Online Test

HSSC CET Solved Question Paper in Hindi

यमुनानगर जिले के बुध कलां में कौन-सा उद्यान है?
(A) कलेसर उद्यान
(B) सुल्तानपुर उद्यान
(C) चौ. देवीलाल प्राकृतिक औषधीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कलेसर उद्यान
भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया था?
(A) होडला की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला

Answer
होडला की सराय
अंबाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) चैत्र
(D) बैसाख

Answer
श्रावण
प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर

Answer
अम्बाला
अम्बाला के केसरी नामक स्थान पर भाद्रपद माह में कौन-सा मेला लगता है?
(A) तीज का मेला
(B) काली माता का मेला
(C) वामन द्वादशी का मेला
(D) गोगा नवमी का मेला

Answer
गोगा नवमी का मेला
फरीदाबाद में आयोजित ‘कनूवा का मेला’ किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) भाद्रपद
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) श्रावण

Answer
भाद्रपद
‘बलदेव छठ का मेला’ हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) गुरुग्राम
(D) करनाल

Answer
फरीदाबाद
हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1980
(B) वर्ष 1962
(C) वर्ष 1981
(D) वर्ष 1971

Answer
वर्ष 1971
हरियाणा में जुलाई से सितंबर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन
(D) पश्चिमी विक्षोभ

Answer
दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन
एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले से विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबाल
(B) एथलेटिक्स
(C) बॉक्सिग
(D) रेसलिंग

Answer
बॉक्सिग
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। ACCOMMODATION
(A) ACCORD
(B) CONDITION
(C) COMMENT
(D) COMMAND

Answer
COMMAND
A पश्चिम की ओर 8किमी यात्रा करता है और बायीं ओर मुड़कर 3 किमी जाता है और दायीं ओर मुड़कर 9 किमी जाता है फिर वह 3 किमी उत्तर की ओर जाता है। वह अपने आरम्भिक स्थल से कितना दूर है?
(A) 15 किमी
(B) 17 किमी
(C) 19 किमी
(D) 11 किमी

Answer
17 किमी
यदि ‘T’ का अर्थ है ‘x’,U का अर्थ है ”,vका अर्थ है ‘और Wका अर्थ है +, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा (50 V 2) W (28T4)
(A) 142
(B) 158
(C) 137
(D) 163

Answer
137
पाँच लड़कियाँ का एक बेंच पर फोटोग्राफी के लिए बैठी हैं। सीमा, रानी के बायीं तरफ एवं बिन्दु के दायीं तरफ है। मैरी, रानी के बायीं तरफ है। रीता, रानी और मैरी के बीच में हैं, तो रीता के एकदम दायीं तरफ कौन बैठा है?
(A) बिन्दु
(B) रानी
(C) मैरी
(D) सीमा

Answer
रानी
निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से सुमेलित नहीं है?
(A) CHM
(B) DIN
(C) LPU
(D) KOT

Answer
CHM
यदि 15789 को लिखा जाए XTZAL और 2346 को NPSU, तो 23549 को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NPTSL
(B) PNTSL
(C) NPTUL
(D) NBTSL

Answer
NPTSL
महाकम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Answer
12 वर्ष
ऋग्वेद का प्रमुख देवता कौन है?
(A) मारूत
(B) अग्नि
(C) शक्ति
(D) वरुण

Answer
अग्नि
ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1973
(B) 1784
(C) 1981
(D) 1773

Answer
1773
फिरोज तुगलक की कौन-सी व्यवस्था तुगलक साम्राज्य के लिए सबसे अधिक घातक सिद्ध हुई ?
(A) कर व्यवस्था
(B) उलेमाओं का शासन पर प्रभाव
(C) उदार दण्डनीति
(D) जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना

Answer
जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना
स्वतंत्रता के समय सत्ता हस्तांतरण के वक्त स्वतंत्र राज्य का दर्जा प्राप्त राज्यों को किसने भारतीय संघ में शामिल किया?
(A) बाल गंगाधार तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
निम्नलिखित श्रृंखला में कितनी बार 9 से पहले 6 या 1 आता है और उसके बाद 5 या 8 आता है? 895176982198435913695
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
3
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? dc d dccdd dcc
(A) cccd
(B) dddc
(C) dcdd
(D) cd dc

Answer
dddc
शब्दकोश में दूसरा शब्द निम्नलिखित में से कौनसा होगा?
(A) Coventry
(B) Covariant
(C) Covalent
(D) Covenant

Answer
Covariant
समूह में दी गई बेमेल संख्या ज्ञात करो22, 23, 53, 93, 126, 220
(A) 53
(B) 33
(C) 126
(D) 120

Answer
53

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button