HSSCSamanya Gyan

HSSC Important Computer Questions In Hindi

HSSC Important Computer Questions In Hindi

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर HSSC exam – HSSC द्वारा हर साल अलग-अलग क्षेत्र में नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है. इसलिए उम्मीदवारों को बतादे की HSSC की परीक्षा में कंप्यूटर से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए उम्मीदवार को कंप्यूटर से सबंधित ज्ञान होना बहुत जरूरी है .इसलिए आज इस पोस्ट में computer gk for hssc pdf hssc clerk computer questions hssc computer notes pdf कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिए गए है .जो पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1.इनमें से कौन-सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) प्लॉटर
(B) मॉनीटर
(C) प्रिंटर
(D) टच स्क्रीन

Answer
टच स्क्रीन
2.किसी डाटाबेस के लॉजिकल स्ट्रक्चर को किसके द्वारा दिखाया जा सकता है? A
(A) डाटा फ्लो डाइग्राम
(B) फ्लोचार्ट
(C) डायरेक्ट ग्राफ
(D) ईआर डायग्राम

Answer
डाटा फ्लो डाइग्राम
3.इंटरनेट क्या है?
(A) नेटवर्क का नेटवर्क जो कि दुनिया भर के सभी कम्प्यूटरों को जोड़ता है।
(B) दो देशों के दो कम्प्यूटर के बीच कनेक्शन
(C) एक क्षेत्र के भीतर प्रतिबंधित नेटवर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नेटवर्क का नेटवर्क जो कि दुनिया भर के सभी कम्प्यूटरों को जोड़ता है
4.वह क्राइम जो कम्प्यूटर और इंटरनेट द्वारा किया जाता है?
(A) साइबर क्राइम
(B) हैकिंग
(C) फैकिंग
(D) कोई नहीं

Answer
साइबर क्राइम
5.क्लास B नेटवर्क के हर एक साइट में कितने होस्ट कनेक्टेड होंगे जिसमें 248 सबनेट मास्क हो?
(A) 16,382
(B) 8,190
(C) 4,094
(D) 2,046

Answer
2,046
6.वह संस्था जो इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है?
(A) आईएसपी
(B) वीपीएन
(C) आएएसपी (IASP)
(D) कोई नहीं

Answer
आईएसपी
7.वह प्रोग्राम जो वायरस को खोजता है और उसे मिटा देता है?
(A) एप्लीकेशन
(B) सिस्टम
(C) एण्टीवायरस
(D) यूजर सॉफ्टवेयर

Answer
एण्टीवायरस
8.केबी (1-KB) का बिट में क्या वैल्यू होगी?
(A) 1000
(B) 1011
(C) 1024
(D) 10000

Answer
1024
9.इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) पास्कल

Answer
जावा
10.वर्चुअल क्लास का नाम किसके समान होता है?
(A) ऐबस्ट्रैक्ट क्लास
(B) वर्चुअल फंक्शन
(C) बेस क्लास
(D) कोई नहीं

Answer
कोई नहीं
11.इनमें से कौन-सा उत्पाद गूगल द्वारा विकसित किया गया है?
(A) यूट्यूब
(B) पिकासा
(C) आरकुट
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
12.एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(A) एवा लवलेस
(B) जी.एकन
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
चार्ल्स बैवेज
13.निम्नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?
(A) माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर
(B) माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर
(C) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(D) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर

Answer
माउस, की-बोर्ड, स्कैनर
14.इनमें से टेबल लिखने का टैग कौन-से है?
(A) <Table><Head> <T Foot>
(B) <Table> <Tr> <Td>
(C) <Table> <Tr> <Tt>
(D) <Thead> <Body><Tr>

Answer
<Table> <Tr> <Td>
15.के अविष्कारक है?
(A) बिल गेट
(B) ली एन फेयांग
(D) टिम बर्नर ली

Answer
टिम बर्नर ली
16.LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जुड़े कम्प्यूटर ……
(A) तेज चल सकते हैं
(B) ऑनलाइन जा सकते हैं
(C) इन्फर्मेशन और/या पेरिफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
(D) ई-मेल कर सकते हैं

Answer
इन्फर्मेशन और/या पेरिफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
17.उस नेटवर्क का नाम क्या है जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है?
(A) इंटरनेट
(B) बाइट परिसन नेटवर्क
(C) कैम्पस एरिया नेटवर्क
(D) एक्सट्रानेट

Answer
कैम्पस एरिया नेटवर्क
18.दो या अधिक प्रोग्राम के एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) मल्टी प्रोग्रामिंग
(B) मल्टी टास्किंग
(C) मल्टी प्रोसेसिंग
(D) टाइम शेयरिंग

Answer
मल्टी प्रोसेसिंग
19.मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है?
(A) कोबोल
(B) जावा
(C) बेसिक
(D) एसेम्बलर

Answer
जावा
20.आई.बी.एम. (IBM) का अर्थ है
(A) इंडियन बिजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बैकिंग मशीन
(D) इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल

Answer
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
21.RAM में स्टोर की गई सूचना वोलेटाइल मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि ……
(A) वहा स्थाई रूप से स्टोर्ड है
(B) स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
(C) जब बिजली बंद की जाए तो स्टोर की जाती है
(D) CPU डिवाइस में स्थाई रूप से स्टोर की जाती है

Answer
स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
22.कौन-सा डिवाइस डीएमए चैनल का उपयोग करता है?
(A) मॉडेम
(B) नेटवर्क कार्ड
(C) साउंड कार्ड
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
23.ई-गवर्नेस क्या है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस
(B) इनविजिबल गवर्नेस
(C) इन्फ्रास्ट्रक्चर गवर्नेस
(D) कोई नहीं

Answer
इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस
24.किसी एंटिटी (Entity) रिलेशनशिप डायमण्ड में डायमड के आकार का बॉक्स क्या दर्शाता है?
(A) एंटिटी
(B) रिलेशनशिप
(C) एट्रीब्यूट
(D) कोई नहीं

Answer
रिलेशनशिप
25.निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है?
(A) आर.ए.एम.
(B) आर. ओ. एम.
(C) वर्चुअल मैमोरी
(D) केश मैमोरी

Answer
केश मैमोरी
26.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक …..
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृति सर्किट
(C) बॉल (निर्वात ट्यूब)
(D) इण्टिग्रेटेड सर्किट

Answer
बॉल (निर्वात ट्यूब)
27.इंटरनेट किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है?
(A) टीसीपी/आईपी
(B) जावा
(C) एचटीएमएल
(D) फ्लैश

Answer
टीसीपी/आईपी
28.निम्नांकित में से कृत्रिम बुद्धि के क्षेत्र में शोध करने वाले प्रमुख विश्वविद्यालय की पहचान करें?
(A) हॉपकिंस विश्वविद्यालय
(B) वगलूरू विश्वविद्यालय
(C) येल विश्वविद्यालय
(D) उस्मानिया विश्वविद्यालय

Answer
हॉपकिंस विश्वविद्यालय
29.इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …… कहते हैं।
(A) हार्ड डिस्क
(B) स्कैनर
(C) RAM
(D) सर्किट वोर्ड

Answer
सर्किट वोर्ड
30.किसी रो (पंक्ति) और कॉलम (स्तम्भ) में उपस्थित पिक्सलों की संख्या को क्या कहते है?
(A) रिसोल्यूशन
(B) परसिस्टेंश
(C) स्क्रिप्ट
(D) डीपीआई

Answer
रिसोल्यूशन
31.फाइल में चार्ट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) चार्ट विजर्ड
(B) बार चार्ट
(C) पाई चार्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चार्ट विजर्ड
32.IMAC एक प्रकार का
(A) प्रोसेसर
(B) मोडेम
(C) नेटवर्क
(D) मशीन

Answer
मशीन
33.कार्बन कॉपी प्राप्त करने के लिए उपयुक्त प्रिंटर है
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) इंक जेट प्रिंटर
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

Answer
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
34.इनमें से कौन-सा तथ्य विभिन्न प्रकार के सूचना तकनीक को एक्सेस करने के लिए आवश्यक होता है?
(A) अवेलेबिलिटी
(B) एक्सेसबिलिटी
(C) रिलएबिलिटी
(D) स्केलेबिलिटी

Answer
एक्सेसबिलिटी
35.कपलिंग क्या है?
(A) फंक्शनल स्ट्रेंथ
(B) मॉड्यूल के बीच इंटरडिपेंडेंसी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
मॉड्यूल के बीच इंटरडिपेंडेंसी
36.इनमें से कौन सूचना तकनीक (IT) के लिए आवश्यक है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B)
37.कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(B) सॉफ्टवेयर पैकेज
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा

Answer
सॉफ्टवेयर पैकेज
38.किसी कालम में टेक्स्ट प्रायः एलाइन (Align) होते हैं
(A) लेफ्ट
(B) राइट
(C) सेंटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
लेफ्ट
39.(Mod 16) काउंटर बनाने के लिए कितने फ्लिप-फ्लॉप की आवश्यकता होगी?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Answer
4
40.रिकर्शन (Recursion) के लिए किस डाटा स्ट्रकचर का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) क्यू (Queue)
(B) स्टैक (Stack)
(C) ऐरे (Array)
(D) लिस्ट (List)

Answer
क्यू (Queue)
41.दो आयामी (Two Dimensional) ऐरे (Array) इनमें से क्या कहलाता है?
(A) टेबल ऐरे
(B) मैट्रिक्स ऐरे
(C) दोनों a और B
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों a और B
42.वह डिवाइस जो BCD से सेवन सेगमेण्ट (Seven Segment) में बदलता है।
(A) इनकोडर
(B) डिकोडर
(C) मल्टीप्लेक्स
(D) डीमल्टीप्लेक्स

Answer
डिकोडर
43.किसी डिसीजन टेबल के दो भाग कौन-से होते है?
(A) स्टब एण्ड एंट्री
(B) प्रांस एण्ड कॉन्स
(C) कंडीशन एण्ड रिजल्ट
(D) कोई नहीं

Answer
कंडीशन एण्ड रिजल्ट
44.किसी वेंडर (Vendor) से ऑनलाइन स्टाक खरीदना क्या कहलाता है?
(A) बी2बी
(B) ऑनलाइन फाइनेंस
(C) ऑनलाइन बैंकिंग
(D) ऑनलाइन ब्रोकर

Answer
ऑनलाइन ब्रोकर
45.निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज/उपकरण का उदाहरण
(A) चुंबकीय/मैग्नेटिक डिस्क
(B) टेपस्
(C) डीवीडीज् (DVDs)
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
46.निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है?
(A) फाइल
(B) गेम
(C) गति
(D) सी.डी

Answer
गति
47.सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है
(A) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
(B) कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
(C) कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
48.लॉजिक – 1 (एक) का वोल्टेज लेवल क्या होगा?
(A) + 6V
(B) 3V A
(C) + 5V
(D) 0 V

Answer
+ 5V
49.इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बॉटल में मूल रंगों की संख्या होती है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) रंगों की प्रकृति पर निर्भर

Answer
3
50.इनमें से कौन-सा डाटा स्ट्रक्चर नॉन-होमोजीनियस (Non -Homogeneous) अवयव को स्टोर कर सकता है?
(A) ऐरे (Array)
(B) रिकार्ड (Record)
(C) प्वाईंटर (Pointer)
(D) कोई नहीं

Answer
रिकार्ड (Record)
51.कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है?
(A) एम.एस.डॉस
(B) यूनिक्स
(C) विन्डोज
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
विन्डोज
52.क्यू (Queue) इनमें से क्या है?
(A) FIFO
(B) LIFO
(C) ऑर्डर ऐरे
(D) लीनियर ट्री

Answer
FIFO
53.मदरबोर्ड क्या है?
(A) कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
(B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होती हैं
(C) वही जो CPU चिप है
(D) सर्किट बोर्ड जिनमें CPU और अन्य चिप होते हैं

Answer
सर्किट बोर्ड जिनमें CPU और अन्य चिप होते हैं
54.यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से ……………. हेतु प्रयोग में लायी जाती है।
(A) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(B) लैपटॉप कप्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) वेब सर्वर्स

Answer
वेब सर्वर्स
55.सी++ में डायनेमिक मेमोरी एलोकेशन किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) न्यू (New)
(B) दिस (This)
(C) मैलॉक (Malloc)
(D) डिलीट (Delete)

Answer
न्यू (New)
56.Ubuntu  किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) ओपेन सोर्स
(B) वार्टिकल मार्केट साफ्टवेयर
(C) दोनों A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
ओपेन सोर्स
57.स्ट्रक्चर चार्ट किस प्रकार का टूल है?
(A) फिजीकल डिजाइन
(B) लॉजिकल डिजाइन
(C) स्ट्रक्चरल डिजाइन
(D) कोई नहीं

Answer
लॉजिकल डिजाइन
58.माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता ……. प्रति सेकेंड होती है।
(A) एक लाख संक्रियाएं
(B) दो लाख संक्रियाएं
(C) चार लाख संक्रियाएं
(D) पांच लाख संक्रियाएं

Answer
एक लाख संक्रियाएं
59.किसी वायरलेस माउस का भाग कौन सा है?
(A) केबल और माउस
(B) यूएसबी और माउस
(C) सीपीयू और माउस
(D) कोई नहीं

Answer
यूएसबी और माउस
60.टिपिकल नेटवर्क में …… सबसे महत्वपूर्ण/शक्तिशाली कम्प्यूटर
(A) डेस्कटॉप
(B) नेटवर्क क्लाइंट
(C) नेटवर्क सर्वर
(D) नेटवर्क स्टेशन

Answer
नेटवर्क सर्वर
61.आरडीबीएमएस (RDBMS) क्या है?
(A) रिमोट डीबीएमएस
(B) रिलेटिव डीबीएमएस
(C) रिलाएबल डीबीएमएस
(D) रिलेशनल डीबीएमएस

Answer
रिलेशनल डीबीएमएस
62.कोई कर्मी (Employee) जो घर में रहकर कम्प्यूटर द्वारा कार्य करता है, क्या कहलाता है?
(A) स्लैकर
(B) प्रोग्रेसिव थिंकर
(C) टेलीकम्युटर
(D) नेटर्वकर

Answer
टेलीकम्युटर
63.’डॉट मैट्रिक्स’ किस उपकरण की किस्म है?
(A) स्कनैर
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस

Answer
प्रिन्टर
64.सीडी रॉम (CD-ROM) का पूर्णरूप है?
(A) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(B) काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(C) सक्यूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
काम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
65.प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?
(A) यूथ प्रोग्राम
(B) स्रोत-प्रोग्राम
(C) फर्म-प्रोग्राम
(D) लूप प्रोग्राम

Answer
स्रोत-प्रोग्राम
66.ग्राफिक्स टैब्लेट के कार्य करने का सिद्धान्त किसके समान
(A) लाइट पेन
(B) मॉनीटर
(C) प्रोजेक्टर
(D) कोई नहीं

Answer
लाइट पेन
67.इनमें से सिंगल साइट नेटवर्क कौन-सा है?
(A) लैन
(B) डीएसएल
(C) सीपीयू
(D) यूएसबी

Answer
लैन
68.एचटीएमएल में ई-मेल लिंक कैसे बनाते है?
(A) <Mail Href = ‘A@B>
(B) <Mail> A@B<Mail>
(C) <Herf= “A@B>
(D) <Herf= “Mail To: A@B.Com”>

Answer
<Herf= “Mail To: A@B.Com”>
69.इनमें से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है
(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) बार कोड
(D) कार्ड रीडर

Answer
कार्ड रीडर
70.उपग्रह के जरिये संचार स्थापित करने पर एक व्यक्ति की आवाज दूसरे व्यक्ति को सुनाई पड़ती है
(A) तुरंत
(B) 270 मिली सेकेण्ड बाद
(C) 27 मिली सेकेण्ड बाद
(D) 27 सेकेण्ड बाद

Answer
270 मिली सेकेण्ड बाद

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर में पूछे जाने वाले प्रश्न ,HSSC Computer Multiple Choice Questions with Answers,कंप्यूटर टेस्ट पेपर hssc computer questions pdf download ,haryana police computer question, computer notes for haryana police, hssc computer syllabus ,Important Computer Questions HSSC SSC HTET Exams से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button