HSSCOnline Test

HSSC Free Mock Test in Hindi 2019

राष्ट्रीय आय है
• सकल राष्ट्रीय उत्पाद – प्रत्यक्ष कर
• निवल राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + इमदाद
• निवल घरेलू उत्पाद + निर्यात
• सकल घरेलू उत्पाद – आयात
Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + इमदाद
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
• अर्णोराज
• विग्रहराज द्वितीय
• विग्रहराज चतुर्थ
• पृथ्वीराज चौहान
Answer
अर्णोराज
रेफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है?
• फ्रीजर में जमी हुई बर्फ द्वारा
• सम्पीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
• वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
Answer
वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
रॉकेट को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूनतम पलायन वेग की आवश्यकता होती है?
• 11.2 किमी./से.
• 15 किमी./से.
• 5 किमी./से.
• 6 किमी./से.
Answer
11.2 किमी./से.
1845 में कहा के शासक को अंग्रेजो ने विद्रोही घोषित कर सहारनपुर की जेल में बंद कर दिया?
• रेवाड़ी
• लाडवा
• जीन्द
• कैथल
Answer
लाडवा
1857 की क्रान्ति में कहाँ के क्रान्तिकारियों ने सेनापति एनसन को मार दिया?
• पानीपत
• रोहतक
• करनाल
• हिसार
Answer
पानीपत
भारत द्वारा हाल ही में दीर्घ परसि प्रक्षेपास्त्र अग्नि-III का परीक्षण किया गया है। उसका परास कितना है ?
• 3500 कि.मी.
• 1000 कि.मी.
• 2250 कि.मी.
• 5000 कि.मी.
Answer
3500 कि.मी.
विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से- विद्युत हीटर के तार को काट कर होता करदें तो विद्युत् की खपत पहले से-
• बढ़ेगी
• घटेगी
• अपरिवर्तित रहेगी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बढ़ेगी
अम्बाला के निकट टोपरा से प्राप्त स्तम्भ कौन-सा है?
• अशोककालीन
• शासनकालीन
• मध्यकालीन
• सामाजिक कालीन
Answer
अशोककालीन
तालाब के पानी की निचली सतह ठण्डी होती है
• विकिरण के कारण
• सवहन के कारण
• चालन के कारण
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सवहन के कारण
निम्न में से कौन एक असदस्य है लेकिन वह संसद की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
• उच्चतम न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश
• महान्यायाभिकर्ता
• महान्यायवादी
• उप-राष्ट्रपति
Answer
महान्यायवादी
रौलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?
• अम्बाला
• पानीपत
• सोनीपत
• हिसार
Answer
अम्बाला
किसानों की आय का दो गुना तक ले जाने के लिए चलाई जा रही कवायद के तहत 16 से 18 मार्च तक तीसरा शिखर सम्मलेन कहाँ होने जा रहा है?
• पानीपत
• झज्जर
• कुरूक्षेत्र
• रोहतक
Answer
रोहतक
नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर ग्रह कौन-सा है?
• यूरेनस
• शनि
• बृहस्पतिवार
• प्लुटो
Answer
शनि
परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं
• प्रोटॉनों और आइसोट्रॉनों से
• प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों से
• प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से
• इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों से
Answer
प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से
स्थानीय सरकारें आधार हैं
• आरक्षण का
• धर्म-निरपेक्षवाद का
• लोकतन्त्र का
• अभिजात-तंत्र का
Answer
लोकतन्त्र का
जापान की मुद्रा क्या है ?
• क्यात
• यूआन
• डॉलर
• येन
Answer
येन
भारत में हीरे किस स्थान पर पाये जाते हैं ?
• पन्ना
• कोलार
• खेतड़ी
• जादूगोड़ा
Answer
जादूगोड़ा
कम्प्यूटर के लिए ‘आई सी-चिप्स’ प्रायः किस पदार्थ की बनी होती है ?
• सीसा
• सोना
• सिलिकॉन
• क्रोमियम
Answer
सिलिकॉन
हवा का सर्वाधिक भाग है।
• O2
• CO2
• N2
• वाष्प
Answer
N2
‘क्यूबिक जिर्कोनिया’ का साधारण नाम है।
• सिरेमिक
• कार्बोरेंडम
• प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
• अमेरिकन डायमंड
Answer
अमेरिकन डायमंड
प्राक्कलन समिति में कहाँ के सदस्य सम्मिलित किए जाते हैं?
• लोकसभा
• संघ राज्यक्षेत्र
• संसद
• राज्य विधान सभाएं
Answer
लोकसभा
जब एक या अधिक राज्य विधान सभाएँ भंग हो गई हों तो क्या भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव आयोजित करना उचित है?
• भारत के निर्वाचन आयोग की अनुमति से चुनाव किया जा सकता है
• जी नहीं, चुनाव करना संभव नहीं है
• संसद की अनुमति लेना आवश्यक है
• जी हाँ, चुनाव किया जा सकता है
Answer
जी हाँ, चुनाव किया जा सकता है
सेंट्रल बैंक द्वारा ऋणाधारों (जमानतों) की खरीद और बिक्री को क्या कहा जाता है?
• खुला बाजार कार्यवाही
• परिवर्ती रिज़र्व अनुपात
• निवल नकदी अनुपात
• बैंक रेट
Answer
खुला बाजार कार्यवाही
अर्थशास्त्र में ‘बाजार’ से क्या अभिप्राय है?
• प्रतियोगिता की उपस्थिति
• दुकानें तथा सुपर बाजार
• माल-भण्डारण का स्थान
• कोई केंद्रीय स्थान
Answer
प्रतियोगिता की उपस्थिति
भारत का राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर काँग्रेसी उम्मीदवार कौन थे?
• डॉ. जाकिर हुसैन
• नीलम संजीव रेड्डी
• गिरी
• ज्ञानी जैल सिंह
Answer
गिरी
हरियाणा के दुसरे मुख्यमंत्री और प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्मंत्री कौन थे?
• राव विरेन्द्र सिंह
• बंसीलाल
• भजनलाल
• देवीलाल
Answer
राव विरेन्द्र सिंह
हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?
• हरि प्रभा
• हरियाणा संवाद
• हरियाणा शोध पत्रिका
• हरि गंधा
Answer
हरियाणा शोध पत्रिका
हरियाणा का शीतकालीन औसत तापमान कितना है?
• 9°C
• 12°C
• 15°C
• 35°C
Answer
12°c
भारत ओलम्पिक में प्रथम बार कब शामिल हुआ —
• 1964 में
• 1928 में
• 1960 में
• 1956 में
Answer
1928 में

हमने इस पोस्ट hssc mock test link haryana gk online test in hindi haryana police online test in hindi ,hindi for hssc exam HSSC Clerk Online Test in Hindi 2019 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2019 HSSC Mock Test pdf with Answer HSSC Practice Paper pdf with solution HSSC Group D Mock Test Series 2019 HSSC Question Answers quiz HSSC Questions and Answers रियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf हरियाणा प्रश्नोत्तरी से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.  तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button