Online Test

HSSC CET Model Paper In Hindi

हरियाणा की पुरानी नहर कौन-सी है?
(A) भिवानी नहर
(B) जवाहरलाल नहर
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर

Answer
पश्चिमी यमुना नहर

आंग्ल-मराठा युद्ध (1803 ) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरू को कौन-से क्षेत्र दिए?
(A) कुंजपुरा व जींद के कुछ गाँव
(B) थानेसर व लाड़वा के कुछ गाँव
(C) करनाल व गुरुग्राम के कुछ गाँव
(D) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव

Answer
करनाल व गुरुग्राम के कुछ गाँव

जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला 'न्यूवुड लकड़ी उद्योग' कहाँ पर स्थापित है?
(A) फतेहाबाद उपमण्डल
(B) टोहाना उपमण्डल
(C) हांसी उपमण्डल
(D) सिवानी उपमण्डल

Answer
टोहाना उपमण्डल

सिटरस उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
(A) पलवल
(B) पंचकुला
(C) सोनीपत
(D) भिवानी

Answer
सोनीपत

निम्न में कौन-सा साहित्यकार उर्दू साहित्य से संबंधित नहीं है?
(A) रामपत यादव
(B) बिशम्बर दास शर्मा
(C) छाजूराम शास्त्री
(D) अल्ताफ हुसैन

Answer
छाजूराम शास्त्री

गजपत सिंह द्वारा निर्मित स्मारक है
(A) सोहना का किला
(B) जींद का किला
(C) चोर गुम्बद
(D) तरावड़ी का किला

Answer
जींद का किला

हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला सूरजकुंड मेला, फरीदाबाद में प्रतिवर्ष कब तक लगता है?
(A) 1 जनवरी, से 15 जनवरी तक
(B) 1 फरवरी से 15 फरवरी तक
(C) 1 मार्च से 15 मार्च तक
(D) 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक

Answer
1 फरवरी से 15 फरवरी तक

हरियाणा में ज्ञात पुरास्थलों में राखीगढ़ी के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(A) कुणाल
(B) बनावली
(C) मिताथल
(D) दक्ष-खेड़ा

Answer
दक्ष-खेड़ा

हरियाणा के वैज्ञानिकों ने 'पराली' (खेतों में धान काटने के बाद धान के बचे हुए अवशेष) से कौन-सा बायोचार बनाया है?
(A) सिल्वर स्टार
(B) ब्लैक गोल्ड
(C) ब्लू डायमंड
(D) ब्लैक डायमंड

Answer
ब्लैक गोल्ड

हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला एम्ब्रॉयडी किए हुए लम्बे कुर्ते को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कमीज
(B) कुर्ता
(C) अंगरखा
(D) कामरी

Answer
अंगरखा

पूर्व सांसद स्व. अश्विनी चोपड़ा हरियाणा के किस लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) जींद
(D) करनाल

Answer
करनाल

हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?
(A) 15वीं सदी
(B) 16वीं सदी
(C) 17वीं सदी
(D) 18वीं सदी

Answer
18वीं सदी

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
(A) खेल संस्थाओं को अनुदान
(B) प्रशिक्षण योजना
(C) खेल स्टेडियम
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

हरियाणा में हड़प्पा संस्कृति का एक विराट टीला हिसार के समीप किस स्थान पर हैं?
(A) सफीदों
(B) उंचाना
(C) नरवाना
(D) राखीगढ़ी

Answer
राखीगढ़ी

दुर्गा माता ने किस पवित्र स्थल पर दर्शन दिए थे?
(A) देवसर
(B) हटकेश्वर
(C) पेहोवा
(D) सफीदों

Answer
देवसर

हरियाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या कितनी है?
(A) 315
(B) 350
(C) 402
(D) 520

Answer
402

हरियाणा में खुदाई के दौरान कौन से पुरातत्व स्थल मिले, जो हड़प्पा सभ्यता से पूर्व के थे?
(A) भिवानी में नौरंगाबाद और मीताथल
(B) फतेहाबाद में कुनाल
(C) हिसार के पास अग्रोहा
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

गोला फेंक खेल में हरियाणा का प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन-सा हैं?
(A) सुरेश कुमार
(B) श्री चन्द्र
(C) बहादुर सिंह
(D) गिरवर सिंह

Answer
बहादुर सिंह

हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) श्री राजेंद्र प्रसाद
(B) चौधरी बंसीलाल
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी देवीलाल

Answer
श्री राजेंद्र प्रसाद

इस पोस्ट में आपको hssc cet test hssc cet previous year question paper pdf download cet haryana question paper 2022 haryana cet books pdf hssc cet exam book एचएसएससी सीईटी मॉडल पेपर CET HSSC Model Paper In Hindi एचएसएससी सीईटी अभ्यास पत्र एचएसएससी सीईटी प्रैक्टिस सेट पीडीएफ CET Haryana Mock Test Series से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button