Online Test

HSSC CET Model Paper In Hindi

किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
(A) अपवाद
(B) पराजय
(C) प्रभाव
(D) ओढ़ना

Answer
ओढ़ना

निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द 'नि' उपसर्ग से नहीं बना?
(A) निशाचर
(B) निवास
(C) निकेतन
(D) निबन्ध

Answer
निशाचर

'कमल' का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है?
(A) रसाल
(B) नलिन
(C) राजीव
(D) उत्पल

Answer
रसाल

किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द विशेषण के रूप में प्रयुक्त हुआ है?
(A) यह स्थान बहुत अच्छा है
(B) अच्छा, तुम घर जाओ
(C) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(D) अच्छा है वह अभी आ जाए

Answer
यह स्थान बहुत अच्छा है

निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द कौन-सा ० १००
(A) उज्वल
(B) उत्ज्वल
(C) उज्ज्वल
(D) उजवल

Answer
उज्ज्वल

'दामिनी' का पर्यायवाची शब्द है
(A) नीरद
(B) वर्षा
(C) बादल
(D) विद्युत

Answer
विद्युत

निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) नम्रता
(B) शीतलता
(C) सच्चा
(D) मिठास

Answer
सच्चा

जब काव्यांश को पढ़कर उत्साह की अनुभूति हो, राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न हो तो किस रस की निष्पत्ति होती है?
(A) शृंगार रस
(B) वीर रस
(C) शांत रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वीर रस

“जहाँ किसी वस्तु, पदार्थ तथा उपमेय का वर्णन लोक-सीमा से बढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है।" वहाँ कौन-सा अलंकार होगा
(A) अन्योक्ति अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) पूर्णोपमा अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

Answer
अतिशयोक्ति अलंकार

दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चोलों ने
(B) चन्देलों ने
(C) चालुक्यों ने
(D) राजवंशियों ने

Answer
चालुक्यों ने

विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है?
(A) शंकुवृक्षी वन
(B) पतझड़ी वन
(C) मैंग्रोव वन
(D) वर्षा प्रचुर वन

Answer
शंकुवृक्षी वन

निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक
(A) रॉबर्ट हुक
(B) मिलुटिन मिलन कोलिच
(C) जॉर्ज सिम्पसन
(D) टी.सी. चैम्बरलिन

Answer
मिलुटिन मिलन कोलिच

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं?
(A) आयोग के अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राष्ट्रपति

मानव शरीर का भार होता है
(A) ध्रुवों पर अधिकतम
(B) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एक समान
(C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम
(D) मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक

Answer
ध्रुवों पर अधिकतम

निम्नलिखित में से किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
(A) व्यतिकरण
(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) ध्रुवण

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

'SUNBELT' अमेरिका में किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) कपास के लिए
(B) औद्योगिक क्षेत्र के लिए
(C) ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं

हरियाणा में नई आई.टी. नीति किस वर्ष लागू की गई?
(A) वर्ष 1998
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2000
(D) वर्ष 2001

Answer
वर्ष 2000

हरियाणा नामकरण से सम्बन्धित मिला सारवान शिलालेख किस विक्रमी संवत् का है?
(A) 1285 ई.
(B) 1385 ई.
(C) 1299 ई.
(D) 1600 ई.

Answer
1385 ई.

हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) सोनू निगम
(B) सतीश कौशिक
(C) पूनम यादव
(D) वेदा कृष्णमूर्ति

Answer
सतीश कौशिक

हरियाणा के किस भौगोलिक इकाई को 'जाटियात क्षेत्र' कहा जाता है?
(A) भट्टियाना
(B) हरियाणा (जट्टियाना)
(C) कुरुक्षेत्र
(D) ये सभी

Answer
हरियाणा (जट्टियाना)

1991-2001 की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर हरियाणा की कितने प्रतिशत रही?
(A) 25.5%
(B) 20.06%
(C) 28.43%
(D) 27.06%

Answer
27.06%

किस मिट्टी में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
(A) हल्की मिट्टी
(B) अत्यन्त हल्की मिट्टी
(C) मध्यम मिट्टी
(D) सामान्य भारी मिट्टी

Answer
अत्यन्त हल्की मिट्टी

हरियाणा में असीगढ़ किला कहाँ स्थित है?
(A) बरवाला
(B) नारनौंद
(C) हांसी
(D) अग्रोहा

Answer
हांसी

प्राचीन शिव मंदिर, जहाँ बाबा ठण्डापुरी की समाधि है, कहाँ स्थित
(A) शिव मंदिर किलोई
(B) पुण्डरीक तीर्थ
(C) रूढ़मल मंदिर
(D) चिट्टा मंदिर

Answer
पुण्डरीक तीर्थ

'बिछए' नामक आभषण स्त्रियाँ किस अंग में पहनती हैं?
(A) हाथ
(B) पैर के पंजे
(C) कमर
(D) नाक

Answer
पैर के पंजे

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button