?
• 125
• 789
• 236
• 347
Answer
789
कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित नहीं होती है?
• तापी
• कावेरी
• गोमती
• ब्रह्मपुत्र
Answer
तापी
उत्सर्जक को आमतौर पर क्या कहा जाता है?
• एनोड
• कैथोड
• ग्रिड
• ड्रेन
Answer
कैथोड

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button