Online Test

HSSC CET Model Paper In Hindi

कौन-सा ग्रह सौर-जगत् का सबसे दूर का ग्रह है?
(A) नेप्च्यू न (वरुण)
(B) प्लूटो (यम)
(C) कभी वरुण, कभी यम
(D) बृहस्पति

Answer
नेप्च्यू न (वरुण)

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
(A) समाजवादी
(B) पन्थ निरपेक्ष
(C) प्रभुतासम्पन्न
(D) लोक कल्याण

Answer
लोक कल्याण

राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं?
(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधि मन्त्री

Answer
राज्यपाल

कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
(A) 1,00,000
(B) 10,00,000
(C) 10,24,000
(D) 10,48,576

Answer
10,48,576

पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
(A) राणा सांगा
(B) इब्राहीम लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) शेरशाह सूरी

Answer
इब्राहीम लोदी

हड़प्पा कालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहां मिला?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) रोपड़
(D) कालीबंगा

Answer
मोहनजोदड़ो

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कुतुबुद्दीन
(B) कैकुबाद
(C) इल्तुतमिश
(D) बहमन शाह

Answer
कुतुबुद्दीन

शाहजहां मुगल सिंहासन पर बैठा था।
(A) सन् 1628 ई.
(B) सन् 1626 ई.
(C) सन् 1625 ई.
(D) सन् 1627 ई.

Answer
सन् 1627 ई.

निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान सर्वाधिक ठंडा है?
(A) ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
(B) मनाली (हिमाचल प्रदेश)
(C) द्रास (जम्मू और कश्मीर)
(D) कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)

Answer
द्रास (जम्मू और कश्मीर)

संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) के. एम. मुंशी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ. भीमराव अंबेडकर

Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

तस्कर-व्यापार बिना ..... दिए विदेशों से माल लाना है।
(A) अधिक आयात किराया
(B) कर
(C) निर्यात चुंगी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
निर्यात चुंगी

कौटिल्य द्वारा निम्नलिखित में से किस ग्रंथ की रचना की गई थी?
(A) अर्थशास्त्र
(B) दर्शनशास्त्र
(C) समाजशास्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अर्थशास्त्र

विद्युत और चुंबकत्व के बीच संबंध की खोज किसने की थी?
(A) मैक्सवेल
(B) डीजल
(C) माइकल फैराडे
(D) वोल्टा

Answer
माइकल फैराडे

सुपर कंडक्टर की चालकता कितनी होती
(A) शून्य
(B) असीमित
(C) कम
(D) अधिक

Answer
असीमित

नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्व हैं
(A) बोरॉन और कैडमियम
(B) बोरॉन और प्लूटोनियम
(C) कैडमियम और यूरेनियम
(D) यूरेनियम और बोरॉन

Answer
बोरॉन और कैडमियम

कन्हेरी और कार्ले गुफाएँ किस राज्य में हैं।
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Answer
महाराष्ट्र

मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) आंख
(B) कान
(C) नाक
(D) बाल

Answer
कान

MS वर्ड में अंतिम कार्य अनडू करने के लिए की प्रेस की जाती है?
(A) Ctrl+R
(B) Ctrl+S
(C) Ctrl + Z
(D) Ctrl +N

Answer
Ctrl + Z

Choose the option that expressed the meaning of the given word. ANNOY:
(A) bother
(B) effective
(C) suppress
(D) hatred

Answer
bother

Choose one option that expresses the meaning of the sentence. A disease or accident which ends in death?
(A) Drawn
(B) Festidious
(C) Illegal
(D) Fatal

Answer
Fatal

Choose one option that expresses the meaning of the sentence. A supporter of the cause of women ?
(A) Loquacious
(B) Sophist
(C) Feminist
(D) Effeminate

Answer
Feminist

For blank space, choose the proper article : San Diego is located near ...... Mexican border.
(A) no article
(B) the
(C) an
(D) a

Answer
the

Choose the option that is opposite in meaning to the given word. FOE
(A) Enemy
(B) Full
(C) Foul
(D) Friend

Answer
Friend

Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the idioms out of four options. At daggers drawn?
(A) to be puzzled
(B) at friendship
(C) real cause
(D) at enmity

Answer
at enmity

Choose the most appropriate preposition out of four options : Her complaints ...... headache.
(A) of
(B) off
(C) about
(D) from

Answer
of

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button