Online Test

HSSC Canal Patwari Question Paper Pdf In Hindi

HSSC Canal Patwari Question Paper Pdf In Hindi

HSSC नहर पटवारी प्रश्न पत्र पीडीएफ – HSSC द्वारा हर साल Canal Patwari की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार HSSC Canal Patwari परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे  इस पोस्ट में HSSC Haryana Nahar Patwari Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . हमारी वेबसाइट पर HSSC Canal Patwari के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
(A) चीड़
(B) देवदार
(C) सिल्वर फर
(D) नीला पाइन

Answer
देवदार
भारतीय संसद का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष

Answer
राष्ट्रपति
भारत में लोकसभा का (स्पीकर) अध्यक्ष
(A) मनोनीत किया जाता है
(B) चयनित किया जाता है
(C) निर्वाचित किया जाता है
(D) नियुक्त किया जाता है

Answer
चयनित किया जाता है
निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
(A) मसूर
(B) लोबिया
(C) सूर्यमुखी
(D) बरसीम

Answer
सूर्यमुखी
निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नेशियम सल्फेट

Answer
सोडियम क्लोराइड
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण किया?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए कुल’ (सार्वभौम शान्ति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
(A) राजनीतिक उदारता
(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(A) खान बहादुर
(B) कुंवर सिंह
(C) मौलवी अहमदशाह
(D) विरजिस कादिर

Answer
खान बहादुर
निम्नांकित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस-स्थायी बन्दोबस्त
(B) लॉर्ड वेलेजली-सहायक सन्धि
(C) लॉर्ड डलहौजी-व्यपगत का सिद्धान्त
(D) लॉर्ड कैनिंग-उच्चतम निष्क्रियता

Answer
लॉर्ड कैनिंग-उच्चतम निष्क्रियता
हर्षवर्द्धन की राजधानी थी
(A) थानेश्वर
(B) दिल्ली
(C) हाँसी
(D) कन्नौज

Answer
कन्नौज
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
(A) हाँसी
(B) सिरसा
(C) दादरी
(D) नारनौल

Answer
नारनौल
सर सी.वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(A) प्रकाश परावर्तन
(B) प्रकाश विक्षेपण
(C) प्रकाश प्रकीर्णन
(D) प्रकाश परिक्षेपण

Answer
प्रकाश प्रकीर्णन
वाहनों के अग्र दीपों ( हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) परवलीय दर्पण

Answer
परवलीय दर्पण
वर्णांधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
इस समय भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है?
(A) बड़ोदरा (IOC)
(B) मथुरा (IOC)
(C) विशाखापत्तनम (HPCL)
(D) मुंबई (BPCL)

Answer
बड़ोदरा (IOC)
वन अनुसन्धान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ है?
(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) कोयम्बटूर
(D) कोलकाता

Answer
देहरादून
सुन्डा ट्रेंच कहाँ है?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अंध महासागर
(D) मैक्सिको की खाड़ी

Answer
हिन्द महासागर
प्रदेश के सोहना खण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी झील स्थित है?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील

Answer
दमदमा झील
लौह-अयस्क से लौह के विन्यास में कौन-सी प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग विद्युत-चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) प्रभाजी आसवन
(D) विद्युत अपघटन

Answer
अपचयन
निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जिसका प्रयोग विद्युत-चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट

Answer
तांबा
क्वार्ट्ज एक रूप है
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलिकेट का
(C) एल्युमीनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट का

Answer
सिलिकॉन डाइऑक्साइड का

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button