Online Test

HSSC CET For Haryana Current Affairs 2022 in Hindi

HSSC CET For Haryana Current Affairs 2022 in Hindi

HSSC CET फॉर हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 हिंदी में – HSSC ने  Haryana CET की परीक्षा आयोजित कर दी गई है .Haryana CET की परीक्षा अब कुछ ही दिनों में होने वाली है .इसलिए Haryana CET की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को Haryana GK Haryana current Affairs से रिलेटिड जानकारी होना बहुत जरूरी है इस पोस्ट में आपको Haryana Current Affairs 2022 Questions दिए गए उन्हें अच्छे से पढ़े . हमारी साईट पर Haryana Current Affairs 2022 के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी HSSC CET परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1) डीएचबीवीएन 95 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को कितने रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में देगी ?
(A) 1 लाख
(B) 3 लाख
(C)5 लाख
(D) 10 लाख
Answer
5 लाख
2) नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला अपना भाला किस संग्रहालय को उपहार में दिया है?
(A) राष्ट्रीय संग्रहालय
(B) ब्रिटिश संग्रहालय
(C) दिल्ली संग्रहालय
(D) ओलिंपिक संग्रहालय
Answer
ओलिंपिक संग्रहालय
3) हरियाणा की पहली डिविजनल कमिश्नर वेबसाइट किस डिविजन की बनी है?
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) अम्बाला
(D) रोहतक
Answer
हिसार
4) हरियाणा तलवारबाजी संघ की अध्यक्ष कौन बनी है ?
(A) सोनिया रानी
(B) मनीषा लाम्बा
(C) पूर्वी जैन
(D) मनु कपिला
Answer
मनु कपिला
5) किस हरियाणवी ने एशियन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप में बतौर कोच भमिका निभाई?
(A) निर्भय सिंह
(B) अजय डबास
(C) सुशिल गोदारा
(D) प्रवीण कुमार
Answer
अजय डबास
6) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन किसे बनाया गया है?
(A) राजेंद्र लितानी
(B) दिग्विजय चौटाला
(C) अर्जुन बेदी
(D) रामनिवास राड़ा
Answer
राजेंद्र लितानी
7) हरियाणा लोक सेवा आयोग के किन 2 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई है?
(A) प्रवीण कुमार और सुमित्रा रानी
(B) ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार धीमान
(C) सुशिल कालिरावन और कृतिका कुमारी
(D) अलका गोदारा और समित जाणी
Answer
ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार धीमान
8) कौन हरियाणवी उत्तरी आयरलैंड से स्काटलैंड तक 36 किलोमीटर सी-स्वीमिंग करने वाला एशिया का पहला पैरातैराक बना है?
(A) मंजीत सिंह
(B) पवन राणा
(C) दिग्विजय गहलोत
(D) संदीप धायल
Answer
मंजीत सिंह
9) कुरूक्षेत्र में कब से कब तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है?
(A) 1 नवंबर से 17 नवंबर
(B) 15 नवंबर से 2 दिसंबर
(C) 19 नवंबर से 6 दिसंबर
(D) 30 नवंबर से 17 दिसंबर
Answer
19 नवंबर से 6 दिसंबर
10) हड़प्पा संस्कृति पर दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ बनाया जाएगा?
(A) बनावली
(B) लोथल
(C) राखीगढ़ी
(D) नीलोखेडी
Answer
राखीगढ़ी
11) रोमफोर्ड में आयोजित समारोह में किसे शान-एहरियाणा अवार्ड प्रदान किया गया ?
(A) नरेंद्र यादव
(B) रामकेश शर्मा
(C) विजय सांपला
(D) गजेंन्द्र फौगाट
Answer
गजेन्द्र फौगाट
12) अंडर-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन बने है ?
(A) सत्यारत्न शर्मा
(B) अंकित आहूजा
(C) अमन सेहरावत
(D) विष्णु कुमार
Answer
अमन सेहरावत
13) हरियाणा के कौन से शहर मॉडल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिटी बनेगे?
(A) गुरुग्राम और फरीदाबाद
(B) सिरसा और फतेहाबाद
(C) भिवानी और चरखी दादरी
(D) नूंह और पलवल
Answer
गुरुग्राम और फरीदाबाद
14) सूर्यग्रहण पर किस जिले में स्थित ब्रह्मसरोवर में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया?
(A) झज्जर
(B) पंचकूला
(C) रोहतक
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
कुरुक्षेत्र
15) वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अंकुश पंघाल ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer
रजत पदक
16) गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर हरियाणा पलिस के कितने पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?
(A)5
(B)9
(C)14
(D) 19
Answer
14
17) गणतंत्र दिवस 2022 समारोह में हरियाणा झांकी की थीम क्या रखी गई?
(A) म्हारी छोरिया छोरो से कम नही
(B) देशी हरियाणा
(C) हरियाणा-खेलों में नंबर-1
(D) खेल नर्सरी हरियाणा
Answer
हरियाणा-खेलों में नंबर-1
18) गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर हरियाणा के कितने और गांवों को ‘म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है?
(A) 50
(B) 65
(C)82
(D)98
Answer
82
19) किस हरियाणवी को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया?
(A) सुमित अंतिल
(B) नीरज चोपड़ा
(C) बजरंग पूनिया
(D) देवेन्द्र बिसो
Answer
नीरज चोपड़ा
20) हरियाणा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया ?
(A) 2 जनवरी
(B) 11 जनवरी
(C)25 जनवरी
(D) 30 जनवरी
Answer
25 जनवरी
21) हरियाणा में किस योजना के तहत बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है?
(A) हमरी बेटी-सबकी बेटी योजना
(B) आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना
(C) जुग जुग जियो बेटी योजना
(D) बेटी कल्याण योजना
Answer
आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना
22) हरियाणा सरकार ने कितने खिलाडियों को भीम अवार्ड के लिए चुना है?
(A) 15
(B)23
(C) 32
(D) 41
Answer
41
23) हरियाणा के किस जिले से दिल्ली के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जाएगी?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) महेंद्रगढ़
Answer
हिसार
24) मतदाताओं को जागरूक करने लिए होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कितने रुपये का रखा गया है ?
(A) 50 हजार
(B) 1 लाख
(C) 1.5 लाख
(D) 2 लाख
Answer
2 लाख
25) हरियाणा के किस शहर में देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट लगाया गया है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Answer
रेवाड़ी
26) स्पोर्ट स्टार एसेस 2022 मे किसने स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) रवि दहिया
(C) नीरज चोपड़ा
(D) विजय मलिक
Answer
नीरज चोपड़ा
27) हरियाणा के अंबाला कैंट के रहने वाले वैभव अरोड़ा को आईपीएल में किस टीम ने खरीदा?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(B) राजस्थान रॉयल्स
(C) मुंबई इंडियनस
(D) पंजाब किग्स
Answer
पंजाब किंग्स
28) खेलों को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार किस राज्य को मिला है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
29) 13वीं अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलीट ग्रांडप्रिक्स में धर्मबीर नैन ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer
रजत पदक
30) हरियाणा सरकार हर वर्ष कितने युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देगी?
(A) 300
(B) 500
(C) 800
(D) 1000
Answer
1000
31) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके जीवन पर आधारित पुस्तक 'रेहड़ी पर एवरेस्ट' का विमोचन किया ?
(A) विजयपाल नेहरा
(B) अजय सूद
(C) श्री रामलाल
(D) विनोद पंडित
Answer
श्री रामलाल
32) किस जिले के उचाना में करीब 40 करोड़ रूपए की लागत से चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा?
(A) फतेहाबाद
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) जींद
Answer
जींद
33) जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में किस हरियाणवी ने 2 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता ?
(A) पलक
(B) ज्योति रानी
(C) आशा
(D) नरिना देवी
Answer
पलक
34) गूंगा पहलवान उर्फ वीरेंद्र सिंह ने 5वें डेफ ओलिंपिक में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer
कांस्य पदक
35) हरियाणा के किस जिले में 60 किलोटन उत्पादन क्षमता की पॉली ब्यूटाडाइन रबड़ प्लांट लगाया जा रहा है ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
Answer
पानीपत
36) किस राज्य में मनरेगा मजदूरी की राशि सबसे अधिक है?
(A) हरियाणा
(B) गोवा
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Answer
हरियाणा
37) हरियाणा के किस जिले में अरावली पर्वत श्रृंखला में ट्रैकिंग और जंगल सफारी बनाई जाएगी?
(A) यमुनानगर
(B) अम्बाला
(C) रेवाड़ी
(D) गुरुग्राम
Answer
गुरुग्राम
38) 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2022 में हरियाणा पुलिस ने कितने पदक जीते ?
(A)2
(B)5
(C)8
(D) 12
Answer
5
39) किसे और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है?
(A) पुलिस
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) विदेश विभाग
Answer
पुलिस
40) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में स्थित भाली आनंदपुर गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बहुमंजिला भवन का उद्घाटन किया?
(A) करनाल
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Answer
रोहतक
41) किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) मनोज यादव
(B) कुमार विजय
(C) कृष्णमुन्ना
(D) सुनील नौरंग
Answer
मनोज यादव
42) हरियाणा में नव गठित पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) रिटायर्ड जस्टिस अहमद पटेल
(B) जगजीवन सिंह
(C) रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह
(D) रामनिवास दहिया
Answer
रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह
43) हरियाणा में सिंचाई विभाग कितने वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाएगा?
(A) 1 हजार
(B)2 हजार
(c)3 हजार
(D) 5 हजार
Answer
3 GGR
44) पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण किस जिले में किया जा रहा है?
(A) फतेहाबाद
(B) करनाल
(C) चरखी दादरी
(D) पलवल
Answer
करनाल
45) हरियाणा के किस जिले में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया गया ?
(A) पंचकूला
(B) कैथल
(C) करनाल
(D) सोनीपत
Answer
पंचकूला
46) 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने किस जगह ध्वजारोहण किया?
(A) अम्बाला
(B) सोनीपत
(C) चरखी दादरी
(D) पलवल
Answer
अम्बाला
47) हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) दिग्विजय चौटाला
(B) विजय मलिक
(C) अजय हुड्डा
(D) दीपक भादू
Answer
दिग्विजय चौटाला
[/su_accordion](A) विजेंद्र दुहन
(B) रोहित गोयल
(C) कुलदीप सिंह
(D) अमित दहिया
Answer
अमित दहिया
49) हरियाणा पुलिस के कितने जवानों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से अलंकृत किया गया ?
(A)2
(B)4
(C)7
(D) 11
Answer
4
50) कहाँ सबसे बड़े लहराते इंसानी तिरंगे का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है?
(A) अम्बाला
(B) चंडीगढ़
(C) पंचकुला
(D) कैथल
Answer
चंडीगढ़

इस पोस्ट में Haryana Current Affairs PDF 2022 in Hindi for HSSC CET Haryana Current Affairs 2022 HSSC CET Haryana Current Affairs 2022 Haryana CET Book Haryana Current Affairs 2022 for CET Exam haryana current affairs 2022 pdf free download haryana current affairs magazine 2022 haryana current affairs 2022 pdf in hindi हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button