Online Test

HSSC Police की परीक्षा में हिंदी के पूछे गए प्रश्न

‘संदेसनि मधुवन-कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
• अन्योक्ति
• रूपक
• अतिशयोक्ति
• वक्रोक्ति
Answer
अतिशयोक्ति
नदीश मैं कौन सी है
• वृद्धि सन्धि
• गुण सन्धि
• दीर्घ सन्धि
• यण सन्धि
Answer
दीर्घ सन्धि
‘दर्शन’ का तत्भव क्या है ?
• दरसन
• दर्सन
• दर्स
• दस्र्न
Answer
दरसन
‘सृष्टि’ का विलोम है
• प्रलय
• विनाश
• विध्वंस
• सृजन
Answer
प्रलय
निर्देश : वाक्य में अलग से दिखाए गए शब्द का सही वर्तनी वाला शब्द है – जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।
• उपचारीकता
• औपचारिकता
• औपचारीकता
• उपचारिकता
Answer
औपचारिकता
निम्नलिखित कहावत का अर्थ है – चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते
• सीमित साधनों से काम चलाना
• कंजूसी करना
• छोटे होकर बड़ा काम करना
• सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते
Answer
सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में किसी एक सर्वाधिक उपर्युक्त युग्म को चुन, जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो। खल
• खली, खरल
• विश्वासघाती, निर्लज्ज
• नीच, दुर्जन
• दुष्ट, धोखेबाज
Answer
नीच, दुर्जन
निर्देश : दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटि है म उसे छाँटिए। यदि कोई त्रुटि न हो तो उत्तरा (D) या (E) दीजिए।
• तुम्हारे ऊपर है
• देखो भाई. देश की रक्षा का भार
• अतः तुम्हें कर्त्तव्य-पालन में
• लापरवही नहीं करनी चाहिए
Answer
तुम्हारे ऊपर है
हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया है ?
• सरस्वती
• आनन्द कादम्बिनी
• सुदर्शन
• हिन्दी प्रदीप
Answer
सरस्वती
निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए।
• नबाव
• निरोगी
• सन्यास
• अनुकूल
Answer
नबाव
निम्न में द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है?
• लेनदेन
• नवरत्न
• यथाशक्ति
• नीलकण्ठ
Answer
नवरत्न
उड्डयनम का सही सन्धि विच्छेद है ?
• उत् + डयनम
• उड् + डयनम
• उद् + डयनम
• उड़ + डयनम
Answer
उत् + डयनम
द्वन्द्व समास का उद्धरण नहीं है
• दिन-रात
• चतुरानन
• अन्वय
• त्रिभुवन
Answer
त्रिभुवन
दिए गए मुहावरे या लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए। अपने मुँह मियां मिट्टू बनना
• अपने हाथ से मिठाई खिलाना
• अपने मुँह में मिठाई रखना
• मुँह से मीठी-मीठी बातें करना
• अपनी प्रशंसा स्वयं करना
Answer
अपनी प्रशंसा स्वयं करना
‘चिकना घड़ा होना’ का क्या तात्पर्य है?
• समृद्ध होना
• चिकना होना
• निर्लज्ज होना
• भयभीत होना
Answer
निर्लज्ज होना
‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है
• हारदी
• हरर्दिका
• हरिद्रा
• हल्दीका
Answer
हरिद्रा
निर्देश : सही विलोम शब्द चुनिए। करुण
• निष्ठुर
• कोमल
• कठोर
• निर्दय
Answer
निष्ठुर
हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ?
• नौ
• आठ
• चौदह
• ग्यारह
Answer
ग्यारह
निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
• आरोग्य
• अंतक्षरी
• अनुग्रहत
• अभिशेक
Answer
आरोग्य
“अंधेर नगरी’ का अर्थ है ?
• राज्यविहीन जगह
• जहाँ अँधेरा हो
• अन्याय की जगह
• जहाँ छोटे बड़े का ख्याल न रखा जाता हो
Answer
अन्याय की जगह
‘लाला’ का स्त्रीलिंग है –
• ललाईन
• लालाइन
• ललाइन
• लालायीन
Answer
ललाइन
निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
• चाय
• कमरा
• कैची
• रिक्शा
Answer
कैची
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए। जिसका अनुभव न किया गया हो
• अनुभूत
• अनूभुम
• अनुभति
• अनुभ्रम
Answer
अनुभूत
भाई-बहन’ में कौन-सा समास है?
• बहुव्रीहि
• द्वन्द्व
• द्विगु
• तत्पुरुष
Answer
द्वन्द्व
शब्द की परिभाषा क्या है ?
• शब्द वह है जो भाषा में प्रयोग होते है
• शब्द वर्णों से बने होते हैं
• शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
• सार्थक और निरर्थक दोनों ही शब्द होते है
Answer
शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है
• वत्सल
• भक्ति
• शान्त
• करुण
Answer
शान्त
वह शब्दांश जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
• प्रत्यय
• निपात
• उपसर्ग
• संधि
Answer
उपसर्ग
निम्नलिखित में से दीर्घ सन्धि युक्त पद कौन-सा है?
• महर्षि
• सूर्योदय
• देवेन्द्र
• दैत्यारि
Answer
दैत्यारि

इस पोस्ट में आपको   हरियाणा पुलिस के हिंदी प्रश्न उत्तर, haryana police previous paper in hindi pdf download haryana police previous paper 2019 HSSC Previous Old Question Papers haryana police question paper in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button