Online Test

HSSC Police की परीक्षा में हिंदी के पूछे गए प्रश्न

कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?
• पगड़ी
• ढिबरी
• पुष्कर
• ढोर
Answer
पुष्कर
‘अलंकेश’ पर्यायवाची शब्द है
• कल्पवृक्ष का
• कुबेर का
• बादल का
• चपला का
Answer
कुबेर का
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है?
• रिक्शा
• चाय
• कैंची
• कमरा
Answer
कैंची
निर्देश : रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ? विवेक ने श्रेष्ठ युग में जन्म लिया है
• समकालीन
• कुलीन
• कुलभूषण
• कुलश्रेष्ठ
Answer
कुलीन

निर्देश : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया गया है, जिसका एक भाग रेखांकित है, उस भाग का सही अर्थ नीचे दिए गए चार विकल्पों में से चुनिए।

• हालत ख़राब होना
• दिल बैठ जाना
• दया उत्पन्न होना
• गर्मी लगना

Answer
दया उत्पन्न होना
निर्देश – निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनें। विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विव्दतापूर्ण भाषण
• सम्भाषण
• अभिभाषण
• अपभाषण
• अनुभाषण
Answer
अभिभाषण
शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
• सुसुप्ति
• सुसप्ति
• सुषप्ति
• सुषुप्ति
Answer
सुषुप्ति
‘ई’ प्रत्यय से बने शब्द का चयन कीजिए –
• बड़ाई
• मौखिक
• चढाई
• बली
Answer
बली
इनमे से सही शब्द है
• अतिशयोक्ति
• आप्लवित
• पारितोषक
• जलुस
Answer
अतिशयोक्ति
‘रेलगाड़ी’ शब्द है
• तत्सम
• देशज
• विदेशज
• संकर
Answer
संकर
‘संदेसनि मधुवन – कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
• वक्रोक्ति
• रूपक
• अन्योक्ति
• अतिश्योक्ति
Answer
अतिश्योक्ति
निर्देश : निम्नलिखित लोकोक्तियों के लिए सही वाक्यांश का चुनाव कीजिए। ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ का अर्थ है
• विद्वान को धन की आवश्यकता नहीं
• बिल्कुल पढ़ा-लिखा न होना
• सुन्दर महिला को जेवर की ज़रूरत नहीं
• प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं
Answer
प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं
निर्देश : दिए गए शब्द के सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए। अन्योन्याश्रित
• एक-दूसरे पर आश्रित होना
• किसी पर आश्रित न होना
• किसी पर आश्रित होना
• किसी को आश्रित बना देना
Answer
एक-दूसरे पर आश्रित होना
ओखली में सिर दिया तो मुगलों का क्या डर का क्या अर्थ है
• मुर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है।
• मुसीबतों से घबराना किसी भी प्रकार से उचित नही है।
• कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं ?
• ओछे व्यक्ति किसी को लाभ नहीं पहुँचा सकते।
Answer
कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं ?
“वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
• अपादान
• सम्प्रदान
• कर्म
• अधिकारण
Answer
अपादान
भुजंग का पर्यायवाची शब्द है ?
• केंचुआ
• सर्प
• गिरगिट
• तोता
Answer
सर्प
दिए गए शब्द के लिए उपर्युक्त वाक्यांश का चुनाव कीजिए। ‘लौकिक’
• एक समान दिखने वाला
• पकड़ लिया गया
• जो इस लोक की बात हो
• लौकी से बना
Answer
जो इस लोक की बात हो
संचारी भावों की संख्या कितनी है?
• 9
• 33
• 16
• 99
Answer
33
‘अनागत’ का विलोम शब्द है
• भूतकालिक
• वर्तमान
• आगत
• विगत
Answer
आगत
‘दृगंचल’ का सही सन्धि-विच्छेद है
• दृग + अंचल
• दृगं + अचल
• दृग + चल
• दृक् + अंचल
Answer
दृक् + अंचल
वह वस्तु जो नाशवान हो –
• शाश्वर
• नश्वर
• अलौकिक
• अमर
Answer
नश्वर
‘व्यतिक्रम’ शब्द का पर्याय है –
• मदन
• जलद
• अचला
• अरविन्द
Answer
अरविन्द
हिंदी का प्रथम उपन्यास?
• परीक्षा गुरु (श्रीनिवास दास वमत)
• आवारा सजदे (कैफ़ी आज़मी)
• बीजक (कबीरदास)
• मधुशाला (हरिवंश रायबच्चन)
Answer
परीक्षा गुरु (श्रीनिवास दास वमत)
मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है
• डेरा उठ जाना
• नाता टूट जाना
• हाथ तंग होना
• अन्न जल उठ जाना
Answer
अन्न जल उठ जाना
‘कामचोर’ के लिए सही समास होगा ?
• अव्ययभाव
• बहुब्रीहि
• तत्पुरुष
• द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष
‘अभिज्ञ’ का विलोम शब्द क्या होगा ?
• अज्ञानी
• अनभिज्ञ
• मुर्ख
• निपुणताहीन
Answer
अनभिज्ञ
निर्देश : प्रत्येक वाक्यांश के लिए सही शब्द का चयन कीजिए। वह अग्नि जो वन में अपने आप लग जाती है
• वडवाग्नि
• जठराग्नि
• दावानल
• पंचाग्नि
Answer
दावानल
निर्देश : दिए गए वाक्य/वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए। ”जिसमें संदेह न हो” कहते है
• विचारणीय
• संदिग्ध
• चिंतनीय
• असंग्दिग्ध
Answer
असंग्दिग्ध
‘विज्ञ’ शब्द का विलोमार्थी शब्द है
• सुविज्ञ
• भिज्ञ
• अज्ञ
• प्रज्ञ
Answer
अज्ञ
निर्देश : रिक्त स्थान की पूर्ति उचित लोकोक्ति द्वारा करें। ……… के अंधे को हरा ही हरा नजर आता है।
• सावन
• बचपन
• बात
• आँख
Answer
सावन
शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
• अन्तध्र्यान
• अन्तः ध्यान
• अन्तर्धान
• अन्तरध्यान
Answer
अन्तर्धान

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button