HSSC

HSSC Clerk Question Paper 23 September 2019 (Evening Shift)

HSSC Clerk Question Paper 23 September 2019 (Evening Shift)

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Answer Key) – Evening Shift :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने क्लर्क की लिखित परीक्षा 23 September 2019 को सफलतापुर्वक आयोजित की है . जिन उम्मीदवारों ने 23 सितंबर 2019 को शाम की शिफ्ट को Haryana Clerk परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है.

Post: Clerk
Exam Organiser: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 23/09/2019
Exam Time: 03 Pm to 05 Pm (Evening Shift)
Total Question: 90

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Evening Shift) – Shift 2

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वोच्च न्यायालय की न्यायिक समीक्षा अधिकार को संदर्भित करता है?

(A) कानूनों की संवैधानिकता की जांच करने का अधिकार
(B) कानूनी विचारों में राष्ट्रपति को सलाह देने का अधिकार
(C) राज्य सरकारों के बीच विवादों को निपटाने का अधिकार
(D) निचली अदालत में न्यायाधीशों को नियुक्त करने का अधिकार

2. दूसरे अंत से कमांड पास हो रहा है, यह निश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल उत्तरदायी है ?

(A) UDP
(B) TCP
(C) IP
(D) PPP

3. तीन क्रमिक सम प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 200 है । वह संख्याएँ ज्ञात करें।

(A) 7,8,9
(B) 6,8, 10
(C) 8, 9, 10
(D) 9,7, 10

4. हरियाणा में किस वर्ष बीज योजना शुरू की गई थी?

(A) 2007
(B) 2011
(C) 2005
(D) 2009

5. हरियाणा पूर्व में ____________ से घिरा है।

(A) घग्गर
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इंदौरी

6. प्रत्यास्थता मापांक की एस.आई. इकाई है

(A) जूल
(B) पास्कल
(C) न्यूटन
(D) एम्पीयर

7. फाइल मोड पैरामीटर ios::app __________ प्रकार की स्ट्रीम से संबंधित है।

(A) ifstream
(B) isstream
(C) ofstream
(D) strstream

8. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रोग पशुधन के बीच बहुत आम है ?

(A) ब्रूसिलोसिस
(B) मुंहपका-खुरपका रोग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. NO+ प्रकृति में ___________ है ?

(A) अनुचुंबकीय
(B) लौहचुंबकीय
(C) प्रतिचुंबकीय
(D) प्रति-लौहचुंबकीय

10. राष्ट्रीय डेयरी संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) भिवानी
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) सिरसा

11. यदि तार के ‘x’ मीटर की लागत ‘d’ रुपये है, तो उसी दर पर y मीटर के तार की लागत क्या है ?

(A) Rs(xd)
(B) Rs(yd)
(C) Rs(xy/d)
(D) Rs(yd/x)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न 3/4 से बड़ा और 5/6  से छोटा है ?

(A) 2/3
(B) 4/5
(C )1/2
(D) 9/10

13. हरियाणा में महेंद्रगढ़ किसके लिए प्रख्यात है ?

(A) धातु-कार्य
(B) चर्म-कार्य
(C) लाख की चूड़ियाँ
(D) लुंगी )

14.*

15. वह दो संख्याएँ कौन-सी जिनका योग 32 और गुणनफल 256 है?

(A) 16, 16
(B) 27,5
(C) 24,8
(D) 20, 12

16. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहाँ स्थित है ?

(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) पानीपत
(D) यमुनानगर

17. 92U238 के रेडियोधर्मी क्षय में, उत्सर्जित 2He4 कणों   का केंद्र उस समय पर बचे हुए 90Th234 के केंद्र से 12 x 10-15m की दूरी पर है । हीलियम परमाणु पर बल है .

(A) 258 N
(B) 222 N
(C) 300 N
(D) 288 N

18. “थर्ड पिलर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19.’टूटते बंधन’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(A) हेमराज निर्गम
(B) जेमिनि सरसार
(C) बाणभट्ट
(D) सम्प्रदी

20. एंजाइम _______________ जो यीस्ट में उपस्थित होता है, सूक्रोज को ग्लूकोज और फ्रक्टोज में बदलता है।

(A) ज़ाइमेज
(B) लाइजेज
(C) इन्वर्टेज
(D) लाइगेजेज

21. प्वाइंटर संकल्पना में, इनडायरेक्शन ऑपरेटर (*) ___को वापस करता है।

(A) चरों का मान
(B) चरों की स्थिति
(C) चरों का पता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. यमुनानगर के जगधारी में रेल्वे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप किस वर्ष स्थापित किया गया था ?

(A) 1942
(B) 1962
(C) 1952
(D) 1972

23. यदि एक निश्चित भाषा में ‘TRACE’ को ‘GIZXV’ लिखा जाता है, तो ‘ROAST’ को लिखा जाएगा।

(A) IMZHG
(B) ILZGH
(C) ILZHG
(D) IZLMG

24. यदि 1/3+1/2+1/x= 4, तो x = ?

(A) 6/19
(B)18/5
(C) 5/18
(D) 24/11

25. विश्वशांति अहिंसा सम्मेलन – 2018 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था ?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) गोवा

26. फ्रान्स में चर्च द्वारा किसानों से कौन-सा कर वसूल किया जाता था ?

(A) तैल्ले
(B) भू-कर
(C) दशमांश कर (तिथे)
(D) जंगल कर

27. गुजरी महल _____में स्थित है।

(A) सोनीपत
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) भिवानी

28. जावा में इनपुटस्ट्रीमरीडर बाइट्स को में अनूदित करता है।

(A) बाइट्स
(B) कैरेक्टर्स
(C) बिट्स्
(D) स्ट्रिंग

29. किस संविधान से भारत ने राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विचार को अपनाया ?

(A) फ्रांस का संविधान
(B) अमेरिका का संविधान
(C) आयरलैंड का संविधान
(D) ब्रिटेन का संविधान

30. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान वैज्ञानिक और सर्जिकल उपकरणों का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिस वजह से वह विज्ञान शहर कहलाता है?

(A) अंबाला
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा

31. समतल 2x – 3y + 4z = 6 की मूल से दूरी है

(A) 6/√29
(B) 3/√29
(C) 1√29
(D) 4/√29

32. भारत में निम्नलिखित में से किस खेल प्रतियोगिता के साथ ईरानी ट्रॉफी जुड़ी है?

(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. हरियाणा का कौन-सा जिला लोहे के पाइपों का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) पंचकुला

34. 

(A) 2
(B) – 2
(C) 19
(D) 0

35. सबनेट का परिचालन कौन-सा लेयर नियंत्रित करता है?

(A) नेटवर्क लेयर
(B) डाटा लिंक लेयर
(C) फिजिकल लेयर
(D) ट्रांसपोर्ट लेयर

36. वह शब्द चुनिए जो समूह के अन्य शब्दों से सबसे कम मिलता है।

(A) टिन
(B) पीतल
(C) ताँबा
(D) जस्ता

37. यदि एक निश्चित भाषा में ‘REMOTE’ को ‘ROTEME’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो किस शब्द का कूट PNIICC होगा?

(A) PINCIC
(B) PICNICO
(C) PICCNI
(D) PCIINC

38. हरियाणा में पीतल नगरी कौन-सी है?

(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) हिसार

39. यदि x = 3 + 2√2, तो {√x – 1√x} का मान क्या होगा?

(A) 2
(B) 2√2
(C) 1
(D) 3√5

40. यदि 52/x = √169/289 तो x का मान क्या होगा?

(A) 58
(B) 62
(C) 52
(D) 68

41. चंडीगढ उच्च न्यायालय के भवन का डिझाइन किसने किया?

(A) एडविन ल्यूटिन्स्
(B) ली कार्बुसियर
(C) लौरी बेकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42.  x = [10] def add_list():
x = [30,40] x.append(50)
print x
add_list()
print xउपर्युक्त उदाहरण ………… को मुद्रित करता है।

(A) [10] [30,40] (B) [30,40,50] (C) [10] [30,40,50] (D) प्रोग्राम में त्रुटि है

43. निम्नलिखित में से किसे राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के सूची में अंतर्गत नहीं किया है?

(A) विश्व शांति का प्रचार करना
(B) ग्राम पंचायत को सहायता करना
(C) धार्मिक अधिकार
(D) मुफ्त शिक्षा के लिए अधिकार

44. बिंदु (1, 1) के माध्यम से गुजरने वाली वक्र का समीकरण क्या है, जिसका अवकल समीकरण
xdy = (2x2 + 1)dx, x ≠ 0 है ?

(A) x2 + log |x|
(B) x3/3
(C) log x2
(D) x2 + 1/2 log|x| है

45. जब एक पाँसे के युग्म फेंके जाते है, तो प्रत्येक पाँसे पर एक सम संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता है

(A) ⅓
(B) ⅙
(C) 0
(D) 1/36

46. “साइमन कमीशन” में संसद के कितने ब्रिटिश सदस्य थे?

(A) नौ
(B) पाँच
(C) ग्यारह
(D) सात

47. डब्ल्यू. एच.ओ. और यूनिसेफ के हाल ही में संपन्न “अस्ताना डिक्लरेशन्” का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) दक्षिण एशियाई देशों में किशोर लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना
(B) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना
(C) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. यू.के. द्वारा विकसित वैश्विक लिंग समानता सूचकांक में भारत का स्थान कौन-सा है?

(A) 81 वाँ
(B) 31 वाँ
(C) 95वाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. हरियाणा में 50 किलोमीटर तक बहने वाली गैर-बारहमासी नदी कौन-सी है?

(A) इंदौरी
(B) राक्षी
(C) दोहान
(D) चौटांग

50. यदि → का अर्थ +, ← का अर्थ -, ↑ का अर्थ ÷, ↓का अर्थ x, ▢ का अर्थ =, तो सही विकल्प चुनें।

(A) 5 → 7 ← 3 ↑ 2 ▢ 4
(B)  3 ↓ 6 ↑ 2 → 3 ← 6 ▢ 5
(C) 2 ↓ 5 ← 6 → 2 ▢ 6
(D) 7 ←  43 ↑ 6 ↓ 1 ▢ 4

51. समुद्री मार्गों से भारत में आने वाला पहला यूरोपीयन देश है?

(A) पुर्तगाल
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रान्स
(D) डच

52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समकालीनों द्वारा लिखित विषयक स्रोतों को संदर्भित करता है, जिसमें कालों का इतिहास सम्मिलित होता है?

A) जन वार्ता
(B) कालवृत्त
(C) गाथागीत
(D) चर्मपत्र

53. वह नदी जो सोलन जिले में दगशाई नामक स्थान के शिवालिक श्रेणी में जन्म लेती है, उसका क्या नाम है।

(A) मारकंडा
(B) टांगरी
(C) सरस्वती
(D) घग्गर

54. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत में हरियाणा का स्थान कौन-सा है ?

(A) 15 वाँ
(B) 21 वाँ
(C) 13 वाँ
(D) 28 वाँ

55. ऑप्टिकल फाइबर किस पर आधारित है ?

(A) न्यून बिखराव
(B) अपवर्तन
(C) कुल आंतरिक परावर्तन
(D) न्यून अवशोषण गुणांक

56. 6 और 34 के बीच की सभी संख्याओं का औसत क्या है, जो पाँच से विभाज्य है ?

(A) 20
(B) 24
(C) 18
(D) 30

57. समरूपता पूर्ण कीजिए :

हिमोग्लोबिन : आइरन : : क्लोरोफिल : ?

(A) मैग्नेसियम
(B) कोबाल्ट
(C) कॉपर
(D) कैल्सियम

58. अवकल समीकरण (1-y2)dx/dy+yx = ay (जहाँ | y |<1) का समाकलन गुणक है

(A) 1/1-y2
(B) 1/√y2-1
(C) 1/y2-1
(D) 1/√1-y2

59. हरियाणा में पवित्र मानी जाने वाली नदियाँ दृषद्वती और_______है।

(A) गोदावरी
(B) शिवालिक
(C) यमुना
(D) सरस्वती

60. श्रृंखला पूर्ण कीजिए:

6, 17,39,72, ?

(A) 127
(B) 83
(C) 94
(D) 116

61. चौथे कोटि की एक अवकल समीकरण के विशेष हल में स्वच्छ अचर की संख्या है

(A) 5
(B) 0
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

62. यमुनानगर से फरीदाबाद तक बहने वाली यमना नदी बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निर्माण करती है। ये प्रवण क्षेत्र दो हिस्सों में विभाजित होते हैं, इसमें निचले हिस्से को क्या कहा जाता है ?

(A) खादर
(B) दलदली
(C) नेल्ली
(D) शिवालिक

63.श्रृंखला पूर्ण कीजिए:
138, 161, 185,210, ?

(A) 236
(B) 258
(C) 216
(D) 272

64. 17″ के रंगीन मॉनिटर वाले पीसी को यू.पी.एस. की आवश्यकता होती है।

(A) 600VA
(B) 250VA
(C) 500VA
(D) 440VA

65. अरावली पहाड़ी का सबसे ऊँचा क्षेत्र जिसकी ऊँचाई 652 m है, उसे __कहा जाता है।

(A) करनाल पहाड़ियाँ
(B) धंसी पहाड़ियाँ
(C) सिरसा पहाड़ियाँ
(D) हिसार पहाड़ियाँ

66. निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंगालीला राष्ट्रीय पार्क स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. गले में परिधान किए जाने वाले ऊन से बने मफलर को ______ भी कहा जाता है।

(A) सफा
(B) दोहर
(C) पाग
(D) गुलीबंद

68. निम्नलिखित में से किस समिति ने हाल ही में रात शैक्षिक नीति का मसौदा प्रस्तुत किया ?

(A) माधव गाडगील समिति
(B) रघुराम राजन समिति
(C) डॉ. के. कस्तूरीरंगन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69.तीन-टियर क्लाइंट/सर्वर डाटाबेस वास्तु में, मध्यवती परत ___ कहलाती हैं।

(A) वेब इंटरफेस
(B) डाटाबेस सर्वर
(C) क्लाइंट
(D) एप्लिकेशन सर्वर

70. x के मानों की श्रेणी जिसमें f(x) =x2-6x +3 वर्धित होता है, वह है

(A) [3, ∞)
(B) [0, 3] (C) (-∞,3] (D) [-3,3]

71. निगनार्ड अभिकर्मकों से अभिक्रिया करके अल्काइल साइनाइड __________ बनाता है।

(A) एल्डीहाइड
(B) कीटोन
(C) ईथर
(D) अमाइन

72. हरियाणा का कौन-सा जिला गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) अंबाला

73. शिवालिक की पहाड़ियाँ बहत-सी नदियों का स्रोत हैं। ऐसी एक नदी है

(A) कपिला
(B) कावेरी
(C) टांगरी
(D) गंगा

74. एक संख्या जब 6 से विभाजित होती है, तो 3 शेष रह जाता है, जब उसी संख्या का वर्ग 6 से विभाजित होता है, तो फिर क्या शेष रहता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 3

English Language

Choose the correct passive voice for the given sentence :

75. “Close all the doors.”

(A) Let all the doors be closed
(B) All the doors must be closed
(C) Let the doors closed
(D) All the doors are closed

Use appropriate idiom to fill in the blank :

76. Monali shed____________ to get her way out with her mother.

(A) Crocodile tears
(B) To cry wolf
(C) The rat race
(D) A cat and dog life

Identify the figure of speech used in the following sentence :

77. “Life is a dream’

(A) Metaphor
(B) Personifications
(C) Simile
(D) Apostrophe

Select the Antonym of the word in capital from the options given :

78. DILIGENT

(A) Strict
(B) Submit
(C) Slow
(D) Junior

Select a word or phrase from the given options to complete the sentence :

79. I am fed up ____________ staying at this place.

(A) on
(B) with
(C) at
(D) for

Select the Synonym of the word in capital from the options given :

80. EMANCIPATE

(A) Sheltering
(B) Liberate
(C) Help
(D) Tie up

81. Select the proverb which means an important task should be done with patience.

(A) A rolling stone gather’s no mass
(B) Rome was not built in a day
(C) Where there is a will, there is a way
(D) Time and tide waits for none

Fill in the blank with suitable preposition:

82. I have not met him ___________ Monday,

(A) in
(B) from
(C) for
(D) since

हिन्दी भाषा

83. ‘खोटा’ शब्द का विलोम शब्द है

(A) छोटा
(B) विखोटा
(c) खरा
(D) अखोटा

84. ‘स्त्री कपड़ा सीती है।’ यह वाक्य ______वाच्य में है।

(A) कर्म
(B) भाव
(C) कर्ता
(D) कोई नहीं

85. संज्ञाओं के जिस रूप से उनकी संख्या का बोध होता है, उसे व्याकरण में कहते हैं।

(A) लिंग
(B) कारक
(C) वचन
(D) संज्ञा

86. यशः + अर्थी =

(A) यशर्थी
(B) यर्शोथी
(C) यशार्थी
(D) यशोर्थी

87. जिसमें किसी भी प्रकार का व्यय अर्थात् परिवर्तन या विकार न हो, वह है

(A) अव्यय
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) प्रत्यय

88. ‘सिर आँखों पर बैठाना’ इस मुहावरे का अर्थ है।

(A) पास आकर बैठाना
(B) बहुत सम्मान देना
(C) बगावत करना
(D) ज़बरदस्ती का लगाव

89. दो वर्णों के मेल से उनके रूपों में होने वाले परिवर्तन या विकार को ________  कहते हैं।

(A) कारक
(B) विग्रह-वाक्य
(C) समास
D) संधि

90. ‘लड़का पत्थर फेकता है।’ यह वाक्य  ____________कारक के लिए उदाहरण है।

(A) करण
(B) कर्म
(C) कर्ता
(D) संबंध

HSSC Clerk Answer Key 23 September 2019 Paper Solution

हमने इस पोस्ट में आपको HSSC Clerk आंसर की 23 September 2019 Evening Shift Paper Solution बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख करने की कोशिश की है जो 23 September 2019 में जारी की गई है.उम्मीदवार को सभी विस्तृत जानकारी जो कि ऊपर बताई गई हैं, को जांचना आवश्यक है. HSSC Clerk 23 Sep 2019 Evening Shift Solved Question Paper PDF और पेपर समाधान की परीक्षा की तारीख और बदलावों के साथ घोषित किया गया है, इसलिए उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और परीक्षा शिफ्ट की चयन के द्वारा 23 September 2019 Haryana Clerk Answer Key (Evening Shift) की जांच कर सकेंगे .यदि कोई और जानकारी जानना चाहते हो HSSC Clerk 23 Sep Answer Key 2019 (Evening Shift) से संबंधित आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है

इस पोस्ट में आपको हरियाणा क्लर्क परीक्षा उत्तर कुंजी 2019 शाम की shift ,Haryana Clerk Exam Answer Key 2019 Evening Shifts Haryana HSSC Clerk 23 September 2019 evening shift question paper with answer key HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening Shift HSSC Clerk Answer Key 2019 – 23 Sept Evening Shift ,हरियाणा क्लर्क 23 सितंबर 2019 (उत्तर कुंजी) – शाम की पाली के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button