HSSC

HSSC Computer Health Services Question Paper In Hindi

HSSC Computer Health Services Question Paper In Hindi

HSSC Computer Health Services परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप  HSSC Computer Health Services की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम  HSSC Computer Health Services परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं

प्रश्न.यदि एक भिन्न कूट प्रणाली में MAGNIFICENT को 31749693540 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो INITIATE को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
उत्तर. 94909105
प्रश्न.MS Word 2010 डाक्युमेंट को सेव करते समय, डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
उत्तर. .docx
प्रश्न.किस प्रकार के सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन में विभिन्न विकल्पं एवं पसंद चुनने के लिए, यूजर के हस्तक्षेप की जरूरत है?
उत्तर. अटैंडिड इंस्टॉलेशन
प्रश्न.राजेश ने 9% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर एक ऋण लिया और उसका एक परियोजना में निवेश किया जहां से उसे 13% का प्रतिलाभ प्राप्त हुआ 15 वर्ष समाप्त होने पर, उसने 15,000 रुपये का लाभ अर्जित किया वह मूल रकम क्या है जो उसने ऋण के रूप में ली थी ?
उत्तर. 75,000
प्रश्न.विंडोज NT या विंडोज सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा फाइल सिस्टम इस्तेमाल करते है?
उत्तर. न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (NTFS)
प्रश्न.स्वर्गीय डॉ. कल्पना चावला, भारतीय – अमरीकी वैज्ञानिक और NASA के अंतरिक्ष – यात्री को जन्म हरियाणा के किसे शहर में हुआ था?
उत्तर. करनाल
प्रश्न.प्रोग्रामिंग में एक वेरीएबल क्या है?
उत्तर. डाटा स्टोर करने के लिए मेमोरी का नामांकित पीस
प्रश्न.एक लेखनसामग्री दुकान लेखनसामग्री का एक सेट 352 रुपये में विक्रय कर रही है जो मूल विक्रय पर 12% छूट के बाद का मूल्य है। मूल विक्रय मूल्य क्या है?
उत्तर. 400 रुपये
प्रश्न.एक दुकान 1500 रुपये की एक कमीज पर 25% छूट दे रही है। चूंकि राम 5000 रुपये के कपड़े खरीदे हैं, इसलिए उसे 1% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। उसने उस कमीज के लिए कितने अंकित मूल्य का भुगतान किया?
उत्तर. 1113.75
प्रश्न.हरियाणा के किस जिले में मोरनी पहाड़ियां स्थित है?
उत्तर. पंचकुला
प्रश्न.कौनसी जगह संत सूरदास के जन्मस्थान के रूप में जानी जाती है?
उत्तर. फरीदाबाद में सिही
प्रश्न.हरियाणा राज्य में किस जिले का क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा माना जाता है?
उत्तर. पंचकुला
प्रश्न.STPI का पूरा रूप क्या है?
उत्तर. Software Technology Parks of India
प्रश्न. — एक टेंपोररी मेमोरी है जो कंप्यूटर को बंद किए जाने पर सूचना को गंवा देती है?
उत्तर. रैंडम एक्सीस मेमोरी (RAM)
प्रश्न.कौन सा विकल्प एंटी-वायरस का कार्य नहीं है?
उत्तर. फाइलों का कम्प्रेशन और डिकम्प्रेशन करना।
प्रश्न.लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए: 22.5, 20, 17.5,-, 12.5
उत्तर. 15
प्रश्न.भारत के प्रीमियर औद्योगिक एसोसिएशन CII का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर. Confederation of Indian Industry
प्रश्न.कौन सा व्यू आपके लैपटॉप पर स्पीकर नोट्स के साथ अपनी प्रेजेंटेशन को देखने में आपकी मदद करता है, जबकि उसी दौरान आपके दर्शकगण एक प्रोजेक्ट पर उसी प्रेजेंटेशन को नोट्स के बिना देखते हैं?
उत्तर. Presenter व्यू
प्रश्न.राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान किस शहर में स्थित है?
उत्तर. गुरुग्राम
प्रश्न.सन् 1354 में किस मुसलमान शासक ने हिसार शहर की स्थापना की थी?
उत्तर. फिरोजशाह तुगलक
प्रश्न.कौन सा विकल्प एक टेबल में रिकॉर्ड्स को अनूठी पहचान प्रदान करने में मदद करता है?
उत्तर. प्राइमरी की कंस्टेंट
प्रश्न.जब इंटरनेट से कनेक्टिड होते हैं तब अनेक विज्ञापन उन पर क्लिक किए बिना अचानक नजर आते रहते हैं। यह ……. अटैंक का एक उदाहरण है।
उत्तर. एडवेयर
प्रश्न.जब हरियाणा राज्य का पहली बार गठन हुआ था उसमें कितने जिले थे?
उत्तर. 7
प्रश्न.वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनिए जो मूल युग्म में अभिव्यक्त संबंध के साद्दश्य संबंध की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति करता है: विश्वसनीय : भरोसामंद : सावधान : – – ?
उत्तर. चौकस
प्रश्न.700 छात्रों के एक समूह में से, 210 ने विज्ञान चुनी, 150 ने आर्ट्स चुनी, जब की 340 ने कॉमर्स चुनी। यदि इस समूह में से बेतरतीबी से एक छात्र को चुना जाए तो यह संभाव्यता कितनी है कि उस छात्र ने विज्ञान चुनी होगी?
उत्तर. 0.30
प्रश्न.आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाले यूनीक आइडेंटीफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का डाटा सेन्टर हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
उत्तर. मानेसर
प्रश्न.यदि बाइकर को साइकलिस्ट कहा जाए, साइकलिस्ट को शाव कहा जाए, शार्क को कुत्ता कहा जाए, कुत्ता को बिल्ली कहा जाए और बिल्ली को चोर कहा जाए तो कौन भौंकेगा
उत्तर. बिल्ली
प्रश्न.’दंगल’ फिल्म में अमीर खान ने … का किरदार निभाया था?
उत्तर. महावीर सिंह फोगाट
प्रश्न.एक व्यापारी तीन प्रकार की वस्तुओं का व्यापार करता है-कपडे, शृंगारसामग्री और लेखनसामग्री, जिनका अनुपात 2 : 4 : 5 है। यदि वह कुल 110 वस्तुओं की बिक्री करता है। तो उसने कुल कितनी शृंगारसमाग्री वस्तुओं की बिक्री की?
उत्तर. 40
प्रश्न.बुलियन एक्सप्रेशन A’ +1 का एक समतुल्य निरूपण है?
उत्तर. 1
प्रश्न.हरियाणा में उर्दू साहित्य में उत्कृष्टता हेतु दिए जाने वाले पुरस्कार का नाम बताएं।
उत्तर. मुंशी गुमानी लाल पुरस्कार
प्रश्न.HTTP का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर. Hyper Text Transfer Protocol
प्रश्न.कौन सा विकल्प कंप्यूटर पेरीफरल नहीं है?
उत्तर. मदरबोर्ड
प्रश्न.√324/81 को इस प्रकार भी लिखा जा सकता है?
उत्तर. 2
प्रश्न.इब्राहिम लोदी का मकबरा कौन से शहर में स्थित है?
उत्तर. पानीपत
प्रश्न.ईमेल मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल है?
उत्तर. सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (SMTP)
प्रश्न.आपको अपने कारोबारी पार्टनर के साथ कानूनी करारनामे की एक एलेक्ट्रॉनिक कॉपी शेयर करने की जरूरत है । पार्टनर के साथ डॉक्युमेंट को शेयर करने से पहले, आपको सारी निजी सूचना हटानी है, जैसे लेखक का नाम और क्रॉप किया गया इमेज डाटा। MS Word 2010 में आप अपनी इस जरूरत को कैसे पूरा कर सकते हैं?
उत्तर. Document Inspector फीचर को इस्तेमाल करके
प्रश्न.गुड़गांव (गुरुग्राम) में भारत की एक प्रमुख ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल कंपनियों में से एक का मुख्यालय स्थित है। उस कंपनी का नाम बतायें।
उत्तर. मेकमाईट्रिप
प्रश्न.हरियाणा में किस कंपनी के ट्रैक्टर कारखाने को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था?
उत्तर. HMT
प्रश्न.दिल्ली से गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे किस राष्ट्रीय महामार्ग का हिस्सा है?
उत्तर. NH48
प्रश्न.नेटवर्किग में LAN का क्या मतलब है ?
उत्तर. Local Area Network
प्रश्न.16 नवंबर 2016 को हरियाणा सरकार ने आधिकारिक तौर पर किस जिले का अपना 22 वें जिला अधिसूचित किया था?
उत्तर. चरखी दादरी
प्रश्न.यदि दो अंको के सबसे बड़ी अभाज्य संख्या को तीन अंको की सबसे छोटी अभाज्य संख्या से घटाया जाए तो क्या मान प्राप्त होगा?
उत्तर. 4
प्रश्न.एक IT कंपनी में एक हेल्प डेस्क
उत्तर. अपने ग्राहकों के तकनीकी सवालों का जबाव देता है।
प्रश्न.कौन सा वह इंस्टॉलर पैकेज फाइल फॉर्मेट है। जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्रामों की इंस्टॉलेशन और अनइंस्टॉलेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर. MIS
प्रश्न.बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी- IBM का पूरा नाम क्या है?
उत्तर. International Business Machines
प्रश्न.- सर्विस रिक्वेस्ट्स को प्राप्त करने और उनका प्रत्युत्तर देने में IT कस्टमर सपोर्ट एजेंटों की सहायता करता है?
उत्तर. हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर
प्रश्न.किस भारतीय कुश्तीबाज ने 2016 रियो ओलम्पिक महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था?
उत्तर. साक्षी मलिक
प्रश्न.भारत में अमेजन द्वारा संचालित एक सबसे बड़ी फुलफिलमेंट केंद्र किस शहर में स्थित है?
उत्तर. सोनीपत
प्रश्न.बुलियन एक्सप्रेशन PQ+PQR + PQRS + PQRST का परिणाम क्या है?
उत्तर. PQ
प्रश्न.हरियाणा में बड़खल झील कहां है?
उत्तर. फरीदाबाद के पास
प्रश्न.किवदंतियों के अनुसार, जींद में जयंती देवी मंदिर का निर्माण किसने किया/ करवाया था?
उत्तर. पांडवों
प्रश्न.कौन सा डिवाइस इनपुट डिवाइस है ?
उत्तर. की-बोर्ड
प्रश्न. – साधारण सिग्नेचर का इलेक्ट्रनिक समतुल्य है। जो इलेक्ट्रनिक डाटा की प्रामाणिकता मुहैया कराता है।
उत्तर. डिजिटल सिग्नेचर
प्रश्न.यदि खिलौने को तकिया कहा जाए, तकिये को चादर कहा जाए, चादर को पलंग कहा जाए, पलंग को जूस कहा जाए। और जूस को पेय-पदार्थ कहा जाए तो बच्चे किसके साथ खेलेंगे?
उत्तर. तकिया
प्रश्न.ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्वेशन का क्या अर्थ है?
उत्तर. जब एक श्रेड किसी रिसोर्स के लिए अनिश्चित काल तक इंतजार कर रहा है, लेकिन दूसरे श्रेड्स उसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
प्रश्न.हरियाणा राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
उत्तर. श्री कप्तान सिंह सोलंकी
प्रश्न.हरियाणा से वह पहली भारतीय महिला कौन है जिसने 2017 और 2013 में क्रमशः चीन और नेपाल की ओर से एवरेस्ट पर्वत की चढ़ाई की है?
उत्तर. अनिता कुंडू
प्रश्न.एक ऑब्जेक्ट ओरिऐंटिड प्रोग्रामिंग में ऑब्जेक्ट है।
उत्तर. एक कलास का दृष्टांत
प्रश्न.जब एक सिक्के को लगातार दो बार उछाला जाए तो यह संभाव्यता कितनी है कि परिणाम एक चित और एक पट होगा?
उत्तर. 1/2
प्रश्न.पावरप्लाइंट प्रेजेंटेशन में, F7 बटन किसलिए इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर. स्पेलिंग की जांच
प्रश्न.आप Excel 2010 वर्कशीट की एक सेल में टेक्स्ट की फोन्ट फेस/थीम को बदलना चाहते हैं। आप कौनसी कमांड इस्तेमाल करेंगे ?
उत्तर. Home टैब पर Font कमांड
प्रश्न.आप सेल्स में एक रेंज में 11 और 30 के बीच के नंबरों को पीले रंग में हाइलाइट करना चाहते हैं। MS Excel 2010 में कौनसी कमांड आपकी वर्कशीट में महत्वपूर्ण वैल्यूज को देखने के लिए हाइलाइट करने में आपकी मदद करेगी?
उत्तर. Conditional Formatting कमांड
प्रश्न.आपके पास एक सेल में लंबा टेक्स्ट है और आप चाहते हैं। कि यह टेक्स्ट कई लाइनों में दिखाई दे। आप MS Excel 2010 में यह कैसे कर सकते हैं ?
उत्तर. टेक्स्ट को सेलेक्ट कीजिये, Alignment ग्रुप में Home पर क्लिक कीजिए, Wrap Text को सेलेक्ट कीजिए
प्रश्न.साइबर धोखेबाजी का मुकबला करने के लिए, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या मोबाइल बैंकिंग को पूरा करने के लिए कौन सा टूल इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर. वन टाइम पासवर्ड (OTP)
प्रश्न.हरियाणा राज्य भारत के किस हिस्से में स्थित है?
उत्तर. उत्तर – पश्चिम
प्रश्न.कौन सी कंप्यूटर टेक्नालजी उपयुक्त सुरक्षा उपायों के साथ डायबेस से डाटा को आसानी से वापस प्राप्त, डालने और संभालने में आपकी मदद करती है ?
उत्तर. डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)
प्रश्न.एक कंप्यूटर को अप्राधिकृत रूप से एक्सेस किए जाने के खिलाफ अधिक सुरक्षा के लिए, आप इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर. एक सॉफ्टवेयर फायरवाल और एक हार्डवेयर फायरवाल का कॉम्बीनेशन
प्रश्न.वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनिए जो मूल युग्म में अभिव्यक्त संबंध के साद्दश्य संबंध की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति करता है: चाक : डस्टर :: पेंसिल :
उत्तर. रबड़
प्रश्न.उत्तराखंड का नवनिर्वाचित मुख्य मंत्रि कौन है?
उत्तर. त्रिवेन्द्र सिंह रावत
प्रश्न.हरियाणा सरकार श्री कृष्ण सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज का उन्नयन करके उसे एक आयुष विश्वविद्यालय का रुतबा प्रदान करने की योजना बना रही है। वर्तमान में यह कॉलेज कहां स्थित है?
उत्तर. कुरुक्षेत्र
प्रश्न.यदि एक भिन्न कूट प्रणाली में ABSOLUTE को NOFBYHGR के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो STABLE को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
उत्तर. FOTFGNOYR
प्रश्न.चार अंको की सबसे बड़ी संख्या और तीन अंको की सबसे छोटी संख्या का गुणनफल क्या है?
उत्तर. 999,900
प्रश्न.हरियाणा के किस जिले में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय स्थित है?
उत्तर. सोनीपत
प्रश्न.बाबर की सेना और ……..के बीच लड़ाई पानीपत का पहला युद्ध कहलाता है?
उत्तर. लोदी साम्राज्य
प्रश्न.2008 के गीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत को प्रतिनिधित्व करने वाले 5 में से 4 मुक्केबाज हरियाणा के जिले से थे। उस जिले का नाम बताइये।
उत्तर. भिवानी
प्रश्न.आप MS Excel वर्कशीट में एक कतार के अंदर एक खास रंग कैसे भरेंगे?
उत्तर. Fill Color कमांड इस्तेमाल करके
प्रश्न.हरियाणा राज्य की सीमाएं कितने अन्य राज्यों की सीमाओं से मिलती हैं?
उत्तर. 5
प्रश्न.ब्लूटूथ इसके लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली टेक्नालाजी है?
उत्तर. वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क (WPAN)
प्रश्न.पंचकुला शहर में चंडी मंदिर छावनी का नाम किसलिए प्रसिद्ध है?
उत्तर. भारतीय थल सेना की वेस्टर्न कमांड का मुख्यालय
प्रश्न.राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (NPTI) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर. फरीदाबाद
Q.Instructions: Choose the correct answer from the options given below to have a meaningful sentence. He usually — late to office.
उत्तर. leaves
Q.Instructions: Read the sentence and identify the correct word that best suits the underlined word. The old man was elated when he received the tickets to London.
उत्तर. excited
Q.Instructions: Choose the correct answer from the options given below to have a meaningful sentence. Mona is . . . . . . .. than her sisters.
उत्तर. smarter
Q.Instructions: Identify the meaning of the underlined idiom. Choose the correct answer from the choices listed below. Vanitha spilled the cake mix from the bowl and therefore had to start from scratch.
उत्तर. Start from beginning
Q.। Instructions: Identify the meaning of the underlined idiom. Choose the correct answer from the choices listed below. Divya got cold feet the day before her wedding.
उत्तर. scared
Q.Instructions: Read the sentence and identify the correct word that best suits the underlined word. The villagers considered their headman as the arbiter of truth and justice.
उत्तर. judge
प्रश्न.मुहावरे का अर्थ पहचानें चंद्रहास ने अचानक घर गिरवी रखने का फैसला क्यों किया यह बात मेरी समझ में बिल्कुल नहीं आ रही, न जाने कौन सा आसमान टूट पड़ा –
उत्तर. अचानक मुसीबत आ जाना
प्रश्न.मुहावरे का अर्थ पहाचानें। मालती मौसी ने दो पीढ़ियों से घर के एक-एक सदस्य को अनुशासन में रखा, लेकिन उनके गुजर जाने के बाद पूरा परिवार तीन तेरह हो गया।
उत्तर. बिखर जाना
प्रश्न.उपयुक्त शब्द/शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य पूरा करें – रहीम के एक -एक दोहे को कन्हैया बाबू ने छात्र जीवन में ही सार्थकता की ……… सीमा तक पहुँचा दिया है।
उत्तर. चरम
प्रश्न.भागीरथी,शब्द का पर्यायवाची शब्द बताएँ
उत्तर. गंगा
प्रश्न.दैत्य,शब्द का पर्यायवाची शब्द बताएँ
उत्तर. असुर

इस पोस्ट में Haryana Computer Health Services Model Questions Papers  Haryana Computer Health Services Old Papers HSSC Computer Health Services exam paper download in hindi ,HSSC Computer Health Services solved question papers HSSC Computer Health Services  Question Paper with Answers HSSC Computer Health Services Previous Year Paper In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button