Himachal Pradesh Police Constable Mock Test 2019

Himachal Pradesh Police Constable Mock Test 2019

Himachal Pradesh Police द्वारा हर साल Constable की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HP Police Constable की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

1. लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?

• पंजाब एवं राजस्थान
• हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
• राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
• तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
उत्तर- तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश

2. कौनसा अनुच्छेद आपातकाल और राज्यों में राष्ट्रपति शासन का कार्य देखता है?

• अनुच्छेद 356
• अनुच्छेद 368
• अनुच्छेद 372
• अनुच्छेद 370
उत्तर- अनुच्छेद 356

3. इंदिरा गांधी के बाद तीन बार शपथ लेने वाले एक मात्र प्रधानमंत्री कौन हैं?

• पीवी नरसिम्हा राव
• राजीव गांधी
• डा. मनमोहन सिंह
• अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी

4. विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर ……… ने बनाया था।

• नरसिंह देव
• अनंग भीमा देवा
• जजाति
• छोरागंगा देवा
उत्तर- नरसिंह देव

5. रणथंभौर बाघ अभयारण्य किस राज्य में है?

• पंजाब
• गुजरात
• राजस्थान
• जम्मू कश्मीर
उत्तर- राजस्थान

6. भारत ने …….. के साथ पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यान्वयन में महाकाली संधि में प्रवेश किया है?

• श्रीलंका
• भूटान
• नेपाल
• पाकिस्तान
उत्तर- नेपाल

7. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?

• एमजी रानाडे
• दयानंद सरस्वती
• राजा राम मोहन रॉय
• ज्योतिबा फुले
उत्तर- एमजी रानाडे

8. भारत का फिल्म और टेलीविजन संस्थान …….. में है।

• ठाणे
• नागपुर
• पुणे
• नासिक
उत्तर- पुणे

9. वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?

• वित्त मंत्री
• योजना आयोग
• संसद
• राष्ट्रपति
उत्तर- राष्ट्रपति

10. भारत की आजादी से पहले, गोवा था।

• ब्रिटिश क्षेत्र
• फ्रांसीसी क्षेत्र
• स्पेनिश क्षेत्र
• पुर्तगाली क्षेत्र
उत्तर- पुर्तगाली क्षेत्र

11. भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं?

• 5
• 6
• 7
• 29
उत्तर- 7

12. अजय ठाकुर किस खेल से संबंधित है।

• कुश्ती
• हॉकी
• कबड्डी
• बैडमिंटन
उत्तर- कबड्डी

13. प्रसिद्ध झांझर’ नृत्य किस जिले से संबंधित है?

• काँगड़ा
• लाहौल
• चम्बा
• स्पीति
उत्तर- चम्बा

14. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया कब राज्य-स्वामित्व का संस्थान बना?

• 1956
• 1952
• 1950
• 1949
उत्तर- 1949

15. धर्मशाला में किस अंग्रेज लार्ड की समाधि है?

• लार्ड एल्ग्नि
• लार्ड डलहौजी
• लार्ड लॉरेन्स
• लार्ड ऑकलैंड
उत्तर- लार्ड एल्ग्नि

16. अनिवासी भारतीय (एनआरआई) दिवस भारत में ….. को मनाया जाता है।

• 9 फरवरी
• 10 फरवरी
• 10 जनवरी
• 9 जनवरी
उत्तर- 9 जनवरी

17. श्रृंखला में अगला पद क्या होगा? A, CD, GHI, MNOP, –

• VWXYZ
• UVWXY
• TUVWX
• STUVW
उत्तर- UVWXY

18. किसी खास कोड में GREATNESS को लिखा जाता है। HQFZUMFRT उस कोड में GOODNESS को कैसे लिखा जायेगा?

• FZHQFRT
• MOQDPEST
• JMOERTS
• HNPCODTR
उत्तर- HNPCODTR

19. यदि A:B = 11:7 और B:C=2:3 है A:C तो निकालिए?

• 22:21
• 50:23
• 47:53
• 11:12
उत्तर- 22:21

20. नीचे दी गई श्रृंखला अक्षरों एवं संख्याओं का अनुक्रम प्रयोग करती है। गलत संयोजन पहचानिये

• TT4#6ST7
• TT4#6ST7
• TT4#7ST7
• TT4#6ST7
उत्तर- TT4#7ST7

21. निम्न प्रश्न में, पहले दो शब्दों के बीच स्पष्ट संबंध है। निम्न विकल्पों में से चौथा शब्द चुनिये जिसका तीसरे शब्द के साथ उसी प्रकार का संबंध है । जीवविज्ञान : जानवर : ?

• अध्यापक
• अनुसंधान
• पैसा
• विषय
उत्तर- पैसा

22. विलुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए: 22, 15, 8, 1, – – – – – – -,-13

• 6
• – 6
• – 8
• – 10
उत्तर- – 6

23. छ: छात्र A, B, C, D, E एवं F एक पंक्ति में खड़े हैं। B, F एवं D के मध्य है। E,A एवं C के मध्य है। A,F या D के बलग में नहीं खड़ा है। C, D के पास नहीं खड़ा है। F निम्नलिखित में किस छात्र की जोड़ी के मध्य खड़ा है?

• B एवं D
• B एवं A
• B एवं E
• B एवं C
उत्तर- B एवं C

24. किसी खास कोड भाषा में Fil Wil Til का मतलब है Tell Them Now; Wil Skel Feil I Act Now And Then उसी कोड भाषा में Wil के लिए क्या शब्द है?

• Now
• Tell
• Them
• Then
उत्तर- Now

25. विलुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए: 2,6, 18, 54,

• 98
• 132
• 140
• 162
उत्तर- 162

26. पाँच व्यक्ति A, B, C, D एवं E एक चक्रीय पथ पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं । B, A के बायीं ओर एक के बाद अगला है। D,C के दायीं ओर दो के बाद अगला है । तब C के दायीं ओर से चौथा कौन है?

• D
• B
• E
• A
उत्तर- B

27. X, Y का बेटा है, Y और L बहने हैं, Z,L की माता है और P Z का बेटा है। निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

• P और X चचेरे भाई हैं
• PX के मामा हैं।
• L, X के नाना हैं
• C और P बहने हैं।
उत्तर- PX के मामा हैं।

28. निम्न प्रश्न में, पहले तो शब्दों के बीच किसी प्रकार से कोई संबंध है। निम्न विकल्पों में से चौथा शब्द चुनिये जिसका तीसरे शब्द के साथ उसी प्रकार का संबंध है। डॉक्टर : मरीज़ : : वकीलः ?

• यात्री
• न्यायाधीश
• ग्राहक
• अपराधी
उत्तर- ग्राहक

29. विलुप्त अक्षर चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए। A- Baba – Bba – Aab

• Abab
• Baab
• Bbaa
• Aabb
उत्तर- Baab

30. शंकर ने संजय से कहा, “फुटबॉल खेल रहा लड़का मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों में से छोटा वाला है। फुटबॉल खेल रहा लड़का शंकर से कैसे संबंधित है?

• बेटा
• भाई
• चचेरा भाई
• भतीजा
उत्तर- भाई

31. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का आधा भाग 6 किमी/घंटा की चाल से तथा शेष आधा 3 किमी/घंटा की चाल से तय करता है। उसकी औसत चाल है?

• 9 किमी/घंटा
• 4.5 किमी/घंटा
• 4 किमी/घंटा
• 3 किमी/घंटा
उत्तर- 4 किमी/घंटा

32. आंतर निषेचन इसमें पाया जाता है। ……..

• मेढ़क
• सैलामैन्डर
• मछली
• छिपकली
उत्तर- छिपकली

33. एक व्यापारी को एक वस्तु बेचकर 10% की हानि होती है। यदि वस्तु की लागत मूल्य 15 रुपये है। इसका बिक्री मूल्य क्या है?

• रुपए 13.50
• रुपए 12.50
• रुपए 11.50
• रुपए 10.50
उत्तर- रुपए 13.50

34. हैली धूमकेतु, सौर परिवार के आंतरिक भाग में 1986 में दिखाई दिया था। अगली बार यह धूमकेतु किस वर्ष में पृथ्वी से दिखाई देगा?

• 2076
• 2061
• 2086
• 2026
उत्तर- 2061

35. वाद्य यंत्र बांसुरी ……… का उपयोग कर ध्वनि उत्पन्न करती है।

• कला
• तार
• वायु स्तम्भ
• खोखली नली
उत्तर- वायु स्तम्भ

36. बैटरी का धनात्मक सिरा सदैव …. से संयोजित रहता है।

• एलईडी के लघु सिरे
• एलईडी के दीर्घ सिरे से
• एलईडी के उदासीन सिरे से
• एलईडी के ऋणात्मक सिरे से
उत्तर- एलईडी के दीर्घ सिरे से

37. 103, 102 और 98 का गुणनफल है।

• 10, 29,588
• 100000
• 1
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 10, 29,588

38. मृदा निर्मिति के लिए प्रयुक्त यंत्र का नाम बताएं?

• सस्य कर्तित्र
• थ्रेशर
• स्प्रिंक्लर
• समतलक
उत्तर- समतलक

39. विद्युत उपकरणों में आग लगने का कारण होता है?

• लघुपथन
• अधिभार
• A और B दोनों
• केवल A
उत्तर- A और B दोनों

40. निम्न में से कौन सा पिण्ड सौर परिवार का सदस्य नहीं है?

• सूर्य
• सिरियस
• क्षुद्रग्रह
• पृथ्वी
उत्तर- सिरियस

41. वृद्धावस्था के दौरान, नेत्र दृष्टि धूमिल हो जाती है, क्योंकि नेत्र लेंस हो जाते हैं।

• चौड़े
• संकीर्ण
• धुंधले
• दीर्घित
उत्तर- धुंधले

42. रक्त शिराएं जो ऊतकों में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की पूर्ति करती हैं और अपशिष्ट तथा कार्बन डाइऑक्साइड का संग्रह करती हैं, …….. रूप में जानी जाती हैं।

• फुप्फुस शिराएं
• फुप्फुस धमनियां
• वृक्क की धमनियां
• केशिकाएं
उत्तर- केशिकाएं

43. ताजे अंगूर जब लवण के विलयन में रखे जाते हैं तो वे सिकुड़ जाते हैं, क्योंकि लवण का विलयन है?

• अल्पपरासारी
• अतिपरासारी
• समपरासारी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- अतिपरासारी

44. Select The Antonym Of To Conceive.

• To Reckon
• To Neglect
• To Apprehend
• To Perceive
Answer. To Reckon

45. Select The Word With The Correct Spelling –

• Dievorce
• Carapase
• Usefully
• Shufles
Answer. Usefully

46. In The Following Question, Out Of The Four Alternatives, Select The Alternative Which Is The Best Expresses The Meaning Of The Idiom / Phrase – Don’t Put All Your Eggs In One Basket.

• Avoid Risky Ventures If You Want To Be Successful In Life
• Don’t Risk Everything On The Success Of One Venture
• One Should Try Multiple Things, At Least One Will Succeed
• Those Who Are Blessed With More Children Are Happier
Answer. Don’t Risk Everything On The Success Of One Venture

47. Select The Word With The Correct Spelling –

• Adhision
• Fundango
• Canabis
• Closeted
Answer. Closeted

48. In The Following Question, A Sentence Has Been Given In Active / Passive Voice. Out Of Four Alternatives Suggested, Select The One, Which Best Expresses, The Same Sentence In Passive/Active Voice – I Read The Story In One Night.

• The Story Had Been Read By Me One Night.
• The Story Has Been Read By Me In One Night
• In One Night The Story Has Been Read By Me.
• The Story Was Read By Me In One Night.
Answer. The Story Was Read By Me In One Night.

49. In The Following Question, The Sentence Given With Blank To Be Filled In With An Appropriate Word. Select The Correct Alternatives Out Of The Four And Indicate It By Selecting The Appropriate OptionThe Criminal Was Released On ………. For A Few Days So That He Could Spend Time With His Ailing Mother.

• Parole
• Guarantee
• Grant
• Mercy
Answer. Parole

50. In The Following Question A Sentence Has Been Given In Direct / Indirect Speech. Out Of The Four Alternatives Suggested, Select The One, Which Best Express The Same Sentence In Indirect / Direct Speech, “I’m Off To The Games. Where Are You Going?”

• He Said He Would Be Off To The Games And Wanted To Know Where I Was Going.
• He Said He Was Going Off To The Games And Wanted To Know Where I Was Planning To Go.
• He Said He Is Going Off To The Games And Asked Me Where I Was Planning To Go.
• He Said That He Was Off To The Games And Wanted To Know Where I Was Going
Answer. He Said That He Was Off To The Games And Wanted To Know Where I Was Going

51. In The Following Question, Out Of The Four Alternatives, Select The Alternatives Which Best Expresses The Meaning Of The Idiom / Phrase – Familiarity Breeds Contempt.

• Close Association With Someone Leads To A Loss Of Respect For Them
• If You Do An Undesirable Thing Daily Then It Becomes Acceptable
• Too Many People Living Closely Will Eventually Cause Bitterness
• Routine Has To Be Broken To Bring Excitement To Life
Answer. Close Association With Someone Leads To A Loss Of Respect For Them

52. In The Following Question, Out Of The Four Alternatives, Select The Alternatives Which Is The Best Substitute Of The Phrase – A Symbol That Serves As An Emblem Of A Group Of People.

• Obelisk
• Minaret
• Mast
• Totem
Answer. Totem
Directions In The Following Passage, Some Of The Words Have Been Left Out. Read The Passage Carefully And Select The Correct Answer For The Given Blank Out Of The Four Alternatives.
Equally Disappointing The Court’s……….. One – Paragraph Dismissal Of The Claim That Criminal …………. Creates A Chilling Effect Upon Speech. Such Proclamations Are Easy ………..From The High , Secure And Insulated Bench Of The High, Secure And Insulated .Bench Of The Supreme Court. It Is Journalists And Newspaper, Fighting
Hundreds Of …………… Cases In Court, ……………. Have To Deal With The Very Real Consequences.

53. Equally Disappointing Is The Court’s…… ।

• Cursory
• Shortened
• Tiny
• Slight
Answer. Cursory

54. Criminal …………. Creates A Chilling Effect Upon Speech,

• Defamating
• Deformation
• Defamate
• Deformations
Answer. Deformation

55. Such Proclamations Are Easy ………. From The High.

• Making
• Made
• For Making
• To Make
Answer. To Make

56. It Is Journalists And Newspapers, Fighting Hundreds Of …………. Cases In Court.

• Imaginary
• Frivolous
• Unintellgible
• Ordinary
Answer. Frivolous

57. ………….. Have To Deal With The Very Real Consequenes.

• Whom
• Which
• Who
• Those
Answer. Who

58. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?

• प्रतीपाद
• प्रतिपादय
• प्रतिपाद्य
• प्रतीपद्य
उत्तर- प्रतिपाद्य

59. ‘पर्वत’ का पर्याय है?

• भूदेव
• शिला
• शैल
• भूमि
उत्तर- शैल

60. निराशा का सही संधि-विच्छेद है?

• निरा + आशा
• निर् + आशा
• निः + आशा
• निरः + आशा
उत्तर- निः + आशा

61. ‘अतिथि के लिए चाय लाओ’ इस वाक्य में ‘अतिथि के लिए में कौन-सा कारक है?

• कर्म कारक
• सम्प्रदान कारक
• करण कारक
• अपादान कारक
उत्तर- सम्प्रदान कारक

62. सुपात्र का विलोम है?

• नालायक
• अपात्र
• कुपात्र
• कपूत
उत्तर- कुपात्र

63. महोष्ण का सही संधि-विच्छेद है?

• महु + उष्ण
• महा + ऊष्ण
• मह + उष्ण
• महा + उष्ण
उत्तर- महा + उष्ण

64. निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है?

• नर-नारी,
• नीलकंठ
• प्रतिदिन
• धर्मवीर
उत्तर- प्रतिदिन

65. कोई इस घाट का तो कोई उस घाट का क्या अर्थ है?

• बेकार दखल देना
• ताल-मेल न होना
• तितर-बितर होना
• बेमेल काम करना
उत्तर- ताल-मेल न होना

66. “कल वह विद्यालय जाएगा ।’-इस वाक्य में सर्वनाम छाँटे

• कल
• वह
• विद्यालय
• जाएगा
उत्तर- वह

67. जिस विकल्प में पर्यायवाची शब्द नहीं है, उसे चुनिए?

• वर्षा – पावस
• सूर्य – भास्कर
• दही – दधि
• चाँद – राका
उत्तर- वर्षा – पावस

68. ‘सार्थक’ शब्द का विलोम है?

• निरार्थक
• निरर्थक
• परार्थक
• आर्थक
उत्तर- निरर्थक

69. उपसर्ग का प्रयोग होता है?

• शब्द के आदि (आरंभ) में
• शब्द के मध्य में
• शब्द के अंत में
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर- शब्द के आदि (आरंभ) में

70. हिन्दी में वचन कितने प्रकार के होते हैं?

• दो
• चार
• तीन
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर- दो

71. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए?
• हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को काम सिखाया जाता है।

• पंडितजी की मृत्यु का हमें खेद है।
• यही नहीं, बल्कि वे वहाँ से चल भी आये
• मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता
उत्तर- यही नहीं, बल्कि वे वहाँ से चल भी आये

72. नीचे दिये गये शब्द-समूह के लिए सही शब्द चुनिए ‘एक ही माँ की कोख से जन्मा’

• सहोदर
• अग्रज
• अनुज
• साथी
उत्तर- सहोदर

73. मुहावरा ‘अंग-अंग ढीला होना’ का अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प को चुनें?

• बहुत थक जाना
• याचना करना
• कमजोर होना
• हरा देना
उत्तर- बहुत थक जाना

HP Police Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में  HP Police Mock Test Series Online For Constable hp police mock test HP Police Constable Online Test Series Himachal Pradesh Police Constable Practice Set hp police question paper 2016 pdf hppsc police constable online test series हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2019 चपी पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.