ITI

Hindi Grammar Question Paper For Competitive Exams

Hindi Grammar Question Paper For Competitive Exams

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी व्याकरण प्रश्न पत्र – आज हम उन विद्यार्थीयों के लिए हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर प्रदान कर रहें है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए गए है .अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Hindi Grammar की जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि Competitive Exam में Hindi Grammar से रिलेटिड प्रश्न  जरुर पूछे जाते है .इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 अक्टूबर
(b) 14 सितम्बर
(c) 11 जून
(d) 15 सितम्बर

Answer
14 सितम्बर
कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है
(A) मराठी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) राजस्थानी

Answer
मराठी
छप्पय किस प्रकार का छन्द है?
(A) सम
(b) विषम
(c) अर्द्धसम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
विषम
छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
(A) गति
(b) यति
(c) तुक
(d) गण

Answer
यति
“लवण” का तद्भव क्या होगा?
(A) नोन
(b) नमक
(c) लवंग
(d) क्षार

Answer
नोन
खेत का सही तत्सम शब्द चुनिए –
(A) खलिहान
(b) क्षेत्र
(c) छेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
क्षेत्र
‘रौद्र’ रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) क्रोध
(b)भय
(c) उत्साह
(d) विस्मय

Answer
क्रोध
‘जुगुप्सा’ किस रस का स्थायी भाव है?
(A) अद्भुत
(b) भयानक
(c) वीभत्स
(d) रौद्र

Answer
वीभत्स
‘हाथी’ का स्त्रीलिंग होगा –
(A) हाथिन
(b) हाथीनी
(c) हथिनी
(d) हाथिनी
(e) हाथीन

Answer
हथिनी
निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है?
(A) राजू ने ऐसी कहानी सुनाई कि वह डर गया
(b) राम गाना गा रहा होगा
(c) रामू जो तेज दौड़ता है, मेरा मित्र है।
(d) राम बिलकुल नहीं पढ़ा इसलिए फेल हो गया
(e) हिरन ऐसा पशु है जो कुलाचे भरता है

Answer
रामू जो तेज दौड़ता है, मेरा मित्र है।
“पंचानन” में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु

Answer
बहुब्रीहि
“गंगाजल” शब्द में समास का भेद बताइये?
(A) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष
रुपांतरण का संधि विच्छेद होगा
(A) रुप + अंतरण
(b) रुप + आंतरण
(c) रुपा + अंतरण
(d) रुपा + आतरण

Answer
रुप + अंतरण
दुराशा का संधि विच्छेद होगा
(A) दुरा + आशा
(b) दुरा + शा
(c) दु: + आशा
(d) दुर + आशा

Answer
दु: + आशा
“लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में ‘लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?
(A) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

Answer
जातिवाचक
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(A) जवान
(b) बालक
(c) सुन्दर
(d) मनुष्य

Answer
सुन्दर
‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?
(A) सार्वनामिक
(b) परिमाण वाचक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक

Answer
गुणवाचक
‘अभ्यास’ का विशेषण रूप है –
(A) अभ्यासिक
(b) अभ्यासी
(c) आभास
(d) आभासित

Answer
अभ्यासी
उचित विलोम शब्द का चयन कीजिये’अर्वाचीन’
(A) नवीन
(b) प्राचीन
(c) आदिकालीन
(d) पाषाणकालीन

Answer
प्राचीन
‘अध’ का विलोम है
(A) पूर्ण
(b) समाप्त
(c) उपरि
(d) खत्म

Answer
उपरि
कौन सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नहीं है
(A) मार्तण्ड
(b) मरीची
(c) पतंग
(d) केशरी

Answer
केशरी
कौन सा शब्द आँख का पर्यायवाची नहीं है
(A) चक्षु
(b) दृग
(c) अक्षि
(d) अतुल

Answer
अतुल
“खग जाने खग की भाषा” लोकोक्ति का उचित अर्थ, नीचे दिए विकल्पों में से बताइएँ।
(A) पक्षियों की तरह बोलना
(b) पक्षियों की भाषा न जानना
(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(d) समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं

Answer
समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं
“अक्ल का दुश्मन” मुहावरे का अर्थ है
(A) मित्र
(b) महापंडित
(c) महामूर्ख
(d) शत्रु

Answer
महामूर्ख
जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए, वह कौन-सा अलंकार होता है?
(A) विरोधाभास
(b) विभावना
(c) वक्रोक्ति
(d) विशेषोक्ति

Answer
विभावना
“संतौ भाई आई ग्यान की आँधी रे” -पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) उपमा
(b) अन्योक्ति
(c) रूपक
(d) अतिशयोक्ति

Answer
रूपक
निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए
(A) नासिका
(b) कान
(c) अंग
(d) नेत्र

Answer
-अंग
निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए। “अज-अजन्मा”
(A) आजन्म
(b) निर्भीक
(c) आजीवन
(d) ईश्वर

Answer
ईश्वर
मुख्य अतिथि के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में कारक बताइये।
(A) अधिकरण
(b) कर्ता
(c) कर्मे
(d) सम्प्रदान

Answer
कर्ता
पेड़ से पत्ता गिरा। यहाँ ‘पेड़ से’ में कारक है
(A) करण कारक
(b) सम्प्रदान कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्म कारक

Answer
अपादान कारक

समुच्चय बोधक को कहते हैं

(A) अविकारी
(b) विकारी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

Answer
अविकारी
निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?
(A) विशेषण पदबंध
(b) अव्यय पदबंध
(c) क्रिया पदबंध
(d) संज्ञा पदबंधन

Answer
अव्यय पदबंध
निम्न शब्द में प्रयुक्त सही उपसर्ग का चयन कीजिएउत्कर्ण
(A) उत्
(b) उद्
(c) उप
(d) अ

Answer
उत्
सुशिक्षित में उपसर्ग है
(A) पर
(b) सु
(c) उ
(d) सी

Answer
सु

रुपये……………..हैं। (रिक्त स्थान हेतु शब्द चुनिए)

(A) बोलते
(b) बजते
(c) खनकते
(d) आवाज करते

Answer
खनकते
रिक्त स्थान में उचित शब्द भरें:
व्यंग्य लेखक सामाजिक……………..पर तीखा प्रहार करता है।
(A) अनुरुपता
(b) अभिरामता
(c) संगति
(d) विद्रूपता

Answer
विद्रूपता
किस वर्ण का उच्चारण-स्थान कंठ-तालु है?
(A) ओ
(b) ऐ
(c) ह
(d) छ

Answer

निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?
(A) नारिकेल
(b) चुगलखोर
(c) आतिशबाजी
(d) लफंगा

Answer
चुगलखोर

इस पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर ,Hindi Grammar Objective Questions Quiz, हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट  hindi grammar objective questions and answers pdf download hindi grammar questions for competitive exams, hindi grammar practice set pdf hindi grammar test pdf hindi grammar mock test pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button