ITI

Hindi Vyakaran Free Online Mock Test in hindi

Hindi Vyakaran Free Online Mock Test in hindi

हिंदी व्याकरण ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी – नौकरीयों के लिए भर्ती हर साल अलग अलग राज्यों में निकलती रहती है .इसलिए आज हम हिंदी व्याकरण के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया है  जो उम्मीदवार Hindi Grammar के प्रश्न पत्र की तलाश कर रहे .उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में Hindi Vyakaran Online Paper दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं . हमारी वेबसाइट पर Hindi Grammar के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी साहित्य का काल विभाजन नहीं है?
(A) आधुनिक काल
(b) भक्ति काल
(c) रीति काल
(d) संयुक्त काल

Answer
संयुक्त काल
ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?
(A) शौरसेनी
(b) पैशाची
(c) मागधी
(d) अर्द्ध-मागधी

Answer
शौरसेनी
छप्पय किस प्रकार का छन्द है?
(A) सम
(b) विषम
(c) अर्द्धसम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
विषम
छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
(A) गति
(b) यति
(c) तुक
(d) गण

Answer
यति
फूल का तत्सम है?
(A) पुहूप
(b) पुष्प
(c) प्रसून
(d) सुमन

Answer
पुष्प
कर्म का तद्भव शब्द बताइये
(A) काम
(b) कृत
(c) क्रिया
(d) कार्य

Answer
काम
मन रे तन कागद का पुतला। लागै बूंद बिनसि जाय छिन में, गरब करे क्या इतना।। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) भक्ति रस
(b) शृंगार रस
(c) करुण रस
(d) शांत रस

Answer
शांत रस
प्रश्न में प्रयुक्त रस के लिये सही विकल्प चुनिए’हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी। तुम देखी सीता मृगनैनी।।’
(A) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) संयोग शृंगार रस
(d) वियोग शृंगार रस

Answer
वियोग शृंगार रस
“ठीक समय पर आ जाना” में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म
(b) करण
(c) सम्प्रदान
(d) अधिकरण

Answer
अधिकरण
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता
(A) ऋतु
(b) पण्डित
(c) हंस
(d) आचार्य

Answer
ऋतु
बहुव्रीहि समास का उदाहरण कौन सा है?
(A) पंचवटी
(b) करोड़पति
(c) चतुर्भुज
(d) चरण कमल

Answer
चतुर्भुज
इस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है
(A) अव्ययीभाव
(b) द्विंगु
(c) द्वन्द्व
(d) कर्मधारय

Answer
द्विंगु
‘यशोदा’ में प्रयुक्त संधि का नाम है –
(A) स्वर
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
विसर्ग
उच्चारण का संधि-विच्छेद होगा
(A) उच् + आरण
(b) उत: + चारण
(c) उत् + चारण
(d) उच: + चारण

Answer
उत् + चारण
‘राज्यपाल’ में कौन सा संज्ञा है
(A) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

Answer
जातिवाचक
‘भरोसे’ में शब्द का कौन सा रुप है?
(A) विशेषण
(b) क्रिया-विशेषण
(c) संबंध बोधक
(d) समुच्चय बोधक

Answer
संबंध बोधक
भग्गू सेठ तो बहुत ही दुश्चरित्र व्यक्ति है।
(A) दुश्चरित्र
(b) दुस्चरित्र
(c) दुष्चरितृ
(d) दुष्चरित्र

Answer
दुश्चरित्र
शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) गंगा-जल
(b) वे-बुनियाद
(c) बड़ा-सा
(d) चौ-पाया

Answer
बड़ा-सा
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) पानी बरस रहा है।
(b) मैं गेहूं पिसवाता हूँ।
(c) श्याम निबंध लिखता है।
(d) राम मोहन को रूला रहा है।

Answer
पानी बरस रहा है।
‘पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रही हैं में ‘धड़ाधड़’ में शब्द का कौन सा रुप है?
(A) क्रिया-विशेषण
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) प्रविशेषण

Answer
क्रिया-विशेषण

विलोम निर्देश : उचित विलोम छांटिए।

लंबी योग साधना से उसका ओजस्वी चेहरा देखते ही बनता था।
(A) शोकाकुल
(b) कामुक
(c) कान्तिहीन
(d) मलीन

Answer
कान्तिहीन
जैन मत को मानने वालों में श्वेताम्बर बड़ी संख्या में हैं।
(A) दिगम्बर
(b) नीलाम्बर
(c) अम्बर
(d) पीताम्बर

Answer
दिगम्बर
आविर्भाव पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) निर्माण
(b) उद्भव
(c) विकास
(d) जन्म

Answer
उद्भव
आसक्ति पर्यायवाची शब्द चुने |
(A) अनुभूति
(b) अनुरक्ति
(c) भक्ति
(d) श्रद्धा

Answer
अनुरक्ति

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक कहावत के लिए चार-चार समानार्थक वाक्यांश दिए गए हैं। उनमें से सही उत्तर के रूपविकल्प का चयन कीजिए और उत्तर-पत्र पर चिह्न लगाइए।

काटो तो खून नहीं
(A) पीड़ा शांत हो जाना
(b) बिल्कुल निर्जीव हो जाना
(c) भय के कारण स्तब्ध हो जाना
(d) गुस्सा शांत हो जाना

Answer
भय के कारण स्तब्ध हो जाना
एक आँख न भाना
(A) उपेक्षा करना
(b) विरक्त होना
(c) तटस्थ होना
(d) बिल्कुल अच्छा न लगना

Answer
बिल्कुल अच्छा न लगना
“ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक” में अलंकार बताइये?
(A) रुपक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) उपमा
(d) श्लेष

Answer
-उत्प्रेक्षा
“तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती है।” में कौन सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) रुपक

Answer
यमक

निर्देश : अनेकार्थी शब्द दिए गए हैं।एक अर्थ के साथ ही लिखा है, दूसरा अर्थ बताइए।

“प्रमत्त-स्वेच्छाचारी”
(A) उन्मत्त
(b) प्रपीड़ित
(c) परितप्त
(d) उत्कृष्ट

Answer
उन्मत्त
“कनक-धतूरा”
(A) प्रसाद
(b) कसौटी
(c) आभूषण
(d) सोना

Answer
सोना
“ऐ राकेश यहाँ आओ” इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(b) सम्बोधन कारक
(c) कर्ता कारक
(d) करण कारक

Answer
सम्बोधन कारक
सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) कर्म कारक
(d) सम्बोधन कारक

Answer
अपादान कारक
‘ ‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।” इस वाक्य कौन-सा अव्यय है?
(A) संकेत वाचक
(b) कारणवाचक
(c) परिणामवाचक
(d) संबंध वाचक

Answer
कारणवाचक
‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
(A) स्वरुपबोधक
(b) संकेतबोधक
(c) उद्देश्यबोधक
(d) कारणबोधक

Answer
स्वरुपबोधक
‘कहावत’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है –
(A) हावत
(b) वत
(c) कह
(d) आवत

Answer
आवत
उपसर्ग का प्रयोग होता है
(A) शब्द के आदि में
(b) शब्द के मध्य में
(c) शब्द के अन्त में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
शब्द के आदि में
गाँधीजी का रामराज्य का स्वप्न आज तक…………….. नहीं हुआ है।
(A) साकार
(b) स्वीकार
(c) आकार
(d) निराकार

Answer
साकार
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन का…………….. स्वयं में बड़ा काम है।
(A) प्रयोजन
(b) आरक्षण
(c) आयोजन
(d) संगठन

Answer
आयोजन
“ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) विस्मयवाचक वाक्य
(c) इच्छावाचक वाक्य
(d) निषेधवाचक वाक्य

Answer
इच्छावाचक वाक्य
निम्न प्रश्न में समूहार्थक शब्द को छाँटिए
(A) कार्य
(b) आवश्यकता
(c) समवाय
(d) पूर्ति

Answer
समवाय

इस पोस्ट में hindi grammar online test hindi grammar mcq hindi grammar practice set pdf hindi grammar quiz with answers hindi grammar multiple choice questions with answers pdf हिंदी व्याकरण मॉक टेस्ट हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF हिंदी व्याकरण क्विज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button